पीड़ित महिलाओं के लिए स्किल सेंटर खोलना एक नई पहल // इक़राम रिज़वी
नयी दिल्ली - पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार इलाके में टेक महिंद्रा फाउंडेशन तथा सोफ़िया एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी ने मिलकर घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को प्रोफेशनल कुकिंग तथा फैशन डिज़ाइनिंग का कोर्स उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक सोफ़िया टेक महिंद्रा स्मार्ट सेंटर खोला गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सय्यद इक़राम रिज़वी,डायरेक्टर शिक्षा एम्एचआरडी भारत सरकार तथा चेतन कपूर सीओ टेक महिंद्रा फाउंडेशन विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को सबसे पहले तनाव के माहौल से निकालना अपने आप में बड़ी चुनौती होती है और ऐसे में उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए तैयार करना आसान काम नहीं होता। ऐसे में सोफ़िया जैसी संस्था ऐसी चुनौतियों को स्वीकार करती है जो अपने आप में बड़ी बात है। अपने संबोधन में इक़राम रिज़वी ने कहा कि घरेलू हिंसा पीड़ित महिलाओं के लिए इस तरह का स्मार्ट सेंटर खोलना किसी अजूबे से कम नहीं है और टेक महिंद्रा फाउंडेशन ने सामाजिक जिम्मेदारी फंड का सही इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को ऐसे माहौल से निकाल कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का एक अच्छ...