संदेश

नई दिल्ली में प्रदर्शनी - ‘अस्तित्‍व: द एसेंस ऑफ प्रभाकर बर्वे’ का उद्घाटन हुआ 

चित्र
नयी दिल्ली - संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल ने आज नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट, नई दिल्‍ली में "अस्तित्‍व: द एसेंस ऑफ़ प्रभाकर बर्वे" नामक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया । 'अस्तित्व: द एसेंस ऑफ प्रभाकर बर्वे' प्रदर्शनी नई दिल्ली में आयोजित होने वाला अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है. प्रत्येक कृति बर्वे के कार्यों के विशेष चरण का प्रतिनिधित्व करती हैं। प्रदर्शनी के शुरू के खंड- रूप तंत्र में श्री बर्वे के सर जे.जे. स्‍कूल ऑफ आर्ट के शुरुआती कार्यों और उनका तांत्रिक संरचनाओं में परिवर्तन को प्रदर्शित किया गया है। वीवर्स सर्विस सेंटर में उनके साथी कलाकारों द्वारा बनाए गए डिजाइनों के साथ ही कुछ टेक्सटाइल कार्यों को प्रदर्शित किया जाएगा। इसमें श्री बर्वे के अलौकिक परिवर्तन (इथिरीयल ट्रांजिशन्‍स) कार्य के माध्यम से उनकी तल्लीनता और डिजाइन के तंत्र में बदलने तथा अंततः स्वयं का स्‍वतंत्र में परिवर्तन होना परिलक्षित होता है। इस स्‍थान पर वर्ष 1958 से शुरू होकर 1977 तक की उनकी कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया है। यह प्रदर्शनी रविवार 28 जुलाई, 2019 ...

 जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन की अवधि छह महीने और बढ़ाई 

नयी दिल्ली -  केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल की रिपोर्ट में दी गई राज्य की वर्तमान स्थिति की जानकारी के आधार पर जम्मू और कश्मीर में राष्ट्रपति शासन की अवधि 3 जुलाई से छह महीने के लिए बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।             मंत्रिमंडल के निर्णय का अर्थ यह है कि 3 जुलाई, 2019  से जम्मू और कश्मीर में राष्ट्रपति शासन की अवधि आगे छह महीनों के लिए बढ़ाई जाएगी।       राष्ट्रपति शासन की वर्तमान अवधि 2 जुलाई, 2019 को समाप्त हो रही है और राज्यपाल ने सिफारिश की है कि 3 जुलाई, 2019 से राज्य में राष्ट्रपति शासन की अवधि आगे छह महीने के लिए बढ़ाई जा सकती है।       मंत्रिमंडल द्वारा प्रस्तावित को स्वीकृति दिए जाने के बाद संसद के आगामी सत्र में दोनों सदनों में इसकी मंजूरी का प्रस्ताव पेश किया जाएगा।       जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल ने भारत के राष्ट्रपति की सहमति से 20.06.2018 को जम्मू और कश्मीर के संविधान की धारा 92 के अंतर्गत राज्य के सरक...

मुस्लिम महिला "विवाह अधिकारों की रक्षा" विधेयक मंजूर

चित्र
नयी दिल्ली - केंद्र सरकार ने मुस्लिम महिला (विवाह अधिकारों की रक्षा) विधेयक, 2019 को मंजूरी दे दी है। यह विधेयक मुस्लिम महिला (विवाह अधिकारों की रक्षा) दूसरे अध्‍यादेश, 2019 (2019 के अध्‍यादेश 4) का स्‍थान लेगा।       यह विधेयक मुस्लिम महिलाओं को लिंग समानता प्रदान करेगा और न्‍याय सुनिश्चित करेगा। यह विधेयक विवाहित मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की रक्षा में मदद करेगा और उनके पति द्वारा 'तलाक-ए-बिद्दत' से तलाक लेने से रोकेगा। विधेयक संसद के अगामी सत्र में पेश किया जायेगा। इस विधेयक में तीन तलाक की परिपाटी को निरस्‍त और गैर-कानूनी घोषित किया गया है। इसे तीन वर्ष के कारावास और जुर्माने के साथ दंडनीय अपराध माना गया है। इसमें विवाहित मुस्लिम महिलाओं और उनके आश्रित बच्‍चों को गुजारा-भत्‍ता देने की व्‍यवस्‍था है। इस विधेयक में अपराध को संज्ञेय बनाने का प्रस्‍ताव है ,  यदि पुलिस थाने के प्रभारी को उस विवाहित मुस्लिम महिला अथवा उसके किसी नजदीकी रिश्‍तेदार द्वारा अपराध होने के संबंध में सूचना दी जाती है ,  जिसे तलाक दिया गया है। जिस विवादित मुस्लिम महिल...

सरकारी आवासों पर अवैध कब्जा जमाए बैठे लोगों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई 

चित्र
नयी दिल्ली -  केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक परिसरों के सरकारी आवासों पर अवैध रूप से कब्‍जा जमाए बैठे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 'सार्वजनिक परिसर (अनधिकृत लोगों की बेदखली) संशोधन विधेयक, 2019' के नाम से एक नया विधेयक पेश करने को मंजूरी दे दी है। अब सरकारी आवासों पर अवैध रूप से कब्‍जा जमाए बैठे लोगों को बड़ी आसानी एवं तेजी से बेदखल करने में मदद मिलेगी और इस तरह से खाली होने वाले आवास प्रतीक्षा सूची में अपनी बारी का इंतजार कर रहे पात्र लोगों को आवंटन के लिए उपलब्‍ध हो जाएंगे। इससे सरकारी आवास की सुविधा पाने की प्रतीक्षा अवधि कम हो जाएगी। नया विधेयक 'सार्वजनिक परिसर (अनधिकृत लोगों की बेदखली) संशोधन विधेयक, 2017' के स्‍थान पर लाया गया है। नए विधेयक को संसद के आगामी सत्र में पेश किया जाएगा। नए विधेयक में 'सार्वजनिक परिसर (अनधिकृत लोगों की बेदखली) अधिनियम, 1971' की धारा 2, धारा 3 और धारा 7 में संशोधन करने की बात कही गई है। इसके लिए धारा 2 में अनुच्‍छेद (एफबी) से पहले अनुच्‍छेद (एफए), धारा 3 की धारा 3ए के नीचे एक नई धारा 3बी और 'सार्वजनिक परिस...

भोजपुरी फिल्‍म ‘काशी विश्‍वनाथ’ 21 जून को होगी रिलीज

चित्र
मुंबई - गंगोत्री स्‍टूडियो प्रा. लि. प्रस्‍तुत भोजपुरी फिल्‍म 'काशी विश्‍वनाथ' 21 जून को बिहार और मुंबई में रिलीज होगी। इस फिल्‍म में सुपर स्‍टार रितेश पांडे और सिजलिंग काजल राघवानी मुख्‍य भूमिका में हैं और फिल्‍म को सुब्‍बा राव गोसांग ने निर्देशित किया है। फिल्‍म 'काशी विश्‍वनाथ' के रिलीज के बारे में निर्माता एस एस रेड्डी ने बताया कि 'काशी विश्‍वनाथ' के लिए दर्शकों का इंतजार अब खत्‍म होने वाला है, क्‍यों कि फिल्‍म इसी महीने 21 जून को बॉक्‍स ऑफिस पर होगी। एस एस रेड्डी ने फिल्‍म को बेहद पारिवारिक और सामाजिक बताया। उन्‍होंने कहा कि 'काशी विश्‍वनाथ' कंप्‍लीट एक्‍शन कमर्सियल है। इसका ट्रेलर पहले ही काफी वायरल हो चुका है। हमारी फिल्म रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है। इस फिल्म में सुपर स्‍टार रितेश पांडे एक पुलिस ऑफीसर के किरदार में नज़र आने वाले हैं, तो काजल राघवानी का किरदार भी बेहद अहम है। हमारी फिल्‍म के सभी गाने कर्णप्रिय हैं और डायलॉग सुग्राह्य हैं। इसलिए हम भोजपुरी के दर्शकों से आग्रह करते हैं कि वे एक बार जरूर फिल्‍म देखें और अपनी राय हम...

 स्‍टार प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्‍म ‘नायक’ 21 जून को बिहार में होगी रिलीज

चित्र
पटना - रोचीश्री मूवीज के बैनर तले बनी सुपर स्‍टार प्रदीप पांडे चिंटू की भोजपुरी फिल्‍म 'नायक' 21 जून को बिहार में रिलीज होगी। इसकी जानकारी खुद प्रदीप पांडे चिंटू ने दी। उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म 'नायक' की लगभग सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और 21 जून को यह सिनेमाघरों में भी होगी। तो मैं अपने दर्शकों से कहना चाहता हूं कि वे मेरी फिल ्‍म 'नायक' अपने परिवार और दोस्‍तों के साथ जरूर देखें। मुझे विश्‍वास है कि यह फिल्‍म सबों को बेहद पसंद आयेगी। क्‍योंकि इस फिल्‍म का निर्माण वृहत पैमाने पर हुआ है। यह बेहद खर्चीली फिल्‍म है। चिंटू ने फिल्‍म नायक से जुड़ी और भी कई बातें पहली बार मीडिया में साझा की और बताया कि क्‍यों यह फिल्‍म उनके लिए इतनी खास है। चिंटू ने बताया कि यह भोजपुरी की पहली ऐसी फिल्‍म है, जिसे पूरे तौर पर साउथ के तकनीशियन ने बनाया है। अक्‍सर हमें साउथ की फिल्‍में पसंद आती हैं, क्‍योंकि उनकी मेकिंग और उनका स्‍टाइल अगल होता है। वह मेरी फिल्‍म नायक में भी देखने को मिलेगी। इस फिल्‍म को रमना मोगली ने डायरेक्‍ट किया है, जिनके साथ काम करने में खूब मजा आया। फिल्‍म मे...

सेट पर लगी भीषण आग, बाल – बाल बचे भोजपुरी स्‍टार अजय दीक्षित

चित्र
मुंबई - भोजपुरी सुपर स्‍टार अजय दीक्षित उस दौरान बाल – बाल बचे, जब वे अपनी फिल्‍म 'धर्मराज' के क्‍लाइमेक्‍स की शूटिंग खामगांव स्थित एक केमिकल फक्‍ट्री दुर्गाशक्ति प्रा. लि. में कर रहे थे। आग भयानक थी, जिससे फैक्‍ट्री के सात लोगों की भी जान चली गई। यह घटना जब अजय दीक्षित फिल्‍म की पूरी कास्‍ट के साथ शूटिंग में व्‍यस्‍त थे। तभी अचानक एक धमाका हुआ और कुछ देर में आग की लपटें उपर उठने लगे। इससे घटना स्‍थल पर भगदड़ मच गई, जिसमें अ‍जय दीक्षित की फिल्‍म 'धर्मराज' के क्रू के तीन लोग भी जख्‍मी हो गए। उन्‍हें बाद में इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। बाद में अजय दीक्षित ने इस घटना को बुरा सपना बताया और कहा कि मैंने लाइफ में ऐसी पहली घटना अपने आखों से देखी है, जिसने अंदर से हमें बेहद डरा दिया था। केमिकल फैक्‍ट्री के बॉयलर में आग लगने की वजह से वहां का महौल नरक से भी बद्दतर हो गया था। ऐसे में मैं और मेरी टीम मुश्किल से बाहर निकल पाये। बाद में दमकल और पुलिस ने आकर घटना स्‍थल को अपने कब्‍जे में लिया। लेकिन भीषण आग की घटना से फिल्‍म की पूरी क्रू में दहशत भर गया, इस वजह से आज क...