संदेश

मार्च 19, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पूरबी के पुरोधा महेंदर मिसिर जयंती समारोह

चित्र
० लाल बिहारी लाल ०  नई दिल्ली। बिहार के आरा में नागरिक प्रचारिणी सभा भवन में " भोजपुरी शोध एवं विकास ट्रस्ट " द्वारा " पूरबी के पुरोधा महेंदर मिसिर जयंती समारोह - 2025 का शुभारम्भ महेन्द्र मिश्र के सुपौत्र राम नाथ मिश्र के साथ पद्मश्री भीम सिंह भावेश, प्रो डॉ अयोध्या प्रसाद उपाध्याय, प्रो डॉ नथुनी पाण्डेय, पत्रकार नरेन्द्र सिंह, प्रो डॉ पृथ्वीराज सिंह, डॉ प्रभा सिन्हा, प्रो डॉ दिवाकर पाण्डेय, पवन बाबू, प्रो डॉ राम नारायण तिवारी, भरत सिंह सहयोगी, कवि जन्मेजय ओझा "मंज़र" और कार्यक्रम के संयोजक कृष्णेंदु ने दीप प्रज्वलित कर के किया।   अतिथियों के स्वागत में औरंगाबाद से आए जीवनोदय  संस्था के सचिव पवन बाबू ने स्वागत गीत गा कर किया।  हिन्दी और भोजपुरी भाषा के कथाकार कृष्ण कुमार ने स्वरचित सोहर " पूरबी के जनक हवन हो " को अपनी पुत्री के साथ प्रस्तुत किया।  भोजपुरी भाषा के कवि जन्मेजय ओझा " मंज़र " ने अपने कविता पाठ से अतिथियों का स्वागत किया।  आरा में पहली बार पुरबिया योद्धा महेंदर मिसिर के जयंती समारोह का दो दिवसीय आयोजन 16 एवं 17 मार्च को समपन्न ह...

होली मिलन समारोह प्रेम व सौहार्द की भावना को मजबूत करने का अवसर-हेमलता महेश भावरकर

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  छिन्दवाड़ा :  कपड़ा बैंक “सेवा सहयोग समिति” छिन्दवाड़ा की जिला समिति द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में समिति सदस्य शामिल होकर होली पर्व मनाया। होली मिलन समारोह में समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से समाज में भाईचारा एवं प्रेम सौहार्द और सहयोग की भावना मजबूत होती है। समाज विकास एवं सहयोग के लिए सभी को साथ मिलकर काम करना होगा। यह आयोजन कपड़ा बैंक के सदस्यों को जोड़ने और प्रेम व सौहार्द की भावना को मजबूत करने का अवसर बना । जिला मीडिया प्रभारी श्याम कोलारे ने बताया कि कपड़ा बैंक के सभी सदस्यों शुभ चिंतको एवं दान-दाताओ के साथ संस्थापक महेश भावरकर, राष्टीय अध्यक्ष हेमलता महेश भावरकर, जिलाध्यक्ष ललिता सरवैया, जिला उपाध्यक्ष रुक्मणी ठाकुर, जयराम करोसिया की उपस्तिथि में चौरई क़े “आशीर्वाद लान” में संपन्न हुआ । जिसमे मटकी फोड़, कुर्सी दौड़, कान्हा संग संगीत, रंग-गुलाल से होली मुख्य आकर्षण रहे ।  इस् कार्यक्रम में चौरई अध्यक्ष स्वाति श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष दीपा राय, सचिव कमलेश धेनुसेवक़, वरिष्ठ सदस्या , उमा सोनी, शिवकुमारी...

अर्थ आवर इस साल यूएन वर्ल्ड वॉटर डे के साथ मनाया जाएगा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर- इंडिया (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ- इंडिया) इस साल अर्थ ऑवर 2025 और वर्ल्ड वॉटर डे (विश्व जल दिवस) एक साथ मना रहा है। 22 मार्च को होने वाला यह आयोजन हमें धरती और उसके अमूल्य जल संसाधनों के संरक्षण के लिए मिलकर काम करने की याद दिलाता है। इस दिन करोड़ों लोग 'स्विच ऑफ' अभियान में शामिल होकर धरती के लिए सबसे बड़ी घड़ी बनाएँगे। इसके साथ ही, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ- इंडिया पूरे साल लोगों को बी वॉटर वाइज़ (#BeWaterWise) बनने और हर छोटे-बड़े काम में पानी की बचत करने के लिए जागरूक कर रहा है। इस पहल को कई मशहूर हस्तियों का समर्थन मिला है। एक्टर और यूएन एन्वायर्नमेंट गुडविल एंबेसडर दीया मिर्ज़ा, संगीतकार शांतनु मोइत्रा, चेस ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद, सेलिब्रिटी शेफ रणवीर बरार, पद्मश्री से सम्मानित सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक, ग्रैमी अवॉर्ड विजेता संगीतकार रिकी केज, 'पीपल बाबा' के नाम से मशहूर स्वामी प्रेम परिवर्तन और अरुणाचल प्रदेश के नायशी गायक-गीतकार ताबा चाके इस मुहिम से जुड़े हैं। डब्ल्यूडब्ल्यूएफ- इंडिया का उद्देश्य इस आंदोलन को हर व्यक्...

उत्तराखंड सरकार शहद महोत्सव करेगी आयोजित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  Dehradun : मुख्यमंत्री आवास परिसर में शहद निष्कासन कार्य किया गया। पहले चरण में 57 किलोग्राम शहद निकाला गया। इस बार लगभग 200 किलोग्राम तक शहद के निकालने का लक्ष्य रखा गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बी-कीपिंग कार्य को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लेते हुए शहद महोत्सव आयोजित करने के लिए उद्यान विभाग को निर्देश दिये । जिसमें मधुमक्खी द्वारा शहद से तैयार किए जाने वाले समस्त प्रोडक्ट महोत्सव में रखने और हर वर्ष शहद महोत्सव की एक तिथि भी निर्धारित करने को कहा गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में मौन पालन की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रचुर मात्रा में फूलों की प्रजातियां हैं, जो उच्च गुणवत्ता वाले जैविक शहद उत्पादन में सहायक हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में औषधीय गुणों वाला शहद तैयार करने के लिए लोगों प्रशिक्षण दिया जाए। मौन पालन को बढ़ावा देने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। इस अवसर पर उद्यान प्रभारी दीपक पुरोहित और चेयरमैन देवभूमि पर्वतीय ग्रामोद्योग विकास संस्थान हरबर्टपुर अजय कुमार सैनी मौजूद थे।

सीपीजे स्कूल ऑफ लॉ में "LOI FIESTA-2025" लॉ फेस्टिवल का आयोजन होगा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली , सीपीजे कॉलेज ऑफ हायर स्टडीज और स्कूल ऑफ लॉ, दिल्ली 21 और 22 मार्च को कॉलेज परिसर में "मानव अधिकार आज : उभरती चिंताएँ और वैश्विक रुझान" विषय पर "LOI FIESTA- 2025: 7वां वार्षिक विधि महोत्सव" आयोजित करेगा। इस विधि महोत्सव के आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति की गरिमा की रक्षा और संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाना और यह सुनिश्चित करना है कि व्यक्ति का जीवन एक इंसान के रूप में जीने के योग्य हो। ये अधिकार मानवाधिकारों के दायरे में आते हैं। महासचिव डॉ. अभिषेक जैन और महानिदेशक डॉ. युगांक चतुर्वेदी ने बताया कि भारत भर के 45 से अधिक विधि विश्वविद्यालयों/ कॉलेजों से लगभग 200 से अधिक छात्र सीपीजे लॉ कॉन्फ्रेंस और अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे, जैसे सीपीजे मूट कोर्ट, वाद-विवाद, क्लाइंट काउंसलिंग और निर्णय लेखन प्रतियोगिताएं। प्रतिभागी अपने कानूनी ज्ञान, संचार कौशल, मूटिंग, काउंसलिंग, वाद-विवाद और निर्णय लेखन क्षमताओं को बढ़ाने में सक्षम होंगे। भाग लेने वाले छात्र अग्रणी कानूनी दिग्गजों के दूरदर्शी शब्दों और विचारों का भी लाभ उठाएंगे, जो सभी आयो...