संदेश

मार्च 17, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Garhwal Hiteshini Sabha Delhi Election 2025 : सूरत सिंह रावत व पवन मैठाण...

चित्र

शक्ति वंदन में नर्मदा इंदौरिया से अहिल्याबाई का वृतांत सुन गूंज उठा जेकेके

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। नगर निगम ग्रेटर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय शक्ति वंदन कार्यक्रम "चेंजमेकर द रियल वुमन" के अंतर्गत आरटीडीसी एमडी सुषमा अरोड़ा, नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रुक्मणी रियाड, स्क्वाड्रन लीडर विभूति मंगल ने भाग लिया और अपनी बात मजबूती के साथ रखी। आयुक्त रुक्मणी रियाड ने बताया कि कोई भी कार्य कठिन नहीं है यदि ठान लिया जाए तो वह आसान बन जाता है। साथ ही यदि वर्क लाइफ और फैमिली लाइफ को पर्सनल स्किल और मैनेजमेंट से बैलेंस किया जा सकता है। आरटीडीसी एमडी सुषमा अरोडा ने कहा कि कोई भी योजना बिना टीम के सफल नहीं हो सकती टीमवर्क बहुत जरूरी होती है, खुद पर भरोसा हो तो हर कार्य सफल होता है स्क्वाड्रन लीडर विभूति मंगल ने भी अपने अनुभव सुनाए। देवी अहिल्याबाई होलकर के जीवन वृतांत पर आधारित था जिसमें पैनलिस्ट के तौर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की अतिरिक्त निदेशक नर्मदा इंदौरिया ने अहिल्याबाई होलकर के जीवन वृतांत पर प्रकाश डाला।   युग परिवर्तन की आधारशिला सत्र में पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट शताब्दी अवस्थी, किन्नर अखाड़े से महामंडलेश्वर पुष्पामाई एवं सूचना जनसंपर्क विभाग की अतिरिक...

चीन में इंडिया स्टोनमार्ट 2026 के प्रचार के लिए एलयूबी और सीडोस ने लगाया स्टॉल

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। चीन में आयोजित ज़ियामेन स्टोन फेयर में इंडिया स्टोनमार्ट- 2026 के प्रचार हेतु भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने भागीदारी की और स्टॉल उद्घाटन आयोजित किया। यह अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी 16 मार्च से 19 मार्च तक आयोजित की जा रही है, जिसमें पत्थर उद्योग के प्रमुख विशेषज्ञ, निर्माता, व्यापारी और विश्वस्तरीय कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। सीडोस और लघु उद्योग भारती द्वारा संयुक्त रूप से ज़ियामेन स्टोन फेयर चीन में इंडिया स्टोन मार्ट 2026 के प्रचार के लिए एक विशेष स्टॉल स्थापित किया गया। इस स्टॉल का उद्घाटन भारतीय पत्थर उद्योग की वैश्विक पहचान और गौरव का प्रतीक है।  लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सचिव नरेश पारीक, प्रदेश उपाध्यक्ष नटवरलाल अजमेरा, वित्तीय सलाहकार योगेश गौतम, प्रांत संयुक्त महामंत्री सुरेश कुमार विश्नोई तथा सीडोस (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ स्टोन्स) की ओर से वरिष्ठ उप महाप्रबंधक विवेक जैन भारतीय पत्थर उद्योग का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। नरेश पारीक ने बताया कि यह पहल भारतीय प्राकृतिक पत्थरों की वैश्विक बाजार में सशक्त उपस्थिति स्थापित करने और इंडिया स्टोन मार्ट 2026 क...

समर्पण रक्तदान शिविर में 141 युनिट रक्त एकत्रित “रक्तदान, देहदान ” सेमिनार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था द्वारा प्रताप नगर में आयोजित 15 वें रक्तदान शिविर में कुल 141 युनिट रक्त एकत्रित किया गया । शिविर में सवाई मानसिंह चिकित्सालय ब्लड बैंक द्वारा 42  राजकीय जयपुरिया हॉस्पिटल ब्लड बैंक द्वारा 30 व स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक द्वारा 69 युनिट रक्त एकत्रित किया गया । शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस जितेन्द्र राय गोयल ने संस्था पदाधिकारियों के साथ फ़ीता काटकर किया । इस अवसर पर "रक्तदान, अंगदान व देहदान का महत्व “ विषय पर एक सेमिनार का आयोजन भी किया गया । संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने सभी का स्वागत अभिनंदन करते हुए संस्था कार्यक्रमों की जानकारी दी । सेमिनार मे मुख्य अतिथि जस्टिस जितेन्द्र राय गोयल ने कहा कि “ रक्तदान वर्तमान समय की महत्वपूर्ण आवश्यकता है । एक व्यक्ति के रक्तदान से तीन व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है । नेत्रदान, अंगदान व देहदान के प्रति जागरूकता भी वर्तमान समय में बहुत ज़रूरी है ।इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत्...

"जादूकमल बाबू लक्ष्मण सिंह गहलोत व्यक्तित्व एवं कृतित्व"का लोकार्पण

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। देश के विख्यात जादूगर बाबू लक्ष्मण सिंह गहलोत के जीवन पर आधारित जादू लेखक,जादू पत्रकार, जादूगर प्रहलाद राय द्वारा लिखित ‘’जादूकमल बाबू लक्ष्मण सिंह गहलोत व्यक्तित्व एवं कृतित्व’’ पुस्तक का पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा लोकार्पण किया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार, व्यंग्य लेखक फारुक आफरीदी नें की एंवं आटो लाइट इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर एवं जादूगर एम पी गुप्ता के विशिष्ट अतिथि थे । लेखक प्रहलाद राय के पुत्र जादूगर विश्वजीत राय (नर्सिंग आफिसर), जादूगर राजीव राय (नर्सिंग अधीक्षक), धर्मपत्नी सुशीला राय के प्रियंका,रमण राय, संतोष,किरण, तनिष्क, विष्णु, सिद्धिमा और आयुषी आदि उपस्थित रहे।  प्रहलाद राय की यह पुस्तक चार खण्डों और 140 पृष्ठों मे है जिसमें बाबू लक्ष्मण सिंह गहलोत के परिवार, उनकी जापान यात्रा, समाज सेवा, नेतृत्व क्षमता, सामाजिक समरसता आदि को विस्तार से बताया गया है।लेखक के अनुसार बाबू लक्ष्मण सिंह गहलोत ने जीवन भर सामाजिक कुरीतियों , अंधविश्वासों के विरुद्ध संघर्ष किया। नगर परिषद जोधपुर के अध्यक्ष रहते हुए वे सदैव जातपांत स...

स्त्री रोग निदान हेतु मल्टी स्पेशियलिटी सृष्टि हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। सृष्टि चौराहा महल रोड़ जगतपुरा स्थित सृष्टि हॉस्पीटल का उद्घाटन हुआ। जहाँ पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुषमा अग्रवाल की बेहतर सेवायें उपलब्ध रहेगी। स्त्री रोग में 18 वर्षाे का अनुभव प्राप्त डॉ. सुषमा अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने अब तक 35,000 से अधिक डिलीवरी एवं 10,000 से अधिक ओपन एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की है। उन्होंने बताया कि हॉस्पीटल में गर्भवती महिलाओं की संपूर्ण जांच सामान्य व ऑपरेशन द्वारा प्रसव सुविधा उपलब्ध रहेगी। हाई रिस्क संबंधी परामर्श, निसंतानता संबंधी परामर्श, बार बार गर्भपात की समस्या माहवारी का कम या अधिक आना,दुरबीन द्वारा बच्चेदानी व अंडेदानी की गाँठ का ऑपरेशन, पेशाब की अनियमितता, बच्चेदानी का बाहर आना, पी.सी.ओ.डी.की चिकित्सा संबंधी सुविधायें हर समय उपलब्ध रहेगी। हॉस्पीटल के निदेशक डॉ. सुरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि यह 100 बेड का मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पीटल है।हॉस्पीटल में प्लास्टिक सर्जरी, गाइनेकोमैस्टिया,ब्रेस्ट ऑगमेंटेशन,ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी, राइनोप्लास्टी क्लेफ्ट, लिप क्लेफ्ट पेलेट सर्जरी,बर्न,कैंसर, प्लास्टिक सर्जरी की सुविधायें उपलब्ध ह...

राजस्थान कांग्रेस संगठन के कार्यों में दिलचस्पी न लेने वाले पदाधिकारी नेताओं को बाहर करेगी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी बैठक प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में नारायण सिंह सर्किल, जयपुर पर आयोजित हुई जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी एवं सांसद सुखजिन्दर सिंह रंधावा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, एआईसीसी महासचिव  सचिन पायलट, एआईसीसी सह प्रभारी ऋत्विक मकवाना, चिरंजीव राव सहित प्रदेश प्रभारी पदाधिकारी, विधायक, सांसद तथा जिलाध्यक्ष व एआईसीसी डेलीगेट शामिल हुए। बैठक में संगठनात्मक विषयों पर चर्चा करते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा एवं प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने संगठन के बूथ से लेकर जिलों तक के सभी रिक्त पदों को भरने हेतु पात्र कार्यकर्ताओं के चयन के निर्देश किए। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने संगठनात्मक गतिविधियों को प्रदेश में और अधिक सुचारू व गतिशील करने हेतु संगठनात्मक संरचना में संशोधन करते हुए नए जिला कांग्रेस कमेटियों के गठन एवं पुर्नगठन करने का प्रस्ताव पेश किया।   डोटासरा ने बैठक में कहा कि प्रदेश में प्रशा...