संदेश

मार्च 29, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Rajasthan CM भीलवाड़ा में 10 हजार करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ

चित्र

भीलवाड़ा में 10 हजार करोड़ के विकास कार्यों व हैल्थ कवरेज योजना का शुभारंभ

चित्र
० आशा पटेल ०  भीलवाड़ा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास हमारे लिए सुशासन का मंत्र है। विकास और सुशासन के इस संकल्प में जनता का साथ हमारी ताकत है। उन्होंने कहा कि हम राजस्थान को एक समृद्ध और विकसित राज्य के रूप में स्थापित करने के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। शर्मा भीलवाड़ा में राजस्थान दिवस कार्यक्रम के तहत आयोजित विकास एवं सुशासन उत्सव को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने राजस्थान के एकीकरण में अपना अमूल्य योगदान देने वाली महान विभूतियों को, विशेष रूप से लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को नमन करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों के कारण ही राजपूताना की रियासतों का एकीकरण संभव हो सका। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अब से हर साल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर ही राजस्थान दिवस मनाने का निर्णय किया है। मुख्यमंत्री ने महत्वपूर्ण योजनाओं के दिशा-निर्देश जारी करने के साथ ही 10 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने नगरीय विकास विभाग से संबंधित डेलीगेशन के आदेश, फायर एनओसी प्राप्त करने की प्रक्रिया के सरलीकरण, नए जि...

ईद पर शीर खुरमा के प्राकृतिक स्वाद का लुत्फ़ उठाएं

चित्र
० आशा पटेल ०  इस ईद शीर खुरमा की स्वादिष्ट और खुशबूदार मिठास में हिमालयन सैफरन की बेहतरीन खुशबू और हिमलायन समवस्त्र हनी की प्राकृतिक मिठास से बना यह एंटीऑक्सीडेन्ट, ज़रूरी पोषक तत्वों के साथ प्राकृतिक उर्जा देता है। परम्परा और सेहत का संयोजन, क्रीमी सिवईयां आपके ईद के जश्न को खास बना देंगी। त्योहार के इस मौके पर यह आपके और आपके प्रियजनों के लिए बेहद पौष्टिक विकल्प है।  पौष्टिक व्यंजन को बनाने के लिए 1 लीटर फुल-क्रीम दूध जो कैल्शियम और प्रोटीन के साथ हड्डियों को मजबूत बनाता है। आधा कप सिवईयां को एक बड़े चम्मच घी में भुनें, जो सेहतमंद वसा और एनर्जी देता है।  रिफाइन्ड चीनी के बजाए 1/4 कप हिमालय समवस्त्र हनी का इस्तेमाल करें, जो प्राकृतिक एंटी-ऑक्सीडेन्ट से युक्त विकल्प है। 10-12 धागे हिमालयन सैफरन, जिसे एंटी-इन्फ्लामेटरी और मूड को बेहतर बनाने वाले गुणों के लिए जाना जाता है। 2 बड़े चम्मच कटे मेवे (पिस्ता, काजू, बादाम), जो विटामिन और मिनरल का स्रोत हैं। 2 बड़े चम्मच खजूर, फाइबर से युक्त खजूर प्राकृतिक मिठास देते हैं और पाचन में मदद करते हैं। अंत में आधा चम्मच इलायची पाउडर जो ...

रीसाइक्लिंग से रोजगार के अवसर बढ़ने के साथ पर्यावरण संरक्षण होगा

चित्र
० आशा पटेल ०  रीवा। नारी चेतना मंच के तत्वावधान में सदैव क्रिएशन भोपाल की डायरेक्टर संध्या वर्मा के मुख्य आतिथ्य में महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए एक संगोष्ठी नेहरू नगर स्थित पूनम जनवासा में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि सुश्री वर्मा ने कहा कि महिलाओं को यदि प्रताड़ना से बचना है, तो पहले अपने आप से प्यार करना होगा तथा खुद के लिए लड़ना होगा। साथ ही उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत होकर आत्मनिर्भर बनना होगा। इसलिए आप सभी छोटे छोटे समूहों में अपने पसंद का रोजगार करें और अपनी छुपी हुई प्रतिभा को सामने लाए। उन्होंने अपने व्यवसाय के बारे में भी उपस्थित महिलाओं से बात की और बताया कि कैसे कचरे को उन्होंने संपदा में परिवर्तित करने का कार्य किया। नारी चेतना मंच के संयोजक अजय खरे ने कहा कि महिलाओं की सक्रिय भागीदारी के बिना समाज और देश को विकसित नहीं किया जा सकता। आज जब जीवन के हर क्षेत्र में महिलाओं को संघर्ष करना पड़ रहा है ऐसे मौके पर उनकी रचनात्मक भूमिका से रोजगार की संभावनाओं को बढ़ावा मिलना चाहिए। इस दिशा में संध्या वर्मा का प्रयास सराहनीय है जिन्होंने कचरे का रचनात्मक इस्तेमाल करके ...

विधानसभा अध्यक्ष ने सम‍ित‍ि को दिया भरोसा,पत्रकारों की समस्याओं का निकालेंगे समाधान

चित्र
०  योगेश भट्ट ०  नई द‍िल्‍ली। दिल्ली सरकार के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मूलभूत सुविधाएं दिलाने और उनसे जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु मान्यता प्राप्त पत्रकार कल्याण समिति, दिल्ली के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता से मुलाकात की। दिल्ली विधानसभा अध्‍यक्ष से मुलाकात कर पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं और उनकी मांगों संबंधी एक पत्र सौंपा। समिति के संयोजक रवींद्र गुप्ता की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपे मांग पत्र में 9 मांगां को प्रमुख रूप से शाम‍िल क‍िया है। इसमें कई राज्‍यों खासकर असम, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश,  महाराष्ट्र, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, केरल आद‍ि राज्‍यों की ओर से दी जाने वाली मास‍िक पेंशन राश‍ि से अवगत कराया। महाराष्ट्र में पत्रकारों को पेंशन के रूप में ₹20000 और हरियाणा में ₹15000 प्रति माह मान्यता प्राप्त पत्रकारों को द‍िए जा रहे हैं। व‍िधानसभा अध्‍यक्ष से 60 वर्ष और उससे अधिक आयु वाले पत्रकारों को जीवन यापन हेतु मास‍िक पेंशन सुव‍िधा लागू करने का आग्रह क‍िया है। अधिकतर राज्यों की तरह द‍...