ऑल राज वित्त पोषित विवि पेंशनर्स फेडरेशन ने सरकार की उपेक्षा के खिलाफ खोला मोर्चा
० आशा पटेल ० जयपुर। पेंशनर्स फेडरेशन के आव्हान पर, राजस्थान के विभिन्न राज्य वित्त पोषित विश्वविद्यालय में गंभीर आर्थिक संकट और सभी वरिष्ठ नागरिकों और पेंशनर्स को भुगतान में हो रही समस्याओं से जूझना पड़ रहा है अतः सभी पेंशनर्स ने हार कर अब एक जुट हो आन्दोलन की ठानी है। सीमित आय के साधन होने से, विभिन्न राज्य वित्त पोषित विश्वविद्यालय गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं और परिणाम स्वरूप वरिष्ठ नागरिकों को वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है l राज्य सरकार को तथा राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति, राज्यपाल को पेंशनर्स संगठन के पदाधिकारीयों ने अनेक बार मिलकर निवेदन किया कि राज्य सरकार भविष्य में पेंशन भुगतान की जिम्मेदारी लेकर राजकीय कोषालय से पेंशन भुगतान की स्वीकृति आदेश जारी करें l किंतु मुख्यमंत्री तथा राज्य के विभिन्न मंत्रियों द्वारा अनेक बार मौखिक आश्वासन देने के उपरांत भी आज तक यह समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है l फैडरेशन के अध्यक्ष प्रो एच एस शर्मा ने बताया कि सरकार की ढुलमुल नीति के कारण पैदा हुई गंभीर वित्तीय संकट के स्थिति का समाधान नहीं हो...
टिप्पणियाँ