संदेश

इसरो ने विक्रम साराभाई पत्रकारिता पुरस्कार की घोषणा की

चित्र
पुरस्कारों की दो श्रेणियां हैं, जिनमें पहली श्रेणी के अंतर्गत दो पत्रकारों या प्रिंट मीडिया के स्वतंत्र पत्रकारों को 5,00,000 रुपये नकद, एक पदक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। नामांकित उम्मीदवारों का आकलन वर्ष 2019 से 2020 के दौरान भारत में हिंदी, अंग्रेजी या क्षेत्रीय भाषाओं में प्रकाशित लोकप्रिय पाक्षिक पत्रिकाओं, विज्ञान पत्रिकाओं या पत्रिकाओं में छपे लेखों या सफलता की कहानियों के आधार पर किया जाएगा। नयी दिल्ली - भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक डॉ विक्रम साराभाई के शताब्दी वर्ष समारोह के रूप में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने पत्रकारिता में दो श्रेणियों के पुरस्कारों की स्थापना की है। इसरो ने अंतरिक्ष विज्ञान, अनुप्रयोगों और अनुसंधान के क्षेत्र में सक्रिय योगदान देने वाले पत्रकारों को मान्यता देने और पुरस्कृत करने के लिए "अंतरिक्ष विज्ञान,प्रौद्योगिकी और अनुसंधान में विक्रम साराभाई पत्रकारिता पुरस्कार" की घोषणा की है। इन पुरस्कारों के लिए नामांकन पत्रकारिता का अच्छा अनुभव रखने वाले समस्त भारतीयों के लिए खुला है। इसरो का कहना है कि इन पुरस्कारो...

ओडिशा एवं पश्चिम बंगाल के आसपास भयंकर बारिश की चेतावनी

चित्र
ओडिशा और छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटों के दौरान ज्यादातर स्थानों पर हल्की से सामान्य वर्षा, जबकि कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा तथा इक्का-दुक्का स्थानों पर बेहद भारी (≥ 20 सेंटीमीटर) वर्षा होने की संभावना है। इसी अवधि के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर हल्की से सामान्य वर्षा और इक्का-दुक्का स्थानों पर भारी से बहुत भारी तथा बेहद भारी वर्षा होने की संभावना है नयी दिल्ली - उत्‍तरी ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों से दूर बंगाल की खाड़ी के उत्‍तर-पश्चिम में बना विक्षोभ पश्चिमोत्तर की ओर बढ़ गया और तीव्र होकर उसी क्षेत्र में गहन विक्षोभ बन गया। लगभग उत्तर की ओर बढ़ते हुए यह उसी क्षेत्र में बालासोर (ओडिशा) के लगभग 65 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व  और और दीघा (पश्चिम बंगाल) के तकरीबन 60 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण-पूर्व में 21.1 0   अक्षांश और 87.4 0   के निकट केन्द्रित हो गया। इसके शुरूआत में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने तथा उत्तरी ओडिशा-पश्चिम बंगाल तटों को पार करने तथा बालासोर के उत्तर के निकट पहुंचने और उसके बाद और ज्यादा उत्तर-पश्चिम की ओर...

महाराष्ट्र और कर्नाटक में बाढ़ राहत एवं बचाव अभियान तेज, सेना ने संभाली कमान

चित्र
नयी दिल्ली - पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश और बड़े जलाशयों से पानी छोड़े जाने के कारण महाराष्ट्र और कर्नाटक में बाढ़ की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। भारतीय सेना महाराष्ट्र और कर्नाटक के अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव अभियान चलाने में मदद कर रही है।  सेना की 16 कॉलम और 12 इंजीनियर टॉस्क फोर्स के लगभग 1000 जवानों को कर्नाटक के बेलगाम, बगलकोट और रायचूर और महाराष्ट्र के रायगढ़, कोल्हापुर और सांगली जिले में बाढ़ राहत अभियानों के लिए तैनात किया गया है। अभी तक लगभग 500 लोगों को बचाया गया है। उन्हें चिकित्सा सहायता दी गई है और खाने के पैकेट उपलब्ध कराए गए हैं। सेना के जवान इस समय रायगढ़ जिले के बीरवाड़ी और आसनकोली गावों में मौजूद हैं। इस गांवों में 1200 से 1300 लोग फंसे हुए बताए जा रहे हैं। इस क्षेत्र में खराब मौसम और लगातार हो रही बारिश को बावजूद एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर गांव के लोगों को सुरक्षित निकालने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं।

लाभार्थियों के लिए PMAY [ U ] पुरस्कारों की स्थापना

चित्र
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)-पीएमएवाई(यू)-मिशन ने शहरी क्षेत्रों में लगभग 112 लाख मकानों की मांग के विपरीत 85 लाख से अधिक मकानों की मंजूरी देकर एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। इनमें से लगभग 50 लाख मकान निर्माण की विभिन्न अवस्थाओं पर है और 26 लाख से ज्यादा मकान पहले ही बनकर तैयार हो चुके हैं। नयी दिल्ली - आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने राज्यों/संघ शासित प्रदेशों, शहरी स्थानीय निकायों और लाभार्थियों के योगदान को मान्यता प्रदान करने के लिए पहली बार लाभार्थियों के लिए पीएमएवाई(यू) पुरस्कारों की स्थापना की है। लाभार्थियों के लिए इस विशेष पुरस्कार से राज्यों/संघ शासित प्रदेशों के लाखों लोगों के लिए आवास के सपने को साकार करने के लिए उत्साहित होने और साथ ही लाभार्थियों को टिकाउ पद्धतियों का उपयोग कर अपने मकान खूबसूरती से बनाने के लिए भी प्रोत्साहित करने की संभावना है। विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कारों के लिए चयन की प्रक्रिया को राज्यों/संघ शासित प्रदेशों द्वारा निर्माण की दिशो में हुई प्रगति को एमआईएस प्रणाली में अपलोड किए जाने से जोड़ कर पार...

छत्तीसगढ़ में विज्ञापन नियमावली 2019 लागू, वेबसाइट/न्यूज़ पोर्टल्स के लिए मापदंड तय

चित्र
रायपुर , राज्य शासन के जनसम्पर्क विभाग ने नये विज्ञापन नियम लागू कर दिये हैं। छत्तीसगढ़ राजपत्र में विज्ञापन संबधी नियमावली 2019 की अधिसूचना के प्रकाशन के साथ ही ये प्रभावशील हो गये हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप प्रिंट मीडिया में राज्य दर को पहले की दर की तुलना में दो गुना कर किया गया है। साथ ही डिजीटल माध्यम की उपयोगिता को देखते हुए न्यूज वेबसाईटों के लिए भी मापदंड तय कर दिये गये हैं। इसके अनुसार एक वर्ष की अवधि पूर्ण कर चुके वेबसाईटों को प्रति माह न्यूनतम दस हजार की यूनिक यूजर संख्या होने पर विज्ञापन दिये जाने पर विचार किया जा सकेगा। इसके लिए निर्धारित प्रपत्र में ऑनलाईन आवेदन लिया जायेगा। सोशल-मीडिया के विभिन्न माध्यमों में आवश्यकता के आधार पर विज्ञापन जारी किया जा सकेगा। विज्ञापन संबंधी नियमावली में प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया, सोशल मीडिया, न्यूज वेबसाईटों/न्यूज पोर्टलों के लिए स्पष्ट प्रावधान किया गया है।

युवा नेता ज़मीर ख़ान यूथ कांग्रेस के नजफगढ़ ज़िलाध्यक्ष मनोनीत 

चित्र
नई दिल्ली , दिल्ली के युवा नेता और द्वारका विधानसभा क्षेत्र के ज़मीनी कार्यकर्ता ज़मीर ख़ान को भारतीय राष्ट्रीय यूथ कांग्रेस का ज़िलाध्यक्ष चुना गया है । ज़मीर ख़ान के राजनीतिक जीवन की शुरुआत 2008 में एन एस यू आई के कैम्पस अध्यक्ष से हुई उसके बाद नजफगढ़ ज़िला के एन एस यू आई अध्यक्ष बने।   उसके बाद 2012 में आपने यूथ कांग्रेस के लिए द्वारका विधानसभा से चुनाव में जीत दर्ज करके और अधिक लोकप्रियता प्राप्त की और पांच साल तक इस पद पर बने रहे 2018 में आप दिल्ली प्रदेश यूथ कांग्रेस मे सचिव पद के लिए नियुक्त हुए और अब इनके राजनीतिक तथा सामाजिक प्रभाव को देखते हुए यूथ कांग्रेस के ज़िलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।   उल्लेखनीय है कि ज़मीर ख़ान क्षेत्र के हर अमीर ग़रीब युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं से जुड़े हुए हैं और ज़मीनी स्तर पर बहुत ही सराहनीय काम कर रहे हैं जिसकी वजह से ज़मीर ख़ान क्षेत्र के हर वर्ग के दिल में उचित स्थान तथा सम्मान रखते हैं ।

रियल लाइफ में, मैं किसी को आघात नहीं पहुंचाता-राकेश गिरी

चित्र
बिहार / सिवान ,भोजपुरी फिल्म में काम करने वाले राकेश गिरी से हुई बातचीत के दौरान अपने बारे में बताया कि डांसिंग गाना  खाली समय में करते हैं बाकी समय अपने एक्टिंग में व्यस्त रहता हूँ। भोजपुरी के चर्चित खलनायक अवधेश मिश्रा के साथ भी राकेश गिरी ने काम किया है। इनकी भोजपुरी फिल्म तेरे नाम -2, अनाड़ी ऑटो वाला, भगवा छत्रिय, कर्जा माई माटी जैसी फिल्मों में राकेश गिरी ने अपने अभिनय से दर्शकों के बीच अपनी अच्छी पहचान बनाई है.  भोजपुरी फिल्म "कर्जा माई माटी" की शूटिंग पूरी कर लौटे हैं राकेश गिरी ने इस फिल्म के बारे में बताया यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आएगी फिल्म बहुत जल्द आने वाली है।  इस फिल्म के डायरेक्टर  ए रहमान शैख और प्रोड्यूसर जगत नारायण प्रसाद फाइटर अमर पैथर कलाकार आदित्य मोहन निशा दुबे श्वेता सिंह ने अपने अपने किरदार निभाए है : राकेश गिरी ने बताया कि फिल्म "कर्जा माई माटी" मोतिहारी बेतिया जिले के विभिन्न लोकेशन पर शूटिंग हुई है फिल्म को लोगों को देखना चाहिए इस फिल्म में आदित्य मोहन , निशा दुबे की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आएगी मनोरंजन से भरपूर  फिल्म है....