ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से चादर चढ़ाई गई
० संवाददाता द्वारा ० जयपुर। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स के मुबारक अवसर पर अजमेर स्थित दरगाह शरीफ पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राज्यसभा सदस्य तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली तथा राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन द्वारा चादर चढ़ाई जाकर अकीदत के फूल पेश किए गए इस अवसर पर कांग्रेस विधायक एवं विधानसभा में मुख्य सचेतक कांग्रेस रफीक खान, विधायक अमीन कागजी, डॉ. विकास चौधरी, हाकम अली, ज़ाकिर हुसैन गैसावत, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ, महासचिव ज़िया उर रहमान, वक़्फ़ बोर्ड चेयरमैन डॉ. खानू खां बुधवाली, पूर्व चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़, एम. डी. चोपदार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं नेता उपस्थित रहे। इस अवसर पर देश में अमन, चैन, शांति के लिए दुआ मांगी गई तथा बुलंद दरवाजे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का संदेश पढ़ा गया।