संदेश

मार्च 14, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

होली पर सरस ने लॉन्च की काजू की पिन्नी और बेसन लड्डू

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर,। राजस्थान कॉपरेटिव डेयरी फेडरेशन के जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित सरस डेयरी कार्यालय में सरस मिठाईयों की श्रृंखला में हनुमानगढ़ दुग्ध संघ द्वारा निर्मित नई मिठाइयों में काजू पिन्नी और बेसन के लड्डू की लॉन्चिंग की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री पशुपालन, देवस्थान एवं गोपालन विभाग, जोराराम कुमावत और विशिष्ठ अतिथि के रूप में डेयरी राज्य मंत्री, जवाहर सिंह बेढ़म ने दोनों मिठाइयों को ग्राहकों के लिए लॉन्च किया। इस अवसर पर पशुपालन, देवस्थान एवं गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि राजस्थान राज्य में मिठाईयों के बाजार में सरस के आने से लोगों में सरस की मिठाईयों की शुद्वता और गुणवत्ता के प्रति विश्वास बढ़ा है। हनुमानगढ़ जिला दुग्ध संघ द्वारा उत्पादित बेसन के लड्डू और काजू पिन्नी को लॉन्च करते हुऐ उन्होंने कहा कि आरसीडीएफ को आम उपभोक्ताओं की पसन्द को ध्यान में रखते हुऐ नये उत्पाद बाजार में लाने चाहिये।उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के लिये सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बजट घोषणा के बाद पिछले एक साल में दुग्ध उत्पादकों के लिए ...

खासा कोठी में हजारों विदेशी पर्यटकों ने खेली होली

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । धुलंडी (रंग उत्सव) के अवसर पर जयपुर में स्टेशन रोड स्थित होटल खासा कोठी परिसर में हजारों की संख्या में विदेशी पर्यटकों ने पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित रंग उत्सव में होली खेली और डांस किया। जयपुर पर्यटक स्वागत केंद्र के उपनिदेशक उपेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि पर्यटन विभाग की ओर से विशेष रूप से विदेशी पर्यटकों के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि इस रंग उत्सव में लगभग तीन हजार विदेशी पर्यटकों ने राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर नाचते हुए सूखे रंगों से होली खेली। भारतीय परिधान कुरता पजामा पहनकर विदेशी पर्यटक होली खेलते हुए दिखाई दिए। पर्यटन उपनिदेशक ने बताया कि इस अवसर पर कई विशेष गतिविधियाँ और प्रतियोगिताएँ भी आयोजित हुई जिनमें विदेशी पर्यटकों ने सहभागिता की। इसमें प्रमुख रूप से मटका दौड़ और साफा बाँधने की प्रतियोगिता में विदेशी पर्यटकों ने सहभागिता कर खूब लुत्फ़ उठाया।  उन्होंने बताया कि आयोजन में रंगों से खेलने की व्यवस्था के साथ ही लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गई जिससे ...

मुंबई के मरोल नाका मेट्रो स्टेशन का नाम बदला : अब 'फेविकोल मरोल नाका' के नाम से जाना जाएगा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड का एडहेसिव ब्रांड फेविकोल ने मरोल नाका मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर ‘फेविकोल मरोल नाका’ करने की घोषणा की। यह कदम न केवल शहर के साथ ब्रांड के गहरे जुड़ाव के लिए एक श्रद्धांजलि है, बल्कि इसके दूरदर्शी संस्थापक स्वर्गीय बलवंतराय कल्याण पारेख, जिन्हें ‘फेविकोल मैन’ के नाम से जाना जाता है, को उनकी 101वीं जयंती पर ट्रिब्यूट है। मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने से न केवल फेविकोल की ब्रांड उपस्थिति मजबूत हुई है, बल्कि उस व्यक्ति के विजन का भी सम्मान हुआ है, जिसने लोगों और सामग्रियों को सहजता से एक साथ लाने के सरल दर्शन पर एक महान संगठन का निर्माण किया। इस रणनीतिक साझेदारी को मैडिसन आउटडोर मीडिया सॉल्यूशंस (एमओएमएस) द्वारा सुगम बनाया गया।  मरोल नाका स्टेशन के एक बरामदे को वॉक-थ्रू गैलरी में बदल दिया गया है, जिसमें वर्षों से फ़ेविकोल के प्रसिद्ध विज्ञापन प्रदर्शित किए गए हैं। फेविकोल को अन्य स्टेशनों से अलग करने के लिए ध्यान इस बात पर केंद्रित था कि एक ऐसी जगह तैयार किया जाए जो दर्शकों को कालातीत और हास्यपूर्ण फेविकोल विज्ञापनों से ...

हिस्ट्री टीवी18 पर नई सीरीज़ ‘सीक्रेट्स ऑफ पेंटहाउस’14 मार्च से

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : हिस्ट्री टीवी18 पेश कर रहा है नई सीरीज़ ‘सीक्रेट्स ऑफ पेंटहाउस’14 मार्च से हर शुक्रवार रात 11 बजे  बॉब गुचिओन के उत्थान, पतन और स्कैंडल्स को उजागर करती यह सीरीज़, उस आइकॉनिक एडल्ट मैगज़ीन के राज़ खोलेगी जिसने इच्छा और संवेदनशीलता को नया रूप दिया।  सनसनीखेज़ डॉक्यू-सीरीज़ ‘सीक्रेट्स ऑफ पेंटहाउस’ – एक साहसिक और रोमांचक यात्रा बॉब गुचिओन के जीवन की, जिन्होंने पेंटहाउस मैगज़ीन के ज़रिए करोड़ों डॉलर का साम्राज्य खड़ा किया, फिर सब कुछ गंवा दिया। यह रोमांचक लेट-नाइट सीरीज़ 14 मार्च से, हर शुक्रवार रात 11 बजे सिर्फ़ हिस्ट्री टीवी18 पर प्रसारित होगी। यह शो दिखाएगा कि कैसे गुचिओन ने प्लेबॉय को शुरू करके एडल्ट एंटरटेनमेंट को नए आयाम दिए, लेकिन इसकी उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ी। पहली बार, गुचिओन परिवार के निजी संग्रह और उनके बच्चों के एक्सक्लूसिव इंटरव्यूज़ के माध्यम से, ‘सीक्रेट्स ऑफ पेंटहाउस’ एक अनदेखी दुनिया की झलक पेश करेगा। उनके सबसे छोटे बेटे निक और बेटी नीना पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए चौंकाने वाले राज़ खोलेंगे — जो एक ऐसे घर में पले-बढ़े जहां सेक्स...

वेव्‍स 2025 : डिजिटल युग में मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र के लिए दुनिया का पहला मंच

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नयी दिल्ली : मीडिया और मनोरंजन (एम एंड ई) क्षेत्र में वैश्विक सहयोग बढ़ाने की बड़ी पहल के तहत, भारत सरकार ने दिल्ली में चाणक्यपुरी के सुषमा स्वराज भवन में वेव्स 2025 पर उच्च स्तरीय सत्र की मेजबानी की। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (एमआईबी) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य विश्व श्रव्य दृश्य और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) 2025 से पहले अंतरराष्ट्रीय समुदाय को शामिल करना था, जो 1 से 4 मई 2025 तक मुंबई में होने वाला है। केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, रेलवे और इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्‍द्र फडणवीस और सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन के साथ महाराष्ट्र सरकार की मुख्य सचिव सुजाता सौनिक और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में विदेशी राजदूतों सहित विदेशी मिशनों के करीब 100 उच्‍चायुक्‍त उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और महाराष्ट्र सरकार के बीच समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान था, जिससे मीडिय...

सीएम आवास में उत्तराखंड की सांस्कृतिक समृद्धि और एकता के हुए दर्शन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  देहरादून : एक तरफ, हारूल नृत्य करते जौनसारी कलाकार, तो दूसरी तरफ, अपनी ही धुन में मगन होली गीत गातीं नाचतीं लोहाघाट से आईं महिला कलाकार। इन सबके बीच, पौड़ी जिले के राठ क्षेत्र से आई सांस्कृतिक टोली का अपना आकर्षण था, थारू जनजाति का नृत्य तो छोलिया नृत्य करते अल्मोड़ा के कलाकारों की अपनी मस्ती। सीएम आवास पर होली मिलन कार्यक्रम जिसमें गढ़वाल-कुमाऊं से लेकर जौनसार तक का होली गायन था, नृत्य था। लोक संस्कृति का वह प्रभाव भी था, जो उत्तराखंड को सांस्कृतिक तौर पर विशिष्टता प्रदान करता है। उत्तराखंड की लोक संस्कृृति के तमाम रंग बिखरे। उत्तराखंड की सांस्कृतिक एकता और समृृद्धि के दर्शन हुए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी के आमंत्रण पर सांस्कृृतिक दलों का एक मेला सा जुटा। होली के गीत गूंजे। पारंपरिक गायन हुआ। ढोल, मंजीरे बजे। पारंपरिक वाद्य यंत्रों की संगत ने होली गीतों के प्रभाव को और बढ़ा दिया। आओ दगड़ियो, नाचा गावा, आ गई रंगीली होली का आह्वान यदि अल्मोड़ा से आए कलाकारों ने किया, तो राठ क्षेत्र के कलाकारों ने गाया-आई डान्ड्यू बसंत, डाली मा मौल्यार। राठ क्षेत्र कला समिति के कलाकार इस ...

ABSU का 57वां वार्षिक सम्मेलन, शिक्षा,युवा विकास,सांस्कृतिक पहचान

चित्र
० योगेश भट्ट ०  कोकराझार : ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन (ABSU) के 57वें वार्षिक सम्मेलन का बोडोफा फवथर, डोटमा, कोकराझार में शुरू हुआ, जिसमें प्रमुख हस्तियों 13 से 16 मार्च तक चलने वाले इस कार्यक्रम में नीति निर्माता, शिक्षाविद और सांस्कृतिक नेता एक साथ आए, जिससे अकादमिक सशक्तीकरण, युवा नेतृत्व और सांस्कृतिक संरक्षण पर चर्चाओं का मंच तैयार हुआ। जीरोन बसुमतारी, विधायक, गोसाईगांव एलएसी द्वारा उद्घाटन के साथ हुई।   उरखाओ ग्वारा ब्रह्मा, कैबिनेट मंत्री, असम द्वारा बोडोफा उपेंद्र नाथ ब्रह्मा स्मारक मंच और मुख्य पंडाल का अनावरण किया गया। आरसी के अध्यक्ष एवं कोकराझार पूर्व (एसटी) के विधायक लॉरेंस इस्लेरी ने बीर चिलागांग बसुमतारी मेमोरियल डेलीगेट हॉल एवं कैंप का उद्घाटन किया। उकील मुशहरी, ईएम, बीटीआर ने किया, और शहीद बागरंगसु मुशहरी मेमोरियल प्रदर्शनी-सह-पुस्तक मेला, जिसका उद्घाटन रंजीत बसुमतारी, ईएम, बीटीआर ने किया, जिसमें बोडो साहित्य और इतिहास को जानने के लिए उत्सुक छात्र, शोधकर्ता और आगंतुक शामिल हुए। ज्येतिरिंद्र ब्रह्मा, अध्यक्ष, टीसीएलसीसी, 8-डोटमा (एसटी) बीटीसी कॉन्स्ट ने डोट...