संदेश
अप्रैल 11, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
बर्गर किंग ने लॉन्च किया कोरियन स्पाइसी फेस्ट,कोरिया का असली स्वाद भारत में
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप

० संवाददाता द्वारा ० मुंबई : बर्गर किंग इंडिया ने कोरियन स्पाइसी फेस्ट के लॉन्च के साथ कोरिया के बोल्ड स्वाद लेकर आ रहा है, जो एक सीमित समय का मेनू है जो स्वादों के सही मिश्रण के साथ लुभाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। पूरे देश में लॉन्च यह नई रेंज जेनरेशन जेड, मिलेनियल्स और मसाला प्रेमियों को समान रूप से उत्साहित करने के लिए तैयार है। आप कोरियाई स्वादों के कट्टर प्रशंसक हों या एक रोमांचक नए खाद्य अनुभव की तलाश में हों, यह मेनू सभी मोर्चों पर खरा उतरता है। कोरियाई व्यंजनों के प्रति बढ़ते प्यार और रुझानों से प्रेरित होकर, बर्गर किंग ने एक ऐसा मेनू तैयार किया है जो सिर्फ मसाले से कहीं बढ़कर है। यह कोरियाई स्वाद तिल, अदरक, लहसुन और लाल मिर्च की समृद्धि से भरपूर, प्रीमियम ब्रियोच बन्स के साथ बहुआयामी स्वाद प्रोफ़ाइल गर्मी और स्वाद का एक संतोषजनक संतुलन सुनिश्चित करता है। बर्गर किंग इंडिया के मुख्य विपणन एवं डिजिटल अधिकारी कपिल ग्रोवर ने कहा, आजकल मेहमान नए, रोमांचक स्वादों की तलाश में हैं जो स्वाद की सीमाओं को आगे बढ़ाते हैं। हमने सभी श्रेणियों में कोरियाई स्वाद का उन्माद देखा है और हम...
बास्किन रॉबिन्स इंडिया द्वारा स्वादिष्ट आइसक्रीम इटैलियन जिलेटो लॉन्च
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप

० संवाददाता द्वारा ० मुंबई, मशहूर अमेरिकी आइसक्रीम ब्रांड बास्किन रॉबिन्स ने गर्मी के मौसम के लिए अपनी इटैलियन जिलेटो रेंज लॉन्च की। ब्रांड इस के ज़रिए भारत में खुद को प्रीमियम डिज़र्ट डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने का सफर जारी रखना चाहता है और साथ ही अपनी पारंपरिक आइसक्रीम रेंज से परे जाकर खान-पान की सीमाओं को आगे बढ़ाना चाहता है। बास्किन-रॉबिन्स ने वित्त वर्ष 2025 में, शानदार वृद्धि दर्ज की और कंपनी को उम्मीद है कि अगले साल इससे भी बेहतर रहेगी। बास्किन रॉबिन्स इंडिया ने समर रेंज के लिए एक ताज़ातरीन इटैलियन जिलेटो श्रेणी पेश की है जिसमें स्वादिष्ट नए स्कूप फ्लेवर और रोमांचक सनडे शामिल हैं। ब्रांड ने बच्चों के सनडे की रेंज में प्रिंसेस और नाइट सनडे के साथ विस्तार भी किया है। नई इटैलियन जिलेटो रेंज में नरम और क्रीमी टेक्सचर और बोल्ड इंटेंस फ्लेवर हैं, जिनमें से हर एक को प्रामाणिक इटैलियन ज़ायका प्रदान करने के लिए बेहतरीन सामग्री से तैयार किया गया है। पेश किए गए इटैलियन जिलेटो ज़ायके में चॉकलेट और रोस्टेड हेज़लनट, मैंगो एवं क्रीम और ब्लूबेरी चीज़केक जिलेटो शामिल हैं। इनके साथ...
खाद्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने जीजेएस के साथ मनाया हॉल मार्किंग के 25 वर्ष पर हेकाथान का जश्न
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
.jpeg)
० आशा पटेल ० मुंबई:| भारतीय रत्न और आभूषण उद्योग ने प्रल्हाद जोशी, केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री ने मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में इंडिया जेम ज्वेलरी शो की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर सोने के हॉलमार्किंग की 25वीं वर्षगांठ भी मनाई जो उद्योग में गुणवत्ता, पारदर्शिता विश्वास सुनिश्चित करने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह शो उच्चतम उद्योग ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल द्वारा आयोजित किया गया था । सभा को संबोधित करते हुए प्रहलाद जोशी ने हॉलमार्किंग अपनाने में ज्वेलर्स के प्रयासों की सराहना की, जिसने उपभोक्ता हितों की रक्षा करते हुए भारत की सोने के आभूषण के लिए एक विश्वसनीय बाजार के रूप में स्थिति को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने सरकार की इस प्रतिबद्धता को उजागर किया कि हॉलमार्किंग नियमों को और अधिक सरल बनाया जाए ताकि जौहरियों के लिए अनुपालन आसान हो और उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद हो। प्रमुख ज्वेलर्स और व्यापार प्रतिनिधियों ने हॉलमार्किंग की सफलता का जश्न मनाने के लिए मंच पर कदम रखा, यह दर्शाते हुए कि कैसे इस पहल...
हेरिटेज,हेल्थ एंड हारमनी" से फ्लो अध्यक्ष डॉ रिम्मी शेखावत चलाएंगी मोबाईल स्क्रीनिंग वैन
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर | फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन जयपुर चैप्टर ने चेयरपर्सन डॉ. रिम्मी शेखावत के नेतृत्व में फ्लो जयपुर चैप्टर की नई कार्यकारिणी ने कार्यभार सम्भाल लिया है | संस्थापक चेयरपर्सन और राजस्थान से एकमात्र फिक्की फ्लो राष्ट्रीय अध्यक्ष नीता बूचरा के आगामी नए कार्यकाल 2025-26 के लिए अपनी शुभकामनाएं साझा कीं और उल्लेख किया कि नारी शक्ति बहुत सारी जिम्मेदारियों के साथ आती है और हमें गर्व है की हम कई वर्षों से लगातार सफल नेताओ की एक ठोस विरासत फिक्की फ्लो में बना रहे हैं जो जयपुर शहर के महिला विकास में अपना लगातार योगदान कर रहा है उन्होंने कहा की डॉ. रिम्मी शेखावत एक डेंटल प्रोफेशनल हैं और एसएमएस मेडिकल कॉलेज से गोल्ड मेडलिस्ट हैं। उन्होंने डेंटल प्रैक्टिस में 25 साल से अधिक समय बिताया है। उन्होंने लगातार अकादमिक उत्कृष्टता हासिल की है और लेजर डेंटिस्ट्री और इम्प्लांटोलॉजी में अंतर्राष्ट्रीय प्रमाणपत्र अर्जित किए हैं। वह मरुधर डेंटल सेंटर और स्वर्ण कॉस्मेटिक्स एंड एस्थेटिक्स जयपुर की निदेशक हैं। डॉ निम्मी शेखावत ने कहा कि एक अध्यक्ष के रूप में फ्लो सदस्य उनके...
बाल विवाह निरस्त से ही नवजीवन की उन्मुक्त उड़ान संभव : डॉ.कृति भारती
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप

० आशा पटेल ० जोधपुर। सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ कृति भारती ने कहा कि सामाजिक कुप्रथा बाल विवाह असल में एक गंभीर बीमारी है और इसकी एकमात्र वैक्सीन बाल विवाह निरस्तीकरण है। बाल विवाह निरस्तीकरण से ही मासूम बच्चों के बाल विवाह की बेड़ियां तोड़ कर उन्हें एक नवजीवन एवं उन्मुक्त उड़ान दी जा सकती है। डॉ.कृति भारती नाथद्वारा में नेशनल लीगल सर्विस ऑथोरिटी और स्टेट लीगल सर्विस ऑथोरिटी के राज्य स्तरीय समारोह में बतौर रिसोर्स पर्सन स्पेशल प्रेजेंटेशन दे रही थी। सम्मेलन में 40 से अधिक न्यायाधीश मौजूद रहे। इस अवसर पर नालसा की और से बाल विवाह रोकथाम आधारित आशा एसओपी भी जारी की गई। डॉ.कृति ने प्रेजेंटेशन में कहा कि यह बहुत जरूरी है कि पूरे देश में बाल विवाह निरस्तीकरण की बयार चले । जिससे बच्चों को बाल विवाह के शोषण से बचाया जा सके। डॉ कृति भारती ने बाल विवाह प्रतिषेध कानून की बारीकियां समझाते हुए कानून की शक्तियों के साथ कानून की कमियों पर भी चर्चा की। बाल विवाह को केवल कुप्रथा ही नहीं समझा जाए, इसको अपराध के चश्मे से भी देखनी की आवश्यकता है। वहीं पीड़ितों की ...
डिजिटल डेटा प्रोटेक्शन अधिनियम नागरिकों के अधिकारों और प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला : गौरव गोगोई
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आनंद चौधरी ० नई दिल्ली,इंडिया गठबंधन ने डिजिटल डेटा प्रोटेक्शन अधिनियम की धारा 44(3) को तत्काल निरस्त करने की मांग की है। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने कहा कि धारा 44(3) से सूचना के अधिकार कानून की मूल भावना को नुकसान पहुंचा है और नागरिकों के सूचना के अधिकार पर हमला हुआ है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा संसद में बिना समुचित चर्चा के पारित किए गए डिजिटल डेटा प्रोटेक्शन बिल के जरिए छल से सूचना के अधिकार को नागरिकों से छीना गया। डेटा संरक्षण अधिनियम की धारा 44(3) आरटीआई अधिनियम की धारा 8(1)(जे) को संशोधित कर रही है। उन्होंने इसे नागरिकों के अधिकारों एवं प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला करार दिया और इसे निरस्त किए जाने की मांग की। गौरव गोगोई के साथ शिवसेना (यूबीटी) से प्रियंका चतुर्वेदी, सीपीआई (एम) से जॉन ब्रिटास, डीएमके से पुदुकोट्टई एमएम अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी से जावेद अली खान और राजद से प्रो. नवल किशोर ने भी संबोधित किया। गौरव गोगोई ने बताया कि वर्ष 2023 में संस...
आकाश ने एस्पायरिंग इंजीनियर्स के लिए पेश किया द्वारका में “आकाश इनविक्टस कैंपस”
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली। जेईई की तैयारी में आकाश एजुकेशनल सर्विसेज ने “आकाश इनविक्टस कैंपस नई दिल्ली के द्वारका सेक्टर 12 में सेंटर का शुभारंभ किया । यह जेईई की तैयारी के लिए एक एडवांस्ड प्रोग्राम है, जिसे विशेष रूप से प्रतिभाशाली इंजीनियरिंग उम्मीदवारों के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह उच्च-स्तरीय, व्यक्तिगत, AI आधारित और परिणाम-केंद्रित कार्यक्रम आईआईटी या विदेशों के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में प्रवेश की तैयारी करने वाले छात्रों को सक्षम बनाने के लिए तैयार किया गया है। आकाश इन्विक्टस कैंपस" उन्नत शिक्षण के लिए अत्याधुनिक सुविधाएँ प्रदान करता है। यह कैंपस 13 आधुनिक कक्षाओं से सुसज्जित है, जो केंद्रित और व्यक्तिगत जेईई तैयारी के लिए दो शिफ्टों में 1,300 छात्रों को समायोजित करता है, जिससे उन्हें विश्व स्तरीय शिक्षा और सफलता के लिए सर्वोत्तम संसाधन उपलब्ध कराए जाते हैं। अपने अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ, इन्विक्टस कैंपस यह सुनिश्चित करता है कि छात्रों को सफलता प्राप्त करने के लिए सर्वोत्तम संसाधन उपलब्ध हों। “आकाश इन्विक्टस” लगभग 500 सबसे अच्छे जेईई शिक्षक एक साथ लाता है, जो ...