संदेश

मार्च 18, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Mayor Dr.Somya SHAKTI VANDAN MAHOTSAV की पहल 500 बालिकाओं को लगाई वैक्सी...

चित्र

हाउस ऑफ शहरवाली में रंगों का होली उत्सव

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : हाउस ऑफ शहरवाली में परिवार और दोस्त होली के इस त्योहार को मनाने के लिए एकत्रित हुए। यह उत्सव इस तरह से योजनाबद्ध किया गया था कि यह एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया। उत्सव की शुरुआत पारंपरिक रंगों की रस्म से हुई, इसमें सामान्य सिंथेटिक रंगों की बजाय केसर का पानी, गुलाब जल, गुलाब की पंखुड़ियाँ, और चंदन का पानी शामिल था। इन प्राकृतिक सामग्री की खुशबू हवा में घुल गई, जो उत्सव की जादुई अनुभूति को और भी बढ़ा देती थी। प्रतिभागी अपने सबसे अच्छे और रंगीन पारंपरिक कपड़े पहनकर आए थे, उत्सव में शामिल लोग पारंपरिक होली गीत गा रहे थे, खुशी और उत्साह से भरे हुए थे। उत्सव अपने चरम पर पहुँचता है आयोजन में शानदार भोज किया गया, जिसमें पारंपरिक व्यंजनों में नेमूस, खरे का कचौरी, सलोनी, मेवे का खिचड़ी जैसे लजीज व्यंजन शामिल थे।   यह उत्सव, जो पारंपरिकता और उल्लास का आदर्श मिश्रण था, हमेशा के लिए उनकी यादों में अंकित रहेगा, होली के उस आनंद और भाईचारे का प्रतीक जो यह त्योहार प्रस्तुत करता है।

इंग्लैंड के जोशुआ बेरी ने कोलकाता चैलेंज 2025 में प्लेऑफ जीता

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : इंग्लिश गोल्फर जोशुआ बेरी ने रॉयल कलकत्ता गोल्फ क्लब में आयोजित यूएस$300,000 कोलकाता चैलेंज 2025, एक होटलप्लानर टूर और पीजीटीआई के संयुक्त इवेंट में प्लेऑफ जीत के साथ एक शानदार सप्ताह का समापन किया। जोशुआ बेरी (72-62-70-73), जिन्होंने द्वितीय राउंड में 10-अंडर 62 का कोर्स रिकॉर्ड सेट किया था, आखिरी दिन रेगुलेशन खेल में एक सामान्य 1-ओवर 73 का स्कोर किया और कुल 11-अंडर 277 का स्कोर प्राप्त किया। उनके साथ तीन और खिलाड़ी थे, नॉर्वे के आंद्रेास हल्वोर्सन (69-66-71-71), ऑस्ट्रिया के लुकास नेमेज़ (67-70-68-72) और भारत के ओम प्रकाश चौहान (66-68-73-70)। ये चारों खिलाड़ी प्लेऑफ में गए, जहां जोशुआ ने दूसरे अतिरिक्त होल पर 19 फीट की बर्डी पुट को सफलतापूर्वक डाला और जीत हासिल की। हल्वोर्सन, नेमेज़ और चौहान संयुक्त रूप से उपविजेता रहे। जबकि चौहान शॉर्ट पुट्स में कठिनाई हो रही थी, पहले प्लेऑफ होल पर तीन फीट के पुट के लिए चूक गए और बाहर हो गए, हल्वोर्सन और नेमेज़ दूसरे प्लेऑफ होल पर बेरी से हार गए। ओम प्रकाश चौहान की संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर समाप्ति...

महापौर डॉ. सौम्या की पहल लगाई निःशुल्क सर्वाइकल वैक्सीन महोत्सव में खेली ‘‘फूलों की होली’

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। नगर निगम ग्रेटर द्वारा जवाहर कला केन्द्र में शक्ति वंदन महोत्सव का समापन हुआ। महोत्सव के अंतिम दिन विज्ञान एवं तकनीक में महिलाओं की भूमिका विषय पर सत्र आयोजित किया गया जिसमें पैनलिस्ट के तौर पर डॉ रितु अग्रवाल, डॉ हेमलता शर्मा, डॉ पूजा निगम, डॉ. नताशा शर्मा, डॉ. गीता चट्टोपाध्याय ने भाग लिया तथा मॉडरेटर के तौर प्रो0 आशुतोष शर्मा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार ने भूमिका निभाई। सुसंस्कारों की धरोहर बेटियां सत्र में ब्रहमकुमारी पूनम दीदी ने भाग लिया l महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर की पहल पर स्वच्छता योद्धाओं की बालिकाओं एवं स्कूली छात्राओं को निःशुल्क सर्वाइकल वैक्सीन लगाई गई। शिविर में लगभग 500 बालिकाओं एवं स्कूली छात्राओं को सर्वाइकल वैक्सीन लगाई गई। स्वच्छता योद्धाओं एवं स्कूली छात्राओं द्वारा महापौर की इस पहल को सराहनीय पहल बताया गया। स्कूली छात्राओं द्वारा ‘‘भारत जीतेगा-कैंसर हारेगा’’ के नारे लगाये गये। महिला एवं बाल विकास समिति अध्यक्ष डॉ मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर की पहल पर 15 से 17 मार्च तक शक्ति वंदन महोत्सव आयोजित किया गया...

जियो का क्रिकेट ऑफर हॉटस्टार पर मुफ्त में आईपीएल

चित्र
० आशा पटेल ०  मुंबई : जियो अपने मौजूदा और नए ग्राहकों के लिए एक ऑफ़र लेकर आया है। 299 रुपये या अधिक के प्लान वाला नया जियो सिम कनेक्शन लेने पर या फिर कम से कम 299 रुपये का रिचार्ज कराने पर जियो ग्राहक, जियो हॉटस्टार पर मुफ्त में आईपीएल क्रिकेट सीजन का मजा ले सकते हैं।  इस अनलिमिटेड क्रिकेट ऑफ़र में ग्राहकों को टीवी/मोबाइल पर 90-दिन का मुफ़्त जियो हॉटस्टार सब्स्क्रिप्शन मिलेगा और वो भी 4K क्वालिटी में। यानी ग्राहक 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल क्रिकेट सीजन का मुफ्त में आनंद उठा सकेंगे। जियो हॉटस्टार पैक 22 मार्च 2025 यानी आईपीएल क्रिकेट सीज़न के शुरुआती मैच के दिन से 90 दिनों की अवधि के लिए वैद्य होगा। इसके साथ ही जियो घरों के लिए जियो फाइबर या जियो एयरफाइबर का मुफ्त ट्रायल कनेक्शन भी देगी। अल्ट्रा-फ़ास्ट इंटरनेट का मुफ़्त ट्रायल कनेक्शन 50 दिनो तक फ्री रहेगा। ग्राहक 4K में क्रिकेट देखने के बेहतरीन अनुभव के साथ शानदार होम एंटरटेनमेंट का लाभ भी उठा सकेंगे। जियोफाइबर या जियो एयरफाइबर के मुफ्त ट्रायल कनेक्शन के साथ 800+ TV चैनल, 11+ OTT ऐप, अनलिमिटेड WIFI भी मिलेगा।  ऑफ़र...

गढ़वाल सभा आगरा द्वारा होली मिलन समारोह

चित्र
० योगेश भट्ट ०   आगरा : गढ़वाल सभा आगरा ने राजपुर चुंगी में गढ़वाल सभा के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारीयौ के साथ मिलकर होली मिलन समारोह बनाया इस बीच फूलों की होली खेली गई और सभी सदस्यों को चंदन लगाकर  होली की बधाई दी गई।  गढ़वाल सभा के सचिव राजेंद्र घिल्डियाल ने बताया कि इस तरह का आयोजन हर वर्ष सभा के प्लाट पर किया जाता है और इस आयोजन में सभी उत्तराखंड के लोग मनोरंजन करते हैं।  कार्यक्रम में गढ़वाल सभा की महिला सदस्यों ने बड़ा चढ़कर हिस्सा लिया उन्होंने एक से एक नए होली के गीत गए और उत्तराखंड का डांस भी प्रस्तुत किया।  कार्यक्रम में सभा के अध्यक्ष दीपक रावत ,राकेश मोहन खंडूरी ,दयाल सिंह पवार ,कुलदीप रावत, विनोद सेमवाल, उपेंद्र तड़ियाल ,विजय रावत ,मोहन सिंह नेगी, रामनरेश द्विवेदी, धनेश द्विवेदी किशन रावत ,राजे सिंह बिष्ट, सुरेंद्र भंडारी ईश्वर सिंह रावत, अशोक रावत ,सतीश पवार, पंकज रावत शकुंतला तड़ियाल , पूनम संनवार पूजा पवार रजनी घिल्डियाल आदि लोग उपस्थित रहे

गढ़वाल हितैषिणी सभा चुनाव : सूरत सिंह रावत,पवन मैठाणी पैनल विजयी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  NEW DELHI : गढ़वाल हितैषिणी सभा के त्रिवार्षिक (2025-2028) चुनाव में *सूरत सिंह रावत व पवन मैठाणी पैनल भारी बहुमत से विजयी रहा। दिल्ली स्थित गढ़वाल प्रवासियों की सौ साल पुरानी संस्था गढ़वाल हितैषिणी सभा गढ़वाल भवन, पंचकुइयां रोड दिल्ली का संपन्न हो गया। चुनाव में सूरत सिंह व पवन कुमार मैठानी के नेतृत्व वाला पैनल-2 भारी बहुमत से विजयी रहा। कार्यकारिणी के लिए पदाधिकारी विजयी रहे : सूरत सिंह रावत-अध्यक्ष 2.पवन कुमार मैठानी -महासचिव 3.शैलेन्द्र सिंह नेगी -उपाध्यक्ष 4.देवेश नौटियाल -सचिव 5.धीरेंद्र सिंह रावत-कोषाध्यक्ष 6.राजेंद्र प्रसाद चमोली-उप- कोषाध्यक्ष 7.नागेन्द्र प्रसाद कंसवाल -संगठन सचिव 8.वीरेंद्र सिंह नेगी -सांस्कृतिक सचिव 9.जगत सिंह पवांर साहित्यिक सचिव 10. सुधीश नेगी-खेल सचिव सदस्य कार्यकारिणी के लिए 15 सदस्य निर्वाचित हुए : आनंद सिंह रावत,कार्तिक नौटियाल,देवेन्द्र दत्त जोशी, बालम सिंह बिष्ट, गोविंदराम भट्ट , विकास चमोली, रेनू उनियाल, विनोद नौटियाल, सीमा गुसांई, वीरेन्द्र दत्त उनियाल, दिनेश चंद्र डोभाल,देवेन्द्र सिंह सजवाण, सरत सिंह राणा, प्रताप सिंह महर, सुरे...