संदेश

अप्रैल 8, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पिंक स्टार सेफ्टी रेटिंग महिला यात्रियों के लिए पहली सुरक्षा रेटिंग

चित्र
० आशा पटेल ०  मुंबई,| आज की दुनिया में, सुरक्षा केवल चिंता का विषय नहीं है; बल्कि यह एक प्राथमिकता है, खासकर नई जगहों की सैर करने वाली महिलाओं के लिए। यात्रा करना अब आज़ादी की भावना का तगड़ा प्रदर्शन माना जाता है, लेकिन अहम सवाल बना हुआ है: "क्या वहां की यात्रा करना सुरक्षित है?" स्थिति यह है कि ज्यादातर प्लेटफ़ॉर्म दिलकश चीजों व लुभावनी गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करते हैं, और सुरक्षा अक्सर पीछे छूट जाती है। यह ऐसा क्रांतिकारी प्लेटफ़ॉर्म है जो महिला यात्रियों को भारत और दुनिया भर के गंतव्य-स्थलों की सुरक्षा का आकलन करने के लिए बेमिसाल साधन उपलब्ध कराता है।  रिलायंस जनरल इंश्योरेंस द्वारा समर्थित और अत्याधुनिक AI तकनीक द्वारा संचालित यह सिस्टम- किसी जगह की क्राइम रेट, नजदीकी पुलिस स्टेशन और अस्पताल, जनता के लिए मौजूद सुख-सुविधाएं, और अन्य जरूरी मापदंडों का रियल टाइम डेटा एकीकृत करता है। महिलाएं अब सटीक और डेटा-संचालित सुरक्षा रेटिंग हासिल कर सकती हैं, जो उन्हें पूरे आत्मविश्वास के साथ यात्रा की योजना बनाने में समर्थ बनाती है। रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के सीईओ श्री राके...

जरूरतमंद विद्यार्थियों से शिक्षा सहायता के लिए आवेदन आमंत्रित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । जरूरतमंद विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए समर्पण संस्था की ओर से शैक्षिक सत्र 2025-26 में शिक्षा सहायता के लिए कक्षा 1 से कॉलेज स्तर तक के जरूरतमंद विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं ।शिक्षा सहायता के तहत चयनित विद्यार्थियों को किताबें, फीस के चैक, स्टेशनरी, स्कूल बैग, नोट बुक्स आदि भेंट की जायेगी । शिक्षा दान अभियान के पोस्टर का विमोचन संस्था पदाधिकारियों में संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या के साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष सी. एल. वर्मा, उपाध्यक्ष हीरालाल बैरवा, वस्त्र बैंक प्रभारी शेखर चन्देल उपस्थित रहे । संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या के अनुसार विद्यार्थी चयन प्रक्रिया में पहली शर्त यह होगी कि विद्यार्थी ने गत परीक्षा में 60% से अधिक अंक प्राप्त किये हो । इसके बाद सबसे पहले उन विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके माता-पिता नहीं हैं । दूसरी वरीयता में उन विद्यार्थियों को लिया जाएगा जिनके पिता नहीं या बीमार चल रहे हैं । तीसरी वरीयता में उन विद्यार्थियों को लिया जायेगा जिनके माता-पिता की आर्थिक स्थिति बहुत ...