फ्यूचर सोसाइटी द्वारा जल संरक्षण पर मीडिया राउंड टेबल अधिवेशन
० आशा पटेल ० जयपुर। जयपुर में विश्व जल दिवस के मौक़े पर एक राउंड टेबल कांफ्रेंस का आयोजन किया गया | विश्व जल दिवस के अवसर पर फ्यूचर सोसाइटी द्वारा जल संरक्षण विषय पर मीडिया राउंड टेबल अधिवेशन का आयोजन किया गया। यूनिसेफ के सहयोग से हुए इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर आईएएस एवं जल विकास एवं भू संरक्षण विभाग सचिव मोहम्मद जुनैद मौजूद रहे। यूनिसेफ राजस्थान के ऑफिस इंचार्ज रुषभ हेमानी एवं वार्ता विशेषज्ञ अंकुश सिंह भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। पत्रकारों से मोहम्मद जुनैद ने राजस्थान के गिरते जल स्तर को चिंता का विषय बताया एवं जनता से वर्षा जल के संरक्षण की अपील कि। सरकार द्वारा जल संरक्षण हेतु किए गए प्रयासों पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने भी जल की महत्वता को समझते हुए जल संरक्षण के बजट में बढ़ोत्तरी की है। यूनिसेफ के रुषभ हेमानी ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से जल संरक्षण के तरीके, इसकी ज़रूरत एवं जागरूकता हेतु मीडिया की भूमिका पर ज़ोर दिया एवं पत्रकारों से उनकी राय जानी। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ क्लाइमेट पत्रकार शोएब खान , पी.एच.ई.डी विभाग से सतीश जैन, वा...