संदेश

जनवरी 8, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से चादर चढ़ाई गई

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स के मुबारक अवसर पर अजमेर स्थित दरगाह शरीफ पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राज्यसभा सदस्य तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली तथा राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन द्वारा चादर चढ़ाई जाकर अकीदत के फूल पेश किए गए  इस अवसर पर कांग्रेस विधायक एवं विधानसभा में मुख्य सचेतक कांग्रेस रफीक खान, विधायक अमीन कागजी, डॉ. विकास चौधरी, हाकम अली, ज़ाकिर हुसैन गैसावत, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ, महासचिव ज़िया उर रहमान, वक़्फ़ बोर्ड चेयरमैन डॉ. खानू खां बुधवाली, पूर्व चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़, एम. डी. चोपदार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं नेता उपस्थित रहे। इस अवसर पर देश में अमन, चैन, शांति के लिए दुआ मांगी गई तथा बुलंद दरवाजे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का संदेश पढ़ा गया।

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 17 से 22 जनवरी दिल्ली में

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, 17 से 22 जनवरी तक दिल्ली में आयोजित होने जा रहे मोबिलिटी इवेंट की थीम है " बियोंड बाउंड्रीज : मिलकर बनाएंगे भविष्य की ऑटोमोटिव वैल्यू चेन"। इस एक्सपो का उद्देश्य भारत की इंजीनियरिंग क्षमताओं और टिकाऊ मोबिलिटी समाधानों में उसकी प्रतिबद्धता को दुनिया के सामने पेश करना है। यह आयोजन भारत को एक ग्लोबल मोबिलिटी हब के रूप में स्थापित करने और ऑटोमोटिव और मोबिलिटी वैल्यू चेन के साथ अत्याधुनिक तकनीकों की उपलब्धियों का जश्न मनाने का प्रयास है। 7Cs मोबिलिटी विज़न से प्रेरित यह एक्सपो, भारत के बढ़ते प्रभाव और उसकी विश्व स्तरीय तकनीकी प्रगति को दर्शाएगा। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के डायरेक्टर जनरल राजेश मेनन ने बताया कि भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 यह दिखाने का बेहतरीन मौका है कि भारत मोबिलिटी के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है और नए आविष्कार कर रहा है। यह आयोजन ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ जैसी सरकारी पहलों के तहत भारत को एक वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करने पर जोर देता है। यह न केवल घरेलू बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों के...