इनोटेरा ने General Trade को खरीदा,ताजे फलों और सब्जियों की सप्लाई बढ़ेगी
० योगेश भट्ट ०
नयी दिल्ली : स्विट्ज़रलैंड और भारत के फूड और टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म इनोटेरा ने ताजे फल और सब्जी वितरण कारोबार का अधिग्रहण कर लिया है। फसल कृषि (प्रिसिजन एग्रीकल्चर) और डिजिटल फार्मिंग कंपनी है। इस अधिग्रहण से इनोटेरा के 'फार्मलिंक' प्लेटफॉर्म को और मजबूती मिलेगी, जिससे भारत के ताजे फलों के व्यापार में सप्लाई चेन, बाजार में पहुंच और सोर्सिंग क्षमता में विस्तार होगा। इस अधिग्रहण से इनोटेरा बेंगलुरु और चंडीगढ़ में अपना दायरा और बढ़ाएगा जिससे वह खेती के मुख्य बाजारों में मजबूत होगा। फसल के 85,000 एकड़ से ज्यादा के किसान नेटवर्क का इस्तेमाल करके, इनोटेरा अच्छी क्वालिटी के फलों की लगातार सप्लाई सुनिश्चित करेगा।
इनोटेरा के इंडिया बिजनेस के हेड अविनाश कासीनाथन ने कंपनी की योजनाओं और रणनीति के बारे में बताते हुए कहा, "इस अधिग्रहण से भारत में ताजे फलों और सब्जियों के कारोबार में हमारी तरक्की तेज होगी। फसल के मजबूत किसान नेटवर्क, खासकर केले और अनार के किसानों से जुड़कर हम अपनी ताकत बढ़ा रहे हैं और फलों का वितरण 80% तक बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं। हम अपने वितरण मार्गों को भी तेजी से बढ़ा रहे हैं, जो इस साल दोगुने हो जाएंगे, ताकि ताजा सामान ज्यादा ग्राहकों तक जल्दी पहुंच सके। आगे चलकर, हम अपने 'फार्मलिंक' प्लेटफॉर्म को चावल और मसालों जैसे सूखे सामानों तक भी ले जाना चाहते हैं, ताकि ग्राहकों को ज्यादा विकल्प मिल सकें। हम अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए आगे भी इसी तरह के अधिग्रहण करते रहेंगे, लेकिन साथ ही काम को बेहतर बनाने और पैसे का सही इस्तेमाल करने पर भी ध्यान देंगे।"
इस अधिग्रहण के बाद, फसल कंपनी खेती में टेक्नोलॉजी में प्रगति करने और किसानों की सहायता करने पर ध्यान देगी। फसल के को-फाउंडर और सीईओ शैलेंद्र तिवारी ने कंपनी की भावी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा, "इस बदलाव से हम सिर्फ सटीक खेती पर ध्यान दे पाएंगे, जिससे ज्यादा स्मार्ट और पर्यावरण के अनुकूल खेती के तरीके विकसित होंगे। इनोटेरा के हमारे ताजे फल-सब्जी के कारोबार को संभालने से एक ऐसा सिस्टम बनेगा जो किसानों और खरीदारों दोनों को फायदा पहुंचाएगा।"
नयी दिल्ली : स्विट्ज़रलैंड और भारत के फूड और टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म इनोटेरा ने ताजे फल और सब्जी वितरण कारोबार का अधिग्रहण कर लिया है। फसल कृषि (प्रिसिजन एग्रीकल्चर) और डिजिटल फार्मिंग कंपनी है। इस अधिग्रहण से इनोटेरा के 'फार्मलिंक' प्लेटफॉर्म को और मजबूती मिलेगी, जिससे भारत के ताजे फलों के व्यापार में सप्लाई चेन, बाजार में पहुंच और सोर्सिंग क्षमता में विस्तार होगा। इस अधिग्रहण से इनोटेरा बेंगलुरु और चंडीगढ़ में अपना दायरा और बढ़ाएगा जिससे वह खेती के मुख्य बाजारों में मजबूत होगा। फसल के 85,000 एकड़ से ज्यादा के किसान नेटवर्क का इस्तेमाल करके, इनोटेरा अच्छी क्वालिटी के फलों की लगातार सप्लाई सुनिश्चित करेगा।
इस कदम से इनोटेरा के वितरण मार्ग दोगुने हो जाएंगे और सप्लाई चेन भी बढ़ेगी, जिससे वह 550 से ज्यादा नए दुकानदारों, थोक विक्रेताओं और बड़े खरीदारों को सामान बेच सकेगा। फलों का वितरण 35-80% तक बढ़ने का अनुमान है, जिससे 30% ज्यादा ग्राहक जुड़ेंगे और आमदनी में 30-35% की बढ़ोतरी होगी। इनोटेरा किसानों के लिए फ़सल के IoT-आधारित फार्म मैनेजमेंट मॉडल के साथ सहयोग के नए अवसरों की तलाश भी करेगा। यह मॉडल किसानों को बेहतर तकनीकों और संसाधनों के सही इस्तेमाल में मदद करता है, जैसे कि पानी, उर्वरक और कीटनाशक का सही प्रयोग, कीट और रोग प्रबंधन, और डेटा-आधारित सुझावों के माध्यम से खेती की लागत में कमी। इस अधिग्रहण से इनोटेरा को सीधे किसानों से सामान खरीदने और कई शहरों में एक साथ खरीदारी की योजना बनाने से लंबे समय में लागत कम करने में भी मदद मिलेगी।
इनोटेरा के इंडिया बिजनेस के हेड अविनाश कासीनाथन ने कंपनी की योजनाओं और रणनीति के बारे में बताते हुए कहा, "इस अधिग्रहण से भारत में ताजे फलों और सब्जियों के कारोबार में हमारी तरक्की तेज होगी। फसल के मजबूत किसान नेटवर्क, खासकर केले और अनार के किसानों से जुड़कर हम अपनी ताकत बढ़ा रहे हैं और फलों का वितरण 80% तक बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं। हम अपने वितरण मार्गों को भी तेजी से बढ़ा रहे हैं, जो इस साल दोगुने हो जाएंगे, ताकि ताजा सामान ज्यादा ग्राहकों तक जल्दी पहुंच सके। आगे चलकर, हम अपने 'फार्मलिंक' प्लेटफॉर्म को चावल और मसालों जैसे सूखे सामानों तक भी ले जाना चाहते हैं, ताकि ग्राहकों को ज्यादा विकल्प मिल सकें। हम अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए आगे भी इसी तरह के अधिग्रहण करते रहेंगे, लेकिन साथ ही काम को बेहतर बनाने और पैसे का सही इस्तेमाल करने पर भी ध्यान देंगे।"
इस अधिग्रहण के बाद, फसल कंपनी खेती में टेक्नोलॉजी में प्रगति करने और किसानों की सहायता करने पर ध्यान देगी। फसल के को-फाउंडर और सीईओ शैलेंद्र तिवारी ने कंपनी की भावी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा, "इस बदलाव से हम सिर्फ सटीक खेती पर ध्यान दे पाएंगे, जिससे ज्यादा स्मार्ट और पर्यावरण के अनुकूल खेती के तरीके विकसित होंगे। इनोटेरा के हमारे ताजे फल-सब्जी के कारोबार को संभालने से एक ऐसा सिस्टम बनेगा जो किसानों और खरीदारों दोनों को फायदा पहुंचाएगा।"
यह अधिग्रहण इनोटेरा की लंबी अवधि की विकास योजना से मेल खाता है। इससे उनकी सप्लाई चेन मजबूत होगी, बिक्री टीम बढ़ेगी और कमाई के नए रास्ते खुलेंगे। फसल के अनुभवी पेशेवरों को अपने साथ बनाए रखकर इनोटेरा अपनी बिक्री को बढ़ाएगा और कारोबार को आगे ले जाएगा। यह अधिग्रहण भारत के ताजे फल और सब्जी के वितरण क्षेत्र में इनोटेरा को सबसे आगे रखने के लिए एक बड़ा कदम है। इससे किसानों और ग्राहकों दोनों को ज्यादा फायदा होगा।
टिप्पणियाँ