संदेश

अप्रैल 5, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मलाबार ग्रुप ने 7 राज्यों की 2,190 छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली : मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स की पैरेंट कंपनी मलाबार ग्रुप ने दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित एक कार्यक्रम में 2,190 योग्य छात्राओं को छात्रवृत्ति (स्कॉलरशिप) प्रदान कर शिक्षा के माध्यम से युवतियों को सशक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. लाभार्थियों में सात राज्यों- बिहार, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 73 स्कूलों की छात्राएं शामिल हैं. इससे देश के उत्तरी क्षेत्रों में शिक्षा के अवसरों को बढ़ावा दिए जाने की कंपनी की प्रतिबद्धता का पता चलता है.  इस कार्यक्रम में इन छात्राओं को कुल एक करोड़ 81 लाख 41 हजार रुपये (1,81,41,000) की छात्रवृत्ति प्रदान की गई. इससे ये छात्राएं बिना किसी आर्थिक दिक्कत के पढ़ाई-लिखाई से जुड़े अपने सपनों को पूरा कर पाएंगी. छात्रवृत्ति वितरण के लिए आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री (कॉर्पोरेट मामलों; और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग) हर्ष मल्होत्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति ने सशक्तिकरण और सामाजिक प्रगति के लिए शिक्षा को एक शक्तिशाली माध्यम क...

भाजपा के स्थापना दिवस को लेकर प्रदेश कार्यालय के अलावा सभी 14 संगठनात्मक जिलों में होगा झंडातोलन एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि 6 अप्रैल को पार्टी की स्थापना दिवस के अवसर पर दिल्ली प्रदेश द्वारा सभी 14 संगठनात्मक जिला कार्यालयों में झंडातोलन एवं पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। दिल्ली की राजनीति में अब तक जिन भी महानुभावों का योगदान रहा है, उन्हें पुष्पांजलि देकर एक सम्मान देने का काम किया जाएगा। पार्टी के स्थापना दिवस पर प्रदेश कार्यालय में वीरेन्द्र सचदेवा सभी भाजपा सांसद एवं प्रदेश पदाधिकारी पार्टी का झंडा फहराएंगे और उसके तदोपरांत पुष्पांजलि के साथ कार्यक्रम होगा।  प्रदेश सह-प्रभारी डॉ अलका गुर्जर पश्चिमी दिल्ली में, प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा शाहदरा में, केन्द्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा मयूर विहार में, संगठन महामंत्री पवन राणा नवीन शाहदरा में, सांसद मनोज तिवारी उत्तर पूर्व जिला में, सांसद योगेन्द्र चंदोलिया उत्तर पश्चिम जिला में, सांसद कमलजीत सहरावत नजफगढ़ जिला में, सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी दक्षिणी दिल्ली में सांसद बांसुरी स्वराज करोल बाग स्थित जिला कार्यालय में, प्रवीन खंडेलवाल चांदनी चौक जिला कार...

पेशेवरों को राजनीति में लाने के लिए कांग्रेस ने शुरू किया ‘डॉ. मनमोहन सिंह फेलोशिप कार्यक्रम’

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली,कांग्रेस ने युवा पेशेवरों को पार्टी से जोड़ने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री स्व. डॉ. मनमोहन सिंह के नाम से फेलोशिप कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है। ‘डॉ. मनमोहन सिंह फेलो कार्यक्रम’ के तहत हर वर्ष देश भर से 50 मिड-कैरियर पेशेवरों का चयन किया जाएगा, जो राजनीति के जरिए समाज में अपना योगदान देना चाहते हैं। नई दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता करते हुए कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा, झारखंड कांग्रेस के प्रभारी के. राजू और प्रोफेशनल्स कांग्रेस एवं डेटा एनालिटिक्स विभाग के अध्यक्ष प्रवीण चक्रवर्ती ने यह घोषणा की। इस कार्यक्रम के बारे में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, समय आ गया है कि भारत के सबसे प्रतिभाशाली लोग अपनी शक्ति राजनीति में लाएं। 'डॉ. मनमोहन सिंह फेलो कार्यक्रम' मध्य-करियर पेशेवरों के लिए हमारा आह्वान है कि सार्वजनिक जीवन में कदम रखें, ईमानदारी से नेतृत्व करें और एक प्रगतिशील और समावेशी भारत के निर्माण में मदद करें। पत्रकारों से बातचीत में प्रवीण चक्रवर्ती ने बताया कि इस कार्यक्रम के त...

प्रेस क्लब कार्यकारिणी को मुख्यमंत्री ने समस्याओं के निदान का दिया आश्वासन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने नवनिर्वाचित प्रबन्ध कार्यकारिणी प्रतिनिधियों को प्रेस क्लब जीर्णोद्धार एवं पत्रकारों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। पिंकसिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव मुकेश चौधरी उपाध्यक्ष डॉ. मोनिका शर्मा एवं परमेश्वर शर्मा, कोषाध्यक्ष विकास शर्मा एवं प्रबन्ध कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधि मण्डल ने पत्रकारों के लिए लागू आरजेएचएस के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर प्रबन्ध कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री को पिंकसिटी प्रेस क्लब जीर्णोद्धार, सोलर प्लांट एवं पत्रकार आवास योजना, अधिस्वीकरण सरलीकरण, पत्रकार सुरक्षा कानून, लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों का संरक्षण एवं नई विज्ञापन नीति लागू करने का ज्ञापन सौंपा।  इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों की सभी समस्याओं को सुना और इसके निराकरण का आश्वासन भी दिया | साथ ही पिंकसिटी प्रेस क्लब जीर्णोध्हार एवं क्लब में सोलर प्लांट स्थापित करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रबन्ध कार्यकारिणी सदस्य मणिमाला शर्मा, ओमवीर भार्गव, दिनेश सैनी, दीप...

जयपुर में अधिवेशन गाँधी,लोहिया जेपी समर्थक एक बड़ी लड़ाई की तैयारी में

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर "  गाँधी, लोहिया और जयप्रकाश नारायण के समर्थक देश में व्याप्त आर्थिक सामाजिक विषमता, सम्प्रदायिकता, मंहगाई, भ्रष्टाचार, शोषण और देश का सब कुछ निगल जाने को प्रयासरत कारोपोरेट कल्चर के विरोध में सार्थक लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रहें हैं. समाजवादी चिंतक आनन्द कुमार ने कहा कि इस लड़ाई के मद्देनज़र 5, 6 और 7 अप्रैल को छात्र युवा संघर्ष वाहिनी की राष्ट्रीय बैठक यूसुफ मेहरअली सेंटर, पनवेल, महाराष्ट्र में आहूत हुई है. इसे लेकर 12-13-14 अप्रैल को समग्र सेवा संघ, जयपुर में लोकतान्त्रिक राष्ट्रीय अभियान का राष्ट्रीय अधिवेशन आहूत है. इसी क्रम में लोकनायक जयप्रकाश नारायण द्वारा स्थापित सिटीजन फार डेमोक्रेसी का स्वर्ण जयंती समागम 19-20 अप्रैल को नई दिल्ली में होगा. उन्होंने कहा है कि इस लड़ाई को लेकर लोहिया विचार वेदिका के साथी 25, 26, अप्रैल को कालीकट में जुट रहे हैं. समाजवादी चिंतक प्रोफ़ेसर आनन्द कुमार ने कहा है कि इस वर्ष कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी के नब्बे वर्ष पूरे हो रहे हैं. इसे लेकर 17, 18 और 19 मई को एक बड़ा सम्मेलन भी आहूत है.