संदेश

जनवरी 24, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

योगी की अपील : झूठ बोलने की मशीन आम आदमी पार्टी से मुक्ति पाइए

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली विधानसभा चुनाव के रण में उनकी पहली जनसभा किराड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बजरंग शुक्ला, दूसरी करोल बाग से दुष्यंत गौतम व तीसरी जनसभा जनकपुरी से प्रत्याशी आशीष सूद के पक्ष में हुई। यहां आम आदमी पार्टी व अरविंद केजरीवाल उनके निशाने पर रहे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में मैंने अपने 54 सदस्यीय मंत्रिमंडल के साथ प्रयागराज में संगम पर स्नान किया, क्या आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल भी अपनी टीम के साथ यमुना जी में स्नान कर सकते हैं। यमुना मैया को गंदे नाले के रूप में बदलने का अपराध करने वाले को जनता-जनार्दन की अदालत में माफी नहीं दी जानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की दुर्गति करने का सबसे बड़ा अपराधी अरविंद केजरीवाल नाम का जीव है। एमडीएमसी के क्षेत्र को छोड़ दें तो शेष दिल्ली में सड़क, सीवर, स्वच्छता व पेयजल की स्थिति बदतर है। पता नहीं चल रहा कि यहां सड़क पर गड्ढा है या गड्ढे में सड़क। कूड़ा, गंदगी का ढेर पड़ा है, सीवर सड़कों पर बह रहा है। पेयजल के भीषण संकट आने पर ट...

हर जरुरत होगी पूरी, दिल्ली में कांग्रेस है जरुरी’’ कांग्रेस का थीम सांग लांच

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली, राज्यसभा सांसद और बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों के प्रचार में सहायक बनने और दिल्ली की बदहाली को प्रदर्शित करने के साथ कांग्रेस की गारंटियों को कैसे जनता को देंगे इस पर आधारित एक थीम सोंग ‘‘हर जरुरत होगी पूरी, दिल्ली में कांग्रेस है जरुरी’’ जारी किया।  इस मौके पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव, अ0भा0क0 कमेटी कम्युनिकेशन मीडिया और पब्लिसटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा और अ0भा0क0 कमेटी के सचिव प्रभारी सुखविन्दर सिंह डैनी, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री डा0 नरेन्द्र नाथ, प्रवक्ता अभय दूबे और वजीरपुर विधानसभा प्रत्याशी रागिनी नायक भी मौजूद थीं। अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनावों में थीम सांग पूरी दिल्ली में कांग्रेस उम्मीवारों के प्रचार के लिए जारी किया है। निश्चित ही यह सांग बहुत पॉपुलर है और निश्चित ही दिल्लीवालों को भी पसंद आऐगा। कांग्रेस के इस थीम सांग में न सिर्फ दिल्ली में भाजपा और आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार, दिल्ली की गंदग...

पर्यटन राज्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने किया आर्टफेक्ट्स समारोह का उदघाटन

चित्र
० आशा पटेल ०  जोधपुर । हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा 23 से 26 जनवरी तक जोधपुर के बोरानाडा स्थित ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर में आयोजित हस्तशिल्प एक्सपो (आर्टेफैक्ट्स), जोधपुर-2025 का भारत सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, "मैं ईपीसीएच की टीम और राजस्थान के स्टेकहोल्डर्स को इस उल्लेखनीय प्लेटफॉर्म को बनाने के लिए बधाई देता हूं, जहां पूरे देश से घरेलू और खुदरा खरीदार आ रहे हैं।  "यह शो खास तौर पर शिल्प और विरासत से समृद्ध राजस्थान के उत्पादकों, कारीगरों और निर्यातकों के लिए अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने और अपने चिह्नित किए गए लोगों से जुड़ने का एक बेहतरीन अवसर है। जोधपुर पहले मेहरानगढ़ किले और मिर्ची बडों के लिए जाना जाता था, हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में इसने दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल की है और अब यह अपने हस्तशिल्प के लिए जाना जाता है। उन्होंने ऑरेंज इकोनॉमी और क्षेत्र के समग्र विकास में इसके महत्व के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि भारत के अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बीच सकारात्मक दृष्टिकोण प्राप्त करन...

द्वारका में मनाई गई नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 128वीं जयंती

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली । द्वारका सेक्टर तीन स्थित मधु विहार सोलंकी मार्केट के आरडब्ल्यूए सभागार में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 128वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर पालम व द्वारका के सभी आरडब्ल्यूए के प्रधान, मार्केट के व्यवसायी व अन्य लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी ने दीप प्रज्वलित कर नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण किया।  मुख्य अतिथि के रूप में रविशंकर तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलन में सोलंकी का साथ दिया। रविशंकर तिवारी यमुना सफाई अभियान को अपना संकल्प बनाकर सरकार से इतर भिक्षाटन कर यमुना की सफाई में योगदान दे रहे है। सभा में उपस्थित फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के महा सचिव एडवोकेट राकेश कुमार ने नेताजी के कार्यों का उल्लेख करते हुए युवाओं को उनके पद चिन्हों से प्रेरणा लेने की बात कही। आर डब्ल्यू ए के महा सचिव जगदीश नैनवाल ने अतिथियों का स्वागत किया।  कार्यक्रम के संयोजक तथा आरडब्ल्यूए के प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ...

लोग संस्कृत पढ़ते अवश्य हैं लेकिन इसको समझे नहीं - प्रो सलूजा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली ,विश्वविद्यालय अनुदान आयोग , दिल्ली ,भारतीय भाषा समिति ,दिल्ली तथा श्रीलाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली के साथ मिल कर एक द्विदिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला 23-25 जनवरी का उद्घाटन सारस्वत सभागार में किया गया। कुलपति प्रो वरखेडी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि सामान्यत : संस्कृत के विद्वान महाभारत के उस बात की चर्चा तो करते हैं कि जो दुनिया में है वह महाभारत में है और जो अन्यत्र नहीं है ,वह भी महाभारत में ही है ।   प्रो वरखेडी ने भारतीय भाषाओं में उच्चतर शिक्षण संस्थानों के लिए सामग्री लेखन के लिए कहा कि हमें भारतीय भाषाओं के लिए संस्कृत में ऐसी पाठ्य सामग्री का निर्माण करना चाहिए जो न मात्र संस्कृत के पाठक समझ सकें , अपितु यह सामग्री भारतीय भाषाओं के अन्य पाठकों के लिए पाठकीयता की दृष्टि से आकर्षण का केन्द्र बन सके। समय की यह युगीन मांग है कि संस्कृत के साथ भारत की अन्य भाषाओं का भी कैसे विनियोग किया जाय ।  संस्कृत संवर्धन प्रतिष्ठानम् , दिल्ली शैक्षणिक निदेशक प्रो चांद कि...