संदेश

किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए सारा अनाज न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार द्वारा खरीदा जाए, यह सुनिश्चित करना लक्ष्य है: पासवान

चित्र
नयी दिल्ली - केन्‍द्रीय उपभोक्‍ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने विशेष जोर देते हुए कहा कि मंत्रालय का मुख्‍य उद्देश्‍य यह सुनिश्चित करना है कि किसानों की कड़ी मेहनत से पैदा होने वाले अन्न का एक भी दाना व्यर्थ न जाए और किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए सारा अनाज न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार द्वारा खरीदा जाए तथा इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करना है कि भ्रष्‍टाचार पूरी तरह समाप्‍त हो जाए। पासवान ने एक संवाददाता सम्‍मेलन में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) की भावी रूपरेखा पेश करने के दौरान ये बातें कहीं। केन्‍द्रीय मंत्री पासवान ने कहा कि शांता कुमार समिति की सिफारिशों के अनुसार यह सुनिश्चित करने को प्राथमिकता दी जाएगी कि एफसीआई की कार्य शैली सुव्‍यवस्थित और अत्‍यंत तेज हो जाए। उन्‍होंने कहा कि देश में 100 लाख टन की गोदाम (साइलो) भंडारण क्षमता सृजित करने की योजना है। पिछली सरकार ने 6.75 लाख टन की भंडारण क्षमता निर्मित की थी, जबकि 22 लाख टन की भंडारण क्षमता का निर्माण कार्य जारी है। श्री पासवान ने कहा कि गोदामों के निर्माण की धीमी गति का मुख्‍य कारण यह है कि गोदामों के...

‘’कम खाओ, सही खाओ’’ अभियान को बढ़ावा दिया

नयी दिल्ली - केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने प्रथम विश्‍व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर कहा, 'मैं भारत के सभी नागरिकों से अपील करता हूं 'सही खाओ' मुहिम को जन भागीदारी  के साथ उसी तरह  जन आंदोलन का रूप दें, जिस प्रकार हम सबने एकजुट होकर भारत को पोलिया मुक्‍त बनाया है। उन्‍होंने कहा कि अनाज हर किसी का उत्‍तरदायित्‍व है- आइए, अनाज का एक भी दाना बर्बाद नहीं करने का संकल्प लें तथा अपने स्‍तर पर और अपने संस्‍थानों में, खाद्य सुरक्षा में योगदान देना सुनिश्चित करें। इससे गरीबी, भूख और कुपोषण को जड़ से मिटाने में मदद मिलेगी। डॉ. हर्षवर्धन ने यह बात भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) द्वारा पहली बार मनाए जा रहे विश्‍व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर कही। विश्‍व खाद्य सुरक्षा दिवस का विषय, 'खाद्य सुरक्षा सभी का सरोकार' है। इस अवसर पर स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण राज्‍य मंत्री अश्‍वनी कुमार चौबे भी मौजूद थे। इस अवसर पर डॉ. हर्षवर्धन ने एफएसएसएआई के परिसर में स्‍थापित गांधी जी की  प्रतिमा- 'साईकिल पर गांधी जी' का भी ...

राष्‍ट्रीय साम्‍प्रदायिक सद्भाव पुरस्‍कारों के लिए नामांकन 30 जून तक

नयी दिल्ली - साम्‍प्रदायिक सद्भाव और राष्‍ट्रीय एकता को बढ़ावा देने में उत्‍कृष्‍ट योगदान देने के लिए पात्र व्‍यक्तियों और संगठनों से राष्‍ट्रीय साम्‍प्रदायिक सद्भाव पुरस्‍कार-2019 के लिए नामांकन आमंत्रित किए गए हैं। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 जून है। राष्‍ट्रीय साम्‍प्रदायिक सद्भाव पुरस्‍कारों की स्‍थापना केन्‍द्रीय गृह मंत्रालय के अन्‍तर्गत एक स्‍वायत संस्‍था राष्‍ट्रीय साम्‍प्रदायिक सद्भाव संस्‍थान (एनएफसीएच) के द्वारा की गई थी।    राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव पुरस्कार, 2019 की व्यक्तिगत श्रेणी में प्रत्येक को प्रशस्ति पत्र और 5 लाख रुपये तथा संगठन श्रेणी में 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। व्‍यक्तिगत श्रेणी में राष्ट्रीय एकता और सांप्रदायिक सद्भाव के क्षेत्र में कम से कम दस साल की अवधि तक काम कर चुके व्‍यक्तियों के नाम पुरस्‍कार के लिए विचार किए जाने के पात्र होंगे, जबकि राष्ट्रीय एकता और सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने के क्षेत्र में 5 साल से अधिक कार्य करने वाले संगठनों के नामों पर विचार किया जाएगा। नामांकन राष्‍ट्रीय साम्‍प्रदायिक सद्भाव संस्‍थान (ए...

सीसीआई ने केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन और दवा कंपनियों पर जुर्माना लगाया

नयी दिल्ली - भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने मध्य प्रदेश केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (एमपीसीडीए), इंदौर केमिस्ट एसोसिएशन (आईसीए), हिमालय ड्रग कंपनी ((एचडीसी) और इंटास फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (आईपीएल)  के साथ-साथ उनके कुछ पदाधिकारियों/अधिकारियों को भी प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 के प्रावधानों का उल्लंघन करने का दोषी पाया है। आयोग ने अधिनियम की धारा 27 के तहत इन संघों (एसोसिएशन) के कार्यकलापों पर रोक लगाने का निर्देश जारी करने के अलावा एमपीसीडीए पर 4,18,404 रुपये और आईसीए पर 39,142 रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया है। इसके अलावा, इन संघों (एसोसिएशन) के कुछ पदाधिकारियों द्वारा निभाई गई भूमिका को ध्यान में रखते हुए इन पदाधिकारियों पर जुर्माना लगाया गया। आयोग ने हिमालय ड्रग कंपनी और इंटास फार्मास्युटिकल लिमिटेड के प्रतिस्‍पर्धा रोधी कारकों को ध्यान में रखते हुए इन कंपनियों पर क्रमशः 18,59,58,000 रुपये और 55,59,68,000 रुपये का जुर्माना लगाया। इन कंपनियों के कुछ पदाधिकारियों पर भी जुर्माना लगाया गया। हालांकि, आयोग को कुछ अन्य संघों (एसोसिएशन) और दवा कंपनियों की ओर से...

हिमाचल लोक कला की अज्ञात श्रेष्‍ठ कृतियों’ पर प्रदर्शनी का उद्घाटन आज

नयी दिल्ली - संस्‍कृति और पर्यटन राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री प्रहलाद सिंह पटेल आज नई दिल्‍ली में ''हिमाचल लोककला की अज्ञात श्रेष्‍ठ कृतियों'' पर प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इस प्रदर्शनी का आयोजन संयुक्‍त रूप से नई दिल्‍ली के राष्‍ट्रीय संग्रहालय तथा होम ऑफ फोक आर्ट (जनजातीय लोक तथा उपेक्षित कला संग्रहालय), गुरूग्राम द्वारा किया जा रहा है। इसमें 240 से अधिक कलाकृतियां प्रदर्शित की जाएंगी। इसमें से 230 कृतियां होम ऑफ फोक आर्ट, गुरूग्राम के स्‍वर्गीय के.सी. आर्यन के निजी संग्रह हैं। ये प्रदर्शनी होम ऑफ फोक आर्ट, गुरूग्राम के निदेशक बी.एन.आर्यन की परिकल्‍पना है और इसमें राष्‍ट्रीय संग्रहालय के महानिदेशक डॉ.बी.आर.मणि के निर्देश के अंतर्गत राष्‍ट्रीय संग्रहालय की सुश्री अबीरा भट्टाचार्य ने सहायता दी है। यह प्रदर्शनी जनता के लिए 31 जुलाई तक खुली रहेगी। इस प्रदर्शनी का उद्देश्‍य हिमाचल प्रदेश की लोक कला परंपरा को प्रदर्शित करना है। पूर्ण राज्‍य बनने से पहले हिमाचल प्रदेश को ब्रिटिश प्रशासकों  द्वारा पंजाब हिल स्‍टेट कहा जाता था। इस राज्‍य की कला और कारीगरी हमें यह ...

अक्षरा सिंह की नई फिल्‍म ‘लव मैरेज’ का ट्रेलर रिलीज

चित्र
नयी दिल्ली - भोजपुरी सनसनी अक्षरा सिंह और अभिनेता अमरीश सिंह की आने वाली फिल्म 'लव मैरेज' ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर की शुरुआत देखकर लगता है कि ये फिल्म एक लव कम अरेंज मैरिज और दो कपल के बीच प्यार की क्यूट सी कहानी है। लेकिन जैसे ही ट्रेलर का दूसरा हिस्सा सामने आता है, तो समझ में आज जाता है कि फिल्‍म 'लव मैरेज' की कठिनाईयों से रूबरू करवाती है। जमाना आज इक्‍कीसवीं सदी में रोज नए आयामों को छू रहा है, लेकिन आज भी हमारे देश में 'लव मैरेज' आसान नहीं है, खासकर मिडिल क्‍लास फैमली में। निर्देशक विष्‍णु शंकर बेलु ने इसी सब्‍जेक्‍ट को लेकर यह फिल्‍म बनाई है, जिसका ट्रेलर खूब वायरल हो रहा है। फिल्‍म 'लव मैरेज' का ट्रेलर वर्ल्‍ड वाइड रिकॉडर्स भोजपुरी के यू-ट्यूब चैनल पर जारी किया गया है, जिसे अब तक 450,026 बार देखा जा चुका है। ट्रेलर में अक्षरा सिंह और अमरीश सिंह के अलावा अवधेश मिश्रा, अयाज खान, अरूण सिंह 'काका', खुद निर्देशक विष्‍णु शंकर बेलु, पूजा दूबे, रोहित सिंह मटरू, के के गोस्‍वामी, लोटा तिवारी, श्रद्धा नवल, अनिता रावत और पूजा दुबे लीड रोल में नजर...

खेसारीलाल यादव की फिल्‍म ‘कुली No.1’ को देख दर्शकों ने कहा 'ठीक है

चित्र
नयी दिल्ली - भोजपुरी सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव और सिजलिंग अभिनेत्री काजल राघवानी की फिल्‍म 'कुली No.1' ईद के अवसर पर बिहार, झारखंड, यूपी, मुंबई, दिल्‍ली, पंजाब, पंश्चिम बंगाल और नेपाल में बड़े पैमाने पर रिलीज हो चुकी है। फिल्‍म को पहले दिन ईद का भरपूर फायदा मिला। ट्रेंड पंडितों की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्‍म ने पहले दिन उम्‍मीद से ज्‍यादा कमाई की है। मुंबई के नवरंग सिनेमा में तो सभी शोज 'कुली No.1'  के थे, जहां दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। हालांकि ईद पर सलमान खान की बॉलीवुड फिल्‍म 'भारत' और पवन सिंह – काजल राघवानी की भी एक भोजपुरी फिल्‍म रिलीज हुई। मगर, इसका कोई असर 'कुली No.1' पर नहीं दिखा। ट्रेड पंडितों की मानें तो फिल्‍म को जबरदस्‍त ओपनिंग मिली है और यह आने वाले दिनों और अच्‍छा करोबार करेगी।   फिल्‍म देखकर सिनेमाघरों से बाहर आ रहे दर्शकों ने भी फिल्‍म की खूब सराहना की और खेसारीलाल के अंदाज में ही कहा 'ठीक है'। तो कई दर्शकों ने फिल्‍म को पांच में से पांच स्‍टार भी दिए। वहीं, महिला दर्शकों पर भी 'कुली No.1' अपना असर छोडने में कामयाब नजर आ ...