शेखावाटी फाउंडेशन ने मनाया होली मिलन व गणगौर उत्सव

० आशा पटेल ० 
जयपुर। शेखावाटी की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से समर्पित “शेखावाटी फाउंडेशन” द्वारा पारिक कॉलेज में होली स्नेह मिलन एवं गणगौर उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर झाबर सिंह खर्रा, यूडीएच मंत्री, राजस्थान सरकार, राजेन्द्र राठौड़, कालीचरण सर्राफ, शेखावाटी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद गोयल, महासचिव गजानन्द शर्मा, मुख्य संयोजक पशुपति शर्मा एवं हरि शर्मा संरक्षक सुभाष जोशी,
उपाध्यक्ष जाकिर भाटी, रमाकान्त जौहरी एवं कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारी गण, कार्यकारीणी सदस्यगण एवं विभिन्न जिलों से पधारे सदस्य गण मौजूद थे। मुख्य अतिथि वासुदेव देवनानी ने बताया कि शेखावाटी की संस्कृति एवं कला के संरक्षण तथा क्षेत्र के विकास के लिए शेखावाटी फाउंडेशन द्वारा किया जाने वाला प्रयास सराहनीय है। फाउंडेशन को स्थानीय जनता एवं प्रवासी राजस्थानी के बीच में एक पुल का काम करना चाहिए ताकि प्रवासी अपनी माटी से जुड़े रहे।
फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार गोयल ने बताया कि शेेखावाटी कला व संस्कृति के विस्तार संरक्षण एवं पुनरूद्धार के लिए सरकार और हम सब मिलकर हवेलियों को हेरिटेज होटल, म्यूजियम और आर्ट गैलरी में बदल सकते हैं। शेखावाटी में एक एयर कनेक्टिविटी की भी जरूरत है। हम भारत सरकार से समन्वय करके कोशिश करेंगे कि जल्द से जल्द एक हवाई अड्डे का निर्माण हो। यह फाउण्डेशन शेखावाटी के लोगों के उज्जवल भविष्य के लिए विश्व में फैले इस माटी के उद्योगपतियों व सरकार के साथ तालमेल करने का प्रयास करेगा यानि यह संस्था यहां के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

फाउंडेशन के महासचिव पूर्व आईएएस गजानंद ‘‘आपणी माटी-आपणा मिनख’’ के स्लोगन के साथ शुरू किए अपने उद्बोधन में कहा कि शेखावाटी को एक बड़े एयरपोर्ट की आवश्यकता है। शेखावाटी के कुएं, बावड़ियां, मंदिर, हवेलियां ऐतिहासिक धरोहरें है, जिनके संरक्षण के लिए हम सब मिलकर काम करेंगे। शर्मा ने कहा कि इवेंट डेस्टीनेशन को एक्सीलेंट सेंटर के रूप में उभार कर शेखावाटी ब्राण्ड को स्थापित करने, उद्योगों के माध्यम से बेरोजगारों को काम देने, लेपर्ड सेन्चुरी व ईको ट्यूरिज्म को विकसित करने, हिमालय के जल को शेखावाटी के सभी गांवों और कस्बों तक पहुंचाने,

 सरकार व जनता के बीच पुल का काम कर जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए फाउंडेशन प्रभावी रूप से काम करेगा। उन्होेंने युवाओं मे बढ़ रहे हताशा के भाव, ड्रग्स के बढ़ते उपयोग और शिक्षा , कौशल के कम जुड़ाव पर भी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इसे रोकने का प्रभावी प्रयास किया जाएगा। संस्था के मुख्य संयोजक पशुपति शर्मा ने बताया कि जो परिकल्पना मैनें कि थी आज वह साकार हुयी है। फाउंडेशन के इस कार्यक्रम में शेखावाटी क्षेत्र की महिला प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एस. एस.जी पारीक कॉलेज मैनेजमेन्ट विशेषकर गिरधारी पारीक एवं पवन पारीक का आभार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण ढप-चंग, पारंपरिक लोकगीत-संगीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां रही जिनसे कार्यक्रम स्थल शेखावाटीमय हो गया। इस कार्यक्रम में 500 से अधिक शेखावाटी समाज के सदस्यों ने अपने परिवार सहित उपस्थित होकर उत्सव का आनंद लिया। कार्यक्रम के दौरान शेखावाटी फाउंडेशन के उद्देश्यों, गतिविधियों, और शेखावाटी की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण एवं शेखावाटी क्षेत्र के समग्र विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की एवं विकास की ओर अग्रसित कैसे हो इस पर आगे प्रयास जारी करने का निर्णय लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्त्री रोग निदान हेतु मल्टी स्पेशियलिटी सृष्टि हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन

वरिष्ठ नागरिक वृद्धाश्रम से ना घबरायें,भारत में बुजुर्गों को भगवान का दर्जा : उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

फिल्म 𝐁𝐇𝐀𝐈 𝐓𝐎𝐇 𝐁𝐇𝐀𝐈 𝐇𝐎𝐓𝐀 𝐇𝐀𝐈 का TRAILER 15 मार्च को होगा रिलीज

वर्तमान पत्रकारिता और गांधी विचारों की प्रासंगिकता पर संगोष्ठी