संदेश

अप्रैल 9, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

GAN इंडिया का राष्ट्रीय कार्यालय अब वाराणसी में,युवाओं को मिलेगा नई दिशा में प्रशिक्षण का अवसर

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  वाराणसी, Global Apprenticeship Network (GAN Global) ने भारत में अपना राष्ट्रीय मुख्यालय वाराणसी में शुरू कर दिया है। यह केंद्र Young Skilled India द्वारा संचालित होगा और नीरज श्रीवास्तव को GAN इंडिया का कंट्री हेड नियुक्त किया गया है। यह कदम भारत में युवाओं को काम के लिए तैयार करने के लिए एक ठोस व्यवस्था खड़ी करने की दिशा में लिया गया है। आज के समय में जब देश और दुनिया को अच्छे हुनरमंद (skilled) युवाओं की ज़रूरत है, तब apprenticeship यानी काम के साथ सीखने का तरीका बहुत असरदार साबित हो रहा है। GAN इंडिया का मकसद यही है कि देशभर में इस तरह की training को बढ़ावा दिया जाए जो पढ़ाई के साथ-साथ असली काम का अनुभव भी दे। वाराणसी एक ऐसा शहर है जो अपनी सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है, और अब तेज़ी से एक आधुनिक शिक्षा और विकास का केंद्र बन रहा है। GAN इंडिया का ऑफिस यहां बनाना इस सोच को दर्शाता है कि भारत का हर क्षेत्र आगे बढ़े—चाहे वह मेट्रो शहर हो या कोई छोटा कस्बा या गांव। यहाँ से काम शुरू करके GAN इंडिया देश के पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण—हर हिस्से क...

ईंजन भारत में होगा लॉन्च-लग्ज़री फैशन आम लोगों की पहुंच में

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : प्रीमियम मेन्सवियर ब्रांड ईंजन (ENGYNE) भारत में लॉन्च होने जा रहा है। यह ब्रांड लग्ज़री फैशन को आम लोगों की पहुंच में लाकर फैशन इंडस्ट्री की पारंपरिक सोच को चुनौती देगा। इस ब्रांड की स्थापना ज्ञानप्रकाश, कार्तिकेयन के., कार्तिकेयन पी., रमेश कुमार और दिनेश डी. ने मिलकर की है। सभी संस्थापक ने देखा कि भारत में प्रीमियम गुणवत्ता के कपड़े अक्सर बहुत महंगे होते हैं। इसी अंतर को दूर करने के लिए उन्होंने ईंजन की शुरुआत की है। ईंजन का मुख्यालय बेंगलुरु में है और यह अपना पहला स्प्रिंग-समर 2025 कलेक्शन जल्‍द लॉन्च करेगा, जिसमें रोज़मर्रा की ज़रूरतों के अनुसार बारीकी से डिज़ाइन किए गए परिधान होंगे। इस कलेक्शन में प्रीमियम सुपिमा कॉटन और सुपिमा ब्लेंड यार्न का उपयोग किया गया है, जिससे कपड़े मुलायम, टिकाऊ और बेहद आरामदायक बनते हैं। इस कलेक्शन में शामिल होंगे-मिस-जर्सी, माइक्रो-पिक, इंटरलॉक, जैक्वार्ड और क्रॉस-लूप फ्रेंच टेरी जैसे प्रीमियम टेक्सचर। उन्नत प्रिंटिंग तकनीकों और सुंदर कढ़ाई के साथ, यह परिधान अंतरराष्ट्रीय स्टाइल और गुणवत्ता का अनुभव कराएंगे। ईंजन एक डिजि...

मिल्कलेन अपने 100% बल्क मिल्क कूलर मॉडल,भारत में पहली बार शुरू

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली  : इनोटेरा के डेयरी और पशु आहार व्यवसाय मिल्‍कलेन ने भारत के डेयरी ब्रांडों में से एक, मिल्‍की मिस्‍ट के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। इस गठजोड़ का उद्देश्य है मिल्‍की मिस्‍ट के बढ़ते मूल्‍य-वर्द्धित उत्‍पादों के लिए उच्च गुणवत्ता वाला, पूरी तरह से ट्रेसेबल (ट्रैक करने योग्य) दूध सुनिश्चित करना। मिल्‍कलेन प्रीमियम दूध की आपूर्ति के लिये अपने किसानों के मजबूत नेटवर्क और कठोर गुणवत्‍ता नियंत्रण से काम लेगी, जबकि मिल्‍की मिस्‍ट उन्‍नत डेयरी उत्‍पादों की आपूर्ति के लिये अपनी एडवांस्‍ड प्रोसेसिंग टेक्‍नोलॉजी और बाजार की पहुँच का इस्‍तेमाल करेगी।  इस साझेदारी के तहत मिल्कलेन तीन वर्षों से अधिक समय तक प्रतिदिन 100 किलोलीटर प्रीमियम दूध की आपूर्ति करेगा। यह सहयोग 10,000 से अधिक किसानों को सीधे लाभ देगा, उन्हें उचित मूल्य और पोषण-समृद्ध पशु आहार की पहुंच सुनिश्चित करेगा। 400 करोड़ रुपये से अधिक के इस अनुबंध के तहत, मिल्कलेन अपने 100% बल्क मिल्क कूलर (बीएमसी) मॉडल, भारत में पहली बार इस्तेमाल की जा रही स्टेनलेस स्टील कैन वितरण प्रणाली और कठोर गुणवत्...

ओडिशा को पेट्रोकेमिकल और प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में मज़बूत औद्योगिक केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में MoUs पर हस्ताक्षर

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी दो दिवसीय दिल्ली यात्रा राज्य के औद्योगिक परिदृश्य को सशक्त बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियों के साथ संपन्न हुई। इस दौरान हुई रणनीतिक साझेदारियाँ और समझौते ओडिशा को पेट्रोकेमिकल और प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में एक मज़बूत औद्योगिक केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे।  ओडिशा सरकार ने नई दिल्ली में देश के अग्रणी औद्योगिक समूहों के साथ कई समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए। इसमें सबसे महत्वपूर्ण समझौता इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) के साथ ओडिशा में डुअल-फीड नेफ्था क्रैकर परियोजना स्थापित करने हेतु किया गया,  जिसकी अनुमानित लागत ₹103090 करोड़ है। यह परियोजना लगभग 95,915 नौकरियों का सृजन करेगी और राज्य की पेट्रोकेमिकल क्षमता एवं विनिर्माण अवसंरचना को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगी।  मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा : इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ किया गया MoU ओडिशा की औद्योगिक यात्रा में एक ऐतिहासिक क्षण है। यह हमारे साझा दृष्टिकोण और ओडिशा की क्षमता में विश्वास क...

उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ने मेरा वोट,मेरा अधिकार अभियान के तहत मतदाता संरक्षण समिति गठित की

चित्र
० योगेश भट्ट ०  रुद्रपुर ! उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ने मेरा वोट, मेरा अधिकार अभियान के तहत मतदाता संरक्षण समिति गठित की है, जिसमें प्रदेश सह संयोजक अभिनव थापर को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। इस अभियान के तहत रुद्रपुर पहुंचे अभिनव थापर का पार्टी कार्यकर्ताओं ने शॉल व फूल मालाओं से स्वागत किया। थापर ने पार्टी कार्यकर्ताओं,वरिष्ट नेताओ, निकाय चुनावों में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के साथ एक बैठक कर व्यापक चर्चा करने के बाद थापर ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा " कि कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने यह विस्तृत ट्रेनिंग कार्यक्रम " मेरा वोट मेरा अधिकार " की प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी गठित की है,  मेरा वोट - मेरा अधिकार का कांग्रेस पूरे प्रदेश में विस्तृत चरणबद्ध अभियान चलायेगी 14 अप्रैल को इस अभियान के प्रथम चरण पर प्रदेश समिति विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत करेगी। समित पूरे प्रदेश के 102 निकायों में RTI के माध्यम से सूचना प्राप्त कर यह जानकारी जुटा रही है कि क्यों भारी संख्या में मतदाताओं के नाम काटे गए, या बढ़ाएं गए। इस असंवैधानिक कार्य से लोकतंत्र की हत्या हुई है! भविष्य में इस ...

जमाअत-ए-इस्लामी हिंद ने इंडिया इस्लामिक इंटरनेशनल सेंटर में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया।

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली | जमाअत-ए-इस्लामी हिंद ने इंडिया इस्लामिक इंटरनेशनल सेंटर में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 15 से अधिक देशों के दूतावासों के प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न धर्मों और विचारधाराओं के धर्मगुरुओं, राजनितिक दलों के सांसदों, नागरिक समाज, राजनीतिक, सामाजिक और शैक्षिक संगठनों और संस्थाओं के पदाधिकारी शामिल हुए। इस भव्य कार्यक्रम में मीडिया हस्तियों और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों ने भी भाग लिया। इस ईद मिलन प्रोग्राम में लगभग तीन सौ पचास गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।  इस समारोह का मुख्य उद्देश्य समाज की महत्वपूर्ण और प्रभावशाली हस्तियों के साथ ईद की खुशियां साझा करना और इसके माध्यम से बेहतर समाज के निर्माण के लिए शांति और न्याय का संदेश फैलाना था। इस अवसर पर जमाअत-ए-इस्लामी हिंद के अध्यक्ष सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी ने अपने संक्षिप्त सम्बोधन में उपस्थित लोगों का ध्यान कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं की ओर आकर्षित करते हुए कहा कि हमारे हिंदुस्तान में ये त्यौहार लोगों को जोड़ने का सबसे अच्छा माध्यम हैं। दुर्भाग्यवश, इस समय कुछ लो...