सीपीजे स्कूल ऑफ लॉ में "LOI FIESTA-2025" लॉ फेस्टिवल का आयोजन होगा

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली , सीपीजे कॉलेज ऑफ हायर स्टडीज और स्कूल ऑफ लॉ, दिल्ली 21 और 22 मार्च को कॉलेज परिसर में "मानव अधिकार आज : उभरती चिंताएँ और वैश्विक रुझान" विषय पर "LOI FIESTA- 2025: 7वां वार्षिक विधि महोत्सव" आयोजित करेगा। इस विधि महोत्सव के आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति की गरिमा की रक्षा और संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाना और यह सुनिश्चित करना है कि व्यक्ति का जीवन एक इंसान के रूप में जीने के योग्य हो। ये अधिकार मानवाधिकारों के दायरे में आते हैं।

महासचिव डॉ. अभिषेक जैन और महानिदेशक डॉ. युगांक चतुर्वेदी ने बताया कि भारत भर के 45 से अधिक विधि विश्वविद्यालयों/ कॉलेजों से लगभग 200 से अधिक छात्र सीपीजे लॉ कॉन्फ्रेंस और अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे, जैसे सीपीजे मूट कोर्ट, वाद-विवाद, क्लाइंट काउंसलिंग और निर्णय लेखन प्रतियोगिताएं। प्रतिभागी अपने कानूनी ज्ञान, संचार कौशल, मूटिंग, काउंसलिंग, वाद-विवाद और निर्णय लेखन क्षमताओं को बढ़ाने में सक्षम होंगे। भाग लेने वाले छात्र अग्रणी कानूनी दिग्गजों के दूरदर्शी शब्दों और विचारों का भी लाभ उठाएंगे, जो सभी आयोजनों के न्यायाधीश होंगे।

 न्यायमूर्ति एम.एल. मेहता, पूर्व न्यायाधीश, दिल्ली उच्च न्यायालय और प्रो. (डॉ) ए.पी. सिंह, कुलपति, आरएमएल नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, लखनऊ, लॉय फिएस्टा-2025 के उद्घाटन समारोह के मुख्य और मान्य अतिथि होंगे। अपने गहन ज्ञान, अनुभव और मार्गदर्शन के साथ, अतिथि निश्चित रूप से महोत्सव के व्यावहारिक पहलुओं को समृद्ध करेंगे और कार्यक्रम की बौद्धिक और संवादात्मक गुणवत्ता को बढ़ाएंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऑल राज वित्त पोषित विवि पेंशनर्स फेडरेशन ने सरकार की उपेक्षा के खिलाफ खोला मोर्चा

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

साहू फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही राजस्थानी फिल्म "बेटी है वरदान" का मुहूर्त

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

सीएस प्रोफेशनल में जिज्ञासा ने ऑल इंडिया में 8वीं रैंक व सेंटर में पहली रैंक की हासिल