संदेश

मनोरंजन लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हिस्ट्री टीवी18 पर नई सीरीज़ ‘सीक्रेट्स ऑफ पेंटहाउस’14 मार्च से

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : हिस्ट्री टीवी18 पेश कर रहा है नई सीरीज़ ‘सीक्रेट्स ऑफ पेंटहाउस’14 मार्च से हर शुक्रवार रात 11 बजे  बॉब गुचिओन के उत्थान, पतन और स्कैंडल्स को उजागर करती यह सीरीज़, उस आइकॉनिक एडल्ट मैगज़ीन के राज़ खोलेगी जिसने इच्छा और संवेदनशीलता को नया रूप दिया।  सनसनीखेज़ डॉक्यू-सीरीज़ ‘सीक्रेट्स ऑफ पेंटहाउस’ – एक साहसिक और रोमांचक यात्रा बॉब गुचिओन के जीवन की, जिन्होंने पेंटहाउस मैगज़ीन के ज़रिए करोड़ों डॉलर का साम्राज्य खड़ा किया, फिर सब कुछ गंवा दिया। यह रोमांचक लेट-नाइट सीरीज़ 14 मार्च से, हर शुक्रवार रात 11 बजे सिर्फ़ हिस्ट्री टीवी18 पर प्रसारित होगी। यह शो दिखाएगा कि कैसे गुचिओन ने प्लेबॉय को शुरू करके एडल्ट एंटरटेनमेंट को नए आयाम दिए, लेकिन इसकी उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ी। पहली बार, गुचिओन परिवार के निजी संग्रह और उनके बच्चों के एक्सक्लूसिव इंटरव्यूज़ के माध्यम से, ‘सीक्रेट्स ऑफ पेंटहाउस’ एक अनदेखी दुनिया की झलक पेश करेगा। उनके सबसे छोटे बेटे निक और बेटी नीना पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए चौंकाने वाले राज़ खोलेंगे — जो एक ऐसे घर में पले-बढ़े जहां सेक्स...

फिल्म 𝐁𝐇𝐀𝐈 𝐓𝐎𝐇 𝐁𝐇𝐀𝐈 𝐇𝐎𝐓𝐀 𝐇𝐀𝐈 का TRAILER 15 मार्च को होगा रिलीज

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  मुंबई : अभिनय और मोटिवेशनल स्पीच से सबका दिल जीतने वाले वर्सटाइल एक्टर ‘एडीएम पावर’ बिग ब्लॉस्ट हिंदी फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस फ़िल्म का ट्रेलर 15 मार्च को बीजेएस म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा। बड़े भाई का छोटे भाई के प्रति दायित्व और फर्ज पर आधारित हिंदी फिल्म ‘भाई तो भाई होता है’ जल्द ही सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में बिग लेबल पर रिलीज होगी, जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। इस फिल्म में बड़े भाई की भूमिका में एडीएम पावर हैं और उनके छोटे भाई की भूमिका में बाल कलाकार महान रंच हैं।  यह फ़िल्म हर किसी के दिल को छू लेने वाली है और साथ ही समाज में संदेश भी देगी। फ़िल्म के स्टार कास्ट एडीएम पावर, आंचल सोनी, महान रंच, राम, राधा शाक्य, अहाना, मनौवर हुसैन, भूपेन्द्र सिंह, सीताराम चौरसिया, अर्जुन पंडित, अरुषि, अनूप, विकास पंडित, सोनिया, असद खान आदि हैं।  ए आर सिनेमा एडीएम पावर प्रस्तुत हिंदी फिल्म ‘भाई तो भाई होता है’ के निर्माता अमरेंद्र कुमार मिश्रा हैं। को-प्रोड्यूसर आरके चौधरी और सिताराम चौरसिया हैं।  लेखक एवं निर्देशक अमरेन्द्र कुमार मिश्रा ...

साहू फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही राजस्थानी फिल्म "बेटी है वरदान" का मुहूर्त

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | साहू फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही राजस्थानी फिल्म "बेटी है वरदान" का मुहूर्त गुलाबी नगर जयपुर के आराध्य देव गोविंद देवजी के मंदिर में पूर्ण विधि विधान से संपन्न हुआ | मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में सेवा अधिकारी मानस गोस्वामी ने "बेटी है वरदान" राजस्थानी फिल्म का आराध्य गोविंद देवजी की पूजन कर शुभारंभ किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी | फिल्म की टीम को मंदिर प्रशासन द्वारा दुपट्टा पहनाकर और प्रसाद भेंटकर स्वागत सम्मान किया | फिल्म के निर्देशक उग्रसेन तंवर ने बताया कि यह एक पारिवारिक राजस्थानी फिल्म है जिसे संपूर्ण परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है | फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे आज के इस आधुनिक जमाने में भी बेटी के प्रति लोगों की सोच अभी बदली नहीं है | लोग अभी भी बैटे और बेटी में फर्क करते हैं | इसी संदेश को जनमानस तक पहुंचाएगी हमारी यह फिल्म | मुहूर्त के बाद मंदिर में कलाकारों पर विभिन्न दृश्य फिल्माए गए | इस दौरान फिल्म के निर्माता गणेश साहू, बनवारी लाल साहू, रेखा परिहार, पंडित विजय शंकर पांडे, राजेंद्र राव,...

राम माधवानी की ‘द वेकिंग ऑफ ए नेशन’ 7 मार्च को रिलीज होगी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : सोनीलिव (Sony LIV) ने अपनी आने वाली सीरीज ‘वेकिंग ऑफ  ए  नेशन’ का ट्रैलर रिलीज कर दिया हैं। सत्य घटनाओं पर आधारित यह एक सीरीज है। इसे राष्ट्रीय पुरुस्कार विजेता और एमी अवॉर्ड विजेता फिल्मकार राम माधवानी ने बनाया और निर्देशित किया है। यह शो सोनीलिव (Sony LIV) पर 7 मार्च को रिलीज होगी। यह सीरीज भारत के स्वतंत्रता संग्राम की एक निर्णायक और अहम घटना जलियांवाला बाग नरसंहार की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह सीरीज इतिहास के इस स्याह अध्याय के पीछे के कारणों और इस घटना के होने की वजहों की पड़ताल करती है।  ‘द वेकिंग ऑफ  ए  नेशन’ कांतिलाल साहनी ( इसे तारुक रैना ने निभाया है ) की कहानी है। वह एक ऐसे षड्यन्त्र का पर्दाफाश करते हैं जो औपनिवेशकवाद और गोरे अंग्रेजों की श्रेष्ठता से जुड़ा है। यह सीरीज हंटर कमीशन की जांच के बहाने इतिहास को फिर से दिखाने की कोशिश है। इस सीरीज के निर्देशक और को-प्रोड्यूसर राम माधवानी इस सीरीज ‘द वेकिंग ऑफ  ए  नेशन’ को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए कहते हैं, “यह सिर्फ एक सीरीज नहीं है बल्कि इसके सहारे मैं ...

इशारा अंतर्राष्ट्रीय पपेट थिएटर फेस्टिवल 21 फरवरी से 2 मार्च तक दिल्ली में आयोजित किया जाएगा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली, कला और मनोरंजन की दुनिया में 21वां इशारा अंतर्राष्ट्रीय पपेट थिएटर फेस्टिवल 21 फरवरी से 2 मार्च 2025 तक इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित किया जाएगा। यह महोत्सव एक विशेष सांस्कृतिक अनुभव का वादा करता है, जिसमें विश्व प्रसिद्ध कठपुतली कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इशारा अंतर्राष्ट्रीय पपेट थिएटर फेस्टिवल ने विश्वभर से बेहतरीन कठपुतली कलाकारों और थिएटर प्रस्तुतियों को एक मंच पर लाकर एक अनूठा अनुभव प्रदान किया है। भारत से लेकर इटली, मैक्सिको से तुर्की, रूस से पोलैंड और अन्य देशों से आए कलाकार इस फेस्टिवल में भाग लेंगे, जो कला, रचनात्मकता और शिल्प के माध्यम से संस्कृतियों को जोड़ने का कार्य करता है। यह फेस्टिवल न केवल थिएटर प्रेमियों और कला प्रेमियों के लिए, बल्कि पूरे परिवार के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव होगा। जटिल मैरियोनेट्स से लेकर मनमोहक छायापुतली तक, प्रत्येक प्रस्तुति दर्शकों को कल्पना, परंपरा और कला की अद्भुत दुनिया में ले जाएगी।"पे अटेंशन टू दोज़ टू" (इटली, 21 फरवरी) – यह एक हास्य से भरपूर संगीतमय शो है, जिसमें शरारती जोड़ी, जूलियो और फेबियोला...

सामाजिक और पारिवारिक अकेलापन पर आधारित नाटक लव यू मॉम का सफल मंचन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नोएडा :  ड्रामाटाजी द्वारा आयोजित नोएडा रंग महोत्सव में अभिकल्प की प्रस्तुति लव यू मॉम का मंचन नोएडा के ईशान संगीत कॉलेज के सभागार में हुआ। यह नाटक आत्महत्या जैसी गंभीर विषय पर आधारित सामाजिक और पारिवारिक अकेलापन लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर देता है कि कोई उसे प्यार नहीं करता और यहीं से दिमागी उथल पुथल उसे आत्महत्या के लिए उकसाती है इन पलों में उसे कोई मिल जाए और उसके दिमागी फितूर को दूर कर उसे वास्तविकता के धरातल पर लाए तो निश्चित रूप से आत्महत्या को सोचने वालों की सोच को बदला जा सकता है।  यही कुछ इस नाटक में दर्शाया गया है जहां नायिका यह सोचकर कि उसकी मां के अलावा कोई उसे प्यार नहीं करता और मां की मृत्यु के बाद उसकी यह सोच और प्रबल होती है और वह आत्महत्या करने का प्रयास करती है। नायक न केवल नायिका को बचाता है बल्कि उसके विचारों को भी बदलने में कामयाब होता है। रानी भंभानी, ललिता शर्मा, खुशी, भुपेन्द्र, मोहन कुमार ने अपने सशक्त अभिनय से नाटक की सफलता में अपना योगदान दिया। नाटक के लेखक राजेश आहुजा है। पार्श्व कलाकार राहुल राय और कमल है। नाटक के निर्द...

फिल्म 'रोमांस ऑफ राजस्थान' 'बेस्ट क्रिएटिव फिल्म अवार्ड' से सम्मानित

चित्र
० आशा पटेल ०  मुंबई। राजस्थान पर्यटन को मुंबई में आयोजित आउटबाउंड ट्रैवल मार्ट (ओटीएम) 2025 में 'बेस्ट क्रिएटिव फिल्म अवार्ड' से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार राजस्थान पर्यटन की रचनात्मक फिल्म 'रोमांस ऑफ राजस्थान' को दिया गया, जो राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यटन संभावनाओं को दर्शाती है। यह अवार्ड राजस्थान पर्यटन के संयुक्त निदेशक दलीप सिंह राठौड़ और संयुक्त निदेशक सीमा यादव द्वारा प्राप्त किया गया। राजस्थान पर्यटन विभाग के कमिश्वर विजयपाल सिंह ने यह अवार्ड मिलने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि ओटीएम 2025 हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मंच है, जहां हम राज्य की नई पर्यटन नीतियों, पर्यटकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं और नए स्थलों की जानकारी साझा कर रहे हैं। इस अवार्ड को प्राप्त करना हमारे लिए गर्व की बात है और यह हमारी क्रिएटिव टीम के उत्कृष्ट कार्य को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि राजस्थान पर्यटन की रचनात्मक फिल्म 'रोमांस ऑफ राजस्थान' को यह पुरस्कार मिलने से राज्य की  सांस्कृतिक और प्राकृतिक विविधता को एक नए स्तर पर पहचान मिली है। यह सफलता रा...

सस्पेंस और साजिश से भरी दिलचस्प कहानी ‘पर्सनल ट्रेनर’

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई  हंगामा ओटीटी अपनी नई क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘पर्सनल ट्रेनर’ के जरिए अपने दर्शकों का मनोरंजन करने और उन्हें रोमांच के सफर पर ले जाने के लिए तैयार है। यह सीरीज सिर्फ हंगामा ओटीटी पर रिलीज की गई है। इस सीरीज में प्रतिभाशाली कलाकार टीना दत्ता मुख्य भूमिका में हैं जबकि गुलशन नैन और साहिब तगरा भी अन्य भूमिकाओं में हैं। इस सीरीज की कहानी में धोखे, इच्छाओं और सस्पेंस का भरपूर तड़का है। सीरीज की कहानी मुंबई की जिम संस्कृति की पृष्ठभूमि में बुनी गई है। यह कहानी दर्शकों को शारीरिक फिटनेस पाने की इच्छा रखते हुए गलत रास्ते पर निकल जाने वाले किरदारों से रूबरू कराती है। इस कहानी में मुख्य किरदार नेहा धर्मराजन है जिसे टीना दत्ता ने निभाया है।  नेहा एक विवाहित महिला है और उसकी दुनिया में तब तूफान आ जाता है जब उसके अवैध संबंध उसके पर्सनल ट्रेनर अनीश से बन जाते हैं। अनीश के किरदार को गुलशन नैन ने निभाया है। गुपचुप तरीके से शुरू हुआ यह रोमांस एक धोखे की कहानी में बदल जाता है और फिर इसका अंत अनीश की रहस्यमयी स्थितियों में मौत के साथ होता है। यह सीरीज दर्शकों को ऐ...

प्राइड ऑफ़ राजस्थान अवॉर्ड से नवाज़े जाएंगे करणवीर बोहरा

चित्र
० आशा पटेल ०  जोधपुर । राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के सहयोग से 1 से 5 फरवरी तक जोधपुर के आइनॉक्स पीवीआर, अंसल रॉयल प्लाजा और मेहरानगढ़ फ़ोर्ट में आयोजित किया जाएगा। इस साल का फेस्टिवल "सिनेमास्थान - अ पैनोरमा ऑफ़ सिनेमा इन राजस्थान" थीम पर आधारित होगा इसके साथ ही, यह 11वां संस्करण का आयोजन रिफ की राजस्थान में सिनेमा को बढ़ावा देने की यात्रा के दस वर्षों का भी प्रतीक है। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के संस्थापक सोमेन्द्र हर्ष ने बताया कि इस वर्ष राजस्थान इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल (रिफ) में प्राइड ऑफ़ राजस्थान अवार्ड जोधपुर के करणवीर बोहरा को दिया जाएगा। प्राइड ऑफ राजस्थान हर वर्ष रिफ में फिल्मी दुनियां की ऐसी शख्सियत को दिया जाता है जिसकी जड़े राजस्थान से जुड़ी है और जिन्होंने देश विदेश के सिनेमा और टेलीविज़न में अपना मुकाम हासिल किया है। जोधपुर, राजस्थान में जन्मे करणवीर बोहरा ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से न केवल बॉलीवुड बल्कि टेलीविजन जगत में भी अपनी पहचान बनाई। करणवीर ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी।  वे...

"रूबरू? को मिला स्टैंडिंग ओवेशन : महिला सशक्तिकरण पर शानदार फिल्म

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जयपुर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में रूबरू की स्क्रीनिंग बेहद खास रही।  दर्शक इस प्रभावशाली फिल्म को देखने के लिए उत्साहित थे। दर्शक पूरी तरह से भावनात्मक गहराई और फिल्म के शक्तिशाली संदेशों में डूबे रहे। यह स्टैंडिंग ओवेशन फिल्म की समर्पित टीम के लिए सबसे बड़ा इनाम था।  अभिनेत्रियों इंदिरा और ऋचा के शानदार अभिनय, उत्कृष्ट निर्देशन, लाजवाब सिनेमैटोग्राफी, प्रभावशाली साउंड डिज़ाइन और बेहतरीन संपादन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।  महिला सशक्तिकरण की थीम और राजस्थान के ग्रामीण माहौल पर ओर रीतिरिवाज पर विशेष रूप से, केवल 30 मिनट की इस फिल्म ने अपना संदेश इतनी खूबसूरती से प्रस्तुत किया कि हर कोई प्रभावित हुआ। दोनों बहनों के संघर्ष, धैर्य और समाज में बदलाव की आवश्यकता जैसे शक्तिशाली संदेशों पर चर्चा करते हुए सुना गया। रूबरू केवल एक फिल्म नहीं है;   यह एक ऐसा आंदोलन है जो हर वर्ग के लोगों के दिलों को छूता है। निर्देशक कपिल तंवर,निर्माता अंविता गुप्ता, और सह निर्माता अनीता गुरनानी यानि रूबरू की समस्त टीम ने दर्शकों के इस अद्भुत समर्थन और फिल्म...

रिफ की सूची में 28 फिल्मो में राजस्थान की 15 फिल्में चयनित

चित्र
० आशा पटेल ०  जोधपुर । राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (RIFF) का 11वे संस्करण का आयोजन मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के सहयोग से 1 से 5 फरवरी तक जोधपुर के आइनॉक्स पीवीआर, अंसल रॉयल प्लाजा और मेहरानगढ़ फ़ोर्ट में आयोजित किया जाएगा। इस साल का फेस्टिवल "सिनेमास्थान - अ पैनोरमा ऑफ़ सिनेमा इन राजस्थान" थीम पर आधारित होगा इसके साथ ही, यह आयोजन रिफ की राजस्थान में सिनेमा को बढ़ावा देने की यात्रा के दस वर्षों का भी प्रतीक है। 11वें राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 की दूसरी सूची जिनमें 12 फीचर फिल्म और 16 नॉन-फीचर फिल्में शामिल हैं। फीचर फिल्म श्रेणी में इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री फिल्म "लुक उप – ड साइंस ऑफ़ कल्चर एवोलुशन" जिसका निर्देशन नीनी कैरोलाइन स्कारपास माईहरवोल्ड और एस्पेन जान फोल्मो ने किया है और इसे नीनी कैरोलाइन स्कारपास माईहरवोल्ड एवं एस्पेन जान फोल्मो ने निर्मित किया है। गुजराति / हिंदी डॉक्यूमेंट्री "टोकरी", जिसका निर्देशन धर्मराज पारिख और निर्माण धर्मराज पारिख, जिग्ना पारिख और जतन पारिख ने किया है।  हिंदी फीचर फिल्म "बंदी गृह", जिसे रघु तिरुमल...

राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के फिल्मों की पहली लिस्ट जारी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 11वां संस्करण, 1 से 5 फरवरी 2025 तक जोधपुर के INOX PVR, अंसल रॉयल प्लाजा और मेहरानगढ़ किले में आयोजित किया जाएगा। इस साल का फेस्टिवल "सिनेमास्थान - अ पैनोरमा ऑफ़ सिनेमा इन राजस्थान " थीम पर आधारित होगा इसके साथ ही, यह आयोजन RIFF की राजस्थान में सिनेमा को बढ़ावा देने की यात्रा के दस वर्षों का भी प्रतीक है। 11वें राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 की पहली सूची जारी की गई, जिसमें कुल 28 फिल्मों का चयन हुआ है, जिनमें 14 फीचर फिल्म और 14 नॉन-फीचर फिल्में शामिल हैं। फीचर फिल्म श्रेणी में मलयालम फीचर फिल्म रॉटन सोसाइटी (निर्देशक: एस एस जिष्णु देव, निर्माता: जिनू सेलिन, स्निहल राव), असमिया फीचर फिल्म शिकार (निर्देशक: देबांगकर बोरगोहेन, निर्माता: शैम भट्टाचार्य , मित्रा भट्टाचार्य ), पंजाबी फीचर फिल्म जहांकीला (निर्देशक: विक्की कदम, निर्माता: सतिंदर कौर), फ्रांसीसी-तमिल-इंग्लिश फीचर फिल्म रेटॉर अ पोंडीचेरी (निर्देशक: डॉ. रघुनाथ मानेट, निर्माता: रघुनाथ मानेट और डिडीयर बेलोक), कन्नड़ फीचर फिल्म सुमा द फ्लावर (निर्देशक: रश्मि ...

धर्म के नाम पर लड़ने वालों को प्रेम सन्देश पहुंचाने वाले "महायोगी" 13 दिसम्बर को आ रहे हैं

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : ईश्वर ने बड़े प्रेम से मानव जाति को बनाया है और इंसानों में वह अपने ही प्रेम की छवि तलाश करते हैं। लेकिन क्या इंसानों को धर्म, राजनीति के नाम पर इस बुरी तरह आपस में लड़ते-भिड़ते देखकर, ईश्वर खुश होता होगा? कदापि नहीं दोस्तों, परमेश्वर की पलकों में आज आंसू है। जिस दुनिया में लाखों लोग आज भी बेघर हैं, करोड़ों बच्चे सड़कों पर भूखे सोते हैं, उसी दुनिया में हिन्दू, मुसलमान, सिख, ईसाई सभी धर्म एक दुसरे को अपना दुश्मन समझ रहे हैं। जातिवाद, रंगभेद, नस्लभेद चरम सीमा पर है। पड़ोसी देश युद्ध पर उतारू हैं। हर जगह अशांति, बम, मिसाइल और मौत का तांडव हो रहा है। ऐसे मे धरती के अंदर से क्रोध की ज्वालामुखी फूट रही है। हर ओर तबाही मची हुई है, कहीं सुनामी, कहीं महामारी, तो कहीं भूकंप, कहीं बाढ़। प्रकृति से छेड़छाड़ चरमसीमा पर है। कहीं पेड़ काटे जा रहे हैं तो कहीं पक्षियों और जानवरों को मारा जा रहा है, कहीं प्रदुषण का काला धुआं, तो कहीं वायरस का फैलाव इंसानों के लिए घातक सिद्ध हो रहा है। आज हर तरफ शैतानी ताक़तें सर उठाती ही जा रही है। इंसान भूल चूका है कि वह साक्षात ईश्वर का ही स्...

17वें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के नामांकित फिल्मों की दूसरी लिस्ट जारी

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुर : जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (JIFF) के 17वें संस्करण के लिए नामांकित फिल्मों की दूसरी सूची जारी कर दी गई है। इस सूची में 19 देशों की 42 बेहतरीन फिल्में शामिल हैं, जिनमें 17 फीचर फिल्में शामिल हैं। इससे पहले पहली सूची में 41 देशों की 170 फिल्में चयनित की गई थीं। इस सूची में विभिन्न श्रेणियों की बेहतरीन फिल्मों को शामिल किया गया है, जो विश्व सिनेमा के विविध पहलुओं और कहानियों को दर्शाती हैं। प्रथम सूची के लिए 77 देशों की 1651 फिल्मों और दूसरी सूची के लिए 46 देशों की 477 फिल्मों के आवेदन प्राप्त हुए थे। फेस्टिवल के संस्थापक डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि इस साल कई फीचर फिल्मों के वर्ल्ड और इंडियन प्रीमियर भी होंगे। इन फिल्मों का पहला प्रदर्शन JIFF के दौरान जयपुर में होगा, जो सिनेप्रेमियों के लिए एक विशेष अवसर होगा। इस बार JIFF "सिनेमैटिक ओलंपिक" थीम पर आधारित है, जो इसे एक नए रूप में पेश करेगा। अब तक दोनों सूचियों में कुल 53 फीचर फिल्में और 100 शॉर्ट फिल्में शामिल की गई हैं, जो दुनिया के किसी भी अन्य फिल्म फेस्टिवल के मुकाबले सबसे बड़ी संख्या है। ...

श्री कृष्ण की उदारता और परोपकारिता को जीवंत करने वाला अनूठा नाटकीय अनुभव

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली, श्री कृष्ण की शाश्वत गाथा का प्रस्तुति देने 'राजाधिराज : लव, लाइफ, लीला’ ने दर्शकों को अपनी कलात्मक प्रतिभा से मंत्रमुग्ध कर दिया। जवाहरलाल नेहरू इंडोर ऑडिटोरियम संगीत की सिम्फनी और श्री कृष्ण के पवित्र नाम से गूँजता रहा। प्रसिद्ध बॉलीवुड हस्तियों - श्रद्धा कपूर, अर्जुन कपूर और वेदांग रैना - की मौजूदगी ने ग्लैमर में रंग जोड़ने का काम किया। यह शो कला, संस्कृति और परंपरा के समृद्ध व अद्भुत टेपेस्ट्री का जश्न मनाने के लिए एक छत के नीचे कई पीढ़ियों को एकजुट कर रहा है। इस शो ने उन्हें शाश्वत दिव्य राजाधिराज श्री कृष्ण के करीब ला दिया। धनराज नथवानी ने कहा, 'राजाधिराज बनाना लंबे समय से एक सपना रहा है। यह मेरे लिए सिर्फ एक संगीत नहीं है, बल्कि श्री द्वारकाधीश के प्रति मेरी भक्ति और अटूट विश्वास का प्रतिबिंब है। इसके आइडिया से लेकर इसके कार्यान्वयन तक, मैंने इसमें अपना दिल लगा दिया है और मैंने राजाधिराज की यात्रा के हर हिस्से का आनंद उठाया है। श्री कृष्ण का संपूर्ण जीवन और उनकी शिक्षाएँ युगों-युगों से प्रेरणा का स्रोत रही हैं और मैं हमेशा उन्हें लोगों तक ...

आसियान-इंडिया म्यूजिक फेस्टिवल 2024 ने रचा ऐतिहासिक समागम

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्‍ली : पुराना किला के ऐतिहासिक परिसर में आसियान इंडिया म्यूजिक फेस्टिवल के भव्‍य शुरुआत हुई। इस उत्‍सव ने संगीत प्रेमियों को रचनात्मकता व संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला। विदेश मंत्रालय (एमईए) और सहर द्वारा आयोजित यह महोत्‍सव भारत की ‘एक्‍ट ईस्‍ट पॉलिसी’ और आसियान-भारत के 10 साल की मजबूत साझेदारी का प्रतीक है। अद्वितीय परफॉर्मेंस से सराबोर शान और रघु दीक्षित जैसे कलाकारों ने म्यांमार के एमआरटीवी, कंबोडिया के चेत कान्हचना और वियतनाम के बक टुओंग के साथ मिलकर ऐसा समां बांधा, जिसने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इन प्रस्तुतियों ने यह दिखाया कि संगीत हर सीमा को पार करके दिलों को जोड़ सकता है। इस कार्यक्रम के दौरान भारत के विदेश मामलों के राज्यमंत्री पबित्रा मार्घेरिटा ने उत्सव के महत्व को समझाते हुए कहा, “आसियान इंडिया म्यूजिक फेस्टिवल केवल कला और संगीत का प्रदर्शन नहीं है, बल्कि यह संगीत की उस ताकत का उदाहरण है जो लोगों को एक साथ लाती है। हम भारत की ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ के दस वर्षों का जश्न मना रहे हैं, और यह उत्सव उन सांस्कृतिक संबंधों को उजागर करता ...

फिल्म ‘मोआना’ ने एनीमेशन की दुनिया को दो शानदार किरदार दिए

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : वॉल्ट डिज़्नी स्टूडियो की फिल्म ‘मोआना’ ने एनीमेशन की दुनिया को दो शानदार किरदार दिए हैं। पहली मोआना जो एक पॉलिनेशियन लड़की है और अपने आईलैंड को बचाने की मुहिम पर है। दूसरा किरदार है ‘माउई’ जो दैत्यों का शक्तिशाली लेकिन मज़ेदार देवता है। इन दोनों किरदारों की साथ में की जाने वाली यात्रा के आसपास ही इस फिल्म की कहानी बुनी गई है। उन दोनों के बीच का रिश्ता, दोनों के बीच हंसी-मजाक, उनकी बहादुरी और उनकी प्यार भरे दिल ने पूरी दुनिया के दर्शकों को अपने साथ जोड़ने में कामयाबी पाई है। बॉलीवुड कलाकार इन किरदारों को परदे पर ला सकते हैं और इस तरह उनकी परफ़ॉर्मेंस भारतीय दर्शकों को कितनी पसंद आएगी बॉलीवुड में अगर मोआना बन रही है, तो उसके लिए ये दोनों ही कलाकार एक शानदार जोड़ी हो सकते हैं। राजकुमार का हर किरदार में ढल जाने वाला अभिनय माउई के चुलबुले, लेकिन नटखट किरदार को जीवंत कर सकता है। वहीं दूसरी ओर सुहाना की युवा और भावनात्मक गहराई वाली आवाज़ मोआना के लिए एकदम सही बैठती है। इन दोनों की केमेस्ट्री दोनों किरदारों को एक नए अंदाज में, हंसी के तड़के में, भावनाओं और रोमां...

सिनेमैटिक ओलिंपिक थीम पर 41 देशों की 170 फिल्मों का चयन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | विश्व सिनेमा के लिए सिनेमैटिक ओलिंपिक थीम पर आयोजित होने जा रहे 17वें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल- जिफ के लिए आयोजन समिति ने नॉमिनेटेड फिल्मों की पहली सूची जारी कर दी है। जिफ के फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया की इस बार का जिफ भारत ही नहीं विश्व सिनेमा समुदाय के लिए एक खास आकर्षण का केंद बनकर उभरेगा । जिफ फिक्शन फिल्मों में विश्व का सबसे बड़ा कॉम्पिटिटिव फिल्म फेस्टीवल है। पहली सूची में शामिल फिक्शन फिल्मों जितनी फ़िल्में भी दुनिया का कोइ फिल्म फेस्टीवल स्क्रीन नहीं करता, अभी नॉमिनेटेड फिल्मों की दो सूचियां और जारी होगी। जयपुर में इस बार भारत और विश्व की सबसे बेहतरीन फिल्मों को देखने का अवसर मिलेगा। 12 देशों के 30 ज्यूरी सदस्यों ने 77 देशों की 1651 फिल्मों में से 3 महीने तक लगातार फ़िल्में देखकर प्रथम सूचि के लिए 9 श्रेणियों में 41 देशों की 170 फिल्मों को चुना है। पिछले साल 29 देशों की 157 फिल्मों को स्थान मिला था। जिफ प्रवक्ता राजेन्द्र बोड़ा ने जानकारी देते हुआ बताया कि प्रतियोगिता के लिए 9 श्रेणियों में चयनित फिल्मों में 36 फीचर फिक्शन फिल्म | 12 डॉक्यूमे...

तमिल फिल्म" मेड इन इंडिया" की शूटिंग जल्द शुरू होगी

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  मुंबई - बॉलीवुड अभिनेता अभिनव गोस्वामी बहुत जल्द साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों में दिखेंगे.अभिनेता अभिनव गोस्वामी ने साउथ इंडस्ट्री की तमिल फिल्म मेड इन इंडिया को जॉइन किया है, जिसकी शूटिंग बहुत जल्द भारत के कई शहरों तमिलनाडु, केरल, मुंबई, दिल्ली, कश्मीर और कोलकाता में होगी। आई एंड आई मूवीज के बैनर तले बन रही फिल्म मेड इन इंडिया को डायरेक्ट करेंगे एसपी पी पोन शंकर इनका कहना है कि यह फिल्म बच्चों के जीवन शैली पर आधारित है। फिल्म के मुख्य अभिनेता हैं मास्टर अद्वैत विनोद। इन्होने अपने अभिनय द्वारा तमिल फिल्मों में अलग पहचान बनायीं है , जिनकी 2023 में फिल्म वारिशु विजय थलापथी और रश्मिका मनादाना के साथ आई थी। इसके अलावा मास्टर अद्वैत ने तमिल फिल्म अयोथी और पेंगुइन में अहम भूमिका निभा चुके हैं.इस फिल्म से साधनिया विजय अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं...वही बॉलीवुड अभिनेता अभिनव गोस्वामी मेड इन इंडिया में अहम भूमिका में दिखेंगे, इस फिल्म में वो निगेटिव शेड में नजर आएंगे..इनके अभिनय की बात करे तो कई हिंदी सीरियल एंड फिल्मो में भी ये मुख्य भूमिका निभा चुके है ...

विश्व मोहन भट्ट को ‘ नौलखा सृजन लाइफ टाइम अचीवमेंट’ अवार्ड

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। बॉलीवुड और शास्त्रीय संगीत जगत के नामी सितारे नितिन मुकेश और मोहनवीणा वादक पं. विश्व मोहन भट्ट ने जयपुर केे बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में सुर, लय और ताल के साथ साथ भावों का भी अनूठा मंजर रचकर मौजूद सैकड़ों लोगों को अपना मुरीद बना लिया। नितिन मुकेश ने एक ओर जहां उनके और उनके पिता स्व. मुकेश के गाए सुपर हिट गीतों से संगीत प्रेमियों को अपना मुरीद बना लिया वहीं पं. विश्व मोहन भट्ट ने मोहनवीणा की मीठी तान ने लोगों को सात सुरों के समंदर में जमकर गोते लगवाई। सुरों की इस महफिल में युवा इशिता पारख ने भी अपनी सांगीतिक प्रतिभा के बेहतरीन प्रदर्शन से श्रोताओं की खूब दाद बटोरी। सृजन दी स्पार्क संस्था के बैनर पर आयोजित इस कार्यक्रम के प्रति लोगों की दिलचस्पी का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके चहेते समय से काफी पहले ही कार्यक्रम स्थल पर आ डटे और तीन घंटे तक सभी प्रस्तुतियों का जमकर लुत्फ उठाया। सृजन दी स्पार्क के संस्थापक और चीफ पैटर्न प्रसन्न खमेसरा, संस्थापक चेयरमैन राजेश नवलखा, संस्थापक प्रेसीडेंट सुरेश ढढ्ढा, सेक्रेट्री राजीव नागोरी ने गायक नितिन मुकेश...