संदेश

राष्ट्रीय लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भीलवाड़ा में 10 हजार करोड़ के विकास कार्यों व हैल्थ कवरेज योजना का शुभारंभ

चित्र
० आशा पटेल ०  भीलवाड़ा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास हमारे लिए सुशासन का मंत्र है। विकास और सुशासन के इस संकल्प में जनता का साथ हमारी ताकत है। उन्होंने कहा कि हम राजस्थान को एक समृद्ध और विकसित राज्य के रूप में स्थापित करने के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। शर्मा भीलवाड़ा में राजस्थान दिवस कार्यक्रम के तहत आयोजित विकास एवं सुशासन उत्सव को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने राजस्थान के एकीकरण में अपना अमूल्य योगदान देने वाली महान विभूतियों को, विशेष रूप से लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को नमन करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों के कारण ही राजपूताना की रियासतों का एकीकरण संभव हो सका। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अब से हर साल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर ही राजस्थान दिवस मनाने का निर्णय किया है। मुख्यमंत्री ने महत्वपूर्ण योजनाओं के दिशा-निर्देश जारी करने के साथ ही 10 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने नगरीय विकास विभाग से संबंधित डेलीगेशन के आदेश, फायर एनओसी प्राप्त करने की प्रक्रिया के सरलीकरण, नए जि...

रीसाइक्लिंग से रोजगार के अवसर बढ़ने के साथ पर्यावरण संरक्षण होगा

चित्र
० आशा पटेल ०  रीवा। नारी चेतना मंच के तत्वावधान में सदैव क्रिएशन भोपाल की डायरेक्टर संध्या वर्मा के मुख्य आतिथ्य में महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए एक संगोष्ठी नेहरू नगर स्थित पूनम जनवासा में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि सुश्री वर्मा ने कहा कि महिलाओं को यदि प्रताड़ना से बचना है, तो पहले अपने आप से प्यार करना होगा तथा खुद के लिए लड़ना होगा। साथ ही उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत होकर आत्मनिर्भर बनना होगा। इसलिए आप सभी छोटे छोटे समूहों में अपने पसंद का रोजगार करें और अपनी छुपी हुई प्रतिभा को सामने लाए। उन्होंने अपने व्यवसाय के बारे में भी उपस्थित महिलाओं से बात की और बताया कि कैसे कचरे को उन्होंने संपदा में परिवर्तित करने का कार्य किया। नारी चेतना मंच के संयोजक अजय खरे ने कहा कि महिलाओं की सक्रिय भागीदारी के बिना समाज और देश को विकसित नहीं किया जा सकता। आज जब जीवन के हर क्षेत्र में महिलाओं को संघर्ष करना पड़ रहा है ऐसे मौके पर उनकी रचनात्मक भूमिका से रोजगार की संभावनाओं को बढ़ावा मिलना चाहिए। इस दिशा में संध्या वर्मा का प्रयास सराहनीय है जिन्होंने कचरे का रचनात्मक इस्तेमाल करके ...

विधानसभा अध्यक्ष ने सम‍ित‍ि को दिया भरोसा,पत्रकारों की समस्याओं का निकालेंगे समाधान

चित्र
०  योगेश भट्ट ०  नई द‍िल्‍ली। दिल्ली सरकार के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मूलभूत सुविधाएं दिलाने और उनसे जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु मान्यता प्राप्त पत्रकार कल्याण समिति, दिल्ली के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता से मुलाकात की। दिल्ली विधानसभा अध्‍यक्ष से मुलाकात कर पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं और उनकी मांगों संबंधी एक पत्र सौंपा। समिति के संयोजक रवींद्र गुप्ता की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपे मांग पत्र में 9 मांगां को प्रमुख रूप से शाम‍िल क‍िया है। इसमें कई राज्‍यों खासकर असम, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश,  महाराष्ट्र, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, केरल आद‍ि राज्‍यों की ओर से दी जाने वाली मास‍िक पेंशन राश‍ि से अवगत कराया। महाराष्ट्र में पत्रकारों को पेंशन के रूप में ₹20000 और हरियाणा में ₹15000 प्रति माह मान्यता प्राप्त पत्रकारों को द‍िए जा रहे हैं। व‍िधानसभा अध्‍यक्ष से 60 वर्ष और उससे अधिक आयु वाले पत्रकारों को जीवन यापन हेतु मास‍िक पेंशन सुव‍िधा लागू करने का आग्रह क‍िया है। अधिकतर राज्यों की तरह द‍...

गौसंवर्धन समर्पित जेडी माहेश्वरी ने राज्यपाल को भेंट की गौमाता

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । राष्ट्रीय गौ आधारित प्राकृतिक किसान सम्मेलन के अवसर पर जेडी माहेश्वरी ने राजस्थान के राज्यपाल को गौमाता भेंट कर अभिनंदन किया। यह आयोजन श्री पिंजरापोल गौशाला, सांगानेर, जयपुर में हुआ, जिसमें पवन अरोड़ा सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम आयोजक अतुल गुप्ता ने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य गौ आधारित प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देना, जैविक खेती के महत्व को उजागर करना और किसानों को रासायनिक मुक्त खेती के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में गौशालाओं की आर्थिक आत्मनिर्भरता और गौ उत्पादों को एक सशक्त उद्योग के रूप में स्थापित करने पर भी चर्चा की गई।  जेडी माहेश्वरी ने कहा, "गौमाता केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं हैं, बल्कि यह हमारे पर्यावरण, कृषि और स्वास्थ्य से गहराई से जुड़ी हुई हैं। जैविक कृषि को सफल बनाने और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गौ आधारित कृषि का प्रसार आवश्यक है। इस अवसर पर राज्यपाल ने गौसेवा और जैविक कृषि के इस अभियान की सराहना की। उन्होंने कहा, "गौ आधारित प्राकृतिक कृषि, भारत के किसानों के लिए एक नई दिशा खोल सकती है। ह...

राजस्थान दिवस पर त्रेता युग की याद दिलाई मानस रामलीला के माध्यम से

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के मुख्य सभागार में मानस रामलीला का नाट्य मंचन किया गया। राजस्थान दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग की ओर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रंखला के तहत यह नाटक खेला गया। अयोध्या प्रसाद गौड़ लिखित व राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय( एनएसडी) ग्रेजुएट नाट्य निर्देशक दम्पति अरू-स्वाति व्यास द्वारा निर्देशित इस नाटक में मंच पर 82 कलाकारों ने अभिनय किया वहीं 16 कलाकारों द्वारा मंच पार्श्व में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। अभिनय गुरूकुल, जोधपुर के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से दर्शकों को मंचीय अभिनय सहित फिल्म एवं टेलीविजन वाले अभिनय का रूप भी दिखाया।  मानस रामलीला में रामचरित मानस को केवट के दृष्टिकोण से समझाया गया।  क्या है मानस रामलीलाः- लेखक अयोध्या प्रसाद गौड़ के अनुसार मानस रामलीला एक नाट्य है जिसे गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित रामचरित मानस से प्रेरित हो कर लिखा गया है। उन्होंने बताया की आज 21 वीं सदी में मर्यादा पुरुषोत्तम राम के चरित्र व गुणों, कथन व करनी को अपनाने की अत्यधिक आवश्यकता है, ऐसे में मानस रामलीला द्वारा युवा...

जियो ने फाइल किए 4 हजार पेटेंट, सरकार ने दिया ‘राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा पुरस्कार’

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली : जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (जेपीएल) को दो प्रतिष्ठित बौद्धिक संपदा पुरस्कार मिले हैं। एक ओर भारत सरकार ने जियो प्लेटफॉर्म्स को राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा पुरस्कार से सम्मानित किया। वहीं, प्रौद्योगिकी और नवाचार में असाधारण उत्कृष्टता के लिए वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गेनाइजेशन ने जियो प्लेटफॉर्म्स को ट्रॉफी से नवाजा है। दिल्ली में हुए एक समारोह में केंद्रिय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने यह सम्मान दिए। वैश्विक स्तर पर कंपनी ने पिछले तीन वर्षों में 4 हजार से अधिक पेटेंट दायर किए हैं।  इनमें से अधिकतर पेटेंट दूरसंचार, डिजिटल प्रौद्योगिकियों और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्रों में दाखिल किए गए हैं। आसान भाषा में कहें तो ज्यादातर पेटेंट 5जी, 6जी और एआई तकनीकों के विकास और उनसे संबंधित प्रौद्योगिकी क्षेत्रों से हैं।  जेपीएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आयुष भटनागर ने कहा, "हम केवल तकनीकों पर ही काम नहीं कर रहे। हम ऐसी क्षमताएँ विकसित कर रहे है, जो 5जी, 6जी और एआई के माध्यम से राष्ट्रीय विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगी और वैश्विक प्रतिस्पर्धा मे...

हर दिन मिठास, हर दिन कुछ खास की थीम पर आइसक्रीम दिवस की घोषणा

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली, देश भर के आइसक्रीम प्रेमियों के दिलों को खुश करने वाले अनोखे कदम के तहत इंडियन आइसक्रीम मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन (IICMA) ने 27 मार्च को आइसक्रीम दिवस घोषित किया है। इस कार्यक्रम का आधिकारिक तौर पर मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री एस पी सिंह बघेल ने शुभारंभ किया, जिन्होंने आर्थिक विकास और पोषण संबंधी कल्याण को बढ़ावा देने में भारत के डेयरी क्षेत्र के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने संबद्ध कृषि उद्योगों, डेयरी और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्रों, रोजगार सृजन और निर्यात क्षमता में आइसक्रीम उद्योग के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की।  बघेल ने कहा, "भारतीय आइसक्रीम क्षेत्र में स्वस्थ और हरित भविष्य बनाने की अपार संभावनाएं हैं। कच्चे माल और पैकेजिंग की टिकाऊ सोर्सिंग को अपनाने से लेकर, ऊर्जा कुशल तकनीकों का उपयोग करने और स्वाद के लिए प्राकृतिक उत्पादों का उपयोग करने तक। इसे पहचानते हुए, सरकार ने पहले ही उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजनाएं, खाद्य प्रसंस्करण में एफडीआई और डेयरी क्षेत्र में सब्सिडी शुरू की है, जो निवेश को बढ़ावा दे रही हैं और उद्योग को ...

डॉ.अनीता कोठारी "आर्ट्स, कल्चर एंड मीडिया इम्पैक्ट अवार्ड" से सम्मानित

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर, सत्य फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट और सत्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ ऐंड न्यूरोसाइंसेज (SIMHANS) डॉ. अनीता कोठारी को "सत्य स्त्री सम्मान 2025" के अंतर्गत "आर्ट्स, कल्चर एंड मीडिया इम्पैक्ट अवार्ड" से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण एवं संवर्धन में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए प्रदान किया जा रहा है। डॉ. अनीता कोठारी, जोधपुर स्थित अर्णा झरना: द थार डेजर्ट म्यूज़ियम की निदेशक के रूप में सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत बनाए रखने में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने पद्मभूषण सम्मानित एथ्नोम्यूज़िकोलॉजिस्ट कोमल कोठारी की विरासत को आगे बढ़ाते हुए इस संग्रहालय को एक सक्रिय शैक्षणिक केंद्र के रूप में विकसित किया है।  यह पुरस्कार 29 मार्च को जयपुर में एक समारोह में प्रदान किया जाएगा, जिसमें कई प्रतिष्ठित हस्तियां उपस्थित रहेंगी, जिनमें डॉ. प्रेम चंद बैरवा, उप मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार,डॉ. जगदीश चंद्र , मुख्य कार्यकारी अधिकारी, फ़र्स्ट इंडिया न्यूज़ चैनल,मालिनी अग्रवाल, आईपीएस, महानिदेशक, सिविल राइट्...

राष्ट्रीय हैंडलूम एक्सपो : 15 राज्यों के शिल्पकारों की कला और संस्कृति का प्रदर्शन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : नेशनल सेंटर फॉर हेरिटेज टेक्सटाइल (हैंडलूम हाट) में भारतीय हस्तकला और हथकरघा की समृद्ध परंपराओं को समर्पित राष्ट्रीय हैंडलूम एक्सपो 'विरासत' का आयोजन किया गया । यह आयोजन भारतीय संस्कृति और शिल्पकला के जादू को करीब से महसूस करने का अवसर प्रदान कर रहा है। 27 मार्च से 08 अप्रैल तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में 15 राज्यों के 80 स्टॉल्स लगे हैं, जिनमें से 16 दिव्यांग शिल्पकारों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। पूर्वोत्तर राज्यों के शिल्पकारों द्वारा प्रस्तुत की गई अनूठी कलाकृतियां इस आयोजन की शोभा बढ़ा रही हैं। असम सरकार के राभा हासोंग स्वायत्त परिषद द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में शिल्पकारों की सृजनशीलता और मेहनत का भव्य प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इस अवसर पर राभा हासोंग स्वायत्त परिषद के आरआरएडब्ल्यूएफईडी के प्रबंध निदेशक सैफुल इस्लाम ने कहा, "भारतीय हस्तकला और हथकरघा हमारी सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक हैं। पूर्वोत्तर भारत की विशेष कलाएं न केवल इसे समृद्ध कर रही हैं, बल्कि इन्हें दिल्ली में पहचान भी मिल रही है।" उन्होंने ...

रैपिडो देश भर में पिंक मोबिलिटी से महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रहा है

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : राइड-शेयरिंग प्लेटफ़ॉर्म, रैपिडो ने महिलाओं के लिए स्थायी आय के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से पूरे देश में अपनी पिंक मोबिलिटी पहल का विस्तार करने की घोषणा की है। इस पहल का उद्देश्य रोजगार सृजन, वित्तीय स्वतंत्रता, और कौशल विकास को बढ़ावा देना है। रैपिडो ने अगले तीन सालों में देशभर में 2 लाख से अधिक महिला कप्तान की स्थायी फ्लीट बनाने के नज़रिये के साथ एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इसके तहत, रैपिडो ने आज़ाद फाउंडेशन और सखा कंसल्टिंग विंग्स के साथ एक समझौता (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस उपलब्धि पर रैपिडो ने इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, दिल्ली में “EmpowHer: ड्राइविंग फाइनेंशियल इनक्लूजन एंड एम्पावरमेंट” थीम पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में प्रमुख थिंक टैंक के संस्थापकों,अनुभवी गिग वर्कर्स, और महिला ड्राइवरों ने भाग लिया,जो सभी महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस कार्यक्रम में पैनल चर्चाएं और व्यावहारिक संवाद आयोजित किए गए, जिसमें आज़ाद फ़ाउंडेशन के नेशनल लीड श्रीनिवास राव ; ICRIER की प्रोफेसर डॉ.अर्पिता मुखर्जी ; ब्रेकथ्र...

समाजवादी पार्टी के सांसद द्वारा राणा सांगा पर टिप्पणी से राजपूत समाज में आक्रोश

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा संसद में राणा सांगा को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद राजस्थान में राजपूत समाज में भारी आक्रोश फैल गया। जयपुर के पांच बत्ती स्थित राजपूत सभा भवन में सर्व समाज की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें समाज के लोगों ने एकजुट होकर विरोध दर्ज कराया। बैठक में राजपूत समाज के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चंदलाई और करणी सेना की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष कीर्ति राठौर , रघुवीर सिंह,शशांक शर्मा, मीना राठौर ,रेनू अग्रवाल ,बृजेश पवार ,विमल प्रजापति, मधु सोनी , निधि भाटी अंतिम राठौड़, कविता झंकार और अन्य समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे। उन्होंने राजस्थान के गौरवशाली इतिहास को याद दिलाते हुए कहा कि "राजपूत समाज ने हमेशा त्याग और बलिदान की परंपरा निभाई है और वीर महाराणा सांगा का अपमान पूरे समाज का अपमान है।" राजपूत समाज के नेताओं ने मांग की कि रामजीलाल सुमन की संसद सदस्यता रद्द की जाए और उन पर सख्त कार्रवाई हो। विरोध प्रदर्शन के दौरान समाज की महिलाओं ने हाथों में तलवारें लेकर महाराणा सांगा और राजपूत समाज के त्याग एवं शौर्य को नमन किया और च...

लोकमत पत्रकारिता सम्मान समारोह में राज्यपाल बोले पत्रकारिता में सजग और जागरूक रहना जरूरी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि पत्रकारिता में सजग और जागरूक रहना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता में शब्द की संस्कृति जुड़ी होती है। इसे फिजूल में बर्बाद नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने पत्रकारिता के स्वस्थ मूल्यों के लिए कार्य करने का आह्वान किया। राज्यपाल लोकमत समाचार समूह द्वारा आयोजित वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी और लोकमत के संस्थापक स्व. जवाहर लाल दर्डा स्मृति लोकमत पत्रकारिता पुरस्कार वितरण समारोह में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने स्व.जवाहर लाल दर्डा से जुड़ी पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों से जुड़ी यादें साझा करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी विचारधारा के लिए नहीं लोगों के हित में, उनके लिए समाचार पत्र निकाला। राज्यपाल ने कहा कि देश में संविधान निर्माण की शुरुआत अखंड हिंदुस्तान की सोच के साथ हुई थी। आजादी के बाद 26 नवंबर को राष्ट्रपति को जब संविधान सुपुर्द किया तब उसमें भारतीय संस्कृति से जुड़े 22 भागों के चित्र भी थे। पहला चित्र हड़प्पा से जुड़ा था। संविधान के चित्र बनाने वालों में जयपुर के कृपाल सिंह शेखावत भी थे। विधान सभा अध्यक्ष प्रो. वासुदेव देवना...

नवसंवत्सर का होगा जोरदार स्वागत श्वेत अश्व आठ दिशाओं में प्रचार के लिये रवाना

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । नवसंवत्सर 2082 प्रारम्भ का प्रचार करने के लिये चार  श्वेत अश्व  (घोडे) जयपुर के आराध्य देव गोविन्द देवजी से जयपुर के प्रमुख संत मंहत, प्रबुद्व व्यक्तियों एवं विद्वान पण्डितों ने पूजा अर्चना कर रवाना किया। यह कार्यक्रम नवसंवत्सर के प्रति जागरूता लाने और नवसंवत्सर का प्रचार प्रसार करने के लिये किया गया। जिसमें  श्वेत अश्व  (घोडे) के दोनो तरफ नवसंवत्सर के बेनर लगे हुये है। घोडे के उपर छतरी और नाचते गाते हुये कार्यकर्ता साथ चल रहे है। संस्कृति युवा संस्था एवं नवसंवत्सर उत्सव समारोह समिति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पण्डित सुरेश मिश्रा सपत्नीक नीलम मिश्रा, हवामहल विधायक बालमुकुन्दाचार्य, ने पण्डितों के साथ वैदिक रीति के साथ अश्वों की पूजा अर्चना करवाई। इस अवसर पर हवामहल विधायक बालमुकुन्दाचार्य, जयपुर शहर पूर्व सांसद राम चरण बोहरा , जयपुर में पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल,घाट के बालाजी के महंत सुदर्षनाचार्य महाराज, कांवटिया श्याम मंदिर लोकेश मिश्राजी ,जयसिहपुरा खोर कमलेश शर्मा , महंत लोकेश मिश्रा, सरस निकुंज क...

शुभ्रज्योति बारात द्वारा निर्देशित नाटक 'सांप सीढ़ी' का 29-30 मार्च को दिल्ली में होगा मंचन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली: आदित्य बिड़ला समूह शास्त्रीय साहित्यिक कृतियों को भारतीय दर्शकों के लिए रूपांतरित करके एक नया मानदंड स्थापित कर रही है। इसी क्रम में, लोकप्रिय अभिनेता शुभ्रज्योति बारात, टोनी पुरस्कार विजेता 'स्लूथ' के भारतीय रूपांतरण, 'सांप सीढ़ी' के साथ निर्देशन में कदम रख रहे हैं। यह नाटक 29 मार्च और 30 मार्च को दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में मंचित होगा। आद्यम थिएटर के इस सीजन में पहले ही अतुल कुमार के ‘द क्यूरियस इंसिडेंट ऑफ़ द डॉग इन द नाइट-टाइम’ और पूर्वा नरेश के ‘व्हाइट नाइट्स’ को शानदार सफलता मिली है। अब शुभ्रज्योति बारात, जिन्होंने ‘मिर्ज़ापुर’ और ‘आर्टिकल 15’ जैसी फ़िल्मों और वेब सीरीज़ में अपनी प्रतिभा साबित की है, ‘सांप सीढ़ी’ के निर्देशन के साथ थिएटर में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार हैं। ‘सांप सीढ़ी’ एक मनोवैज्ञानिक नाटक है, जिसमें दो मुख्य किरदारों के बीच चलने वाला दिमागी खेल दर्शकों को झकझोर कर रख देगा। इस नाटक में कुमुद मिश्रा और सुमीत व्यास मुख्य भूमिकाओं में होंगे। कहानी गोवा में बसे एक अमीर, आत्ममुग्ध, सेवानिवृत्त फिल्म निर्माता के इर्द-ग...

नगर निकायों एवं पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव ना कराकर सरकार संविधान एवं कानून का उल्लंघन कर रही है : डोटासरा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर । वन स्टेट-वन इलेक्शन के नाम पर राजस्थान सरकार द्वारा पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकायों के चुनाव टालकर प्रशासक के माध्यम से जनप्रतिनिधियों का अधिकार छीनकर प्रदेश के ग्रामीण एवं शहरी इलाकों के विकास को अवरूद्ध करने का कार्य किया जा रहा है तथा राजस्थान सरकार प्रदेश में नगर निकायों एवं पंचायती राज संस्थाओं के परिसीमन एवं पुर्नगठन में नियमों एवं जनभावनाओं के बजाय राजनीतिक दुर्भावना के आधार पर सीमांकन/वार्डों का पुर्नगठन किया जा रहा है। उक्त विचार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने व्यक्त किए। डोटासरा ने कहा कि भारतीय संविधान जिसे भाजपा बदलना चाहती है के अनुच्छेद 243-ई में स्पष्ट प्रावधान है कि प्रत्येक पंचायत अपने प्रथम अधिवेशन के लिए नियत तारीख से 5 वर्ष तक बनी रहेगी, इससे अधिक नहीं। उन्होंने कहा कि किसी पंचायत का गठन करने के लिए निर्वाचन उसके विघटन की तारीख से 6 माह की अवधि की समाप्ति के पूर्व पूरा किया जाएगा और किसी पंचायत की अवधि की समाप्ति के पूर्व उस पंचायत के विघटन पर गठित की गई कोई पंचायत उस अवधि के केवल शेष भाग के ...

राजस्थान के रंगों में रंगा शिल्पग्राम : क्राफ्ट एण्ड फूड बाजार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों में पर्यटन विभाग और राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) के संयुक्त तत्वावधान में जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में क्राफ्ट एण्ड फूड बाजार का आगाज हुआ। यह बाजार न केवल राजस्थान की समृद्ध हस्तशिल्प और व्यंजनों की झलक प्रस्तुत करता है, बल्कि देशभर के विभिन्न राज्यों की संस्कृति और परंपराओं को भी एक मंच पर लाने का कार्य कर रहा है। इस आयोजन का शुभारंभ पर्यटन विभाग की संयुक्त निदेशक डॉ. पुनीता सिंह, संयुक्त निदेशक दलीप सिंह राठौड़ और राजीविका के प्रोजेक्ट मैनेजर श्याम सुंदर शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।   राजस्थान के रंग थीम.. पर आधारित इस क्राफ्ट एण्ड फूड बाजार में राजस्थान के विभिन्न अंचलों से आईं महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा पारंपरिक हस्तशिल्प, स्थानीय खानपान, और ग्राम्य उत्पादों की स्टॉल सजाई गई हैं।यहां आने वाले दर्शक न केवल राजस्थानी कलाकारी और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठा सकते हैं, बल्कि शिल्पकारों से सीधे बातचीत कर उनके उत्पादों की बारीकियों को भी समझ कर उन्हें ...

गढ़वाल हितैषिणी सभा की नव-निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : गढ़वाल हितैषिणी सभा की नव-निर्वाचित कार्यकारिणी के दस पदाधिकारियों एवम 15 कार्यकारिणी सदस्यों ने शपथ लेकर अपना कार्यभार ग्रहण किया। शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ डॉ.मधुकर द्विवेदी, आचार्य रामशरण धस्माना, आचार्य भास्कर जोशी सहित अन्य विद्वानों के वैदिक मंत्रों के साथ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।  शपथ ग्रहण समारोह का संचालन पूर्व महासचिव महावीर सिंह राणा ने किया। नव-निर्वाचित कार्यकारिणी को पद एवम गोपनीयता की शपथ सभा के पूर्व अध्यक्ष गंभीर सिंह नेगी ने दिलवायी। शपथ ग्रहण के बाद सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को सभा के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने पुष्प हार पहनाकर सम्मानित किया व चुनाव अधिकारी इंजि. विनोद कुमार नौटियाल ने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र दिया। समारोह के दूसरे भाग का संचालन नव-निर्वाचित महासचिव पवन कुमार मैठाणी ने किया। इस में सभा के पूर्व पदाधिकारियों के साथ-साथ चुनाव में सहयोग करने के लिए सभा के वरिष्ठ सदस्यों एवम समाज सेवियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर सभा के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत ने...

आरसीडीएफ की राज्यभर में सरस डेयरियां करेंगी घी-दूध की निःशुल्क जांच

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राज्य में पहली बार आरसीडीएफ ने की पहल। अब अपने घर में उपयोग में लाये जा रहे घी-दूध की निःशुल्क जांच करा सकते हैं। घी-दूध खुला हो या पैक्ड और चाहे किसी भी ब्राण्ड का हो आपको बस 50 एम0एल0 कच्चे दूध या घी का सैम्पल अपने नजदीकी जिला दुग्ध संघ की लेबोरेट्री में लेकर जाएं जहा अत्याधुनिक मशीनों से निःशुल्क जांच कर आपको घर बैठे जांच परिणाम से अवगत कराया जावेगा। खाद्य पदार्थों और दूध एवं दूध से बने उत्पादों में मिलावट को जड़ से समाप्त करने और आमजन को शुद्व एवं पौष्टिक दूध एवं दूध से बने उत्पाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रतिबद्वता के चलते राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन ने पहली बार एक साथ राज्यभर की सभी सरस डेयरियों में घी-दूध की निःशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया है।   इससे एक ओर जहा आम उपभोक्ताओं को दूध और दूध बने उत्पादों की गुणवत्ता और स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता पैदा होगी वहीं दूसरी ओर मिलावट पर भी प्रभावी रोक लगेगी।  राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन की प्रशासक और प्रबन्ध संचालक श्रुति भारद्वाज ...

40 क्रांतिकारी शहीदों के परिजनों का शहीद दिवस पर सम्मान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । शहीद दिवस आयोजन समिति की ओर से शहीद दिवस पर एक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर संस्थाओं ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत को नमन करने के साथ ही वर्ष 1857 से 1947 तक आजादी की जंग में प्राण न्योछावर करने वाले 40 क्रांतिकारी शहीदों के परिवारजनों को सम्मानित किया l मुख्य अतिथि पूर्व सी एम अशोक गहलोत ने मीसा के तहत जेल जाने वाले बंदियों को सम्मान दिए जाने पर सवाल भी उठाए। कार्यक्रम के संयोजक गिरधारी सिंह बापना ने बताया कि महावीर विकलांग समिति डीआर मेहता, राजेंद्र सिंह , वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चंद छाबड़ा व अशोक कुमार पांडेय सहित अतिथियों ने आजादी के आंदोलन में क्रांतिकारियों के योगदान को याद किया।  इस अवसर पर क्रांतिकारियों के परिवारों ने कहा कि देश में आज हिंदू-मुस्लिम एकजुटता की बेहद जरूरत है। हमारे लिए धर्म बाद में और देश पहले होना चाहिए। क्रांतिकारी अशफाकुल्ला खान के पोते अशफाकुल्ला ने मांग की कि गुमनाम क्रांतिकारियों की शहादत को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए। शहीद सुखदेव के पोते अनुज थापर ने कहा कि महात्मा गांधी की तरह सभी शहीदो...