संदेश

अप्रैल 1, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजस्थान बनेगा 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था : सीएम

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार पारदर्शिता, सुशासन और नीतिगत सुधारों के माध्यम से राजस्थान को देश का सर्वश्रेष्ठ निवेश स्थल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान हस्ताक्षरित हुए निवेश प्रस्तावों में से 3 लाख करोड़ रूपये के एमओयू की आज ग्राउण्ड ब्रेकिंग की गई है। उन्होंने आह्वान किया कि उद्योगपति अपने निवेश, युवा अपनी प्रतिभा तथा किसान अपनी मेहनत से ऐसे राजस्थान का निर्माण करें, जो न केवल भारत का गौरव बने, बल्कि विश्व में अपनी पहचान बनाए।  शर्मा जयपुर में आयोजित निवेश उत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हर साल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर राजस्थान दिवस मनाने का निर्णय लिया है। इस बार राजस्थान दिवस पर सात दिवसीय महोत्सव का आयोजन कर महिला, किसान, युवाओं के उत्थान और गरीब कल्याण की कई सौगातें दी हैं। इसी कड़ी में हम यहां निवेश उत्सव मना रहे हैं, जोकि राज्य के आर्थिक विकास की दिशा में एक और मजबूत कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि आज का निवेश उत्सव एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन इम्पैक्ट 1.0...

शेखावाटी फाउंडेशन ने मनाया होली मिलन व गणगौर उत्सव

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। शेखावाटी की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से समर्पित “शेखावाटी फाउंडेशन” द्वारा पारिक कॉलेज में होली स्नेह मिलन एवं गणगौर उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर झाबर सिंह खर्रा, यूडीएच मंत्री, राजस्थान सरकार, राजेन्द्र राठौड़, कालीचरण सर्राफ, शेखावाटी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद गोयल, महासचिव गजानन्द शर्मा, मुख्य संयोजक पशुपति शर्मा एवं हरि शर्मा संरक्षक सुभाष जोशी, उपाध्यक्ष जाकिर भाटी, रमाकान्त जौहरी एवं कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारी गण, कार्यकारीणी सदस्यगण एवं विभिन्न जिलों से पधारे सदस्य गण मौजूद थे। मुख्य अतिथि वासुदेव देवनानी ने बताया कि शेखावाटी की संस्कृति एवं कला के संरक्षण तथा क्षेत्र के विकास के लिए शेखावाटी फाउंडेशन द्वारा किया जाने वाला प्रयास सराहनीय है। फाउंडेशन को स्थानीय जनता एवं प्रवासी राजस्थानी के बीच में एक पुल का काम करना चाहिए ताकि प्रवासी अपनी माटी से जुड़े रहे। फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार गोयल ने बताया कि शेेखावाटी कला व संस्कृति के विस्तार संरक्षण एवं पुनरूद्धार के ल...