संदेश

15वें वित्त आयोग का कार्यकाल 30 नवम्बर तक बढ़ा

चित्र
नयी दिल्ली -  केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 15वें वित्त आयोग का कार्यकाल 30 नवम्बर, 2019 तक बढ़ाने की स्वीकृति दे दी है। इससे वित्त आयोग सुधार कार्यक्रमों को देखते हुए वित्तीय अनुमानों के लिए विभिन्न तुलना योग्य अनुमानों पर विचार कर सकेगा। राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 280 की धारा (1) तथा वित्त आयोग (विविध प्रावधान) अधिनियम, 1951 का उपयोग करते हुए 27 नवम्बर, 2017 को 15वें आयोग का गठन किया। आयोग को अपने कार्य क्षेत्र के आधार पर 1 अप्रैल, 2020 से प्रारंभ 5 वर्षों की अवधि के लिए 30 अक्टूबर, 2019 तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी थी। केंद्र सरकार द्वारा पिछले 4 वर्षों में किए गए प्रमुख वित्तीय/बजट सुधारों को ध्यान में रखते हुए आयोग का गठन किया गया है। इन सुधारों में योजना आयोग को समाप्त करना और उसकी जगह नीति आयोग लाना, गैर योजना तथा योजना व्यय के बीच भेद को समाप्त करना, बजट कैलेंडर एक महीना आगे बढ़ाना और पहली फरवरी को नया वित्त वर्ष प्रारंभ होने से पहले पूर्ण बजट पारित करना, जुलाई 2017 से वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) लागू करना, उधारी तथा वित्तीय घाटा उपाय के साथ नया एफआरबीएम ढांचा बनाना शामिल ह...

बांग्लादेश से 32 भारतीय नौकाओं को स्वदेश लाया गया

चित्र
बांग्लादेश कोस्ट गार्ड के जहाज मंसूर अली और साधिनी बांग्ला ने भारतीय नौकाओं को अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा तक मार्गरक्षण किया और इन्हें आईसीजी के जहाज विजय तथा अनमोल को औपचारिक रूप से सौंप दिया। मछुआरों के साथ नौकाओं को काकद्वीप समुद्र तट लाया जहां उन्हें राज्य मत्स्य प्राधिकरण के हवाले कर दिया गया। नयी दिल्ली -बांग्लादेश कोस्ट गार्ड के साथ सम्मिलित ऑपरेशन के तहत भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) द्वारा 516 मछुआरों सहित 32 भारतीय नौकाओं को सफलतापूर्वक स्वदेश लाया गया। बंगाल की खाड़ी में खराब मौसम के कारण भारतीय नौकाएं समुद्र में फंस गई थी। भारतीय नौकाओं ने अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा से 135 किलोमीटर दूर बांग्लादेश के पायरा पोर्ट में शरण ली थी। बांग्लादेश कोस्ट गार्ड ने यह नेक कार्य ऐसे समय में किया है जब बांग्लादेश कोस्ट गार्ड का प्रतिनिधिमंडल कोलकाता में भारत के साथ वार्षिक जोनल/क्षेत्रीय कमांडर बैठक प्रक्रिया में है। बांग्लादेश कोस्ट गार्ड/नौसेना जहाज/हवाई जहाज बांग्लादेश समुद्री सीमा में शेष 24 भारतीय मछुआरों की खोज कर रही है। इसके अतिरिक्त भारतीय तटरक्षक बल के जहाज और हवाई जहाज भी पश्चिम...

अतुल्य भारत अभियान पाटा स्वर्ण पुरस्कार 2019 का विजेता बना

चित्र
पर्यटन मंत्रालय अतुल्य भारत ब्रांड के तहत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक वर्ष मीडिया अभियान चलाता है। इस अभियान को टेलीविजन, प्रिंट, डिजिटल और सोशल मीडिया में दिखाया जाता है। नयी दिल्ली - पर्यटन मंत्रालय ने 2018-19 के दौरान अतुल्य भारत “फाइंड द इन्क्रेडेबल यू” अभियान विश्व स्तर पर जारी किया था। इस अभियान को पाटा (पैसेफिक-एशिया ट्रैवल एसोसिएशन) स्वर्ण पुरस्कार 2019 का विजेता घोषित किया गया है। इस वर्ष के लिए 78 संगठनों से 198 आवेदन प्राप्त हुए थे। अभियान को आगे बढ़ाने के लिए अतुल्य भारत 2.0 अभियान को सितंबर, 2017 में लांच किया गया था। इस अभियान की मुख्य विशेषता संभावित बाजार को ध्यान में रखते हुए कंटेंट निर्माण करना था। अभियान 2.0 के तहत मंत्रालय के द्वारा पांच नए टेलीविजन कमर्शियल का निर्माण किया गया, जिन्हें टेलीविजन, डिजिटल और सोशल मीडिया पर पूरे विश्व में प्रसारित किया गया।  योगः           “रेसट्रैक का योगी” आरोग्यः        “श्रीमान और श्रीमती जोंस का पुनर्जीवन” विलासिताः       “...

ताहिर कमाल खान का गाना 'एक वारी हां कर दे' रिलीज

चित्र
यह एक रोमांटिक गाना है, जो सबों को बेहद पसंद आयेगा। खासकर यूथ को यह गाना खूब आकर्षित करने वाला है। 'एक वारी हां कर दे' में एक पंजाबी मिठास है, जो श्रोताओं और दर्शकों को खूब भाने वाला है।   मुंबई -अभिनेता ताहिर कमाल खान का एक बेहद खूबसूरत ट्रैक 'एक वारी हां कर दे' रिलीज कर दिया गया, जिसके बाद से यह वायरल होना शुरू हो चुका है। इस मौके पर मुस्‍ताक खान, अरविंदर सिंह, नत्‍था, मुबीन सौदागर, राजकुमार कन्‍नौजिया, अली खान, दिलीप सेन, अरूण बक्‍शी, बीरबल समेत फिल्‍म इंडस्‍ट्री के अन्‍य कलाकार भी मौजूद रहे।    इस पंजाबी गाने में ताहिर कमाल खान के साथ आलम और राजू भी नजर आ रहे हैं। इस गाने को बिक्रमजीत रांझा ने गाया भी है और इसका खूबसूरत संगीत भी उन्‍होंने ने ही दिया है, जो बेहद कर्णप्रिय है। यह गाना एसआरके म्‍यूजिक के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।    'एक वारी हां कर दे' गाने को रिलीज करते हुए मुस्‍ताक खान ने ताहिर कमाल खान और बिक्रमजीत रांझा को बधाई दी और गाने की सक्‍सेस की कामना की। उन्‍होंने कहा कि यह एक रोमांटिक गाना है, जो सबों को बेहद पसंद आयेगा। खासकर यूथ को यह ...

सावन महोत्सव में वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन का सम्मान

चित्र
रायपुर , सांस्कृतिक विवेकानंद उत्कर्ष परिषद रायपुर द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय आटिडोरियम साईंस कालेज परिसर रायपुर में आयोजित सावन महोत्सव कार्यक्रम में वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन छ.ग. का सम्मान सांस्कृतिक एवं सेवा के क्षेत्र में उत्कृट कार्य के लिये किया गया ।   कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव, महापौर प्रमोद दुबे , विधायक श्रीमती अनिता शर्मा, श्रीमती दीप्ति दुबे दी के द्वारा प्रदत्त सम्मान के अवसर पर महिला विंग अध्यक्ष नमिता शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द ओझा, राष्ट्रीय महासचिव गुणानिधि मिश्रा, संभागीय अध्यक्ष नितिन कुमार झा, युवा विंग अध्यक्ष अविनय दुबे, महासचिव सुमन मिश्रा, उपाध्यक्ष संगीता शर्मा, सचिव अर्चना तिवारी, सचिव पुष्पलता त्रिपाठी, अभिषेक त्रिपाठी ,अनामिका व वैभव आदि प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे । फेडरेशन ने इस सम्मान के लिये सांस्कृतिक विवेकानंद उत्कर्ष परिषद रायपुर अध्यक्ष - सौरभ तिवारी एवं सचिव श्रीमती दीप्ति दुबे जी के प्रति आभार व्यक्त किया है.

संगीत नाटक अकादमी : वर्ष 2018 के लिए उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्‍कारों की घोषणा

चित्र
उस्‍ताद बिस्मिल्‍लाह खां युवा पुरस्‍कार में 25,000 रुपये की नकद राशि दी जाती है। ये पुरस्‍कार संगीत नाटक अकादमी के अध्‍यक्ष द्वारा एक विशेष समारोह में प्रदान किए जाएंगे।    नयी दिल्ली - संगीत नाटक अकादमी, संगीत, नृत्‍य और नाटक की राष्‍ट्रीय अकादमी है। यह देश में कला प्रदर्शन का शीर्ष निकाय है। गुवाहाटी, असम में आयोजित सामान्‍य परिषद की बैठक में उस्‍ताद बिस्मिल्‍लाह खां युवा पुरस्‍कार, 2018 के लिए भारत के उन 32 (एक संयुक्‍त पुरस्‍कार सहित) कलाकारों का चयन किया है, जिन्‍होंने कला प्रदर्शन के अपने-अपने क्षेत्रों में युवा प्रतिभाओं के रूप पहचान बनाई है। उस्‍ताद बिस्मिल्‍लाह खां युवा पुरस्‍कार कला प्रदर्शन के विविध क्षेत्रों में उत्‍कृष्‍ट युवा  प्रतिभाओं की पहचान करने, उन्‍हें प्रोत्‍साहन देने और उन्‍हें जीवन में शीघ्र राष्‍ट्रीय मान्‍यता देने के उद्देश्‍य से 40 वर्ष से कम आयु के कलाकारों को प्रदान किया जाता है। इससे इन कलाकारों को अपने चुने हुए क्षेत्रों में अधिक प्रतिबद्धता और समर्पण से काम करने में मदद मिलती है। पुरस्‍कारों के लिए चुने गए कलाकारों के नाम इस प्रकार है...

संगीत नाटक अकादमी फैलोशिप (अकादमी रत्न) और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कारों (अकादमी पुरस्कार) की घोषणा

चित्र
अकादमी पुरस्‍कार 1952 से दिया जा रहा है। यह सम्‍मान न केवल उत्‍कृष्‍टता और उपलब्धियों के सर्वोच्‍च मानक का प्रतीक है, बल्कि निरंतर व्‍यक्तिगत कार्य और योगदान को मान्‍यता प्रदान करता है। अकादमी फैलो को 3,00,000 रुपये और अकादमी पुरस्‍कार के रूप में ताम्रपत्र और अंगवस्‍त्रम के अलावा 1,00,000 रुपये दिये जाते हैं। नयी दिल्ली - संगीत नाटक अकादमी की आम परिषद, राष्‍ट्रीय संगीत, नृत्‍य और ड्रामा अकादमी, ने गुवाहाटी, असम में हुई अपनी बैठक में 4 जानी-मानी हस्तियों जा‍किर हुसैन, सोनल मानसिंह, जतिन गोस्‍वामी और के.कल्‍याण सुन्‍दरम पिल्‍लै को सर्वसम्‍मति से संगीत नाटक अकादमी फैलोशिप (अकादमी रत्न) के लिए चुना है। अकादमी की फैलोशिप बेहद प्रतिष्ठित मानी जाती है, जो‍ किसी भी समय 40 सदस्‍यों तक सीमि‍त रहती है। उपरोक्‍त चार हस्तियों के चयन से वर्तमान में संगीत नाटक अकादमी के फैलो की संख्‍या 40 है। आम परिषद ने वर्ष 2018 के लिए संगीत, नृत्‍य, थियेटर, परम्‍परागत/लोक/जनजातीय संगीत/ नृत्‍य/ थियेटर, कठपुतली नचाने और अदाकारी के क्षेत्र में सम्‍पूर्ण योगदान/छात्रवृत्ति के लिए 44 कलाकारों का संगीत नाटक अकादमी पुर...