संदेश

बिज़नेस लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ईद पर शीर खुरमा के प्राकृतिक स्वाद का लुत्फ़ उठाएं

चित्र
० आशा पटेल ०  इस ईद शीर खुरमा की स्वादिष्ट और खुशबूदार मिठास में हिमालयन सैफरन की बेहतरीन खुशबू और हिमलायन समवस्त्र हनी की प्राकृतिक मिठास से बना यह एंटीऑक्सीडेन्ट, ज़रूरी पोषक तत्वों के साथ प्राकृतिक उर्जा देता है। परम्परा और सेहत का संयोजन, क्रीमी सिवईयां आपके ईद के जश्न को खास बना देंगी। त्योहार के इस मौके पर यह आपके और आपके प्रियजनों के लिए बेहद पौष्टिक विकल्प है।  पौष्टिक व्यंजन को बनाने के लिए 1 लीटर फुल-क्रीम दूध जो कैल्शियम और प्रोटीन के साथ हड्डियों को मजबूत बनाता है। आधा कप सिवईयां को एक बड़े चम्मच घी में भुनें, जो सेहतमंद वसा और एनर्जी देता है।  रिफाइन्ड चीनी के बजाए 1/4 कप हिमालय समवस्त्र हनी का इस्तेमाल करें, जो प्राकृतिक एंटी-ऑक्सीडेन्ट से युक्त विकल्प है। 10-12 धागे हिमालयन सैफरन, जिसे एंटी-इन्फ्लामेटरी और मूड को बेहतर बनाने वाले गुणों के लिए जाना जाता है। 2 बड़े चम्मच कटे मेवे (पिस्ता, काजू, बादाम), जो विटामिन और मिनरल का स्रोत हैं। 2 बड़े चम्मच खजूर, फाइबर से युक्त खजूर प्राकृतिक मिठास देते हैं और पाचन में मदद करते हैं। अंत में आधा चम्मच इलायची पाउडर जो ...

सोलर अडॉप्शन को बढ़ावा देने के लिए SBI ने सोलर लोन हेतु ल्यूमिनस को ऑन बोर्ड किया

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली | देश में सोलर अडॉप्शन को बढ़ावा देने के प्रयास में भारत की कंपनी ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ ने देश के सबसे बड़े बैंक एसबीई के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए । इस समझौता  का उद्देश्य देश भर के नागरिकों के लिए सोलर फाइनैंसिंग को सुलभ बनाना है। देश के सबसे बड़े ऋण दाता एसबीआई, जिसका 22000 से अधिक शाखाओं का वितरण नेटवर्क है, के साथ साझेदारी में ल्यूमिनस ने फाइनैंसिंग से लेकर इंस्टॉलेशन तक उपभोक्ताओं के लिए सोलर एनर्जी के अडॉप्शन को आसान बनाने का लक्ष्य रखा है। ल्यूमिनस ने अगले दो दशकों के लिए एसबीआई के साथ यह साझेदारी की है, जिसके तहत सोलर लोन के लिए एसबीआई के निर्धारित पोर्टल पर ल्यूमिनस को अनुशंसित पार्टनर क रूप में ऑनबोर्ड किया गया है। इसके अलावा यह साझेदारी कई फाइनैंसिंग सब-कैटेगरीज़ में भी विस्तारित की गई है जैसे सोलर सोल्युशन फाइनैंस, सप्लाई चेन फाइनैंस, ताकि उपभोक्ताओं को उनकी एनर्जी की विभिन्न ज़रूरतों के लिए फाइनैंशियल समाधान आसानी से सुलभ हो सकें। एमएसएमई, कॉर्पोरेट, इंस्टीट्यूशनल एवं इंडस्ट्रियल सहित सभी सेगमेन्ट्स को कवर करते हुए यह साझेदारी स्था...

क्लोव डेंटल ने अपनी 14वीं सालगिरह पर 600वें क्लिनिक की ओपनिंग की

चित्र
० आनंद चौधरी ० नई दिल्ली। क्लोव डेंटल ने अपनी 14वीं सालगिरह के मौके पर 600वें क्लिनिक की ओपनिंग की  यह गुणवत्तापूर्ण डेंटल देखभाल की क्लोव डेंटल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। क्लोव डेंटल 26 से अधिक शहरों में अपने नेटवर्क का विस्तार और 3 मिलियन से अधिक मरीज़ों को सेवाएं प्रदान कर रही है। अपनी सभी मौजूदा क्लिनिकों की तरह गुरूग्राम का नया क्लिनिक भी आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ सुरक्षा एवं हाइजीन के नियमों का अनुपालन करता है। यहां रूटीन चैकअप से लेकर विशेष उपचार तक डेंटल सेवाओं की व्यापक रेंज उपलब्ध कराई जाती है।  लुईस शकिनावस्की, ग्रुप चेयरमैन, ग्लोबल डेंटल सर्विसेज़ ने कहा, ‘‘विश्वसनीयता का अर्थ है कि आप जो कहें उसे पूरा भी करें। हमारी क्लोव टीम ने निस्संदेह इसे पूरा किया है। 2011 में अपनी शुरूआत के बाद से क्लोव डेंटल भारत में डेंटल देखभाल में बदलाव लाने के मिशन की ओर कार्यरत है। कुछ साल पहले मैंने 600 क्लिनिकों तक पहुंचने का लक्ष्य तय किया था। आज मुझे खुशी है कि मेरा वो सपना साकार हो गया है।’’ क्लोव डेंटल के संस्थापक एवं सीईओ अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘‘क्लोव डेंटल में हमारा मानना है कि ...

बर्गर किंग इंडिया ने देशभर में 500+रेस्टोरेंट खोले

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : देश की तेजी से बढ़ती क्विक सर्विस रेस्टोरेंट चेन में से एक बर्गर किंग इंडिया ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है - देशभर में 500 से ज़्यादा रेस्टोरेंट की संख्या पार कर ली है। यह उपलब्धि ब्रांड के तेजी से विस्तार, इनोवेशन के प्रति प्रतिबद्धता और मेहमानों की संतुष्टि पर निरंतर ध्यान केंद्रित करने को दर्शाती है। आगे की योजनाओं के साथ, बर्गर किंग इंडिया अपने सिग्नेचर फ्लेवर, किफायती दाम और तकनीक-सक्षम डाइनिंग अनुभवों को देश भर में लाखों लोगों तक पहुंचाने के लिए अपने विस्तार की राह पर है। वर्तमान में बर्गर किंग इंडिया 119 शहरों में मौजूद है यह स्वादों के साथ रेस्तराँ में अत्याधुनिक तकनीकी डिज़ाइन हैं जहाँ सेल्फ-ऑर्डरिंग कियोस्क (एसओके) और टेबल ऑर्डरिंग ऑर्डरिंग समय को कम करने में मदद करते हैं। मेहमानों के लिए बेहतर भोजन सभी बर्गर किंग रेस्तराँ में टेबल सर्विस है। बर्गर किंग इंडिया ने स्थानीय रूप से लगातार भारतीय स्वादों को अपनाया है, जिसमें चिकन तंदूरी, चिकन मखनी बर्गर और पनीर रॉयल बर्गर शामिल हैं। बर्गर किंग हमेशा वैल्यू लीडरशिप के लिए खड़ा रहा है और भारतीयों की ज...

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इं ने जयपुर में किया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने जयपुर, राजस्थान में सड़क सुरक्षा पर केंद्रित एक जागरूकता अभियान आयोजित किया। इस के तहत कनोरिया पीजी महिला महाविद्यालय के 1500 से अधिक छात्रों और स्टाफ सदस्यों को जिम्मेदार सड़क व्यवहार की जानकारी दी गई। सड़क सुरक्षा शिक्षा पर जोर देते हुए, HMSI ने इस पहल को केवल जागरूकता तक सीमित न रखते हुए दीर्घकालिक व्यवहारिक परिवर्तन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से डिजाइन किया। प्रारंभिक अवस्था में छात्रों को शिक्षित करने से जिम्मेदार सड़क उपयोगकर्ताओं को आकार देने में मदद मिलती है,जो अपने आसपास के वातावरण को भी प्रभावित कर सकते हैं। स्कूलों, कॉलेजों और सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों के साथ जुड़कर, HMSI सड़क सुरक्षा को रोजमर्रा की जिंदगी का एक अभिन्न हिस्सा बनाने के अपने प्रयास जारी रखे हुए है। जयपुर में आयोजित जागरूकता अभियान के तहत सुरक्षा राइडिंग पाठ, खतरे की भविष्यवाणी प्रशिक्षण, खेल, प्रश्नोत्तरी, हेलमेट जागरूकता और राइडिंग ट्रेनर मॉड्यूल शामिल थे। इन इंटरैक्टिव गतिविधियों ने सड़क सुरक्षा शिक्षा को न केवल रोचक और व्यावहारिक ...

जयपुर में स्वाद का नया ठिकाना : मर्लो एंड कंपनी ने खोला पहला रेस्टोरेंट

चित्र
० योगेश भट्ट ०  जयपुर : मर्लो एंड कंपनी ने जयपुर के एमआई रोड पर अपने नए रेस्टोरेंट की शुरुआत की। यह रेस्टोरेंट दुनिया भर के खास व्यंजन और बेहतरीन फाइन-डाइनिंग अनुभव लेकर आया है। मर्लो एंड कंपनी का उद्देश्य जयपुर के लोगों को अलग-अलग देशों के स्वाद चखने का मौका देना है। यहां के अनुभवी शेफ ने खासतौर पर हर डिश को बारीकी से तैयार किया है, जिससे हर बार आने वाले मेहमानों को नया अनुभव मिले। यह रेस्टोरेंट न केवल स्वादिष्ट व्यंजन पेश करता है, बल्कि अपने मेहमानों को एक यादगार अनुभव देने के लिए खास माहौल भी प्रदान करता है। रेस्टोरेंट की साज-सज्जा में आधुनिक और पारंपरिक डिजाइन का संयोजन है, जो हर मेहमान को एक खास एहसास देता है।  इस रेस्टोरेंट में तीन अनुभवी शेफ की टीम है। शेफ विकास कुमार के पास 14 वर्षों का अनुभव है और वे भारतीय और यूरोपीय व्यंजनों में विशेषज्ञ हैं। उन्होंने कई प्रतिष्ठित होटलों में काम किया है और उनकी खासियत यह है कि वे हर डिश में ताज़गी और स्वाद को प्राथमिकता देते हैं। शेफ राम सिंह बिष्ट को इटैलियन, मेडिटेरेनियन और स्पैनिश व्यंजनों में 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है।...

आकाश डिजिटल ने JEE और NEET की परीक्षा तैयारियों में AI-पॉवर्ड लर्निंग से रचा इतिहास

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली, आकाश एजुकेशनल (AESL) अब परीक्षा तैयारियों में अधिक सुलभ, किफायती, लचीला और परिणाम केंद्रित बना कर इस क्षेत्र में नई राहें बना रहा है। आकाश 2.0 रणनीतिक योजना के तहत, AESL और अपने डिजिटल प्रयासों को और मजबूत करते हुए ऑनलाइन स्पेस में एक नई सेवा पेश कर रहा है। आकाश के सभी उत्पादों को डिजिटल स्पेस में एक ही मंच पर एकीकृत किया गया है - आकाश डिजिटल 2.0 एक परिवर्तनकारी ऑनलाइन शिक्षण प्लेटफ़ॉर्म है, जो AI- पॉवर्ड, इंटरएक्टिव और परिणाम-केंद्रित कोचिंग प्रदान करता है। यह प्लेटफ़ॉर्म NEET, JEE और ओलंपियाड की तैयारी करने वाले छात्रों को उच्च गुणवत्ता, किफायती और प्रभावी शिक्षा का अनुभव देता है। AI- पॉवर्ड इनसाइट, इंटरएक्टिव लर्निंग टूल्स और विशेषज्ञ मेंटरशिप का लाभ उठाते हुए, यह सुनिश्चित किया जाता है कि भारतभर के छात्र अपने घरों से ही शीर्ष-स्तरीय कोचिंग प्राप्त करें। आकाश डिजिटल 2.0 का बीटा संस्करण एक साल पहले लॉन्च किया गया था और इसके परिणाम बेहद उत्साहजनक और चौंकाने वाले रहे हैं। देश के दूरदराज़ इलाकों में रहने वाले छात्रों ने आकाश डिजिटल की इस नई पेशकश का लाभ उठ...

जियो का क्रिकेट ऑफर हॉटस्टार पर मुफ्त में आईपीएल

चित्र
० आशा पटेल ०  मुंबई : जियो अपने मौजूदा और नए ग्राहकों के लिए एक ऑफ़र लेकर आया है। 299 रुपये या अधिक के प्लान वाला नया जियो सिम कनेक्शन लेने पर या फिर कम से कम 299 रुपये का रिचार्ज कराने पर जियो ग्राहक, जियो हॉटस्टार पर मुफ्त में आईपीएल क्रिकेट सीजन का मजा ले सकते हैं।  इस अनलिमिटेड क्रिकेट ऑफ़र में ग्राहकों को टीवी/मोबाइल पर 90-दिन का मुफ़्त जियो हॉटस्टार सब्स्क्रिप्शन मिलेगा और वो भी 4K क्वालिटी में। यानी ग्राहक 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल क्रिकेट सीजन का मुफ्त में आनंद उठा सकेंगे। जियो हॉटस्टार पैक 22 मार्च 2025 यानी आईपीएल क्रिकेट सीज़न के शुरुआती मैच के दिन से 90 दिनों की अवधि के लिए वैद्य होगा। इसके साथ ही जियो घरों के लिए जियो फाइबर या जियो एयरफाइबर का मुफ्त ट्रायल कनेक्शन भी देगी। अल्ट्रा-फ़ास्ट इंटरनेट का मुफ़्त ट्रायल कनेक्शन 50 दिनो तक फ्री रहेगा। ग्राहक 4K में क्रिकेट देखने के बेहतरीन अनुभव के साथ शानदार होम एंटरटेनमेंट का लाभ भी उठा सकेंगे। जियोफाइबर या जियो एयरफाइबर के मुफ्त ट्रायल कनेक्शन के साथ 800+ TV चैनल, 11+ OTT ऐप, अनलिमिटेड WIFI भी मिलेगा।  ऑफ़र...

चीन में इंडिया स्टोनमार्ट 2026 के प्रचार के लिए एलयूबी और सीडोस ने लगाया स्टॉल

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। चीन में आयोजित ज़ियामेन स्टोन फेयर में इंडिया स्टोनमार्ट- 2026 के प्रचार हेतु भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने भागीदारी की और स्टॉल उद्घाटन आयोजित किया। यह अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी 16 मार्च से 19 मार्च तक आयोजित की जा रही है, जिसमें पत्थर उद्योग के प्रमुख विशेषज्ञ, निर्माता, व्यापारी और विश्वस्तरीय कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। सीडोस और लघु उद्योग भारती द्वारा संयुक्त रूप से ज़ियामेन स्टोन फेयर चीन में इंडिया स्टोन मार्ट 2026 के प्रचार के लिए एक विशेष स्टॉल स्थापित किया गया। इस स्टॉल का उद्घाटन भारतीय पत्थर उद्योग की वैश्विक पहचान और गौरव का प्रतीक है।  लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सचिव नरेश पारीक, प्रदेश उपाध्यक्ष नटवरलाल अजमेरा, वित्तीय सलाहकार योगेश गौतम, प्रांत संयुक्त महामंत्री सुरेश कुमार विश्नोई तथा सीडोस (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ स्टोन्स) की ओर से वरिष्ठ उप महाप्रबंधक विवेक जैन भारतीय पत्थर उद्योग का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। नरेश पारीक ने बताया कि यह पहल भारतीय प्राकृतिक पत्थरों की वैश्विक बाजार में सशक्त उपस्थिति स्थापित करने और इंडिया स्टोन मार्ट 2026 क...

होली पर सरस ने लॉन्च की काजू की पिन्नी और बेसन लड्डू

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर,। राजस्थान कॉपरेटिव डेयरी फेडरेशन के जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित सरस डेयरी कार्यालय में सरस मिठाईयों की श्रृंखला में हनुमानगढ़ दुग्ध संघ द्वारा निर्मित नई मिठाइयों में काजू पिन्नी और बेसन के लड्डू की लॉन्चिंग की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री पशुपालन, देवस्थान एवं गोपालन विभाग, जोराराम कुमावत और विशिष्ठ अतिथि के रूप में डेयरी राज्य मंत्री, जवाहर सिंह बेढ़म ने दोनों मिठाइयों को ग्राहकों के लिए लॉन्च किया। इस अवसर पर पशुपालन, देवस्थान एवं गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि राजस्थान राज्य में मिठाईयों के बाजार में सरस के आने से लोगों में सरस की मिठाईयों की शुद्वता और गुणवत्ता के प्रति विश्वास बढ़ा है। हनुमानगढ़ जिला दुग्ध संघ द्वारा उत्पादित बेसन के लड्डू और काजू पिन्नी को लॉन्च करते हुऐ उन्होंने कहा कि आरसीडीएफ को आम उपभोक्ताओं की पसन्द को ध्यान में रखते हुऐ नये उत्पाद बाजार में लाने चाहिये।उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के लिये सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बजट घोषणा के बाद पिछले एक साल में दुग्ध उत्पादकों के लिए ...

वर्ल्ड स्लीप डे पर गोदरेज ने आधुनिक घरों के लिए आराम को दी एक नई पहचान

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई: गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के प्रमुख होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड इंटेरियो ने आधुनिक भारतीय घरों की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपनी मैट्रेस श्रेणी का विस्तार करने की योजना बनाई है। बढ़ती डिस्पोजेबल आय और एक सुविधापूर्ण और बेहतर जीवन शैली के प्रति बढ़ती आकांक्षाओं का लाभ उठाने के लिए, यह प्रमुख फर्नीचर सॉल्यूशन ब्रांड भारत भर में 10 नए मैट्रेस डिस्ट्रीब्यूटर और 150 से अधिक रिटेलर्स को नियुक्त करेगा। देव सरकार, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और कंज्यूमर बिजनेस प्रमुख, इंटेरियो ने कहा, "भारत का मैट्रेस बाजार 2030 तक 3.48 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है, और वर्तमान दौर में हम उपभोक्ता प्राथमिकताओं में महत्वपूर्ण बदलाव देख रहे हैं। आज के भारतीय घर बहुउद्देश्यीय स्थानों में परिवर्तित हो रहे हैं, जहां गुणवत्तापूर्ण आराम को बहुत जरूरी समझा जाने लगा है। उद्योग के रुझान दर्शाते हैं कि ऑर्थोपेडिक मैट्रेस की मांग बढ़ रही है जो जोड़ों और पीठ दर्द से राहत प्रदान करते हैं। साथ ही बेहतर सपोर्ट और आराम प्रदान करने वाले मेमोरी फोम उत्पादों की भी मांग बढ़ रही ह...

एसर ने दिल्ली में अपना 250वां एक्सक्लूसिव स्टोर खोला

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली। कंप्यूटर और तकनीक में अग्रणी एसर ने दिल्ली में अपना 250वां एक्सक्लूसिव स्टोर खोलकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यह विस्तार आधुनिकतम टेक्‍नोलॉजी को भारत में उपभोक्ताओं तक अत्याधुनिक तकनीक को पहुंचाने की एसर की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। दिल्ली के नेहरू प्लेस में स्थित यह नया स्टोर ग्राहकों को आधुनिक और रोचक खरीदारी का अनुभव देगा। इस स्टोर में ग्राहक उत्पादों का सीधा प्रदर्शन देख सकते हैं, विशेषज्ञों से सलाह ले सकते हैं और तकनीकी मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, विशेष लॉन्च ऑफर, फाइनेंसिंग के विकल्प और आकर्षक प्रोमोशंस भी उपलब्ध होंगे, जिससे प्रीमियम तकनीक पहले से अधिक सुलभ होगी। एसर इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर हरीश कोहली ने इस अवसर पर कहा, "यह केवल एक नया स्टोर खोलने का मौका नहीं है, बल्कि भारत में एसर की यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। हमारा 250वां एक्सक्लूसिव स्टोर इस बात का प्रमाण है कि हम विश्वस्तरीय तकनीक को मेट्रो शहरों से लेकर छोटे कस्बों तक हर भारतीय के लिए सुलभ बनाना चाहते हैं। यह केवल शुरुआत है, हमारा लक्ष्य इस ...

एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस ने राज कुमारी फाउंडेशन के साथ भागीदारी की

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : भारतीय जीवन बीमा उद्योग की कंपनी एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस ने राज कुमारी फाउंडेशन के साथ मिलकर स्वच्छता, पोषण, स्वास्थ्य और सशक्तिकरण पर केंद्रित कार्यशाला आयोजित की। इस पहल का उद्देश्य यह था कि दिल्ली के भाटी माइंस में वंचित एवं ग्रामीण समुदायों की किशोरियों के बीच स्वास्थ्य व स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ाई जाए। इन इंटरैक्टिव कार्यशालाओं ने युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, शिक्षा और सेहतमंद रहने के बारे में जानकारी प्रदान की। इसके अलावा, मासिक धर्म की हाईजीन और संपूर्ण सेहत को सुधारने के लिए, जरूरी पोषक खाद्य पदार्थों तथा सैनिटरी नैपकिन व साबुन से लैस स्वच्छता किट वितरित की गईं, जिन्हें बड़ी सावधानीपूर्वक तैयार किया गया था। इस ईवेंट में स्थानीय समुदाय के एमएसएमई परिवारों की 100 लड़कियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। आयोजन में एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के एमडी एवं सीईओ जूड गोम्स, राजकुमारी फाउंडेशन के प्रतिनिधियों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सक्रिय भाग लेकर, सामाजिक कल्याण के प्रति अपनी सामूहिक प्रतिबद्धता पर मुहर लगाई। कार्यक्रम में बोलते हुए, ...

इनोटेरा ने General Trade को खरीदा,ताजे फलों और सब्जियों की सप्लाई बढ़ेगी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : स्विट्ज़रलैंड और भारत के फूड और टेक्‍नोलॉजी प्लेटफॉर्म इनोटेरा ने ताजे फल और सब्जी वितरण कारोबार का अधिग्रहण कर लिया है। फसल कृषि (प्रिसिजन एग्रीकल्चर) और डिजिटल फार्मिंग कंपनी है। इस अधिग्रहण से इनोटेरा के 'फार्मलिंक' प्लेटफॉर्म को और मजबूती मिलेगी, जिससे भारत के ताजे फलों के व्यापार में सप्लाई चेन, बाजार में पहुंच और सोर्सिंग क्षमता में विस्तार होगा। इस अधिग्रहण से इनोटेरा बेंगलुरु और चंडीगढ़ में अपना दायरा और बढ़ाएगा जिससे वह खेती के मुख्य बाजारों में मजबूत होगा। फसल के 85,000 एकड़ से ज्यादा के किसान नेटवर्क का इस्तेमाल करके, इनोटेरा अच्छी क्वालिटी के फलों की लगातार सप्लाई सुनिश्चित करेगा।  इस कदम से इनोटेरा के वितरण मार्ग दोगुने हो जाएंगे और सप्लाई चेन भी बढ़ेगी, जिससे वह 550 से ज्यादा नए दुकानदारों, थोक विक्रेताओं और बड़े खरीदारों को सामान बेच सकेगा। फलों का वितरण 35-80% तक बढ़ने का अनुमान है, जिससे 30% ज्यादा ग्राहक जुड़ेंगे और आमदनी में 30-35% की बढ़ोतरी होगी। इनोटेरा किसानों के लिए फ़सल के IoT-आधारित फार्म मैनेजमेंट मॉडल के साथ सह...

वैस्कॉन इंजीनियर्स ने 300 करोड़ रुपये के लक्जरी आवासीय परियोजना 'वैस्कॉन ऑर्किड्स' की शुरुआत की

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : वैस्कॉन इंजीनियर्स लिमिटेड (VASCONEQ),चार दशकों से ईपीसी और रियल एस्टेट क्षेत्र में अग्रणी है, ने मुंबई बाजार में कदम रखने की घोषणा की है। कंपनी ने सांताक्रूज़ वेस्ट में लिंकिंग रोड पर पुनर्विकास पहल के माध्यम से एक लक्जरी आवासीय परियोजना 'वैस्कॉन ऑर्किड्स' की शुरुआत की है। लगभग 39 वर्षों की विरासत के साथ, वैस्कॉन ने 30 से अधिक शहरों में 225+ परियोजनाओं और 45 मिलियन वर्ग फुट से अधिक रियल एस्टेट परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा किया है। यह नया प्रोजेक्ट का अनुमानित सकल विकास मूल्य (जीडीवी) 300 करोड़ रुपये है। लिंकिंग रोड, सांताक्रूज़ वेस्ट के केंद्र में  स्थित यह अधिग्रहण कंपनी के मुंबई में अपनी उपस्थिति बढ़ाने और लक्ष्यों के अनुरूप है। इस घोषणा पर वैस्कॉन इंजीनियर्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ वासुदेवन मूर्ति ने कहा, "मुंबई का पुनर्विकास परिदृश्य एक असाधारण अवसर प्रस्तुत करता है, जो पुराने बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने और इसके आवास स्टॉक को पुनर्जीवित करने की तत्काल आवश्यकता से प्रेरित है। 30,000 करोड़ रुपये से अधिक के अनुमानित बाजार मू...

वॉल्वो कार ने लाँच की नई XC90 में बेमिसाल फीचर्स और डिज़ाइन अपग्रेड

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, वॉल्वो कार इंडिया ने जयपुर में स्थित राजस्थान वॉल्वो डीलरशिप पर लग्जरी SUVs के XC90 को लॉन्च किया। अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और शानदार डिजाइन एलिमेंट्स वाली नई XC90 की कीमत 1,02,89,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो कई अवॉर्ड जीतने वाली और सबसे ज़्यादा बिकने वाली फ्लैगशिप SUV को और भी बेहतर बना देते हैं। दिल्ली में स्वीडन के दूतावास में राष्ट्रीय स्तर पर इसके लॉन्च कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और इस अवसर पर जान थेस्लेफ़ तथा वॉल्वो कार इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर ज्योति मल्होत्रा भी उपस्थित थे। इस मौके पर वॉल्वो कार इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर ज्योति मल्होत्रा ने कहा, इस आईकॉनिक SUV ने लंबे समय से हमारी कामयाबी में अहम भूमिका निभाई है और हमें नई XC90 को भारतीय बाजार में पेश करते हुए खुशी हो रही है। उन्होंने कहा, यह स्वीडिश लक्जरी और डिजाइन के लिहाज से सबसे उम्दा SUV है, जो वॉल्वो ब्रांड की पहचान, यानी इनोवेशन और सुरक्षा को बड़े सहज तरीके से एकजुट करती है। राजस्थान वॉल्वो के डीलर प्रिंसिपल [ साई गिरिधर ] ने कहा,आज हमें अपनी डीलरशिप पर नई वॉल्वो XC90 को लॉन्च करते हुए ...

रिलायंस जियो की ट्रू 5जी सेवाएं पहुंची कैंची धाम

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  देहरादून : रिलायंस जियो ने उत्तराखंड के कैंची धाम में ट्रू 5जी सेवाएं शुरू कर दी हैं। इससे पूरे राज्य में डिजिटल कनेक्टिविटी और सशक्त होगी। जियो इस क्षेत्र में 5जी सेवाएं प्रदान करने वाला पहला और एकमात्र ऑपरेटर बन गया है। इसके साथ ही, कंपनी ने यहां अपने 4जी नेटवर्क को भी और अधिक मजबूत किया है, ताकि ग्राहकों को बेहतर सेवा मिल सके। अब कैंची धाम आने वाले देशभर के जियो उपभोक्ता निर्बाध रूप से जियो के हाई-स्पीड 4जी और 5जी नेटवर्क का लाभ उठा सकते हैं, जिससे डिजिटल कनेक्टिविटी और संचार के असीमित अवसर खुलेंगे।  उत्तराखंड में जियो की मजबूत उपस्थिति देहरादून से लेकर भारत-तिब्बत सीमा के पास स्थित अंतिम भारतीय गांव माना तक फैली हुई है। जियो का व्यापक नेटवर्क चारधाम, श्री केदारनाथ धाम के यात्रा मार्ग और 13,650 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे तक सेवा प्रदान करता है। इस क्षेत्र में जियो ट्रू 5जी सेवा के लॉन्च के साथ, स्थानीय निवासी अब जियो एयरफाइबर सेवा का भी लाभ उठा सकेंगे। यह भारत की नवीनतम होम एंटरटेनमेंट और वाई-फाई सेवा है, जो टीवी औ...

Housing.com लॉन्च करेगा ऑनलाइन प्रॉपर्टी फेस्ट ‘हैप्पी न्यू होम्स 2025’

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : रियल एस्टेट ऐप Housing.com ऑनलाइन प्रॉपर्टी इवेंट हैप्पी न्यू होम्स 2025 का 8वां संस्करण लॉन्च करने को तैयार है। यह 10 मार्च से 10 अप्रैल तक एक महीने चलने वाला वर्चुअल प्रॉपर्टी फेस्टिवल होगा, जो पूरे भारत के 34 शहरों तक पहुंचेगा। यह आयोजन डेवलपर्स, विशेष डील्स और डिजिटल होम-बाइंग के साथ ऑनलाइन रियल एस्टेट क्षेत्र में नए मानक स्थापित करेगा। हैप्पू न्यू होम्स’25 पहले के संस्करणों, विशेष रूप से त्योहारों के दौरान आयोजित 'मेगा होम उत्सव 2024' की सफलता पर आधारित है। यह इवेंट भारत के रियल एस्टेट क्षेत्र 4,400 से अधिक डेवलपर्स और चैनल पार्टनर्स को संपत्ति खरीदारों से जोड़ता है। इसमें मेट्रो शहरों, टियर-II और टियर-III शहरों में स्थित अनेकों आवासीय परियोजनाएँ शामिल होंगी।  चीफ रेवेनयू ऑफिसर (सीआरओ) अमित मसालदान ने कहा, "हमें उम्मीद है कि हैप्पी न्यू होम्स 2025 दर्शकों की भागीदारी और बिक्री के लिहाज से उद्योग में नए मानक स्थापित करेगा। घर खरीदने की प्रक्रिया लगातार विकसित हो रही है, और हमारा ध्यान उपभोक्ताओं को बेहतर और अद्वितीय अनुभव प्रदान करने पर केंद...

विद्यासागर इंस्टीट्यूट के छात्रों को टॉप 50 में 12 को मिली ऑल इंडिया रेंक

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । विद्यासागर इंस्टीट्यूट के छात्रों ने सीए इंटर एवं सीए फाउंडेशन जनवरी 2025 अटेम्पट में शानदार सफलता प्राप्त की है। संस्थान के फाउंडर डायरेक्टर सीए डॉ आर सी शर्मा ने बताया कि सीए इंटर जनवरी 2025 की टॉप ऑल इंडिया रैंक 10 में से 2 रैंक, 50 ऑल इंडिया रैंक में से 12 रैंक और सीए फाउंडेशन जनवरी 2025 में 6 छात्रों ने 300 से अधिक अंक प्राप्त किए। डॉ आर सी शर्मा ने बताया सीए इंटर जनवरी 2025 परीक्षा में संस्थान के छात्र सार्थक अग्रवाल ने 515 अंक लाकर ऑल इंडिया तीसरी रैंक, अनुष्का सिंघल ने 500 अंक लाकर ऑल इंडिया 6 ठी रैंक, भावना ने 489 अंक लाकर ऑल इंडिया 12वीं रैंक, महक रूपानी ने 14वीं रैंक, अपूर्व सिंघल ने 482अंक लाकर 17वीं रैंक, वर्षा गोयल ने 481 अंक लाकर 18वीं रैंक, कशिश इंसा ने 474 अंक लाकर , 24वीं रैंक प्राप्त की है। मानव नरूला ने 463 अंक लाकर 34 वीं रेंक ,जयवर्धन ने 461 अंक लाकर 36 वीं रेंक ,सुरभि ने 454 अंक लाकर 43 वीं रेंक ,सोम्या ने 449 अंक लाकर 48 वीं रेंक ,पुन्येश ने 449 अंक लाकर 48 वी रेंक हासिल की | उन्होंने बताया की सीए फाउंडेशन में 6 छात्रों ने 300 से ...

ओपन टेलीकॉम AI प्लेटफॉर्म के लिए जियो,एएमडी,सिस्को और नोकिया ने हाथ मिलाया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  बार्सिलोना : दुनिया की चार बड़ी तकनीकी कंपनियां साथ मिलकर जल्द ही एक नया ओपन टेलीकॉम AI प्लेटफॉर्म लॉन्च करेंगी। जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL), एएमडी, सिस्को और नोकिया ने बर्सिलोना में चल रही मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 में इस योजना का खुलासा किया। यह नया प्लेटफॉर्म टेलीकॉम ऑपरेटर्स को AI सॉल्युशन्स देने के लिए डिज़ाइन किया जाएगा। नए टेलीकॉम AI प्लेटफ़ॉर्म से नेटवर्क की सुरक्षा, दक्षता और क्षमता तो बढ़ेगी ही, कमाई के भी नए रास्ते खुलेंगे। यह मल्टी-डोमेन इंटेलिजेंस फ्रेमवर्क नेटवर्क ऑपरेशन्स और ऑटोमेशन को एकीकृत कर, एंड-टू-एंड नेटवर्क इंटेलिजेंस उपलब्ध कराएगा। रिलायंस जियो के ग्रुप सीईओ मैथ्यू ओमन ने कहा, "सभी टेल्को लेयर्स में एजेंटिक एआई का उपयोग करके, हम एक मल्टीमॉडल, मल्टीडोमेन ऑर्केस्ट्रेटेड वर्कफ़्लो प्लेटफ़ॉर्म बना रहे हैं जो टेलीकॉम इंडस्ट्री की दक्षता, इंटेलिजेंस और सुरक्षा को फिर से परिभाषित करेगा। एएमडी, सिस्को और नोकिया के सहयोग से, जियो ओपन टेलीकॉम एआई प्लेटफ़ॉर्म को आगे बढ़ा रहा है। यह ऑटोमेशन मात्र नही है - यह एआई से चलने वाला एक ऐसा ऑटोनोमस न...