संदेश

मार्च 27, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

समाजवादी पार्टी के सांसद द्वारा राणा सांगा पर टिप्पणी से राजपूत समाज में आक्रोश

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा संसद में राणा सांगा को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद राजस्थान में राजपूत समाज में भारी आक्रोश फैल गया। जयपुर के पांच बत्ती स्थित राजपूत सभा भवन में सर्व समाज की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें समाज के लोगों ने एकजुट होकर विरोध दर्ज कराया। बैठक में राजपूत समाज के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चंदलाई और करणी सेना की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष कीर्ति राठौर , रघुवीर सिंह,शशांक शर्मा, मीना राठौर ,रेनू अग्रवाल ,बृजेश पवार ,विमल प्रजापति, मधु सोनी , निधि भाटी अंतिम राठौड़, कविता झंकार और अन्य समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे। उन्होंने राजस्थान के गौरवशाली इतिहास को याद दिलाते हुए कहा कि "राजपूत समाज ने हमेशा त्याग और बलिदान की परंपरा निभाई है और वीर महाराणा सांगा का अपमान पूरे समाज का अपमान है।" राजपूत समाज के नेताओं ने मांग की कि रामजीलाल सुमन की संसद सदस्यता रद्द की जाए और उन पर सख्त कार्रवाई हो। विरोध प्रदर्शन के दौरान समाज की महिलाओं ने हाथों में तलवारें लेकर महाराणा सांगा और राजपूत समाज के त्याग एवं शौर्य को नमन किया और च...

लोकमत पत्रकारिता सम्मान समारोह में राज्यपाल बोले पत्रकारिता में सजग और जागरूक रहना जरूरी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि पत्रकारिता में सजग और जागरूक रहना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता में शब्द की संस्कृति जुड़ी होती है। इसे फिजूल में बर्बाद नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने पत्रकारिता के स्वस्थ मूल्यों के लिए कार्य करने का आह्वान किया। राज्यपाल लोकमत समाचार समूह द्वारा आयोजित वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी और लोकमत के संस्थापक स्व. जवाहर लाल दर्डा स्मृति लोकमत पत्रकारिता पुरस्कार वितरण समारोह में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने स्व.जवाहर लाल दर्डा से जुड़ी पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों से जुड़ी यादें साझा करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी विचारधारा के लिए नहीं लोगों के हित में, उनके लिए समाचार पत्र निकाला। राज्यपाल ने कहा कि देश में संविधान निर्माण की शुरुआत अखंड हिंदुस्तान की सोच के साथ हुई थी। आजादी के बाद 26 नवंबर को राष्ट्रपति को जब संविधान सुपुर्द किया तब उसमें भारतीय संस्कृति से जुड़े 22 भागों के चित्र भी थे। पहला चित्र हड़प्पा से जुड़ा था। संविधान के चित्र बनाने वालों में जयपुर के कृपाल सिंह शेखावत भी थे। विधान सभा अध्यक्ष प्रो. वासुदेव देवना...

नवसंवत्सर का होगा जोरदार स्वागत श्वेत अश्व आठ दिशाओं में प्रचार के लिये रवाना

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । नवसंवत्सर 2082 प्रारम्भ का प्रचार करने के लिये चार  श्वेत अश्व  (घोडे) जयपुर के आराध्य देव गोविन्द देवजी से जयपुर के प्रमुख संत मंहत, प्रबुद्व व्यक्तियों एवं विद्वान पण्डितों ने पूजा अर्चना कर रवाना किया। यह कार्यक्रम नवसंवत्सर के प्रति जागरूता लाने और नवसंवत्सर का प्रचार प्रसार करने के लिये किया गया। जिसमें  श्वेत अश्व  (घोडे) के दोनो तरफ नवसंवत्सर के बेनर लगे हुये है। घोडे के उपर छतरी और नाचते गाते हुये कार्यकर्ता साथ चल रहे है। संस्कृति युवा संस्था एवं नवसंवत्सर उत्सव समारोह समिति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पण्डित सुरेश मिश्रा सपत्नीक नीलम मिश्रा, हवामहल विधायक बालमुकुन्दाचार्य, ने पण्डितों के साथ वैदिक रीति के साथ अश्वों की पूजा अर्चना करवाई। इस अवसर पर हवामहल विधायक बालमुकुन्दाचार्य, जयपुर शहर पूर्व सांसद राम चरण बोहरा , जयपुर में पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल,घाट के बालाजी के महंत सुदर्षनाचार्य महाराज, कांवटिया श्याम मंदिर लोकेश मिश्राजी ,जयसिहपुरा खोर कमलेश शर्मा , महंत लोकेश मिश्रा, सरस निकुंज क...

शुभ्रज्योति बारात द्वारा निर्देशित नाटक 'सांप सीढ़ी' का 29-30 मार्च को दिल्ली में होगा मंचन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली: आदित्य बिड़ला समूह शास्त्रीय साहित्यिक कृतियों को भारतीय दर्शकों के लिए रूपांतरित करके एक नया मानदंड स्थापित कर रही है। इसी क्रम में, लोकप्रिय अभिनेता शुभ्रज्योति बारात, टोनी पुरस्कार विजेता 'स्लूथ' के भारतीय रूपांतरण, 'सांप सीढ़ी' के साथ निर्देशन में कदम रख रहे हैं। यह नाटक 29 मार्च और 30 मार्च को दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में मंचित होगा। आद्यम थिएटर के इस सीजन में पहले ही अतुल कुमार के ‘द क्यूरियस इंसिडेंट ऑफ़ द डॉग इन द नाइट-टाइम’ और पूर्वा नरेश के ‘व्हाइट नाइट्स’ को शानदार सफलता मिली है। अब शुभ्रज्योति बारात, जिन्होंने ‘मिर्ज़ापुर’ और ‘आर्टिकल 15’ जैसी फ़िल्मों और वेब सीरीज़ में अपनी प्रतिभा साबित की है, ‘सांप सीढ़ी’ के निर्देशन के साथ थिएटर में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार हैं। ‘सांप सीढ़ी’ एक मनोवैज्ञानिक नाटक है, जिसमें दो मुख्य किरदारों के बीच चलने वाला दिमागी खेल दर्शकों को झकझोर कर रख देगा। इस नाटक में कुमुद मिश्रा और सुमीत व्यास मुख्य भूमिकाओं में होंगे। कहानी गोवा में बसे एक अमीर, आत्ममुग्ध, सेवानिवृत्त फिल्म निर्माता के इर्द-ग...