संदेश
मार्च 26, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
नगर निकायों एवं पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव ना कराकर सरकार संविधान एवं कानून का उल्लंघन कर रही है : डोटासरा
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० जयपुर । वन स्टेट-वन इलेक्शन के नाम पर राजस्थान सरकार द्वारा पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकायों के चुनाव टालकर प्रशासक के माध्यम से जनप्रतिनिधियों का अधिकार छीनकर प्रदेश के ग्रामीण एवं शहरी इलाकों के विकास को अवरूद्ध करने का कार्य किया जा रहा है तथा राजस्थान सरकार प्रदेश में नगर निकायों एवं पंचायती राज संस्थाओं के परिसीमन एवं पुर्नगठन में नियमों एवं जनभावनाओं के बजाय राजनीतिक दुर्भावना के आधार पर सीमांकन/वार्डों का पुर्नगठन किया जा रहा है। उक्त विचार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने व्यक्त किए। डोटासरा ने कहा कि भारतीय संविधान जिसे भाजपा बदलना चाहती है के अनुच्छेद 243-ई में स्पष्ट प्रावधान है कि प्रत्येक पंचायत अपने प्रथम अधिवेशन के लिए नियत तारीख से 5 वर्ष तक बनी रहेगी, इससे अधिक नहीं। उन्होंने कहा कि किसी पंचायत का गठन करने के लिए निर्वाचन उसके विघटन की तारीख से 6 माह की अवधि की समाप्ति के पूर्व पूरा किया जाएगा और किसी पंचायत की अवधि की समाप्ति के पूर्व उस पंचायत के विघटन पर गठित की गई कोई पंचायत उस अवधि के केवल शेष भाग के ...
जोधपुर फुटबॉल अकादमी ने जीता राज .एमेच्योर लीग 2025 का खिताब
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर । राजस्थान फुटबॉल स्कूल द्वारा आयोजित पहली राजस्थान सीनियर फुटबॉल प्रतियोगिता का सुबोध पब्लिक स्कूल में समापन हुआ। इस लीग में राजस्थान की आठ टीमों ने भाग लिया और कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच जोधपुर फुटबॉल अकादमी ने खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में जोधपुर फुटबॉल अकादमी ने शानदार खेल दिखाते हुए जयपुर को 2-1 से हराया और पहला सीजन अपने नाम किया। पूरे मैच में दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया, लेकिन अंततः जोधपुर की टीम ने निर्णायक बढ़त लेकर जीत दर्ज की। समारोह में फैशन डिज़ाइनर व करणी सेना की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष कीर्ति राठौड़ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं, वहीं राजस्थान हाई कोर्ट के एडवोकेट शशांक शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कीर्ति राठोड ने विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। राजस्थान फुटबॉल स्कूल द्वारा विजेताओं को नकद पुरस्कार प्रदान किए गए : विजेता – जोधपुर फुटबॉल अकादमी (रु50,000) उपविजेता – फुटबॉल क्लब ब्रदर्स यूनाइटेड (रु20,000) तीसरा स्थान – जयपुर पैंथर (बाय कीर्ति राठौड़) (रु10,000) इ...
राजस्थान के रंगों में रंगा शिल्पग्राम : क्राफ्ट एण्ड फूड बाजार
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर । राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों में पर्यटन विभाग और राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) के संयुक्त तत्वावधान में जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में क्राफ्ट एण्ड फूड बाजार का आगाज हुआ। यह बाजार न केवल राजस्थान की समृद्ध हस्तशिल्प और व्यंजनों की झलक प्रस्तुत करता है, बल्कि देशभर के विभिन्न राज्यों की संस्कृति और परंपराओं को भी एक मंच पर लाने का कार्य कर रहा है। इस आयोजन का शुभारंभ पर्यटन विभाग की संयुक्त निदेशक डॉ. पुनीता सिंह, संयुक्त निदेशक दलीप सिंह राठौड़ और राजीविका के प्रोजेक्ट मैनेजर श्याम सुंदर शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। राजस्थान के रंग थीम.. पर आधारित इस क्राफ्ट एण्ड फूड बाजार में राजस्थान के विभिन्न अंचलों से आईं महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा पारंपरिक हस्तशिल्प, स्थानीय खानपान, और ग्राम्य उत्पादों की स्टॉल सजाई गई हैं।यहां आने वाले दर्शक न केवल राजस्थानी कलाकारी और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठा सकते हैं, बल्कि शिल्पकारों से सीधे बातचीत कर उनके उत्पादों की बारीकियों को भी समझ कर उन्हें ...
गढ़वाल हितैषिणी सभा की नव-निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नयी दिल्ली : गढ़वाल हितैषिणी सभा की नव-निर्वाचित कार्यकारिणी के दस पदाधिकारियों एवम 15 कार्यकारिणी सदस्यों ने शपथ लेकर अपना कार्यभार ग्रहण किया। शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ डॉ.मधुकर द्विवेदी, आचार्य रामशरण धस्माना, आचार्य भास्कर जोशी सहित अन्य विद्वानों के वैदिक मंत्रों के साथ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। शपथ ग्रहण समारोह का संचालन पूर्व महासचिव महावीर सिंह राणा ने किया। नव-निर्वाचित कार्यकारिणी को पद एवम गोपनीयता की शपथ सभा के पूर्व अध्यक्ष गंभीर सिंह नेगी ने दिलवायी। शपथ ग्रहण के बाद सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को सभा के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने पुष्प हार पहनाकर सम्मानित किया व चुनाव अधिकारी इंजि. विनोद कुमार नौटियाल ने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र दिया। समारोह के दूसरे भाग का संचालन नव-निर्वाचित महासचिव पवन कुमार मैठाणी ने किया। इस में सभा के पूर्व पदाधिकारियों के साथ-साथ चुनाव में सहयोग करने के लिए सभा के वरिष्ठ सदस्यों एवम समाज सेवियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर सभा के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत ने...