संदेश

अप्रैल 10, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Launches Aakash Invictus Campus // इंजीनियर्स के लिए द्वारका में “आकाश इ...

चित्र

गोदरेज ने ज्वैलर्स और बेंकों के लिए स्मार्ट सिक्योरिटी की नई रेंज लॉन्च की

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के सिक्योरिटी सॉल्यूशन्स डिविजन ने जयपुर में प्रीमियम, तकनीक-सक्षम लॉकर्स की अपनी नवीनतम रेंज लॉन्च की, जो राजस्थान के ज्वेलर्स और बैंकों दोनों क्षेत्रों में मजबूत नया उत्पाद पोर्टफोलियो राज्य में घर मालिकों और ज्वैलर्स के बीच उन्नत सुरक्षा समाधानों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। राजस्थान का आभूषण बाजार , जिसका मूल्य वित्त वर्ष 24 में लगभग 11,183 करोड़ रुपये था और जो जयपुर के प्रसिद्ध ज्वेलरी शिल्प कौशल और वैश्विक बाजार में ज्वेलरी के प्रमुख बाजार के रूप में जाना जाता है , में गोदरेज अपनी पैठ को और मजबूत बनाना चाहता है। जयपुर में एक समारोह में गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के सिक्योरिटी सॉल्यूशन्स बिजनेस के बिजनेस हेड पुष्कर यशवंत गोखले ने बताया कि , " 125 वर्षों से सुरक्षा के क्षेत्र में एक विश्वसनीय नाम के रूप में, हम ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए लगातार नए-नए प्रयोग करते रहते हैं।" "जयपुर ज्वेलरी का सरताज है और अपने आभूषण उद्योग के साथ, हमारे लिए एक प्रमुख बाजार भी है। भारतीय आभूषण क्ष...

रिलायंस जियो ने जयपुर में अपना पहला ‘मैनेज्ड वाई-फाई’ लॉन्च किया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : रिलायंस जियो ने जयपुर के बेनाड़ रोड स्थित श्री बालाजी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में अपना पहला ‘मैनेज्ड वाई-फाई’ लॉन्च किया। इस पहल का उद्देश्य शैक्षणिक संस्थानों को हाई-स्पीड और पूरे कैंपस में फैली इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करना है, जिससे शैक्षणिक वातावरण को डिजिटल रूप से समृद्ध किया जा सके। उद्घाटन समारोह के दौरान रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड, राजस्थान के सीईओ  सूरज साहा, स्टेट एंटरप्राइज हेड नितिन गोयल, बालाजी शिक्षा समिति के चेयरमैन भागीरथ पूनिया,  मैनेजिंग डायरेक्टर जगदीश पूनिया सहित जियो के वरिष्ठ अधिकारी और कॉलेज के प्रशासनिक लोग उपस्थित रहे।  जियो का मैनेज्ड वाई-फाई सॉल्यूशन कंटेंट फिल्टरिंग, ब्रांडेड पोर्टल के जरिए सशक्त प्रमाणीकरण (ऑथेंटिकेशन), और इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट के साथ केंद्रीकृत नियंत्रण जैसी सुविधाएं प्रदान करता है। उन्नत वाई-फाई 6 तकनीक से संचालित यह सेवा तेज गति, कम लेटेंसी और बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करती है, जो खासतौर पर शैक्षणिक संस्थानों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।

पढ़ाई के साथ प्रतियोगिताओं में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें विद्यार्थी : कुलपति

चित्र
० योगेश भट्ट ०  झांसी। संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती से पूर्व बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में अतःविश्वविद्यालयी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ संबद्ध महाविद्यालयों से चयनित छात्रों ने भी प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडे ने कहा की विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ अपनी रुचि के अनुसार अन्य क्षेत्रों में भी हिस्सा लेना चाहिए। इससे विद्यार्थियों का सार्वभौमिक विकास होता है। विश्वविद्यालय के ही कई विद्यार्थी अपनी कला के दम पर राजभवन तक की यात्रा कर चुके हैं।  उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि वह अपने सहपाठियों को भी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करें। कुलपति ने बाबासाहेब के व्यक्तित्व के बारे में बताते हुए विद्यार्थियों से कहा कि उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़े। मुख्य अतिथि प्रो.संजय द्विवेदी ने कहा कि बाबा साहब का जीवन रचना, सृजन और संघर्ष का अप्रतिम उदाहरण है। शिक्षा से सामाजिक विकास और न्याय का सपना उन्हों...

बिरला ओपस पेंट्स ने एक नई डिज़ाइनर फिनिश की रेंज लॉन्च की

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई : आदित्य बिरला ग्रुप की , बिरला ओपस पेंट्स ने एक नई डिज़ाइनर फिनिश की रेंज लॉन्च की है, जिसमें दो खास रेंज भारत में प्रीमियम इंटीरियर डिज़ाइनिंग का रूप बदल देगी। लक्ज़री को नए अंदाज़ में पेश करने के लिए तैयार की गई यह नई रेंज उस समय आई है जब ब्रांड ने अपने रिटेल नेटवर्क का विस्तार किया है। इसके तहत कंपनी ने अपने फ्रेंचाइज़ी स्टोर्स के साथ खुद के चलाए गए बिरला ओपस पेंट स्टूडियो नामक एक्सपीरियंस स्टोर्स भी लॉन्च किए हैं, जहां ग्राहक डिज़ाइनर फिनिश रेंज को खुद देख और महसूस कर सकते हैं। यह रेंज दो शानदार कलेक्शन पेश करती है। ड्रीम कलेक्शन और टाइमलेस कलेक्शन, जिनमें प्रकृति से प्रेरित खूबसूरती के साथ आधुनिक टेक्नोलॉजी को बेहतरीन तरीके से मिलाया गया है। हाई-डेफिनिशन 3D डिज़ाइन हो, चाहे चमकदार मेटैलिक फिनिश हो या फिर टाइमलेस हाथों से बनाई गई फिनिश ही क्यों न हो, बिरला ओपस पेंट्स की डिज़ाइनर फिनिश रेंज दीवारों को एक नई जान देने के साथ आलीशान दिखाती है। रंग से आगे सोचने वालों के लिए बनाई गई यह डिज़ाइनर फिनिश हर जगह को एक खास पहचान और पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवनशैली क...

2030 तक एकॉर ब्रांड्स के तहत 300 होटलों के नेटवर्क का आतिथ्य व्यवसाय बढ़ेगा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई /  वैश्विक आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी एकॉर और भारत के पर्यटन समूह इंटरग्लोब ने भारत के सबसे तेजी से बढ़ते हॉस्पिटैलिटी एंटरप्राइज बनाने के लिए अपनी साझेदारी को मजबूत करने की घोषणा की। यह नेटवर्क, ब्रांड्स का एक पोर्टफोलियो और सभी मार्केट सेग्मेंट्स में वितरण प्रदान करेगा। भारत के तेजी से बढ़ते आतिथ्य बाजार पर कब्जा करने और उद्योग में वैश्विक नेताओं की ताकत को संयोजित करने की महत्वाकांक्षा के साथ नया प्लेटफ़ॉर्म 2030 तक एकॉर ब्रांड के तहत 300 होटलों के नेटवर्क को लक्षित करेगा। एकॉर एक प्रमुख वैश्विक आतिथ्य समूह है, जिसने पिछले कई वर्षों में भारत में एक प्रभावशाली उपस्थिति स्थापित की है। वर्तमान में देश में 71 होटल संचालित कर रहा है। इसमें 40 और डेवलपमेंट के चरण में हैं। यह इकोनॉमी से लक्जरी ब्रांड्स तक फैले हैं। इस गठबंधन के माध्यम से एकॉर अपने फुटप्रिंट का महत्वपूर्ण रूप से विस्तार करेगा और संचालन को सुव्यवस्थित करेगा, जिससे इकोनॉमी से लेकर लाइफस्टाइल और लक्जरी तक सभी क्षेत्रों में भारतीय बाजार में ठोस विकास के लिए इसकी प्रतिबद्धता गहरी होगी।  इंटरग्लोब...