संदेश
मार्च 25, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
वीर नारियों और वीरांगनाओं की शक्ति व साहस को किया दिया कुमारी ने नमन
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी मिलिट्री स्टेशन में सप्त शक्ति कमांड द्वारा आयोजित 'वीर नारी एवं वीरांगना मिलन समारोह' में देश की रक्षा में अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले देश के वीर जवानों की वीरांगनाओं को सम्मानित कर उनके त्याग एवं बलिदान को नमन किया। राजस्थान में वीरांगनाओं की समृद्ध विरासत है और यहां 11,443 वीर नारियां है। समारोह में जयपुर, दौसा और अलवर जिलों से 67 वीर नारियों ने भाग लिया। इनके अलावा वीरांगनाएं, भूतपूर्व सैनिक, सेवारत सैनिक और उनके परिवार भी समारोह में शामिल हुए। उपमुख्यमंत्री ने राष्ट्र निर्माण में उनके अपार बलिदान और निस्वार्थ योगदान को याद करते हुए वीर नारियों को सम्मानित किया। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने निस्वार्थ सेवा, समर्पण और वीरता के लिए सैनिकों और गौरव सेनानियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने वीर नारियों द्वारा अपने परिवारों और समाज के लिए शक्ति का स्तंभ बनने में दिए गए समर्थन और महत्वपूर्ण भूमिका को भी स्वीकार किया। उपमुख्यमंत्री ने महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास और वीर नारियों और गौरव सेनानियों के कल्याण के लि...
आरसीडीएफ की राज्यभर में सरस डेयरियां करेंगी घी-दूध की निःशुल्क जांच
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। राज्य में पहली बार आरसीडीएफ ने की पहल। अब अपने घर में उपयोग में लाये जा रहे घी-दूध की निःशुल्क जांच करा सकते हैं। घी-दूध खुला हो या पैक्ड और चाहे किसी भी ब्राण्ड का हो आपको बस 50 एम0एल0 कच्चे दूध या घी का सैम्पल अपने नजदीकी जिला दुग्ध संघ की लेबोरेट्री में लेकर जाएं जहा अत्याधुनिक मशीनों से निःशुल्क जांच कर आपको घर बैठे जांच परिणाम से अवगत कराया जावेगा। खाद्य पदार्थों और दूध एवं दूध से बने उत्पादों में मिलावट को जड़ से समाप्त करने और आमजन को शुद्व एवं पौष्टिक दूध एवं दूध से बने उत्पाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रतिबद्वता के चलते राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन ने पहली बार एक साथ राज्यभर की सभी सरस डेयरियों में घी-दूध की निःशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया है। इससे एक ओर जहा आम उपभोक्ताओं को दूध और दूध बने उत्पादों की गुणवत्ता और स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता पैदा होगी वहीं दूसरी ओर मिलावट पर भी प्रभावी रोक लगेगी। राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन की प्रशासक और प्रबन्ध संचालक श्रुति भारद्वाज ...
40 क्रांतिकारी शहीदों के परिजनों का शहीद दिवस पर सम्मान
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर । शहीद दिवस आयोजन समिति की ओर से शहीद दिवस पर एक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर संस्थाओं ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत को नमन करने के साथ ही वर्ष 1857 से 1947 तक आजादी की जंग में प्राण न्योछावर करने वाले 40 क्रांतिकारी शहीदों के परिवारजनों को सम्मानित किया l मुख्य अतिथि पूर्व सी एम अशोक गहलोत ने मीसा के तहत जेल जाने वाले बंदियों को सम्मान दिए जाने पर सवाल भी उठाए। कार्यक्रम के संयोजक गिरधारी सिंह बापना ने बताया कि महावीर विकलांग समिति डीआर मेहता, राजेंद्र सिंह , वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चंद छाबड़ा व अशोक कुमार पांडेय सहित अतिथियों ने आजादी के आंदोलन में क्रांतिकारियों के योगदान को याद किया। इस अवसर पर क्रांतिकारियों के परिवारों ने कहा कि देश में आज हिंदू-मुस्लिम एकजुटता की बेहद जरूरत है। हमारे लिए धर्म बाद में और देश पहले होना चाहिए। क्रांतिकारी अशफाकुल्ला खान के पोते अशफाकुल्ला ने मांग की कि गुमनाम क्रांतिकारियों की शहादत को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए। शहीद सुखदेव के पोते अनुज थापर ने कहा कि महात्मा गांधी की तरह सभी शहीदो...
यूईएम जयपुर द्वारा इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति को मानद उपाधि
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर : यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट जयपुर द्वारा 10वां दीक्षांत समारोह आयोजित कर इंजीनियरिंग, प्रबंधन, फिजियोथेरेपी और कंप्यूटर एप्लीकेशन जैसे विषयों में स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी कार्यक्रमों के 300 से अधिक स्नातकों को उनकी डिग्री प्रदान की गई साथ ही 3 विद्वानों को पीएचडी और 14 छात्रों को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया। कुल मिलाकर 361 डिग्रीयां प्रदान की गईं। यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रो डॉ बिस्वेजॉय चटर्जी द्वारा इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति को मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गयी। सुधा मूर्ति लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जो साहित्य और सामाजिक कार्यों में अपने योगदान के लिए जानी जाती हैं। वह इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष हैं और उन्होंने विभिन्न धर्मार्थ और शैक्षिक पहलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अपने साहित्यिक योगदान के अलावा, सुधा मूर्ति को शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और ग्रामीण विकास में उनके परोपकारी कार्यों के लिए व्यापक रूप से जाना जाता है। उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक ...
मुशावरत की दावत ए इफ्तार में राजनीतिक,सामाजिक नेताओं और पत्रकारों की शिरकत
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० नई दिल्ली : रमजान की महानता इस तथ्य में है कि इस पाक महीने में क़ुरआन करीम नाज़िल हुआ, जो मानवता के लिए हिदायत और खुशहाली का एकमात्र रास्ता है। इसके अलावा हिदायत का कोई और मार्ग नहीं है। इसे छोड़कर हम न तो इस दुनिया में और न ही आख़िरत में कहीं भी मुक्ति प्राप्त कर सकते हैं। इन विचारों का इज़हार ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिसे मुशावरत के केंद्रीय कार्यालय में रोज़ा इफ्तार के अवसर पर अपने संबोधन में मौलाना डॉ. शीश मोहम्मद इदरीस तैमी ने किया। इससे पहले मुशावरत के अध्यक्ष फिरोज अहमद एडवोकेट ने उपस्थित महमानों का स्वागत किया। महफिल की शुरुआत मुशावरत के वरिष्ठ सदस्य और प्रमुख पत्रकार सैयद मंसूर आगा ने क़ुरआन करीम की सूरह अल-इखलास की तिलावत और उसका अनुवाद करके की। इफ्तार से पहले देश और कौम की भलाई के लिए सामूहिक दुआ की गई। अल्लाह से उन सभी के लिए हिदायत की दुआ की गई जो अपनी हरकतों और जुबान से समाज में फसाद,घृणा और नफरत का कारण बनते हैं। मुशावरत की इफ्तार दावत में देश और कौम के राजनीतिक और सामाजिक नेताओं, उलेमाओं और पत्रकारों की बड़ी संख्या ने भाग लिया। पूर्व सांसद सैयद...