संदेश

अत्यधिक गर्मी के कारण इस रविवार से ‘गार्ड अदला-बदली समारोह’ आयोजित नहीं किया जाएगा

नयी दिल्ली - प्रत्येक रविवार को आयोजित किए जाने वाला 'गार्ड अदला-बदली (चेंज ऑफ गार्ड) समारोह' अत्यधिक गर्म मौसम के कारण इस रविवार (5 मई, 2019) से अगले आदेश तक अस्थायी रूप से नहीं होगा। हालांकि, यह समारोह प्रत्येक शनिवार को पहले की ही तरह अपने मूल या नियत समय पर प्रातः 10 बजे से प्रातः 10.40 बजे तक (15 नवंबर से 14 मार्च तक) और प्रातः 8 बजे से प्रातः 8.40 बजे तक (15 मार्च से 14 नवंबर तक) आयोजित किया जाता रहेगा। 'चेंज ऑफ गार्ड' समारोह देखने के लिए ऑनलाइन अनुरोध  https://rb.nic.in/rbvisit/rbvisit_cog.aspx वेबसाइट पर एक लिंक के जरिए किया जा सकता है। आगंतुकों को यह जानकारी दी जाती है कि वे वेबसाइट पर नवीनतम सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं।  

ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में चक्रवाती तूफान आने की चेतावनी

नयी दिल्ली -  बंगाल की खाड़ी (बीओबी) के पश्चिम-मध्य में केन्द्रित अत्यंत प्रचंड चक्रवाती तूफान 'फोनी' 2 मई, 2019 को उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर उन्मुख हो गया और भारतीय समयानुसार अपराह्न 2.30 बजे पुरी (ओडिशा) के लगभग 320 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम, विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) के 170 किलोमीटर पूर्वी-दक्षिण पूर्व और दीघा (पश्चिम बंगाल) के 610 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में अक्षांश 17.1 डिग्री उत्तर और देशांतर 84.8 डिग्री पूरब के निकट ठीक इसी क्षेत्र में केन्द्रित हो गया। ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि चक्रवाती तूफान 'फोनी' उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर उन्मुख हो जाएगा और 3 मई के पूर्वाह्न में पुरी के आसपास गोपालपुर एवं चंदबली के बीच ओडिशा तट को पार कर जाएगा। इस दौरान 170-180 किलोमीटर प्रति घंटे की निरंतर अधिकतम रफ्तार से हवाएं चलने का अंदेशा है, जिसके बाद में और भी ज्यादा प्रचंड होकर 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेने की आशंका है। कल यानी 3 मई, 2019 की दोपहर/अपराह्न तक इस तूफान के तटीय क्षेत्र से टकराने की प्रबल संभावना है। तटीय क्षेत्र से टकराने के बाद इस चक्रवाती ...

पांचवे चरण में जम्मू-कश्मीर के लद्दाख और अनंतनाग संसदीय क्षेत्रों में मतदान होगा

नयी दिल्ली - आम चुनाव 2019 के पांचवे चरण के तहत  जम्मू-कश्मीर के लद्दाख संसदीय क्षेत्र और अनंतनाग संसदीय क्षेत्र के तीसरे खंड का चुनाव 6 मई को होगा। लद्दाख (पीसी न.- 4) के अंतर्गत करगिल और लेह जिले हैं जबकि अनंतनाग (पीसी न.- 3) के अंतर्गत शोपियां और पुलवामा जिले हैं। लद्दाख और अनंतनाग संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सभी सीटें सामान्य वर्ग की हैं। सीईओ (जम्मू व कश्मीर) वेबसाइट से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इन दोनों संसदीय क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 6,93,692 है। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 3,57,879 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 3,35,799 है। तीसरे जेंडर के मतदाताओं की संख्या 14 है। सेवा मतदाताओं की संख्या  3 , 806  है तथा दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 4,388 है। इस चरण के लिए कुल 1254 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। संपूर्ण ब्यौरा निम्न है -   चरण संसदीय क्षेत्र जिला सामान्य पुरुष मतदाता सामान्य महिला मतदाता सामान्य थर्ड जेंडर मतदाता कुल मतदाता कुल सेवा मतदाता कुल मतदान केंद्र   कुल दिव्यांग मतदाता V लद्दाख लेह 42695 42659 02...

एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने वायु सेना के उपप्रमुख के रूप में कार्यभार ग्रहण किया

चित्र
नयी दिल्ली - एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया पीवीएसएम एवीएसएम वीएम एडीसी ने वायु सेना के उपप्रमुख के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। एयर मार्शल भदौरिया राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र हैं। उन्हें 15 जून, 1980 को भारतीय वायु सेना के फाइटर स्ट्रीम में कमीशन अधिकारी बनाया गया था। उन्  ने संपूर्ण मैरिट क्रम में प्रथम स्थान प्राप्त किया था और इसके कारण  उन्हें प्रतिष्ठित 'स्वॉर्ड ऑफ ओनर' से सम्मानित किया गया था। उनके पास 26 प्रकार के लड़ाकू और परिवहन विमानों को उड़ाने का 4250 घंटे से अधिक का अनुभव है। वे एक प्रायोगिक जांच पायलट, श्रेणी-ए अर्हता वाले फ्लाइंग इंस्ट्रकटर और एक पायलट अटैक इंस्ट्रकटर भी हैं। उन्होंने कमांड एंड स्टाफ कॉलेज, बांग्लादेश से रक्षा अध्ययन में स्नात्कोत्तर पाठ्यक्रम पूरा किया। एयर मार्शल भदौरिया ने अनेक महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है। जगुआर स्क्वाड्रन और प्रीमियर एयर फोर्स स्टेशन का कमान, एयरक्राफ्ट और सिस्टम टेस्टिंग स्टेबलिस्टमेंट में फ्लाइट टेस्ट स्क्वाड्रन का कमान अधिकारी, फ्लाइट कोम्बेट एयरक्राफ्ट परियोजना पर आधारित राष्ट्रीय उड़ान परीक्ष...

भारतीय नौसेना का गोताखोर दल इम्फाल नदी में लापता,खोज अभियान जारी 

नयी दिल्ली - मणिपुर राज्य सरकार के अनुरोध पर कल शाम भारतीय वायु सेना के एक विमान द्वारा  नौसेना के 12 गोताखोरों और 2 हाइड्रोग्राफरों का एक दल विशाखापत्तनम से इम्फाल के लिए रवाना हुआ था। नौसेना का गोताखोर दल पानी में मौजूद चीजों का पता लगाने के लिए हलके साइड स्कैन सोनार सहित अन्य आवश्यक गोताखोरी उपकरण भी अपने साथ लेकर आया है। इस दल ने आज खोज अभियान शुरू किया है। यह दल राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और असैनिक अधिकारियों द्वारा जारी खोज अभियान में शामिल हुआ। इस खोज अभियान में 28 अप्रैल, 2019 को मणिपुर के कामजोंग जिले में मापीथेल डैम के जलाशय में तूफान के दौरान नाव डूबने से 12 कार्मिकों में से 3 लापता कार्मिकों की तलाश की जा रही है।  

इन चार संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या में 11.29 प्रतिशत की वृद्धि

नयी दिल्ली - झारखंड में आम चुनाव-2019 के पांचवें चरण में कोडरमा, रांची, खूंटी और हजारीबाग संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों (पीसी) में 6 मई को मतदान होगा। कोडरमा (पीसी संख्या 5), रांची (पीसी संख्या 8), हजारीबाग (पीसी संख्या 14), सामान्य सीटें है जबकि खूंटी (पीसी संख्या 11) अनुसूचित जनजाति सीट है। मुख्य चुनाव अधिकारी झारखंड की वेबसाइट से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इन चार संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 65,87,028 हैं। इनमें 34,42,266 पुरुष मतदाता, 31,44,679 महिला मतदाता और 83 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। झारखंड में पांचवें चरण में 18-19 आयु वर्ग के 1,09,025 मतदाता हैं। इन चार संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित विवरण नीचे दिया गया हैं-   चरण पीसी का नाम जिला पुरुष मतदाता महिला मतदाता थर्ड जेंडर मतदाता कुल कुल मतदाता (18-19  आयु वर्ग के) V कोडरमा कोडरमा 172190 155212 04 327406 5228 हजारीबाग 174446 155518 05 329969 5418 गिरिडीह 611887 542816 07 1154710 13938 कुल 958523 853546 16 1812085 24584 रांची सरायकेला 101175 97325 01 198501 4847 रांची 897217 815185 52 1712454 33863 कु...

चिंटू पांडे के लिए मनोज मौर्या ने गाया ‘करे करेजा अप डाउन’, गाना हुआ वायरल

मुंबई - अपनी आवाज से श्रोताओं का दिल जीत लेने वाले बक्‍सर (बिहार) के लाल मनोज मौर्या का एक गाना इन दिनों यू-ट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है, जो उन्‍होंने सुपर स्‍टार प्रदीप पांडे चिंटू के लिए गाया है। गाने के बोल 'करे करेजा अप डाउन' है, जो चिंटू की अपकमिंग  फिल्‍म 'नायक' का गाना है। तीन दिन पहले यह गाना Enterr10 Music Bhojpuri पर रिलीज किया गया है, जिसे अब तक 545,519 बार देखा जा चुका है। इस गाने में चिंटू साउथ की अभिनेत्री पावनी की ब्राउन आखों की तारीफ कर रिझाने की कोशिश कर रहे हैं  गाना 'करे करेजा अप डाउन' के गीतकार आजाद सिंह हैं और संगीतकार मधुकर आनंद है। इनके साथ मनोज मौर्या ने शानदार जुगलबंदी की है। इस कारण से गाने को लोग खूब देख रहे हैं। ऑडियंस का रिस्‍पांस के बाद जहां खुद चिंटू पांडे ने मनोज को बधाई दी, वहीं मनोज ने भी गाने के हिट होने पर खुशी जाहिर की और कहा कि फिल्‍म काफी शानदार बनी है। मेरा यह गाना फिल्‍म की पटकथा के साथ पूरी तरह से न्‍याय करने वाला है। मैंने जब इसे गाया था, तो मुझे ये उम्‍मीद नहीं थी कि मेरे गाने को इतने कम समय में मिलियन व्‍यूज मिलेगा। ल...