राजस्थान दिवस समारोह पर शासन सचिव पर्यटन रवि जैन ने फोटो प्रदर्शनी का किया उदघाटन

० आशा पटेल ० 
जयपुर। राजस्थान दिवस समारोह के अवसर पर शासन सचिव पर्यटन, कला एवं संस्कृति रवि जैन ने जयपुर स्थित जवाहर कला केंन्द्र की अलंकार गैलरी में तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी में सौ से अधिक आकर्षक छाया चित्रों को प्रदर्शित किया गया है। इन चित्रों में राजस्थान की कला, संस्कृति, महल, किले, बावड़िया, लोक जीवन, वन्य जीवन, तीज-त्यौहार, भोजन, पकवान, पहनावे को प्रदर्शित किया गया है। 
रवि जैन ने बताया कि राजस्थान की प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों द्वारा खींचे गए फोटोज इस प्रदर्शनी में लगाये गए हैं। जिनमें आई ए एस डॉ. जीतेन्द्र सोनी, आई एफ एस अरिजीत बैनर्जी, आई पी एस हेमंत शर्मा, आई पी एस सचिन मित्तल, आर एस पंकज ओझा के द्वारा खींचे गए हैं। इसी के साथ कई फोटो जर्नलिस्ट, प्रोफेशनल फोटो ग्राफर और स्टूडेंट्स फोटो ग्राफर एवं कई डॉक्टर्स के द्वारा खींचे गए छाया चित्र प्रदर्शित किए गए। इस प्रदर्शनी को प्रसिद्ध फोटो जर्नर्लिस्ट संजय कुमावत ने क्यूरेट किया है। 

पर्यटन सचिव ने कहा कि प्रदर्शनी में छायाचित्रों के माध्यम राजस्थान की कला संस्कृति, इतिहास, विरासत एवं लोकजीवन को जीवंत किया गया है। प्रदर्शनी में कैमरे के माध्यम से दृश्य कहानियां प्रदर्शित है। यह अद्भुत फोटोज आँगन्तुकों को आनंदित करने वाली हैं। प्रदर्शनी आमजन के लिए तीन दिनों तक ओपन रहेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी

स्त्री रोग निदान हेतु मल्टी स्पेशियलिटी सृष्टि हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "