संदेश

AAP विधायक आदर्श शास्त्री ने किया पाॅकेट-8 पुल का उद्घाटन 

चित्र
नई दिल्ली , द्वारका विधानसभा स्थित वार्ड नंबर 30 के डीडीए पाॅकेट-8  नसीर पुर द्वारका सैक्टर 1 ए में नाले के पुल का उद्घाटन  विधायक आदर्श शास्त्री ने सैंकड़ों लोगों तथा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में किया । उल्लेखनीय है कि आदर्श शास्त्री पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पौत्र हैं और द्वारका विधानसभा से आम आदमी पार्टी विधायक हैं  । द्वारका विधानसभा में केजरीवाल सरकार की और से निरंतर कुछ न कुछ नया काम हो रहा है जैसे कैमरे , पानी की लाईन, सीवर, सड़क तथा पेंशन के कार्य ज़ोरों पर चल रहे हैं । केजरीवाल की सरकार से लोग काफी ख़ुश नज़र आए लोगों ने बताया कि बिजली माफ़, पानी माफ़, बस में महिलाओं के लिए भी अब फ्री, तीर्थयात्रा योजना, सी सीसीटीवी कैमरे ,पानी , सड़क आदि हम बहुत ख़ुश हैं । पुल के उद्घाटन समारोह का संचालन पत्रकार इरफ़ान राही तथा तबस्सुम ने किया।  समारोह का संयोजन शशि त्यागी, रियाज़ अहमद अंसारी पप्पू, गुफरान अहमद मन्सूरी, नज़ीर,अज़ीज़,ख़लील ख़ान, सलीम भाई, अशोक भारद्वाज  इत्यादि रहे । इस अवसर पर कवि पत्रकार इरफ़ान राही की काव्य संग्रह ...

राष्ट्रीय बाल साहित्य संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह

चित्र
भीलवाड़ा । यहाँ बालवाटिका एवं विनायक विद्यापीठ के संयुक्त तत्वावधान में 23वीं राष्ट्रीय बालसाहित्य संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का विद्यापीठ परिसर में शुभारंभ हुआ। समारोह में 'मूल्यपरक शिक्षा और हिंदी बालसाहित्य' विषय पर आयोजित संगोष्ठी में साहित्य/कलाकर्मी दिल्ली के किशोर श्रीवास्तव सहित अनेक वक्ताओं ने बाल साहित्य की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की। समारोह के अध्यक्ष और राष्ट्रकिंकर के संपादक विनोद बब्बर ने मूल्य परक शिक्षा और बाल साहित्य पर चर्चा के अलावा गाँधी जयन्ति के संदर्भ में गाँधी के राजनैतिक एवं व्यवहारिक जीवन की उत्कृष्ट व समसामयिक व्याख्या कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। बाल वाटिका के संपादक भैरूलाल गर्ग ने धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यापीठ प्रमुख  देवेंद्र कुमावत ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन श्रीमती रेखा लोढ़ा ने किया। इस अवसर पर नेपाल सहित देश के अनेक राज्यों से बाल साहित्यकार उपस्थित थे। शाम को एक बाल काव्य गोष्ठी और अगले दिन नवरात्रि पर्व पर विद्यापीठ की बालिकाओं द्वारा आरती और मनमोहक डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया गया।

प्लास्टिक के विरूद्ध 2 करोड़ लोग इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं

चित्र
नयी दिल्ली - दिल्‍ली साइक्लि‍स्‍ट प्‍लॉग रन आरंभ किया। एक वीडियो जिसमें 'गूगल मानचित्रों पर एसबीएम टॉयलट' पहल को दर्शाया गया, जो निकटतम आधुनिक शौचालय का पता लगाने में उपयोगकर्ताओं की सहायता करता है, भी इस अवसर पर लांच किया गया। अभी तक 2300 नगरों में गूगल मानचित्रों पर कुल 57000 आधुनिक शौचालयों को लाइव किया गया है और यह संख्‍या आने वाले दिनों में और बढ़ेगी। मंत्रालय के सक्रिय सहयोग के साथ यूनाइटेड वे ऑफ इंडिया एवं गो नेटिव द्वारा भारत वर्ष के 50 नगरों में इंडिया प्‍लॉग रन का भी आयोजन किया जा रहा है। इंडिया गेट पर प्‍लॉगिंग ड्राइव में इंडिया गेट के आसपास तीन किलोमीटर के भूभाग को कवर किया गया। आवास एवं शहरी मामले, नागरिक उड्डयन राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती का समारोह मनाने के लिए इंडिया गेट के राजपथ लॉन पर स्‍वच्‍छ ही सेवा इंडिया प्‍लॉग रन आरंभ किया। इस समारोह का उद्देश्‍य प्‍लास्टिक अपशिष्‍ट के नुकसानदायक प्रभावों पर जागरूकता का प्रसार करना और सिंगल यूज प्‍लास्टिक (एसयूपी) के उन्‍मूलन के लिए नागरिकों का समर...

छात्रों ने दो गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए

चित्र
नयी दिल्ली - पहला विश्‍व रिकॉर्ड 'एक स्‍थान पर सबसे अधिक संख्‍या में पर्यावरण संबंधी स्थिरता के सबक' के वर्ग में था। इस विश्‍व रिकॉर्ड में लगभग 5000 बच्‍चों ने भाग लिया। दूसरा रिकॉर्ड 'सबसे बड़ी संख्‍या में सोलर लैंप की असेम्‍बली और लाइटिंग' से संबंधित था। इस रिकॉर्ड में प्रतिभागियों की संख्‍या 5000 से अधिक थी और सही संख्‍या जल्‍द ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड के अधिकारियों द्वारा जारी की जाएगी, जो कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थे। महात्‍मा गांधी को उनकी 150वीं जयंती पर एक विशेष श्रद्धांजलि में, दिल्‍ली एवं राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र के युवा छात्रों ने दो विश्‍व रिकॉर्ड बनाए। कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि केन्‍द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने सभी छात्रों को बधाई दी और कहा कि उन्‍होंने अपने हाथों और हृदय से एक सोलर लैंप बनाया है। उन्‍होंने अपने जीवनकाल के दौरान कम से कम सात पेड़ रोपने के द्वारा खुद का ऑक्‍सीजन बैंक बनाने की भी अपील की। मंत्री ने इस तथ्‍य पर प्रसन्‍नता जताई कि 79 देश अंतर्राष्‍ट्रीय सौर गठबंधन के सदस्‍य बन चुके हैं। जावडेकर ने सभी छात्रों को पर्यावरण को नुकसान ...

नाटक ~ "ये रिश्ता" का सफल मंचन

चित्र
नई दिल्ली अभिकल्प के  तत्वाधान मे नाटक "ये रिश्ता"   का लोक कला मंच के सभागार नई दिल्ली मे सफलता पुर्वक मंचन  किया गया। मुंशी प्रेमचंद की कहानी भूत पर आधारित इस नाटक मे मानवीय रिश्तो की मर्यादा को बनाए रखने पर ताना बाना बुना गया है।   अपने शसक्त अभिनय से  कलाकारों ने नाटक को जीवन्त बना दिया।    नाटक मे दर्शाया गया है कि वकील सीता नाथ को चार बेटे है और बेटी न होने का ग़म है। बेटी की कमी को पुरा करने के इरादे से वो अपनी चार साल की छोटी सी साली को ही बेटी करके पालने का निश्चय करता है और उसे बहुत प्यार से पालता भी है किंतु समय बीतने के साथ और उसकी पत्नी के देहांत के बाद वकील साहब की नियत मे फर्क आ जाता है वो लड़की भी अब जवान हो गई थी  वकील साहब अब उसी लड़की से शादी कर लेते है जिसे कभी वो इस घर मे बेटी बना कर लाये थे।   यहाँ रिश्तों मे अनर्थ महान लेखक मुंशी प्रेमचंद भी कैसे होने देते। वकील साहब की पत्नी की आत्मा उसे झंझोर कर रख देती है और उसे अपनी गलती का अहसास होता है। बाबू भाई, बंसी धमेजा रानी भम्भानी, गिरीश चावला , योगीता वासवानी तथा कविता आन...

लाल देश के लाल थे

चित्र
    लेखिका >सुषमा भंडारी लाल बहादुर शास्त्री      थे गुदड़ी के लाल।      भारत रत्न मिला उन्हे       कर दिया उँचा भाल।।  लाल देश के लाल थे      जाने ये संसार।      जय जवान जय किसान       नारा दिया अपार।।  गुदड़ी के इस लाल ने      ऐसा किया कमाल।       सच्चाई के रास्ते      बने देश की ढाल।।  जन्मोत्सव की ये घड़ी       आये बारम्बार।       दो अक्टूबर मना रहा       सारा ये संसार।।

सत्य अहिंसा का हमें सिखलाया था पाठ

चित्र
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के 150 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष में दोहे  लेखिका >सुषमा भंडारी सत्य-स्वच्छता से हुआ बापू तेरा नेह। चली अहिंसा राह पर तेरी हल्की देह ।। बापू के व्यक्तित्व- सा मिला न कोई और । तेरे कारण ही मिली  स्वदेशी ये ठौर।। हाथों से  धोती बुनी किया देश का मान । खादी के सम्मान से विश्व हुआ हैरान ।। पग- पग सिखलाया हमें राघव राजा राम। शतकों तक यूँ ही रहे बापू तेरा नाम।। राष्ट्रपिता बापू तेरा जन्मोत्सव है आज। स्वच्छता ही सेवा सही किया सदा आगाज।। जब तक जीवित तुम रहे रहे सदा अनमोल। भर स्वदेशी चेतना दी आजादी घोल।। सत्य अहिंसा का हमें सिखलाया था पाठ। वर्ष हुये हैं डेड़ सौ स्वच्छ भारत के ठाठ। ।