होली का हुल्लास और मीडिया एक्सीलेंस अवॉर्ड' समारोह में दीपक चौरसिया ने की शिरकत
० आशा पटेल ० जयपुर। आर. ए. पोदार इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट सभागार में आयोजित 'होली का हुल्लास और मीडिया एक्सीलेंस अवॉर्ड' समारोह में पत्रकार दीपक चौरसिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। परिवर्तन संस्थान और आर. ए. पोदार इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, राजस्थान विवि के संयुक्त तत्वावधान में मीडिया एवं जनसंपर्क से जुड़े रचनाकारों ने काव्य पाठ कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह में पत्रकारिता और जनसंचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मिडिया कर्मियों को सम्मानित किया गया। पत्रकार दीपक चौरसिया ने पत्रकारिता के बदलते स्वरूप और उसकी नैतिकता पर विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के लिए केवल कंट्रोवर्सी ही रोजी-रोटी नहीं होती, बल्कि उन पर समाज को जागरूक करने और सच्चाई को सामने लाने की एक बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने वर्तमान समय में मीडिया के सामने आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तकनीक के इस दौर में पत्रकारों को सच और विश्वसनीयता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करना होगा। चौरसिया ने कार्यक्रम में मौजूद युवा पत्रकारों और मीडिया पेशेवरों को सलाह...