एनआईएफ ग्लोबल फैशन शो 'धागा-बैक टू द रूट्स' एनुअल डिजाइन डिस्प्ले

० आशा पटेल ० 
जयपुर। एनआईएफ ग्लोबल के 
फैशन शो यानि 'धागा - बैक टू द रूट्स' एनुअल डिजाइन डिस्प्ले के साथ मनाया | 'कमला पोद्दार इंस्टीट्यूट्स' करियर शिक्षा, स्वास्थ्य, वेलनेस और लाइफस्टाइल क्षेत्रों में उत्तर भारत के प्रमुख समूहों में से एक है, जिसने अपनी स्थापना के 27 वें वर्ष में प्रवेश किया है। शिक्षा पर केंद्रित, कमला पोद्दार इंस्टीट्यूट्स 30,000 से अधिक विद्यार्थियों की करियर यात्रा का हिस्सा रहा है।
'एनआईएफ ग्लोबल जयपुर' केपीआई का एक भाग है। न्यूयॉर्क इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन (एनआईएफ ग्लोबल) में आगामी पीढ़ी के डिजाइन प्रोफेशनल्स तैयार करने के लिए न्यूयॉर्क की विशेषज्ञता, लंदन का नवाचार और भारत की जीवंत रचनात्मकता एक स्थान पर मिलती है।
 इंस्टीट्यूट फैशन डिजाइन, इंटीरियर डिजाइन, मैनेजमेंट और ब्यूटी एजुकेशन के कार्यक्रम पेश करता है। अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों और इंडस्ट्री लीडर्स के साथ कूटनीतिक साझेदारी के साथ, एनआईएफ ग्लोबल स्टूडेंट्स को अनुभव और एक्सपोजर का बेहतरीन मंच प्रदान करता है। “एनआईएफ ग्लोबल” की स्टाइल आइकन अनन्या पांडे अपने आधुनिक स्वभाव के लिए पहचानी जाती हैं। एनआईएफ ग्लोबल को गौरी खान, मनीष मल्होत्रा, ट्विंकल खन्ना और एशले रेबेलो जैसी नामी शख्सियतों की सलाह का लाभ भी मिलता है, जो अमूल्य मार्गदर्शन और इंडस्ट्री की व्यावहारिक अंतर्दृष्टि प्रदान करते हैं।
“एनआईएफ ग्लोबल जयपुर” की ओर से “बैक टू द रूट्स” थीम पर एनुअल स्टूडेंट डिजाइन डिस्प्ले “धागा 2025” आयोजित किया, जिसके जरिए 11 विविध वैश्विक जनजातियों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सेलिब्रेट किया गया। इसके कलेक्शन में शिल्प कौशल, स्टोरीटेलिंग और स्थानीय सौंदर्यशास्त्र को अपनाया गया, जो उन्हें समकालीन फैशन में सहजता से मिलाते हैं। इस फैशन शोकेस में 14 राउंड शामिल किए गए, जिनकी 'रबारी रिवाइवल' से शुरुआत हुई। यह कलेक्शन गुजरात की रबारी कढ़ाई और मिरर वर्क से प्रेरित था। 'कोहिमा' पूर्वोत्तर भारत की नागा बुनाई को समर्पित रहा, वहीं 'तुआरेग्स' ने उत्तरी अफ्रीका के खानाबदोशों के नील रंगे के परिधानों को प्रदर्शित किया।
'एफ्रो अमांडला' कलेक्शन में अफ्रीकी परिधान, मनके और सिल्हूट प्रदर्शित किए गए। 'रेनफॉरेस्ट रिदम' मौलिक बनावट के साथ अमेजन की जनजातियों से लिया गया, जबकि 'इंकिंग द सोल टैटू' कलेक्शन के जरिए परंपराओं और पैटर्न के माध्यम से स्टोरीटेलिंग के प्रति सम्मान प्रकट किया गया। 'द फॉर्गोटन ट्राइब' राउंड के जरिए जापान के सजावटी एप्लिक वर्क के साथ लुप्त होती स्थानीय परंपराओं को पुनर्जीवित किया गया। 'बास्क एस्पाना' ने स्पेन के बास्क देश की समृद्ध परिधान वाली विरासत को दर्शाया, वहीं 'साउथर्न लैंड' ने आदिवासी ऑस्ट्रेलियाई ड्रीमटाइम स्टोरीटेलिंग के प्रति सम्मान दर्शाया गया।
 'नेटिव नवाजो' राउंड ने ज्यामितीय बुनाई और मिट्टी के रंगों को बखूबी साकार किया, वहीं 'सिदाई ओलेंग इवनिंग्स' ने मासाई के शाही बीड्स को प्रदर्शित किया। उल्लेखनीय है की इस संपूर्ण कलेक्शन के जरिए दुनिया की विविध संस्कृतियां एक मंच पर साकार हुई और विरासत को आधुनिक फैशन स्टेटमेंट में परिवर्तित किया गया। इस भव्य फेशन शो में 'एनआईएफ ग्लोबल और केपीआई' के पूर्व विद्यार्थियों ने भारतीय सौंदर्य बोध में नौ भावनाओं 'नवरस' (भयानकता, विभत्स्य, शांता, करुणा, रौद्र, हास्य, वीरता, अद्भुत व श्रृंगार) पर आधारित अनूठा संग्रह प्रस्तुत किया।

एक अन्य राउंड में स्टूडेंट्स का डिजाइन कलेक्शन भी प्रदर्शित किया गया। यह कलेक्शन पूर्व में लैक्मे, लंदन, न्यूयॉर्क और दुबई फैशन वीक में प्रदर्शित किया जा चुका है। इसके साथ ही श्रीमती कमला पोद्दार द्वारा खूबसूरती, संतुलन और प्रतिभा को सेलिब्रेट करने वाला ज्वैलरी का शानदार संग्रह ‘नवरत्न‘ प्रदर्शित किया गया। 'एनआईएफ ग्लोबल' एकमात्र डिजाइन संस्थान है जो छात्रों के लिए पोषण का माहौल और अध्ययन कार्यक्रमों में फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करता है। यह संस्थान स्टूडेंट्स को लैक्मे, न्यूयॉर्क, लंदन और दुबई फैशन वीक जैसे प्रतिष्ठित डिजाइन कार्यक्रमों में भाग लेने के अवसर भी उपलब्ध कराता है।

 'एनआईएफ ग्लोबल' का राष्ट्रीय कौशल विकास निगम और मेधावी कौशल विश्वविद्यालय के साथ कॉलोब्रेशन है, जिसका उद्देश्य नई शिक्षा नीति के तहत 'सौंदर्य और डिजाइन प्रबंधन' में व्यापक कौशल-आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान कर छात्रों की रोजगार क्षमता को बढ़ाना है। कमला पोद्दार इंस्टीट्यूट्स की संस्थापक और अध्यक्ष कमला पोद्दार कहती हैं 'हर वस्त्र, हर रंग और हर जटिल विवरण उत्कृष्टता के प्रति हमारे समर्पण को साफ दर्शाते हैं। साल दर साल, हम परंपरा को नवाचार के साथ संयोजित करने का प्रयास करते हैं, जिससे छात्रों को उनके रचनात्मक दृष्टिकोण को वास्तविकता में बदलने का अधिकार मिलता है'।

कमला पोद्दार इंस्टीट्यूट्स के निदेशक रोमा और अभिषेक पोद्दार ने बताया कि 'डिजाइन सौंदर्यशास्त्र से कहीं अधिक है, यह स्टोरीटेलिंग, रचनात्मकता और प्रभाव का शक्तिशाली मिश्रण है। हम एनआईएफ ग्लोबल जयपुर में स्टूडेंट्स को उद्योग के अनुभवों और व्यावहारिक शिक्षा से लैस करके इस भावना का पोषण करते हैं, यह सुनिश्चित करते हुए कि वे आत्मविश्वासी और भविष्य के लिए तैयार प्रोफेशनल के रूप में तैयार हों'।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऑल राज वित्त पोषित विवि पेंशनर्स फेडरेशन ने सरकार की उपेक्षा के खिलाफ खोला मोर्चा

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

साहू फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही राजस्थानी फिल्म "बेटी है वरदान" का मुहूर्त

सीएस प्रोफेशनल में जिज्ञासा ने ऑल इंडिया में 8वीं रैंक व सेंटर में पहली रैंक की हासिल