संदेश

जनवरी 10, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Delhi : विवादित शीश महल का मॉडल,भाजपा कार्यालय में // Qutub Mail

चित्र

दिल्ली देहात की 36 बिरादरी केजरीवाल से नाराज-प्रवेश वर्मा Delhi Assembly...

चित्र

रिफ की सूची में 28 फिल्मो में राजस्थान की 15 फिल्में चयनित

चित्र
० आशा पटेल ०  जोधपुर । राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (RIFF) का 11वे संस्करण का आयोजन मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के सहयोग से 1 से 5 फरवरी तक जोधपुर के आइनॉक्स पीवीआर, अंसल रॉयल प्लाजा और मेहरानगढ़ फ़ोर्ट में आयोजित किया जाएगा। इस साल का फेस्टिवल "सिनेमास्थान - अ पैनोरमा ऑफ़ सिनेमा इन राजस्थान" थीम पर आधारित होगा इसके साथ ही, यह आयोजन रिफ की राजस्थान में सिनेमा को बढ़ावा देने की यात्रा के दस वर्षों का भी प्रतीक है। 11वें राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 की दूसरी सूची जिनमें 12 फीचर फिल्म और 16 नॉन-फीचर फिल्में शामिल हैं। फीचर फिल्म श्रेणी में इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री फिल्म "लुक उप – ड साइंस ऑफ़ कल्चर एवोलुशन" जिसका निर्देशन नीनी कैरोलाइन स्कारपास माईहरवोल्ड और एस्पेन जान फोल्मो ने किया है और इसे नीनी कैरोलाइन स्कारपास माईहरवोल्ड एवं एस्पेन जान फोल्मो ने निर्मित किया है। गुजराति / हिंदी डॉक्यूमेंट्री "टोकरी", जिसका निर्देशन धर्मराज पारिख और निर्माण धर्मराज पारिख, जिग्ना पारिख और जतन पारिख ने किया है।  हिंदी फीचर फिल्म "बंदी गृह", जिसे रघु तिरुमल...

विवादित शीश महल का मॉडल,भाजपा कार्यालय में

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली। दिल्ली की विवादित शीशमहल, जिसका हवाला देकर भाजपा अरविंद केजरीवाल पर हमलावर है।उसका मॉडल आज दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय में संवाददाताओं के सामने प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शित शीशमहल के मॉडल को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी देखा। दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति के साथ बैठक करने गए थे। प्रदेश भाजपा कार्यालय में एक फोटो गैलरी भी बनाई गई है, जहां आम आदमी पार्टी द्वारा पिछले चुनावों में किए गए वादों की आलोचना करते हुए कई तस्वीरें प्रदर्शित की गई हैं।

जाट समाज के ओबीसी आरक्षण पर आप और भाजपा बेनक़ाब-देवेंद्र यादव

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली, दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि केंद्र की कांग्रेस सरकार ने जाट समाज को केंद्रीय सूची में दिल्ली सहित देश के नो राज्यों में जाट आरक्षण 4 मार्च 2014 को प्रदान कर उसकी अधिसूचना क्रमांक 20012/29/2009-BC जारी कर दी थी । दिल्ली के अलावा बिहार गुजरात हरियाणा हिमाचल प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जारी की थी।  मगर सुप्रीम कोर्ट ने उसे 17 मार्च 2015 के फैंसले में ख़ारिज कर दिया क्योंकि केंद्र की मोदी सरकार ने उसकी पैरवी सुप्रीम कोर्ट में नहीं की और न ही दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उस वक़्त मुखरता से उस वक्त आवाज उठाई। अब जब दिल्ली में चुनाव हैं तो केजरीवाल और मोदी सरकार जाट समाज के भावनाओं से खेल रहे हैं जो बेहद शर्मनाक हैं ।

दिल्ली देहात की 36 बिरादरी केजरीवाल से नाराज-प्रवेश वर्मा

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली। दिल्ली देहात की 36 बिरादरी जिनमें जाट, गुजर, दलित, यादव समाज सब शामिल हैं। इस बार आम आदमी पार्टी को वोट नहीं करेगी..? ऐसा नई दिल्ली विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश साहिब सिंह वर्मा का कहना है। दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले ग्यारह वर्षों में केजरीवाल को जाटों की याद नहीं आई लेकिन इस बार दिल्ली देहात में अपनी जमीन खिसकते हुए देखकर केजरीवाल को जाटों से हमदर्दी हो रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 11 सालों में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली देहात में एक भी काम नहीं किया है। केजरीवाल ने किसान सम्मान निधि के लिए सूची भी नहीं भेजी। और न ही पिछले 11 वर्षों में एक बार भी दिल्ली विधानसभा के किसी भी सत्र में, किसी भी वर्ग के लिए ओबीसी लिस्ट की अनुशंसा की। जबकि उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में बीजेपी सरकार ने जाटों को ओबीसी लिस्ट में शामिल करने का कार्य किया। इसलिए दिल्ली देहात के 28 विधानसभा क्षेत्रों में लोगों ने केजरीवाल को वोट न देने का फैसला किया है। गौरतलब है कि आम आदमी पार...

आरईसी रायपुर में स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद के लिए ₹2.01 करोड़ देगा

चित्र
० योगेश भट्ट ०   रायपुर : आरईसी लिमिटेड, महारत्न सीपीएसई और प्रमुख एनबीएफसी ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) पहल के तहत जिला स्वास्थ्य सोसायटी (डीएचएस) रायपुर के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किए हैं। आरईसी ने छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) और जिला अस्पताल के लिए स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद के लिए 2.01 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की प्रतिबद्धता जताई है। इस परियोजना का क्रियान्वयन जिला स्वास्थ्य विभाग, रायपुर द्वारा किया जाएगा। डॉ. मिथिलेश चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रायपुर और प्रदीप फैलो, कार्यकारी निदेशक सीएसआर, आरईसी लिमिटेड के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और पहुंच में सुधार करना है, विशेष रूप से वंचित और कमजोर आबादी के लिए, ताकि रोगियों के लिए बेहतर इलाज, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा और समय पर उपचार सुनिश्चित करना है।

बेजुबान पक्षियों को बचाने के लिए अधिक से अधिक लोग आगे आए

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर - होप एंड बियोंड संस्था और एंजेल आईज फाउंडेशन के तत्वाधान में इस वर्ष भी निशुल्क पक्षी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 12 से 15 जनवरी को वैशाली नगर में लगाया जाएगा। इस शिविर के पोस्टर का विमोचन राजस्थान वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने किया ओर सभी से यह आग्रह किया कि इन बेजुबान पक्षियों को बचाने के लिए अधिक से अधिक लोग आगे आए। इस मौके पर डॉ जय गार्डनर, इशि कोठारी, दीपक नेहरा, विजय जांगिड़ और उदय सैनी उपस्थित रहे। यदि आपको कोई घायल पक्षी मिलता है तो आप संस्था के हेल्पलाइन 8239939929 पर फोन करके एक पक्षी की जान बचाने में सहयोग करें।