वॉल्वो कार ने लाँच की नई XC90 में बेमिसाल फीचर्स और डिज़ाइन अपग्रेड
जयपुर, वॉल्वो कार इंडिया ने जयपुर में स्थित राजस्थान वॉल्वो डीलरशिप पर लग्जरी SUVs के XC90 को लॉन्च किया। अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और शानदार डिजाइन एलिमेंट्स वाली नई XC90 की कीमत 1,02,89,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो कई अवॉर्ड जीतने वाली और सबसे ज़्यादा बिकने वाली फ्लैगशिप SUV को और भी बेहतर बना देते हैं। दिल्ली में स्वीडन के दूतावास में राष्ट्रीय स्तर पर इसके लॉन्च कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और इस अवसर पर जान थेस्लेफ़ तथा वॉल्वो कार इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर ज्योति मल्होत्रा भी उपस्थित थे।
इस मौके पर वॉल्वो कार इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर ज्योति मल्होत्रा ने कहा, इस आईकॉनिक SUV ने लंबे समय से हमारी कामयाबी में अहम भूमिका निभाई है और हमें नई XC90 को भारतीय बाजार में पेश करते हुए खुशी हो रही है। उन्होंने कहा, यह स्वीडिश लक्जरी और डिजाइन के लिहाज से सबसे उम्दा SUV है, जो वॉल्वो ब्रांड की पहचान, यानी इनोवेशन और सुरक्षा को बड़े सहज तरीके से एकजुट करती है।
राजस्थान वॉल्वो के डीलर प्रिंसिपल [ साई गिरिधर ] ने कहा,आज हमें अपनी डीलरशिप पर नई वॉल्वो XC90 को लॉन्च करते हुए बेहद खुशी हो रही है। यह आइकॉनिक SUV भारतीय बाजार में लग्जरी ऑटो सेगमेंट के लिए एक नई मिसाल कायम करती है।
इस मौके पर वॉल्वो कार इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर ज्योति मल्होत्रा ने कहा, इस आईकॉनिक SUV ने लंबे समय से हमारी कामयाबी में अहम भूमिका निभाई है और हमें नई XC90 को भारतीय बाजार में पेश करते हुए खुशी हो रही है। उन्होंने कहा, यह स्वीडिश लक्जरी और डिजाइन के लिहाज से सबसे उम्दा SUV है, जो वॉल्वो ब्रांड की पहचान, यानी इनोवेशन और सुरक्षा को बड़े सहज तरीके से एकजुट करती है।
राजस्थान वॉल्वो के डीलर प्रिंसिपल [ साई गिरिधर ] ने कहा,आज हमें अपनी डीलरशिप पर नई वॉल्वो XC90 को लॉन्च करते हुए बेहद खुशी हो रही है। यह आइकॉनिक SUV भारतीय बाजार में लग्जरी ऑटो सेगमेंट के लिए एक नई मिसाल कायम करती है।
हमें पूरा भरोसा है कि हमारे ग्राहक XC90 की एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, उम्दा इंटीरियर और बेहद आरामदेह अनुभव से प्रभावित होंगे। हम सभी को हमारे शोरूम में आने और इसकी शान का खुद से अनुभव करने के लिए आमंत्रित करते हैं। कंपनी के डीलर पंकज शर्मा ने बटुआ की वॉल्वो में सुरक्षा मानकों से कोई समझौता नहीं वॉल्वो के हर वाहन की तरह, इस नई XC90 को भी सड़क पर सबसे सुरक्षित वाहनों में से एक के तौर पर डिज़ाइन किया गया है। इसमें बेहद मजबूत सेफ्टी केज के साथ-साथ एक्टिव सेफ्टी टेक्नोलॉजी की पूरी श्रृंखला मौजूद है,| वर्टिकल एयर वेंट्स के साथ ज़्यादा हॉरिजॉन्टल डैशबोर्ड मौजूद हैं।
कम्पनी के अधिकारी अमित कालू ने बताया कि दरअसल वॉल्वो कार्स ने साल 2007 में भारतीय बाजार में कदम रखा और फिलहाल कम्पनी देश भर में 25 डीलरशिप के माध्यम से अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है। उन्होंने कहा कि वॉल्वो कार्स की स्थापना वर्ष 1927 में हुई थी, जो पूरी दुनिया में मोटर-वाहन का बेहद सम्मानित ब्रांड है तथा 100 से अधिक देशों में इसकी बिक्री होती है।
टिप्पणियाँ