संदेश

मार्च 30, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए जरूरी है अच्छा बचपन

चित्र
०  श्याम कुमार कोलारे  ०  बचपन जीवन की वह अवस्था होती है जिसने वह अपने शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक आदि विकास की शुरुआत करता है। बाल अवस्था जीवन का पहला पग है और इसलिए व्यक्तित्व की भी पहली अवस्था है। यह बात ध्यान रखने की है कि शारीरिक विकास की तरह बच्चे का सामाजिक, संवेगात्मक विकास भी जन्म से ही शुरु हो जाता है, जिसका वह सामाजिक परिस्थितियों में आकर तो उनका विकास करता है। कहावत है कि 'बच्चे के पैर पालने में ही नजर आने लगते हैं' अतः उसके बचपन से ही उसके व्यवहार का पता लगने लगता है कि वह आगे जाकर किस स्वभाव का होगा? शिशु अपने वातावरण में धीरे-धीरे सीखता है। चार या पांच मास का बच्चा को गुदगुदाओ, तो प्रसन्नता दिखाता है।  प्रसन्न तो प्रथम दिन में भी होता है। परंतु उसकी अभिव्यक्ति नहीं कर सकता है। परिवर्तन तो नित्य चलता है परंतु हम उसे देर से देख पाते हैं।'होनहार बिरवान के चिकने-चिकने पात' इस कथन की पुष्टि करते हैं स्वामी विवेककनन्द और डॉ भीमराव आंबेडकर जैसे महान व्यक्ति जिनके बचपन से ही इनके विलक्षणता के चिन्ह दिखाई देते थे। तथागत बुद्ध अपबे बचपन से ही करूणा ओर दया भाव से ओत...

सनी सेबेस्टियन रचित" माही के मनस्वी : हरिदेव जोशी" पुस्तक का लोकार्पण

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | तीन बार राज्य के मुख्य मंत्री रहे, राजस्थान के आदिवासी इलाके बांसवाडा के हरदेव जोशी की पुण्य तिथि पर उनके जीवनवृत पर लिखी पुस्तक का जेकेके के रंगायन सभागार में लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मिडिया से जुड़े वरिष्ठ साहित्यकार ,पत्रकारों ने शिरकत की | 30 वर्ष पहले 28 मार्च 1995 को जोशी का मुंबई में बॉम्बे हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया था । वे पहले आम चुनावों से लेकर अंत तक विधान सभा के चुनाव सदैव जीतते रहे। उनकी स्मृति में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय बनवाया और उसका पहला कुलपति एक श्रमजीवी पत्रकार सनी सेबेस्टियन को बनाया जो उस समय 'द हिन्दू' के विशेष संवाददाता थे। केरल से आकर जयपुर में बस गए अहिन्दी भाषी सनी सेबेस्टियन ने हरदेव जोशी पर यह पुस्तक लिख कर सभी को चकित कर दिया। मूल पुस्तक अंग्रेजी में लिखी गई जिसका हिंदी रूपांतरण पुष्पा गोस्वामी ने किया | राजस्थान में आज़ादी के दौर से निकले राजनेताओं की एक लंबी सूचि है। आज़ादी के बाद नवगठित राजस्थान के बहुत थोड़े राज...

राजस्थान दिवस समारोह पर शासन सचिव पर्यटन रवि जैन ने फोटो प्रदर्शनी का किया उदघाटन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान दिवस समारोह के अवसर पर शासन सचिव पर्यटन, कला एवं संस्कृति रवि जैन ने जयपुर स्थित जवाहर कला केंन्द्र की अलंकार गैलरी में तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी में सौ से अधिक आकर्षक छाया चित्रों को प्रदर्शित किया गया है। इन चित्रों में राजस्थान की कला, संस्कृति, महल, किले, बावड़िया, लोक जीवन, वन्य जीवन, तीज-त्यौहार, भोजन, पकवान, पहनावे को प्रदर्शित किया गया है।  रवि जैन ने बताया कि राजस्थान की प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों द्वारा खींचे गए फोटोज इस प्रदर्शनी में लगाये गए हैं। जिनमें आई ए एस डॉ. जीतेन्द्र सोनी, आई एफ एस अरिजीत बैनर्जी, आई पी एस हेमंत शर्मा, आई पी एस सचिन मित्तल, आर एस पंकज ओझा के द्वारा खींचे गए हैं। इसी के साथ कई फोटो जर्नलिस्ट, प्रोफेशनल फोटो ग्राफर और स्टूडेंट्स फोटो ग्राफर एवं कई डॉक्टर्स के द्वारा खींचे गए छाया चित्र प्रदर्शित किए गए। इस प्रदर्शनी को प्रसिद्ध फोटो जर्नर्लिस्ट संजय कुमावत ने क्यूरेट किया है।  पर्यटन सचिव ने कहा कि प्रदर्शनी में छायाचित्रों के माध्यम राजस्थान की कला संस्कृति, इतिहास, वि...

पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह से राज पर्यटन सचिव रवि जैन ने ग्रहण किए पुरस्कार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, । प्रदेश को पर्यटन क्षेत्र की विभिन्न श्रेणियों में तीन पुरूस्कारों से सम्मानित किया गया। केन्द्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने राजस्थान के पर्यटन सचिव रवि जैन को पुरूस्कार प्रदान कर किए। दिल्ली में आयोजित इंडिया टूडे सर्वेक्षण और पुरूस्कार 2025 समारोह में पुरूस्कार ग्रहण करने के बाद पर्यटन सचिव रवि जैन ने बताया कि जयपुर जिले के आमेर किले को बेस्ट हेरिटेज श्रेणी (सर्वश्रेष्ठ विरासत गंतव्य श्रेणी) में,  कुंभलगढ़ को बेस्ट माउंटेन डेस्टिनेशन श्रेणी (सर्वश्रेष्ठ पर्वतीय गंतव्य श्रेणी) तथा बीकानेर का बेस्ट कलीनेरी डेस्टीनेशन श्रेणी (सर्वश्रेष्ठ पाक-कला) श्रेणी में यह तीन पुरूस्कार दिए गए हैं। इस अवसर पर सिक्किम के पर्यटन मंत्री, विभिन्न राज्यों के पर्यटन सचिव और पर्यटन अधिकारियों सहित राजस्थान पर्यटन के दिल्ली स्थित कार्यालय के सहायक निदेशक छतरपाल यादव भी उपस्थित थे।

सीएम और राज्यवर्धन ने Run For Fit Rajasthan को दिखाई झंडी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। युवा मामले एवं खेल मंत्री, राजस्थान सरकार कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा  के नेतृत्व में वीर भूमि राजस्थान के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित Run For Fit Rajasthan कार्यक्रम में सहभागिता की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने जयपुर स्थित अमर जवान ज्योति पर रन फॉर फिट राजस्थान मैराथन में ऊर्जा व उत्साह से उपस्थित जनों को संबोधित कर मैराथन को हरी झंडी दिखा रवाना किया। इस दौरान प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सम्मानित किया व उन्हें स्वर्णिम भविष्य की मंगलकामनाएं प्रेषित कीं।  कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने राजस्थान को एक स्वस्थ और समृद्ध राज्य बनाने की दिशा में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को रेखांकित किया। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि राजस्थान सरकार खेल और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देकर युवाओं को फिट और सक्रिय रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

भरतपुर के पूर्व सांसद पं रामकिशन का सौवां जन्मदिन : सम्मान समारोह में पहुंचे समाजवादी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । समाजवादी शताब्दी पुरुष के सम्मान से सम्मानित भरतपुर के पूर्व सांसद पंड़ित रामकिशन का जयपुर में सौवें जन्म दिन पर आयोजित सम्मान समारोह में भव्य नागरिक अभिनन्दन किया गया और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलौत ,गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म , नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित विभिन्न राजनैतिक दलों और अनेक संगठनों के नेताओं ने माला- साफा पहनाकर स्वागत किया । सम्मान समारोह जयपुर में जेएलएन मार्ग स्थित होटल क्लार्कस आमेर में सम्पन्न हुआ । सम्मान समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश , भरतपुर के विधायक पूर्व मंत्री सुभाष गर्ग , पूर्व मंत्री डा० चन्द्रभान , पूर्व सांसद गोपाल पचेरवाल , पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली , पूर्व विधायक ईश्वर चन्द भटनागर भवानीमंडी , किसान नेता इन्दल सिंह जाट ,मोहन सिंह गुर्जर ,  भरतपुर के पूर्व मेयर शिव सिंह भौंट , समृद्ध भारत अभियान के सीता राम गुप्ता ,वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चन्द्र छावड़ा , वरिष्ठ पत्रकार गुलाब बत्रा , वरिष्ठ पत्रकार विनोद भारद्वाज , वरिष्ठ पत्रकार और समाजवादी सुधेंदु पटेल ,वरिष्ठ पत्रकार आशा पटेल ...

जयपुर में आईएस-आरएएस की फ्री कोचिंग 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जयपुर की एक संस्था यूपीएससी और आरपीएससी फ्री कोचिंग देगी। उन छात्र-छात्राओं को जो उच्च प्रशासनिक सेवाओं यथा-आईएएस, आईपीएस, आरएएस बनने का सपना देख रहे हैं, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। इसके लिए छात्रों को एक प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी। इससे पहले उन्हें ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा, जिसका कोई शुल्क नहीं है। निःशुल्क कोचिंग, निःशुल्क पुस्तक योजना चला रही संस्था " एक पहल इंडिया" ने इस साल की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई है। "एक पहल इंडिया" के डायरेक्टर देव अमित सिंह ने बताया कि यहाँ निःशुल्क कोचिंग, निःशुल्क पुस्तक योजना के तहत, आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े छात्र-छात्राओं को, जिन्होंने 12वीं की परीक्षा पास कर ली है,उन्हें मुफ्त कोचिंग दी जाती है । चयनित अभ्यर्थियों को पुस्तकालय और कोचिंग पूरी तरह से निशुल्क दी जाती है । फ्री कोचिंग के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाता है । चयन के पश्चात 15 मई-2025 से कोचिंग प्रारंभ हो जाएगी । " एक पहल इंडिया "के ड...

समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 20 महिलाएं "सत्य स्त्री सम्मान 2025" से सम्मानित

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर : समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 20 महिलाओं को सम्मानित करने हेतु "सत्य स्त्री सम्मान 2025" का आयोजन जयपुर में हुआ। इस सम्मान समारोह का आयोजन सत्य फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट और सत्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेज (SIMHANS) द्वारा किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में प्रेरणादायक कार्य करने वाली महिलाओं को लीडरशिप, मानसिक स्वास्थ्य, सामाजिक परिवर्तन, शिक्षा, कला-संस्कृति, उद्यमिता, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य सेवा और महिला सशक्तिकरण जैसी 20 श्रेणियों में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जोधपुर स्थित अर्णा झरना: द थार डेजर्ट म्यूज़ियम की प्रोग्राम निदेशक डॉ. अनीता कोठारी को "सत्य स्त्री सम्मान 2025" के अंतर्गत "आर्ट्स, कल्चर एंड मीडिया इम्पैक्ट अवार्ड" से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण एवं संवर्धन में उनके अनुकरणीय योगदान हेतु प्रदान किया गया। उन्होंने पद्मभूषण सम्मानित एथ्नोम्यूज़िकोलॉजिस्ट कोमल कोठारी की विरासत को आगे बढ़ाते हुए अर्णा झरना को एक सक्रिय शैक्षणिक केंद्र क...