4th.AIMC में देश-विदेश के प्रख्यात मीडियाकर्मी व शिक्षक होंगे शामिल
इनमे नामी पत्रकार पी साईनाथ, हिंदुस्तान टाइम्स डिजिटल मीडिया के ग्रुप संपादक नीलांजना झा, एनडीटीवी की एक्सिक्यूटिव एडीटर निधि कुलपति सोनेट ग्रुप के प्रबंध संचालक और जर्मनी के डॉक् रिसर्च इंस्टिट्यूट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पूरन सी पांडेय, यूनिसेफ राजस्थान की मुखिया इसाबेल बोर्डम सेवड़े, बीबीसी वर्ल्ड सर्विस भारतीय भाषाओ की मुखिया रूपा झा, आईआईएमसी के पूर्व महानिदेशक के जी सुरेश, इंक्लूसिव मीडिया फॉर चेंज के निदेशक डॉ विपुल मुद्गल सहित कई विश्वविद्यालयों के कुलपति, वरिष्ट मीडिया कर्मी अकादमिक प्रोफेसर और शोधकर्ता भाग लेंगे। केंद्र और राज्य सरकार के कई मंत्री भी विभिन्न सत्रों को सम्बोधित करेंगे। उदयपुर । चौथी आल इंडिया मीडिया कांफ्रेंस {4th.AIMC} इस बार मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में 27 से 29 सितम्बर को उदयपुर में आयोजित होगी। इस कांफ्रेंस मे 8 देशों के प्रतिभागियों के साथ ही देश के प्रसिद्ध पत्रकार, मीडिया शिक्षक एवं कॉर्पोरेट कम्युनिकटर्स भाग लेंगे। यह कांफ़्रेंस मीडिया एडवोकेसी के लिए कार्यरत लोक संवाद संस्थान, मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय...