संदेश

J&K तथा लद्दाख के 4.5 लाख कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के सभी भत्‍तों का लाभ 31अक्‍टूबर से

चित्र
नयी दिल्ली - केंद्र सरकार ने जम्‍मू कश्‍मीर संघ क्षेत्र तथा लद्दाख संघ क्षेत्र के सरकारी कर्मचारियों को अन्‍य संघ क्षेत्रों के कर्मचारियों के बराबर सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप सभी वित्‍तीय सुविधाएं दिये जाने का आश्‍वासन दिया था। भारत सरकार के इस निर्णय का लाभ 4.5 लाख सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा जो कि अभी मौजूदा जम्‍मू कश्‍मीर राज्‍य में कार्यरत हैं और 31 अक्‍टूबर 2019 को इन दोनों संघ क्षेत्रों के कर्मचारी हो जायेंगे।   मौजूदा जम्‍मू कश्‍मीर राज्‍य में कार्यरत 4.5 लाख सरकारी कर्मचरियों को सातवें वेतन आयोग की अंगीकृत सिफारिशों के अनुरूप सभी भत्‍ते जैसे  चिल्‍ड्रेन एजूकेशन अलाउयन्‍स, हॉस्‍टल अलाउयन्‍स, ट्रान्‍सपोर्ट अलाउयन्‍स, लीव ट्रेवल कन्‍सेशन (LTC), फिक्‍सड मेडिकल अलाउयन्‍स  आदि दिए जाने पर सालाना अनुमानित खर्च लगभग 4800 करोड़ रूपये आएगा इस आश्वासन के अनुरूप, 31 अक्‍टूबर, 2019 से अस्तित्‍व में आने वाले जम्‍मू कश्‍मीर तथा लद्दाख संघ क्षेत्रों के सभी सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के सभी भत्‍ते प्रदान करने के प्रस्‍ताव...

50th.IFFI दो स्‍थानों पर 14 फिल्‍में प्रदर्शित की जाएंगी

चित्र
गोवा - 21 नवम्‍बर से 27 नवम्‍बर 2019 तक दो स्‍थानों – जौगर्स पार्क, एल्टिनहो, पणजी तथा मीरामर बीच, पणजी पर फिल्‍मों का प्रदर्शन किया जाएगा। जौगर्स पार्क में कॉमेडी पर आधारित फिल्‍मों का प्रदर्शन होगा जबकि मीरामर बीच में भारतीय पैनोरमा वर्ग के कुछ चुनिंदा फिल्‍मों का प्रदर्शन किया जाएगा। फिल्‍मों का प्रदर्शन सभी के लिए खुला रहेगा और इसके लिए किसी पंजीयन की आवश्‍यकता नहीं होगी। प्रवेश सभी के लिए नि:शुल्‍क है।50वें भारत-अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ने थीम पर प्रदर्शित होने वाली फिल्मों की सूची जारी कर दी है। भारत-अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव (आईएफएफआई), गोवा 20 से 28 नवम्‍बर, 2019 तक अपनी स्‍वर्ण जयंती मना रहा है। प्रत्‍येक वर्ष आईएफएफआई सिनेमा प्रेमियों के लिए खुले में फिल्‍मों का प्रदर्शन करता है।         50वें आईएफएफआई के तहत प्रदर्शित की जाने वाली फिल्‍में द जॉय ऑफ सिनेमा थीम पर आधारित हैं। भारतीय पैनोरमा वर्ग में दर्शकों के लिए कॉमेडी फिल्‍मों का प्रदर्शन किया जायेगा।   जौगर्स पार्क , एल्टिनहो में प्रदर्शित किए जाने वाली फिल्‍में - चल...

 इस बार देश भर में दिवाली पर बाज़ार नहीं सजेंगे

चित्र
दिवाली के त्यौहार पर अच्छे व्यापार की उम्मीद में व्यापारियों के पास सामान के स्टॉक का अम्बार लगा हुआ है लेकिन देश के सभी बाज़ारों में बेहद निराशा का माहौल है,त्योहारी बिक्री की कोई गहमा गहमी नहीं है और त्योहारों के होते हुए भी सभी प्रमुख खुदरा एवं थोक बाजार पूरी तरह सुनसान पड़े हैं  प्रतिवर्ष देश में लगभग 45 लाख करोड़ का कारोबार होता है जिसमें से लगभग 6 लाख करोड़ रुपए का व्यापार केवल दिवाली के त्योहारी सीज़न में होता है ।  देश   में   दिवाली   को   सबसे   बड़ा   त्यौहार   माना   जाता   है   और   व्यपारियों   के ...

भारतीय वैश्य महासंघ ने मां लक्ष्मी व महाराजा अग्रसेन की आरती तथा देश की उन्नति के लिए प्रार्थना की

चित्र
देहरादून -भारतीय वैश्य महासंघ महानगर देहरादून द्वारा दीपावली के पावन पर्व पर गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी दीपावली महोत्सव  का भव्य कार्यक्रम ब्लेसिंग फार्म पथरी बाग देहरादून में आयोजित किया गया जिसमें मां लक्ष्मी की महा आरती के साथ ही महाराज अग्रसेन जी की जीवनी का सजीव चित्रण मुंबई से आए कलाकारों द्वारा लाइट एंड साउंड के माध्यम से दिव्य, अनूठा, अद्भुत एवं आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन जी एवं कुलदेवी मां लक्ष्मी जी के चित्र के सम्मुख सर्वश्री विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल, संरक्षक नरेश बंसल, राजेंद्र गोयल विनोद गोयल, विवेक अग्रवाल,पदाधिकारियों व अतिथियों आदि ने दीप किया,कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने से पूर्व ही अतिथियों व वैश्य समाज ने माता लक्ष्मी देवी जी एवं महाराज अग्रसेन जी के चित्र के सम्मुख सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया तथा मातृशक्ति द्वारा आने वाले समस्त अतिथियों के मस्तक पर  सुगंधित चंदन का तिलक किया गया।  मुंबई बॉलीवुड से आए लगभग 31 प्रख्यात कलाकारों ने स्टेज पर बड़ी स्क्रीन के सम्मुख ...

सर्व ब्राह्मणों की व्यवसायिक टेलीफोन डायरेक्टरी शीघ्र प्रकाशित साथ ई-डायरेक्ट्री  

चित्र
छत्तीसगढ़ - सर्व ब्राह्मणों की टेलीफोन डायरेक्टरी बनाने जा रहे है जिसमें सभी ब्राह्मणों को एकजुटता व समाज को जोड़ने मे सहायक होगी। सभी ब्राह्मणों को एक सूत्र में जोड़ना है जिसके लिए अत्यंत आवश्यक है । युवा ब्राह्मणों की प्राथमिकता आज व्यवसाय हो गई है। व्यवसाय की उन्नति के लिये व्यवसायिक संबंध स्थापित होना अति आवश्यक है। विप्र-बन्धु नेटवर्क इस कमी की पूर्ति करते हुए ब्राह्मणों के व्यवसाय को बढ़ाने में भागीदार बनेगा। विप्र-बन्धु नेटवर्क के माध्यम से ब्राह्मणों की व्यवसायिक डायरेक्ट्री निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ करने का शुभारंभ हो चुका है l लम्बे समय से लंबित व्यवसायिक डायरेक्ट्री निर्माण के उद्देश्य को ब्राह्मणों के हित में है । वी.बी.एन. युवा ब्राह्मणों के व्यवसायों को नि:शुल्क संकलित कर समाजजनों के समक्ष एक नि:शुल्क डायरेक्ट्री के माध्यम से उपलब्ध करायेगा। साथ ही प्रदेशभर में यह कार्यक्रम शीघ्र ही प्रारंभ किया जायेगा। और डायरेक्ट्री के साथ ई-डायरेक्ट्री भी निर्माण करने की हमारी योजना है ताकि शासन की मंशा के अनुरूप ई-भुगतान को बढ़ावा देते हुए नगद प्रवाह को रोका जा सके। देश में विभिन्न...

"डिजिटल भारत डिजिटल संस्कृति" कार्यक्रम में सीसीआरटी ई-पोर्टल और यूट्यूब चैनल का उद्घाटन होगा

चित्र
नयी दिल्ली - भारत के अल्‍प ज्ञात स्थानों और उनकी ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी संस्कृति के अज्ञात पहलुओं का पता लगाने और समझने के लिए सीसीआरटी ने "अनटोल्ड टेल्स ऑफ इंडियाज़ सिटीज" श्रृंखला नाम से पुस्तकों का प्रकाशन शुरू किया है। जीवन सिंह ठाकुर द्वारा लिखित और सीसीआरटी द्वारा इस श्रृंखला में प्रकाशित 'देवास की सांस्कृतिक परम्परा' नामक इस पुस्तक का विमोचन केन्‍द्रीय मंत्री द्वारा किया जाएगा। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह आज 21 /10 /2019  को दिल्ली के द्वारका स्थित सीसीआरटी हेड क्वाटर में राष्ट्रीय सांस्कृतिक संसाधन और प्रशिक्षण केंद्र (संस्कृति मंत्रालय) द्वारा आयोजित “डिजिटल भारत - डिजिटल संस्कृत” कार्यक्रम में भाग लेंगे। भारत को एक नए डिजिटल शिखर पर ले जाने और हमारी संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्रीय मंत्री सीसीआरटी ई-पोर्टल और यूट्यूब चैनल (रूट्स 2 रूट्स से सहायता के साथ) का उद्घाटन करेंगे। विभिन्न क्षेत्रीय संस्कृतियों का ज्ञान भारतीय परंपराओं की समझ उपलब्‍ध कराता है। सीसीआरटी ने इस उद्देश्य के साथ एक वृत्‍तचित्र ...

"ब्रिजिटल नेशन" पुस्तक ऐसे समय में प्रकाशित हुई है जब प्रौद्योगिकी सकारात्मक रूप से लाखों भारतीयों के जीवन को बदल रही है

चित्र
नयी दिल्ली - प्रधानमंत्री ने प्रौद्योगिकी द्वारा उत्‍पन्‍न की गई चुनौतियों को अवसरों में बदलने की आवश्यकता का उल्‍लेख करते हुए, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के निर्माण का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि पूरे डाक संगठन के लिए प्रौद्योगिकी द्वारा उत्‍पन्‍न व्यवधान को एक प्रौद्योगिकी सघन बैंकिंग प्रणाली में बदल दिया गया, जिससे डाक बैंक के माध्यम से लाखों लोग लाभान्वित हुए, जिसने 'डाकिया को बैंक बाबू' में बदल दिया। यह पुस्तक भविष्य का एक शक्तिशाली विज़न प्रस्तुत करती है जहां प्रौद्योगिकी और मानव परस्पर लाभकारी पारिस्थितिकी तंत्र में सह-अस्तित्व में हैं। यह पुस्‍तक तर्क प्रस्‍तुत करती है कि मानव श्रम के प्रतिस्थापन के रूप में प्रौद्योगिकी को स्वीकार करने की जगह, भारत इसका उपयोग अधिक रोजगार उत्पन्न करने के लिए एक सहायता के रूप में कर सकता है। अत्याधुनिक डिजिटल उपकरण आकांक्षाओं और उपलब्धियों के बीच एक सेतु का काम कर सकते हैं - इसलिए इसे 'ब्रिजिटल' नाम दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "ब्रिजिटल नेशन" पुस्तक का विमोचन किया और आयोजित एक कार्यक्रम में रतन टाटा को इसकी...