संदेश

मार्च 22, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

फ्यूचर सोसाइटी द्वारा जल संरक्षण पर मीडिया राउंड टेबल अधिवेशन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जयपुर में विश्व जल दिवस के मौक़े पर एक राउंड टेबल कांफ्रेंस का आयोजन किया गया | विश्व जल दिवस के अवसर पर फ्यूचर सोसाइटी द्वारा जल संरक्षण विषय पर मीडिया राउंड टेबल अधिवेशन का आयोजन किया गया। यूनिसेफ के सहयोग से हुए इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर आईएएस एवं जल विकास एवं भू संरक्षण विभाग सचिव मोहम्मद जुनैद मौजूद रहे। यूनिसेफ राजस्थान के ऑफिस इंचार्ज रुषभ हेमानी एवं वार्ता विशेषज्ञ अंकुश सिंह भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। पत्रकारों से मोहम्मद जुनैद ने राजस्थान के गिरते जल स्तर को चिंता का विषय बताया एवं जनता से वर्षा जल के संरक्षण की अपील कि। सरकार द्वारा जल संरक्षण हेतु किए गए प्रयासों पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने भी जल की महत्वता को समझते हुए जल संरक्षण के बजट में बढ़ोत्तरी की है। यूनिसेफ के रुषभ हेमानी ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से जल संरक्षण के तरीके, इसकी ज़रूरत एवं जागरूकता हेतु मीडिया की भूमिका पर ज़ोर दिया एवं पत्रकारों से उनकी राय जानी।  इस कार्यक्रम में वरिष्ठ क्लाइमेट पत्रकार शोएब खान , पी.एच.ई.डी विभाग से सतीश जैन, वा...

रेमंड के 100 साल : लॉन्च किया ‘चेयरमैंस कलेक्शन’

चित्र
० आशा पटेल ०  मुंबई | जाना माना नाम रेमंड के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए, लग्जरी ब्रांड कंसल्टेंट निशा जामवाल द्वारा चेयरमैंस कलेक्शन को पेश करने के लिए एक आयोजन किया गया | शर्ट, बंदगला और टक्सीडो का एक विशिष्ट संग्रह जो कालातीत परिष्कार को फिर से परिभाषित किया गया। शहर के प्रतिष्ठित लोग विरासत, कलात्मकता और समकालीन परिष्कार के उत्सव में एक साथ दिखे। इसमें आकर्षक बंदगला कला स्थापना शामिल थी, पाँच मॉडलों ने संग्रह को ढंग से तैयार किए गए टुकड़ों में शोभा बढ़ाई, जिसमें समृद्ध बनावट, जटिल विवरण और परिधान संबंधी उत्कृष्टता शामिल थी जो रेमंड की विरासत को परिभाषित करती है। इस कार्यक्रम में रेमंड लाइफस्टाइल लि के चेयरमैन गौतम सिंघानिया ने कहा, "यह रेमंड के लिए एक मील का पत्थर साबित होने वाला साल है और चेयरमैन के कलेक्शन का यह सीमित संस्करण भारत की समृद्ध विरासत और शिल्प कौशल के प्रति हमारा ट्रिब्यूट है। रेशमी शर्ट से लेकर बंदगला तक - इस बेहतरीन स्टाइल वाले कलेक्शन में लालित्य और स्टाइल झलकता है, जो रेमंड की पहचान है। लाखों लोगों द्वारा पसंद किए जाने वाले एक घरेलू भारतीय ब्रांड...

रंजनी घोष (चंदा बेडनी) और सुमन साहा (निह्संगो ईश्वर ) को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : 20वें महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवॉर्ड्स (META) का समापन दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में एक अवॉर्ड नाइट के साथ हुआ। महिंद्रा ग्रुप द्वारा स्थापित और टीमवर्क आर्ट्स द्वारा निर्मित इस फेस्टिवल ने भारतीय रंगमंच की उत्कृष्टता का जश्न मनाया, जिसमें राष्ट्रीय रंगमंच समुदाय और विविध दर्शकों ने भाग लिया, जो एक शानदार गवाह बना। यह फेस्टिवल कमानी ऑडिटोरियम और श्रीराम सेंटर में आयोजित किया गया, जिसमें पूरे देश से चयनित शीर्ष 10 नामांकित नाटकों का मंचन किया गया। इस फेस्टिवल ने विभिन्न भाषाओं, संस्कृतियों और रचनात्मक अभिव्यक्तियों का एक जीवंत और विविध प्रदर्शन प्रस्तुत किया। पुरस्कार समारोह में "निहसंगो ईश्वर" सबसे बड़ा विजेता बना, जिसने कई श्रेणियों में पुरस्कार अपने नाम किए। मेटा 2025 मंच और मंच के पीछे की प्रतिभाओं को पहचानने और सम्मानित करने वाला एक प्रमुख मंच बना हुआ है। यह फेस्टिवल 13 पुरस्कार श्रेणियों में उत्कृष्टता को मान्यता देता है। इस वर्ष, मेटा को पूरे भारत से 367 से अधिक प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं, जिनमें बंगाली, अंग्रेज़ी, हिंदी, बुंदेली, मलयालम औ...

रंग रूपक" 25 से 27 मार्च तक भारतीय नाट्य शास्त्र पर होगा मंथन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  पुणे : महाराष्ट्र राज्य के सांस्कृतिक कार्य विभाग और एमआईटी-एडीटी विश्वविद्यालय, पुणे के थिएटर विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 'रंग रूपक' नामक राष्ट्रीय परिसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 25 से 27 मार्च तक राज कपूर मेमोरियल थिएटर में होगा। नाट्य संस्कृति के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से आयोजित इस परिसंवाद में राष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध नाट्य निर्देशक और रंगकर्मी मार्गदर्शन करेंगे। यह जानकारी एमआईटी-एडीटी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. महेश चोपडे और कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अमोल देशमुख ने दी। इस तीन दिवसीय परिसंवाद की मुख्य विषयवस्तु "भारतीय ज्ञान परंपरा में नाट्यशास्त्र की भूमिका" है। इसे भारत सरकार के दक्षिण मध्य सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर द्वारा प्रायोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता और मार्गदर्शक के रूप में एनएसडी, नई दिल्ली के पूर्व निदेशक पद्मश्री वामन केंद्रे, एनएसडी के कार्यकारी अध्यक्ष पद्मश्री भरत गुप्त, संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली की अध्यक्ष डॉ. संध्या पुरेचा, प्रसिद्ध अभिनेता व निर्देशक पद्मश्री चंद्रप्रकाश द्विवेदी उपस्थित रह...