17 वीं लोकसभा के लिए 26 मुस्लिम सांसद चुने गए
नयी दिल्ली - लोकसभा चुनाव 2019 : इस बार 17 वीं लोकसभा के लिए उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, असम, केरल, लक्ष्यदीप और पंजाब से कुल 26 मुस्लिम सांसद चुने गए हैं। इस बार केवल उत्तर प्रदेश से ही 6 सांसद चुने गए हैं। पिछली लोकसभा में उत्तर प्रदेश से एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं जीत पाया था। कैराना सीट पर हुए उप चुनाव में आरएलडी की तबस्सुम जहां जीतकर सांसद बनीं थीं। पिछले चुनावों की बात की जाए तो 1990 के लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यदा 49 मुस्लिम सांसद चुने गए थे जबकि 2014 में कुल 22 मुस्लिम उम्मीदवार ही संसद पहुंचे थे। 16वीं लोकसभा में पश्चिम बंगाल से सबसे ज्यादा (आठ) मुस्लिम उम्मीदवार जीते थे। इस बार किस पार्टी से कौन-कौन से मुस्लिम उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। असम सांसद: बदरुद्दीन अजमलअब्दुल खालिक पार्टी: एआईयूडीएफ 2 लाख से ज्यादा वोटों से जीते बिहार सांसद: चौधरी मेहबूब अली कैसर लोकसभा सीट: खगड़िया पार्टी: एलजेपी 2 लाख से ज्यादा वोटों से जीते सांसद: डॉ. मोहम्मद जावेद लोकसभा सीट: किशनगंज पार्टी: इंडियन नेशनल कांग्रेस 3 लाख से ज्यादा वोटों से जीते जम्मू-कश्मीर सांसद: हस्नैन मसूद...