संदेश

मार्च 16, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

महापौर डॉ सौम्या की पहल पर स्वच्छता योद्धाओं की बालिकाओं को लगी निःशुल्क सर्वाइकल वैक्सीन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । नगर निगम ग्रेटर द्वारा शक्ति वंदन महोत्सव का जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में आगाज किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सशक्त और विकसित देश-प्रदेश बनाने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। आधी आबादी की भागीदारी के बिना विकास की यात्रा अधूरी है। उन्होंने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति में भी शक्ति के लिए मां दुर्गा, धन के लिए मां लक्ष्मी और बुद्धि के लिए मां सरस्वती की उपासना करने की परम्परा रही है। शर्मा ने कहा कि यह शक्ति वंदन महोत्सव हमारे महिला सशक्तीकरण के प्रयासों में महत्वपूर्ण योगदान का प्रतीक है। हमारी सरकार राज्य में महिलाओं को विकासोन्मुखी वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी डबल इंजन सरकार महिला सशक्तीकरण, स्वास्थ्य और सामाजिक उत्थान के लिए तेजी से काम कर रही है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना हमारा लक्ष्य है। हम राजीविका के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण देकर उनको स्वरोजगार से जोड़ रहे हैं। ...

मणिपाल विवि के एकेडमिक ब्लॉक का केंद्रीय कानून मंत्री ने किया उद्घाटन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर के नए और तीसरे एकेडमिक ब्लॉक का उद्घाटन केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने किया। आयोजित कार्य़क्रम मे केंद्रीय मंत्री ने कानून के विद्यार्थियों को न्याय में धर्म के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, न्याय का धर्म संगत होना बेहद जरूरी है। इसके लिए आदि शंकराचार्य और मंडल मिश्र के साथ शास्त्रार्थ का किस्सा बड़े रोचक ढंग से सुनाया । राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अनिल कुमार उपमन, जयपुर की सांसद मंजू शर्मा और बगरू के विधायक कैलाश वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में शामिल हुए।  समारोह को एमईएमजी के सलाहकार अभय जैन, एमयूजे के प्रो-प्रेसिडेंट प्रो. करुणाकर ए कोटेगार, एमयूजे की प्रोवोस्ट प्रो. नीतू भटनागर ने भी इस कार्यक्रम में सम्बोधित किया। एमयूजे के प्रो-प्रेसिडेंट प्रो. करुणाकर ए कोटेगार ने अपने सम्बोधन में मणिपाल विश्वविद्यालय का प्रारम्भ से अब तक के पूरे गौरव पूर्ण इतिहास से रूबरू करवाया | एमयूजे के प्रो-प्रेसिडेंट प्रो. करुणाकर ए कोटेगार ने अपने संबोधन में मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर का परिचय दिया...