राष्ट्रपति ने प्रथम राष्ट्रीय कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) पुरस्कार प्रदान किए
नयी दिल्ली -"सीएसआर के जरिए इस तरह का योगदान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ट्रस्टीशिप दर्शन की सच्ची अभिव्यक्ति है। उन्होंने यह बात भी रेखांकित की कि इन पुरस्कारों की विशेष अहमियत है, क्योंकि इन्हें महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सीएसआर अब कुछ इस तरह से कारोबारी दर्शन का एक अभिन्न अंग बन गया है कि कंपनियां ऐसे कार्यकलाप भी करती हैं, जो महिलाओं, दिव्यांगजनों, ग्रामीण क्षेत्रों एवं झुग्गी–बस्तियों सहित गरीबों और जरूरतमंद लोगों को सीधे तौर पर लाभान्वित करते हैं"~ राष्ट्रपति राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चुनिंदा कंपनियों को राष्ट्रीय कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पुरस्कार प्रदान किए। राष्ट्रपति ने 'सीएसआर में उत्कृष्टता के लिए कॉरपोरेट पुरस्कार' और 'चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में सीएसआर का योगदान' नामक दो श्रेणियों में विजेता कंपनियों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सीएसआर पुरस्कारों के जरिए समाज में कंपनियों के उत्कृष्ट य...