संदेश

ट्राइब्स इंडिया ने ‘गो ट्राइबल अभियान लांच किया

चित्र
नयी दिल्ली - केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने ट्राइब्स इंडिया के 'गो ट्राइबल अभियान' को लांच किया । ट्राइफेड के चेयरमैन आर.सी. मीणा, जनजातीय कार्य मंत्रालय के सचिव दीपक खांडेकर और ट्राइफेड के एमडी प्रवीर कृष्ण इस अवसर पर उपस्थित रहें। जनजातीय उत्पादों बढ़ावा देने के लिए विभिन्न संगठनों के साथ समझौता और सहयोग स्थापित करने हेतु ट्राइफेड ने यह कार्यक्रम आयोजित किया है। जनजातीय हस्तशिल्प और प्राकृतिक उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए कई नई गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। ट्राइब्स इंडिया ने 'गो ट्राइबल अभियान' आयोजित किया है। अमेजन के साथ किये गए समझौते के अंतर्गत ट्राइब्स इंडिया और अमेजन ग्लोबल मार्केटिंग, ट्राइब्स इंडिया उत्पादों को Amazon.com  के जरिये विश्व स्तर पर लांच करेंगे। जनजातीय रेशम उत्पादों के विकास, संवर्धन व विक्रय और जनजातीय बुनकरों के सशक्तिकरण के लिए ट्राइब्स इंडिया केंद्रीय रेशम बोर्ड के साथ समझौता करेगा। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह के अंतर्गत ट्राइफेड ने खादी कुर्ता और जैकेट लांच किया है। इसके लिए'आई एम' खादी फाउंडेशन...

नई परीक्षा नीति पर 31 जुलाई तक सुझाव दे सकते हैं

चित्र
नयी दिल्ली - केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने राज्य सभा में एक तारांकित प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि नई परीक्षा नीति का मसौदा आम जनता के सुझावों के लिए रखा गया है जिसमे शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए सभी हितधारक अपने अमूल्य सुझाव दे रहे हैं । नई परीक्षा नीति के मसौदे को फिलहाल 30 जून तक के लिए खोला गया था जिसे एक महीना आगे बढ़ाकर इसे 31 जुलाई तक आम जनता के सुझावों के लिए खोला जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब तक नई परीक्षा नीति के मसौदे पर लगभग 50 हजार सुझाव मंत्रालय को प्राप्त हो चुके हैं। ये सुझाव आम जनता, शिक्षकों, शिक्षाविदों, छात्रों, अभिभावकों एवं समाज के सभी सुधीजनों से प्राप्त हुए हैं। मंत्री जी ने कहा कि सुझाव प्राप्त करने की समय सीमा को बढ़ाने का निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि सुझाव देने में लोग बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं और मंत्रालय को बहुत महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हो रहे हैं और मंत्रालय को बहुत महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हो रहे हैं। डॉ. निशंक ने कहा कि शिक्षा नीति पर हो रही इस सार्थक चर्चा को हम और आगे...

फिल्‍म ‘बब्‍बर’ जल्द रिलीज़ होगी

चित्र
पटना - सुपर स्‍टार अरविंद अकेला कल्‍लू और विजय कुमार गुप्ता की मोस्‍ट अवेटेड भोजपुरी फिल्म 'बब्बर' बैनर तैयार है बहुत जल्द रिलीज़ होगा फिल्म बिहार -झारखण्ड में ! फिल्म का का ट्रेलर यशी म्यूजिक से रिलीज़ किया जा चूका है जिस को दर्शक बहुत पसंद कर रहे है ।  फिल्म 'बब्बर' में युवा दिलों की धड़कन अरविंद अकेला कल्‍लू, तनुश्री, विजय कुमार गुप्‍ता, मोहिनी घोष, संजय पांडेय, कुशलेन्द्र श्रीवास्तव ट्विंकल ,बृजेश त्रिपाठी हैं। फिल्‍म एक्‍शन पैक्ड है, लेकिन रोमांस भी कम नहीं मिलेगा। फिल्‍म पूरी तरह से कमर्सियल है और यह लोगों को खूब इंटरटेन भी करेगी। इसलिए कल्‍लू को इस फिल्‍म से काफी उम्‍मीदें हैं। वे कहते हैं कि फिल्म 'बब्बर' की कहानी काफी मजेदार है। वैसे हमें पूरा विश्‍वास है कि भोजपुरी की जनता का प्‍यार हमारी इस फिल्‍म को पहले से दुगना मिलेगा। विराज फिल्मस इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनकर तैयार भोजपुरी फिल्म 'बब्बर' के निर्देशक चंदन उपाध्‍याय और निर्माता क्रिष्‍टल इंडिया व विजय कुमार गुप्‍ता हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्म का मधुर संगीत अविनाश झा घुंघरू ने दिया...

डॉ. हर्ष वर्धन जापान में जी-20 संयुक्‍त अधिवेशन को संबोधित करेंगे

चित्र
नयी दिल्ली - केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन जापान के ओसाका में जी-20 शिखर सम्‍मेलन में भाग लेने के लिए रवाना हो चुके हैं। डॉ. हर्ष वर्धन 28 जून को स्‍वास्‍थ्‍य एवं वित्‍त मंत्रियों के संयुक्‍त अधिवेशन को भी संबोधित करेंगे। बैठक में भारत घरेलू संसाधनों के सृजन के महत्‍व पर जोर देते हुए, विकासशील देशों में व्‍यापक स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा (यूएचसी) के वित्‍त पोषण के महत्‍व को दोहराएगा। जापान 28 जून को जी-20 शिखर सम्‍मेलन में स्‍वास्‍थ्‍य एवं वित्‍त मंत्रियों के अब तक के सबसे पहले संयुक्‍त अधिवेशन की मेजबानी कर रहा है। इस कार्यक्रम में, डॉ. हर्ष वर्धन वित्‍त एवं स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालयों के बीच विशिष्‍ट संबंध के बारे में चर्चा करेंगे, जो स्‍वास्‍थ्‍य-वित्‍त शासन की मजबूती तथा स्‍वास्‍थ्‍य के लिए टिकाऊ संसाधन जुटाने के लिए महत्‍वपूर्ण है। व्‍यापक स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा के सपने को पूरा करने के लिए प्रमुख पहलों को ध्‍यान में रखते हुए, केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन आयुष्‍मान भारत कार्यक्रम के बारे में भी चर्चा करेंगे,...

‘’सांख्यिकी दिवस’’ 29 जून को मनाया जाएगा

चित्र
नयी दिल्ली - सरकार की ओर से प्रतिवर्ष सांख्यिकी दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्‍य दैनिक जीवन में सांख्यिकी के इस्‍तेमाल को लोकप्रिय बनाना और लोगों को इस बात से अवगत कराना है कि नीतियों को आकार देने और उनके निर्माण में सांख्यिकी किस प्रकार मददगार है। इसे राष्‍ट्रीय स्‍तर पर एक विशेष दिवस के रूप में मान्‍यता दी गई है, जो प्रो. पी.सी. महालानोबिस के जन्‍मदिन पर 29 जून को मनाया जाता है। यह राष्‍ट्रीय सांख्यिकीय प्रणाली की स्‍थापना में उनके अमूल्‍य योगदान का परिचायक है।       इस अवसर पर देशभर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्‍वयन (स्‍वतंत्र प्रभार) तथा योजना राज्‍यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह की अध्‍यक्षता में 29 जून को नई दिल्‍ली के विज्ञान भवन में मुख्‍य कार्यक्रम आयोजित होगा। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्‍वयन मंत्रालय तथा भारतीय सांख्यिकी संस्‍थान की ओर से संयुक्त रूप से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री और राष्‍ट्रपति की आर्थिक सलाहकार परिषद, भारतीय सांख्यिकी संस्थान परिषद के अध्यक्ष बि...

 भक्ति को समर्पित हैप्‍पी राय के तीन गाने रिलीज 

चित्र
पटना - शिव भक्ति की खुमारी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री में अभी से ही शुरू हो चुकी है। मशहूर सिंगर हैप्‍पी राय के तीन गाने एक साथ हैप्‍पी राय प्रोडक्‍शन के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जो अब वायरल भी हो रहा है। इनमें एक रैप सौंग 'भोले सबके बाप हैं' भी है, जो संभवत: शिव भक्ति में गाया पहला रैप सौं ग है। इसके अलावा 'हमार भोले नाथ' भोजपुरी और 'चारों धाम' हिंदी सौंग है। इस अलबम की खास बात ये है कि इसमें भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग के बारे में संगीत के माध्‍यम से जानकारी दी गई है। साथ ही मान्‍यताओं के अनुसार हिंदू धर्म के चारों धाम क्रमश: बद्रीनाथ,द्वारका, जगन्नाथ पुरी और रामेश्वरम का भी जिक्र किया गया है। अब तक 150 से अधिक हिंदी और भोजपुरी गानों को आवाज दे चुकीं हैप्‍पी राय ने इस अलबम को बेहद खास और नये कंसेप्‍ट वाला बताया। उन्‍होंने कहा कि भगवान शिव देवों के देव हैं। उनसे बड़ा कोई नहीं है। हमारे इस अलबम में ज्‍योतिर्लिंग और चारों धामों का जिक्र बेहद खूबसूरती के साथ किया गया है। हिंदू धर्म में मान्‍यता है कि हर आदमी को कम से कम एक बार चारों धामों की यात्रा पर अवश्‍य ...

फिल्‍म ‘टाइम टू रिटैलिएट:मासूम’ से कश्‍मीरी गर्ल आलिया खान की बॉलीवुड में दस्‍तक

चित्र
मुंबई - बाल यौन शोषण के खिलाफ एक युवा महिला की कहानी के संघर्ष की सच्ची घटना से प्रेरित फिल्‍म 'टाइम टू रिटैलिएट : मासूम' 5 जुलाई को देशभर में रिलीज होने वाली है, जिससे खूबसूरत कश्‍मीरी बाला आलिया खान बॉलीवुड में दस्‍तक देने वाली हैं। इस फिल्‍म को कुमार आदर्श ने निर्मार्ण और  निर्देशन किया है और मुख्‍य भूमिकाओं में आलिया खान डार के साथ रितेश रघुवंशी और वृद्धि पटवा भी हैं। फिल्‍म की कहानी मदरसाओं में मौलाना द्वारा बाल यौन उत्‍पीड़न और उसका विरोध कर रही एक मुस्लिम युवती जोया की कहानी है। इस फिल्म का ट्रेलर ज़ी म्यूजिक कंपनी से रिलीज़ किया गया है ! फिल्‍म में आलिया खान डार जोया के किरदार में नजर आ रही हैं, जो कहती हैं – 'इस्‍लाम में गंदगी को दूर करने की तालीम दी जाती है, लेकिन जब मदरसे में ही गंदगी फैले तो उसका विरोध होना चाहिए। बच्‍चों के साथ होने वाले इस घिनौने कृत को समाज के सामने लाने की जरूरत है, जो इस फिल्‍म के जरिये जोया कर रही है। वो मुस्लिम होते हुए हिंदू एडवोकेट से प्‍यार तो करती है, लेकिन इस्‍लामिक समाज की जकड़नें में जकड़ कर उसकी शादी एक जाहिल मुसलमान से होती है। इस...