संदेश

मार्च 23, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पंड़ित रामकिशन का जन्म शताब्दी सम्मान समारोह 28 को जयपुर में

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । वयोवृद्ध समाजवादी विचारक पंड़ित रामकिशन का सौ वाँ जन्म शताब्दी सम्मान समारोह 28 मार्च को जयपुर में आयोजित होगा । पूर्व सांसद के सहयोगी और आयोजन समिति के सदस्य इन्दल सिंह जाट ने बताया कि समाजवादी नेता पड़ित रामकिशन की आयु सौ वर्ष होने की खुशी में पूर्व सांसद का सम्मान समारोह आयोजित होगा । आयोजन समिति में कार्यक्रम के संयोजक जयपुर के वरिष्ठ पत्रकार ओम सैनी तथा राज्यसभा सदस्य राजेन्द्र गहलौत ' कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता मोहन प्रकाश ' प्रो० वासुदेव आचार्य को मुख्य रूप से शामिल किया गया हैं। समिति द्वारा तय किया गया है कि पंड़ित रामकिशन के सौ वे वर्ष को जन्म शताब्दी समारोह वर्ष के तौर पर वर्ष भर मनाया जायेगा और जगह जगह सम्मान समारोह के कार्यक्रम किये जायेंगे ।

फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की डॉ.रिम्मी शेखावत 2025-26 के लिए अध्यक्ष नियुक्त

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर ने  निवर्तमान  अध्यक्ष रघुश्री पोद्दार के नेतृत्व में एक हैंडओवर समारोह, पुरस्कार वितरण एवं कॉफी टेबल बुक के अनावरण का आयोजन किया। यह कार्यक्रम जयपुर में आयोजित किया गया, जो संगठन की यात्रा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित हुआ। इस अवसर पर भारत सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, फ्लो सदस्यों एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम हनी पालीवाल द्वारा होस्ट किया गया । रघुश्री पोद्दार, फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर ने अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इसके पश्चात गजेन्द्र सिंह शेखावत को मंच पर आमंत्रित किया,जहां नीता बूचरा (संस्थापक, फ्लो जयपुर चैप्टर), शकुंतला धूत , पंकज कोठारी एवं करिश्मा कोठारी द्वारा सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण कॉफी टेबल बुक का अनावरण रहा, जो फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर 2024-25 की उपलब्धियों और योगदान को दर्शाता है। गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सभा को संबोधित किया और भारत की सांस्कृतिक विरासत एवं पर्यटन क्षेत्र को लेकर अपने व...

100 वें वर्ष की दहलीज पर पहुंचे पं राम किशन का मुख्यमंत्री ने किया अभिवादन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । होली मिलन समारोह के अवसर पर जयपुर में मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे 100वें की दहलीज पर पहुंचे भरतपुर के पूर्व सांसद पंड़ित रामकिशन का राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया अभिवादन । मुख्यमंत्री ने पंड़ित रामकिशन को गुलाल और चन्दन लगाकर दी होली की शुभकामनाऐं ।  वर्तमान में पंडित रामकिशन देश के सबसे पुराने समाजवादी नेता हैं जिन्होंने डॉ राममनोहर लोहिया, किशन पटनायक, मधुलिमये समाजवादी पुरोधाओं के साथ काम किया हुआ है। पूर्व सांसद पंड़ित रामकिशन के सहयोगी इन्दल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पंड़ित रामकिशन से उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली तथा उनके और दीर्घायु होने की कामना की । इस अवसर पर राज्य के पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ और अरुण चतुर्वेदी सहित अन्य अनेक प्रमुख नेताओं ने भी पंड़ित रामकिशन को गुलाल चन्दन का टीका लगाकर होली की शुभकामनाऐं दी ।

डॉ.नीरजा माधव और शिवकुमार विवेक को मिला हिन्दी गौरव अलंकरण

चित्र
० योगेश भट्ट ०  इंदौर। ‘मातृभाषा उन्नयन संस्थान’द्वारा इन्दौर प्रेस क्लब में हिन्दी गौरव अलंकरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें वर्ष 2025 का हिन्दी गौरव अलंकरण साहित्यकार डॉ.नीरजा माधव व शिवकुमार विवेक को विभूषित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रो.संजय द्विवेदी व अध्यक्षता इन्दौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने की। अतिथियों का स्वागत शैलेश पाठक,नीतेश गुप्ता, डॉ. नीना जोशी, जलज व्यास, पारस बिरला, ईश्वर शर्मा, अर्जुन रिछारिया, मणिमाला शर्मा ने किया। स्वागत उद्बोधन डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' एवं संचालन डॉ. अखिलेश राव ने किया। अभिनन्दन पत्र वाचन विनीता तिवारी व रमेश चंद्र शर्मा ने किया। हिन्दी गौरव अलंकरण समारोह में पुणे से निधि गुप्ता ‘कशिश’, धौलपुर से अपूर्व माधव झा, चन्देरी से सौरभ जैन ‘भयंकर’, रतलाम से प्रवीण अत्रे और गौतमपुरा से पंकज प्रजापत को काव्य गौरव अलंकरण प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. संजय द्विवेदी ने कहा कि 'भाषा और भारतीयता की चिंता आवश्यक है, राष्ट्रीयता कम हुई तो राष्ट्र के मान बिंदुओं का अपमान होगा। राजनीतिक परिस्थितियों के कारण यह भारतीय भाषाओं का अमृत...