संदेश

मार्च 24, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजस्थानी भाषा के संवर्धन को समर्पित ‘विजयदान देथा' साहित्य उत्सव’

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थानी भाषा के प्रचार-प्रसार और संवर्धन के लिए जयपुर के जवाहर कला केंद्र में ‘विजयदान देथा साहित्य उत्सव’ का आयोजन किया गया। इस तीन दिवसीय साहित्य उत्सव में राजस्थानी भाषा, साहित्य और संस्कृति के साहित्यकारों, कवियों, विद्वानों और भाषा प्रेमियों ने भाग लिया। उत्सव में लगभग 50 साहित्यकारों ने राजस्थानी भाषा के इतिहास, महत्व, विजयदान देथा, रानी लक्ष्मी कुमारी चुंडावत, सीताराम लालस, नृसिंह राजपुरोहित, किशोर कल्पनाकांत, चतर सिंह बावजी, ओम पुरोहित कागद, कन्हैया लाल सेठिया सरीखे साहित्यकारों के लेखन, साहित्य लेखन में महिलाओं के योगदान पर प्रकाश डाला। नृसिंह राज पुरोहित सत्र में 'राजस्थानी भासा रो कथा संसार' विषय पर मनोहर सिंह राठौड़, दिनेश पांचाल, शिवराज भारतीय ने विचार रखे, विजय जोशी सूत्रधार रहे। दिनेश पांचाल ने कहा कि कहानी विचारों में उपजती है और शब्दों के रूप में साकार होती है। राजस्थान ऐसा प्रदेश है जिससे विभिन्न राज्यों और अंतर्राष्ट्रीय सीमा भी लगती है यही कारण है कि राजस्थानी में भाषागत प्रभाव देखने को मिलता है। विजयदान देथा ने राजस्थानी लोक कथाओं को ...

शहीदी दिवस के अवसर पर 250 बाइकर्स द्वारा श्रद्धांजलि

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर में शहीद दिवस के अवसर पर युवा गूँज फाउंडेशन एवं बाइक राइडिंग क्लब रोअरिंग हॉक्स द्वारा “भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव के शहीदी दिवस के अवसर पर 250 बाइकर्स द्वारा श्रद्धांजलि बाइक रैली निकाली गयी , क्लब रोअरिंग हॉक्स के फाउंडर गौरव सोनी एवं युवा गूँज के फाउंडर अनुरोध शर्मा, अमृतांशु बलानी, एवं विमल गुप्ता एवं त्रिशला गुप्ता ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया  जिसमे शहर के सभी बाइकर्स क्लब ने हिस्सा लिया सांसद मंजू शर्मा, श्रवण सिंह बागड़ी(प्रदेश महामंत्री भाजपा), श्याम अग्रवाल भाजपा नेता इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहे भाजपा कोटा मिडिया प्रभारी प्रीत मिश्रा और चामुण्डा सेना प्रदेशाध्यक्ष विक्रम सिंह परिहार ने इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई!

महावीर विकलांग समिति की स्वर्ण जयंती पर सुधा चंद्रन के नृत्य ने सभी को मोहा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर |  जयपुर फुट की निर्माता संस्था भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति की स्वर्ण जयन्ती पर प्रसिद्ध नृत्यांगना सुधा चन्द्रन और मुम्बई से आए 25 कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। इसके अलावा रेत कला के प्रसिद्ध कलाकार राहुल आर्य ने रेत और एनिमेशन के प्रदर्शन से जयपुर फुट की 50 वर्षों की यात्रा का प्रदर्शन किया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और विशिष्ठ अतिथि मुख्य सचिव सुधांश पंत थे । सुधा चन्द्रन, जिनका दायां पैर जब वह 16 वर्ष की थी एक सड़क दुर्घटना में काटना पड़ा था, लेकिन सुधा ने विकलांग होने के बावजूद जयपुर फुट लगाकर नृत्य जारी रखा और अपने जीवन पर आधारित फिल्म 'नाचे मयूरी" में अभिनय किया और राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता । बी.एम.वी.एस.एस. की स्वर्ण जयन्ती पर सुधा चन्द्रन के पति रवि डॉग के निर्देशन में सुधा चन्द्रन और विभिन्न कलाकारों ने जयपुर फुट की पचास वर्ष की जीवन यात्रा को नृत्य के रूप में प्रस्तुत किया। नृत्यों में विकलांगों के कल्याण के लिए प्रयासों को प्रस्तुत किया गया जिसमें बी.एम.वी.एस.एस. के संस्थापक और मुख्य संरक्षक डी.आर. मेहत...

समस्याओं का समाधान न होने पर दिल्ली जल बोर्ड के विरुद्ध होगा प्रदर्शन : सोलंकी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली: पालम विधानसभा क्षेत्र के पालम एक्सटेंशन, मधु विहार, राजापुरी, महावीर एन्क्लेव एवं आसपास के क्षेत्रों में लंबे समय से सीवर ओवरफ्लो और स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की समस्या बनी हुई है। तमाम प्रयासों के बावजूद, दिल्ली जल बोर्ड द्वारा इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिससे स्थानीय निवासी दयनीय और नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम और आरडब्ल्यूए के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्र की सभी एनजीओ, आरडब्ल्यूए, प्रमुख समाजसेवी, अधिवक्ता, चिकित्सक और जागरूक नागरिकों की एक महापंचायत का आयोजन किया गया।  बैठक में नागरिकों ने अपनी समस्याओं को विस्तार से रखा, जिनमें मुख्य रूप से सीवर ओवरफ्लो और दूषित पेयजल आपूर्ति की विकट स्थिति पर चर्चा की गई। इस दौरान सुरेश लाला, किरण राय, राम नारायण, अभय कुमार, उदय कुमार, सूरज मंगोलिया, जीवन सिंह, मनीष जैन, महेश मिश्रा और एडवोकेट राकेश कुमार ने अपने विचार व्यक्त किए। फेडरेशन के सचिव महेश मिश्रा ने अपने उद्बोधन की शुरुआत शहीदी दिवस पर शहीदों को श्रद...

दिल्ली हिंदी साहित्य सम्मेलन द्वारा ’गरिमा के स्वर : कवयित्री सम्मेलन’ का आयोजन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : दिल्ली हिंदी साहित्य सम्मेलन द्वारा ’गरिमा के स्वर : कवयित्री सम्मेलन’ का आयोजन हिंदी भवन, दिल्ली में संपन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ कवयित्री एवं सम्मेलन की अध्यक्ष इंदिरा मोहन ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मेें लोकसभा सांसद बाँसुरी स्वराज उपस्थिति रही। सान्निध्य डाॅ॰ रत्नावली कौशिक, सह-मंत्री हिंदी भवन का प्राप्त हुआ। स्वागताध्यक्ष के रूप में समाजसेवी हेमलता अग्रवाल उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का प्रारंभ वरिष्ठ कवयित्री अंजु जैन द्वारा सरस्वती आराधना प्रस्तुत की गई। सम्मेलन के महामंत्री प्रो॰ हरीश अरोड़ा ने साहित्यिक अतीत की एवं विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ये संस्था हिंदी के प्रचार एवं प्रसार में सतत लगी हुई है। इस अवसर पर सम्मेलन द्वारा प्रकाशित 'गरिमा के स्वर' स्मारिका का लोकार्पण अतिथियों द्वारा एवं स्मारिका के संपादक एवं वरिष्ठ साहित्यकार आचार्य अनमोल द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सांसद बाँसुरी स्वराज ने कहा कि कवि सदा ही एक जागरूक और गंभीर चिंतक होते हैं दूसरों की भावनाओं और समस्याओं को सहज रूप से प्...

क्लोव डेंटल ने अपनी 14वीं सालगिरह पर 600वें क्लिनिक की ओपनिंग की

चित्र
० आनंद चौधरी ० नई दिल्ली। क्लोव डेंटल ने अपनी 14वीं सालगिरह के मौके पर 600वें क्लिनिक की ओपनिंग की  यह गुणवत्तापूर्ण डेंटल देखभाल की क्लोव डेंटल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। क्लोव डेंटल 26 से अधिक शहरों में अपने नेटवर्क का विस्तार और 3 मिलियन से अधिक मरीज़ों को सेवाएं प्रदान कर रही है। अपनी सभी मौजूदा क्लिनिकों की तरह गुरूग्राम का नया क्लिनिक भी आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ सुरक्षा एवं हाइजीन के नियमों का अनुपालन करता है। यहां रूटीन चैकअप से लेकर विशेष उपचार तक डेंटल सेवाओं की व्यापक रेंज उपलब्ध कराई जाती है।  लुईस शकिनावस्की, ग्रुप चेयरमैन, ग्लोबल डेंटल सर्विसेज़ ने कहा, ‘‘विश्वसनीयता का अर्थ है कि आप जो कहें उसे पूरा भी करें। हमारी क्लोव टीम ने निस्संदेह इसे पूरा किया है। 2011 में अपनी शुरूआत के बाद से क्लोव डेंटल भारत में डेंटल देखभाल में बदलाव लाने के मिशन की ओर कार्यरत है। कुछ साल पहले मैंने 600 क्लिनिकों तक पहुंचने का लक्ष्य तय किया था। आज मुझे खुशी है कि मेरा वो सपना साकार हो गया है।’’ क्लोव डेंटल के संस्थापक एवं सीईओ अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘‘क्लोव डेंटल में हमारा मानना है कि ...