आज जो मुकाम मिला है मेहनत और मजबूत इरादे की देन है-अभिनेता" के के गोस्वामी
गबरू,भूत अंकल टिंगू,और पप्पू पास हो गया,संकटमोचन महाबली हनुमान,भाभी जी घर पर हैं,शक्तिमान खली बली [ डबल रोल ],कमसिन : द अनटच्ड,ज्वाला,इश्क़ समंदर जैसे अनेक हिंदी / भोजपुरी फिल्मों में तथा टीवी सीरियल में के के गोस्वामी का अभिनय आप लोग देख चुके हैं.साथ ही आजकल धारावाहिक "बगल वाली जान मारेली" में, के के गोस्वामी की एक्टिंग की खूब चर्चा हो रही है। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले के के गोस्वामी ने अपनी कॉमेडी और अभिनय के बल पर खुद की एक अलग पहचान बना रखी है। अपने जीवन के बारे में बताते हैं बहुत संघर्षशील मेरा मुकाम रहा पर रात दिन अथक प्रयास से यह मुकाम हासिल किया है भोजपुरी / हिंदी फिल्म हो या कोई टीवी सीरियल के के गोस्वामी की कॉमेडी भूमिका और इनकी कद काठी निभाए दर्शकों को अपनी एक्टिंग से लोटपोट करते रहते हैं. वह कहते हैं चाहे रोल कुछ भी बस हुनर हो तो वह पर्दे पर खूब सराही जाती है एक अच्छे कलाकार की यही प्रतिभा होती है। जो सीन, जो कॉमेडी मिले उसमें डूब कर वास्तविक जिंदगी की तरह कैमरे के सामने पेश करे। अपने जीवन के बारे में बताते हैं कि बहुत संघर्ष और अथक प्रयास से यह...