संदेश

जनवरी 14, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Delhi Assembly Election 2025 : सिंधी समाज राजनीतिक प्रतिनिधित्व ना मिलने...

चित्र

त्रिवेणी तट पर नागा साधु बने आकर्षण का केंद्र

चित्र
० आनंद चौधरी ०  महाकुम्भ नगर,। महाकुम्भ 2025 के प्रथम अमृत स्नान के दौरान नागा साधुओं का अद्भुत प्रदर्शन श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना। त्रिवेणी तट पर इन साधुओं की पारंपरिक और अद्वितीय गतिविधियों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। अमृत स्नान के लिए ज्यादातर अखाड़ों का नेतृत्व कर रहे इन नागा साधुओं का अनुशासन और उनका पारंपरिक शस्त्र कौशल देखने लायक था। कभी डमरू बजाते हुए तो कभी भाले और तलवारें लहराते हुए, इन साधुओं ने युद्ध कला का अद्भुत प्रदर्शन किया। लाठियां भांजते और अठखेलियां करते हुए ये साधु अपनी परंपरा और जोश का प्रदर्शन कर रहे थे। अमृत स्नान के लिए निकली अखाड़ों की शोभा यात्रा में कुछ नागा साधु घोड़ों पर सवार थे तो कुछ पैदल चलते हुए अपनी विशिष्ट वेशभूषा और आभूषणों से सजे हुए थे। जटाओं में फूल, फूलों की मालाएं और त्रिशूल हवा में लहराते हुए उन्होंने महाकुम्भ की पवित्रता को और भी बढ़ा दिया। स्व-अनुशासन में रहने वाले इन साधुओं को कोई रोक नहीं सकता था, लेकिन वो अपने अखाड़ों के शीर्ष पदाधिकारियों के आदेशों का पालन करते हुए आगे बढ़े। नगाड़ों की गूंज के बीच उनके जोश ने इस अवसर ...

क़ानूनी व पर्सनल लॉ के विद्वानों ने रिश्तों में सुधारों को लेकर की चर्चा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली / ऑल इंडिया एजुकेशनल मूवमेंट (एआईईएम) ने विवाह संबंधों पर दिल्ली में स्थित तस्मिया ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया । क़ानूनी व पर्सनल लॉ के विद्वानों के इस कार्यक्रम की एआईईएम के सरपरस्त और हिमालय कंपनी के प्रमुख डॉ एस फ़ारूक़ ने अध्यक्षता की, स्वागत भाषण सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट असलम अहमद ने दिया, और उद्धघाटन संबोधन एआईईएम के अध्यक्ष डॉ ख़्वाजा एम शाहिद ने किया। एआईईएम के महासचिव अब्दुल रशीद ने संस्था के कार्यों से अवगत कराया। "वैवाहिक बंधन और पारिवारिक मूल्य- कानून, नैतिकता और सदाचार" के विषय पर आधारित इस कार्यक्रम की एआईईएम के अध्य्क्ष डॉ ख्वाजा शाहिद ने कहा कि आज समाज मे बिना शादी के रिश्तों को बढ़ावा सिर्फ इसीलिए मिल रहा है कि नैतिक शिक्षा व उसूलों की बहुत कमी देखी जा रही है। मशहूर एडवोकेट ज़ेबा खैर ने वैवाहिक संबंधों के विवादों के निपटारे के लिए ट्रिब्यूनल बनाए जाने पर ज़ोर दिया तो वहीं वादी कश्मीर से सुप्रीम कोर्ट की पहली एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड फ़िरदौस कुतब वानी ने परिवार में अभिभावकों द्वारा बच्चों को, अपनी पत्नी व बच्चों के साथ क...

एलन ने किया चैम्पियन स्टूडेंट्स का सम्मान

चित्र
० आशा पटेल ०  कोटा -  एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की ओर से चैम्पियंस-डे कोटा में आयोजित किया गया। यहां अकेडमिक उपलब्धियों के साथ अन्य क्षेत्रों में भी श्रेष्ठ करने वाले कक्षा 3 से 10 तक के स्टूडेंट्स को गोल्ड व सिल्वर मैडल, कैश रिवार्ड व उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूरे देश से स्टूडेंट्स परिवार के साथ कोटा पहुंचे। हर क्लास से टाॅप-10 स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टी-20 वल्र्डकप-2024 टीम का हिस्सा रहे इंडियन क्रिकेटर कुलदीप यादव रहे।  कुलदीप ने अपने जीवन के अनुभवों से कोटा आए देशभर के टैलेंट को मोटिवेट किया। उन्होंने खेल और पढ़ाई की चुनौतियों में समानता बताते हुए इनसे बाहर आने और सफलता प्राप्त करने के टिप्स भी दिए। इस दौरान एलन के निदेशक डाॅ.गोविन्द माहेश्वरी, राजेश माहेश्वरी, नवीन माहेश्वरी व डाॅ.बृजेश माहेश्वरी मौजूद रहे। क्रिकेटर कुलदीप यादव ने कहा कि कोटा कॅरियर बनाता है। यहां से पढ़े डाॅक्टर, इंजीनियर पूरे देश-दुनिया में हैं। कुलदीप यादव ने कहा कि सफल होने से ज्यादा अच्छा इंसान होना जरूरी है। आपके मन में सामन...

रिलायंस द्वारा महाकुंभ में ‘कैम्पा-आश्रम’ तीर्थ यात्री कर सकेंगे आराम

चित्र
० आशा पटेल ०  प्रयागराज : रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड महाकुंभ में ‘कैम्पा आश्रम’बनाने जा रहा है। इन विशेष तौर पर बनाए गए विश्राम स्थलों में तीर्थयात्री आराम करने के साथ साथ जलपान भी ग्रहण कर सकेंगे। ‘कैम्पा आश्रम’ को इस तरह डिजाइन किया गया है कि तीर्थयात्रियों को सुरक्षित और शांत स्थान मिल सके। इसके अलावा रिलायंस कुंभ क्षेत्र में तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए स्पष्ट और आसानी से पढ़े जाने वाले साइनेज और दिशासूचक बोर्ड भी लगा रहा है। रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के सीईओ केतन मोदी ने कहा, "महाकुंभ प्रयागराज 2025 में हमारी भागीदारी इस भव्य आध्यात्मिक समागम की भावना को सम्मान देने के लिए है। एक कंपनी के रूप में, हम भारतीय परंपराओं से गहराई से जुड़े हैं। इस पवित्र आयोजन के दौरान समुदाय की सेवा कर हम भारतीय उपभोक्ता की विरासत को नया रूप दे रहे हैं। महाकुंभ के पावन पर्व की शुरुआत हो चुकी है। पौष पूर्णिमा को महाकुंभ का पहला स्नान 13 जनवरी को किया गया। देश के कोने-कोने से भक्त प्रयागराज आए हैं। कुंभ के पहले दिन स्नान के लिए त्रिवेणी पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।...

पतंग एवं लोहड़ी महोत्सव : "पंजाबी कुड़ी" थीम पर परंपराओं और मस्ती का संगम

चित्र
० आशा पटेल ०   जयपुर। शिल्पी फाउंडेशन की ओर से जवाहर नगर स्थित श्रेष्ठा क्लासेज में पतंग एवं लोहड़ी महोत्सव का आयोजन हुआ। "पंजाबी कुड़ी" थीम पर आधारित इस कार्यक्रम ने शहरवासियों को परंपराओं और मस्ती का अनूठा संगम प्रदान किया। कार्यक्रम की शुरुआत पंजाबी ढोल की थाप और "उड़ चली रे पतंग मेरी" जैसे लोकप्रिय गानों के साथ हुई। महिलाएं पंजाबी स्टाइल की पारंपरिक वेशभूषा में सज-धज कर पहुंचीं, जबकि अन्य प्रतिभागियों ने पतंगबाजी का लुत्फ उठाते हुए गजक, रेवड़ी, मूंगफली और गर्मा-गर्म पकोड़ी का स्वाद चखा। महोत्सव में बेस्ट डेकोरेटिव काइट कॉम्पिटिशन और कई मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया। शिल्पी फाउंडेशन की डायरेक्टर शिल्पी अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को भारतीय परंपराओं और कला-संस्कृति से जोड़ना है। सर्दियों के इस विशेष महोत्सव ने न केवल मस्ती का माहौल प्रदान किया बल्कि लोहड़ी के त्योहार की खूबसूरती को भी शानदार तरीके से दर्शाया। इस बार काइट फ़ेस्टिवल में भगवान रामचंद्र के 1008 नाम लिखी हुई पतंगों को आसमान में उड़ाया गया और जय श्रीराम के जयकारों के साथ ...

टूर ऑपरेटरों,होमस्टे मालिकों,होटलों और पर्यटक गाइडों के लिए आयोजित हुई कार्यशाला

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा है दूर-दराज के निर्जन क्षेत्रों को भी पर्यटन के वैश्विक मानचित्र पर लोकप्रिय डेस्टिनेशन बनाने की प्रधानमंत्री के विजनरी क्षमता का अनुकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि पर्यटक स्थलों पर ट्रेफिक की समस्या के समधान सहित राजस्थान को पर्यटन में नंबर एक बनाने लिए बेहतरीन सुविधाएं विकसित करने पर जोर दिया। राजस्थान आने वाले पर्यटकों को यूनिक और अद्भुत अनुभव दिलाने की दिशा में काम किया जाए। उन्होंने कहा कि हम विश्व स्तरीय सेवाओं और सुविधाओं से ही राजस्थान को पर्यटन में अग्रणी बना सकते हैं। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मुख्य अतिथि के रूप में जयपुर में पर्यटन विभाग, फिक्की और द ललित सूरी हॉस्पिटैलिटी ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में टूर ऑपरेटरों, होमस्टे मालिकों, होटलों और पर्यटक गाइडों के लिए आयोजित एक प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए विचार व्यक्त किए। दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में पर्यटन विकास प्रदेश के मुख्यमंत्री शर्मा ने टूर ऑपरेटर, होमस्टे मालिक, होटल और पर्यटक गाइड और ड्राइवर्स तथा पर्यटन से जुड़े अन्य लोगों को बेहतर प्रशिक्षण स...

यस मैडम’ की गायत्री पांडा मेहनत और जुनून से बनी सफलता की मिसाल

चित्र
० योगेश भट्ट ०  पश्चिम बंगाल  : यस मैडम, एट-होम सैलून स्टार्टअप, इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है। यह अपनी सेवाओं या विकास को लेकर नहीं, बल्कि अपनी डायमंड कैटेगरी की सर्विस पार्टनर गायत्री पांडा की वजह से सुर्खियां बटोर रहा है। गायत्री पांडा यस मैडम के प्लेटफॉर्म पर 4,355 से ज्यादा सेवाएं देकर 50 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 2024 में, उन्होंने 1,200 से अधिक सेवाओं के जरिए 15 लाख रुपये कमाए, जिसमें 1,000 से ज्यादा ग्राहकों ने उनकी सेवाओं को दोबारा बुक किया।  यस मैडम ने एनसीआर में जगह-जगह बिलबोर्ड्स लगाकर गायत्री की इस उपलब्धि का जश्न मनाया। गायत्री की यह सफलता उनकी मेहनत, लगन और अपने लक्ष्य को पाने के दृढ़ संकल्प की कहानी है, जो अन्य लोगों के लिए प्रेरणा बन गई है। यस मैडम की इस स्टार परफॉर्मर की उपलब्धि पर को-फाउंडर और सीईओ मयंक आर्या ने एक पोस्ट साझा की, जिसने न केवल आम लोगों बल्कि उद्योग जगत की हस्तियों का भी ध्यान खींचा। The6c के फाउंडर रजत गौड़ ने इस प्रेरणादायक उपलब्धि के लिए गायत्री पांडा को डायमंड गिफ्ट देकर सम्मानित किया। यह कदम...

मंगलायतन ने चलाया टीबी हारेगा, देश जीतेगा अभियान अ

चित्र
० योगेश भट्ट ०  अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने सामुदायिक रेडियो नारद 90.4 एफएम और स्वयंसेवी संस्था स्मार्ट के संयुक्त तत्वावधान में बेसवां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में “100 दिवसीय टीबी उन्मूलन जागरूकता अभियान चलाया गया जोकि स्मार्ट संस्था द्वारा वित्तपोषित कार्यक्रम “सेहत सही, लाभ कई” का हिस्सा है। कार्यक्रम का आयोजन डाक्टर संतोष कुमार गौतम के निर्देशन में हुआ। लोगों ने पूर्ण समर्पण की भावना से भारत को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने की शपथ लेते हुए कहा कि टीबी हारेगा, देश जीतेगा। विभागाध्यक्ष डा. संतोष गौतम ने 100 टीबी उन्मूलन अभियान के विषय में जानकारी दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बेसवां के अधीक्षक डा. मनोज चतुर्वेदी ने बताया कि पौष्टिक आहार की कमी, शराब और अन्य दूसरे किस्म के नशे टीबी की बीमारी के कारण बनते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी किस्म का नशा टीबी के टीबी से संक्रमित व्यक्ति के उपचार में सबसे बड़ी बाधा है। ब्लॉक प्रोग्राम अधिकारी अभिषेक शर्मा ने कहा कि टीबी से संक्रमित व्यक्ति के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए। भाजपा मंडल अध्यक्ष, बेसवां रन...