अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रांची में 30 हजार लोग हिस्सा लेंगे
नयी दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रांची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम की अगुवाई करेंगे। इस कार्यक्रम में करीब 30 हजार लोगों के हिस्सा लेने की संभावना है। मुख्य कार्यक्रम का पूर्वावलोकन 13 जून को रांची में होगा जिसमें योग संगठनों और योग गुरुओं के साथ ही राज्य के कई अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। आयुष मंत्रालय देशभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन करने वाली शीर्ष संस्था है। मंत्रालय पिछले चार वर्षों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सफलतापूर्वक कई कार्यक्रम आयोजित कर चुका है। इस साल भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंत्रालय की ओर से कई छोटे बड़े आयोजन की तैयारी की गई है। मंत्रालय ने सार्वजनिक स्वास्थ्य और जन कल्याण के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर दीर्घकालिक लाभ प्राप्त करने की केन्द्र सरकार की प्राथमिकताओं के अनुरूप केन्द्र सरकार के संबंधित मंत्रालयों और विभागों , राज्य सरकारों और अन्य संबंधित संस्थानों से अनुरोध किया है कि वे 21 जून 2019 को अंतर्राष्ट्रीय योग ...