संदेश

दिल्‍ली आदि महोत्‍सव 16 से 30 नवम्‍बर तक आयोजित होगा

चित्र
नयी दिल्ली - जनजातीय कार्य मंत्रालय के ट्राइफेड संगठन ने 'आदि महोत्‍सव-राष्‍ट्रीय जनजातीय उत्‍सव' के आयोजन की एक नई अवधारणा शुरू की है, ताकि महानगरों तथा राज्‍यों की राजधानियों के बाजारों तक जनजातीय उस्‍ताद शिल्‍पकारों और महिलाओं की सीधी पहुंच हो सकें। मौजूदा वित्‍त-वर्ष के दौरान ऐसे 26 उत्‍सवों की योजना तैयार की गई है। इनमें से आठ उत्‍सव शिमला, ऊटी, लेह-लद्दाख, विशाखापत्‍तनम, नोएडा, इंदौर, पुणे और भुवनेश्‍वर में आयोजित हो चुके हैं। इनमें लगभग 900 जनजातीय शिल्‍पकारों ने हिस्‍सा लिया और 5 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री हुई। इस उत्‍सव में 27 राज्‍यों से एक हजार से अधिक जनजातीय शिल्‍पकार और कलाकार हिस्‍सा लेंगे। इस दौरान देश के 20 राज्‍यों की संस्‍कृति तथा जनजातीय रिवाजों, उत्‍सवों, मार्शल-ऑर्ट आदि का प्रदर्शन किया जायेगा। दिल्ली आदि महोत्सव 16 से 30 नवम्बर बीच दिल्ली-हाट,आईएनए में आयोजित होगा। उद्घाटन समारोह में गृह मंत्री अमित शाह मुख्‍य अतिथि होंगे और कार्यक्रम की अध्‍यक्षता जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे। जनजातीय कार्य राज्‍य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह सरूता विशिष्‍...

जीवन के तीन H,H,H जिसने जीते वही योगी

चित्र
मानव शरीर में इन तीन अंगों की महत्त्वपूर्ण विशेषता है। जिनकी उपलब्धि से सामान्य मनुष्य महामानव तथा योगी हो सकता है। Head_शीर्षभाग भाल,माथा जिसमें दृष्टि,श्रर्व्य,श्रवण ,गंध,स्वाद सभी इंद्रियों का सम्मिश्रण है। यही वह भाग है जहां तिलक और ताज सजता है। शिव के त्रिनेत्र, विशाल जट्टा जूट,मां गंगा का धारण स्थल , तथा निर्मल चंद्र बिराजमान है। शिव शक्ति ने ये सभी गुण मनुष्य में भी दिए हैं। क्योंक हम सभी शिव अंश ही तो हैं। सिर में निर्मल मस्तिष्क की रचना विवेक के ज्ञानार्जन के लिए की गई है  मस्तिष्क विकार रहित है उसमें सद्बुद्धि भरी है तो वह मुखरित होकर सारे नेक काम करवायेगी।मन की चंचलता और आत्मा की स्थिरता , head से ही संचालित होती है। हमें स्वाभिमान का पाठ सिर ही पढ़ाता है।वह चाहे अपना हो या भारत मां का,जाति धर्म की बलवेदी  पर भी वही न्योंछावर करवाता है। 💓 Heart-करुणा और दया का सागर दिल ही तो है।आस्था का जुड़ाव मन और मस्तिष्क से ही तो जुड़ा है। दिलों से जुड़ने से श्रृष्टि का निर्माण हुआ है। सभी जीव जंतु एक दूसरे पर इसीलिए तो निर्भर हैं। भोजन, हवा, आत्मरक्षा, निर्माण, ये सब दिलों का...

Urdu Heritage Festival~2019 Urdu Academy Delhi~INDIA

चित्र

कोलकाता विज्ञान उत्सव में होगी चार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश

चित्र
कोलकाता -5वें आईआईएसएफ का मेजबान शहर कोलकाता उन प्रसिद्ध वैज्ञानिक संस्थानों का घर है, जो भारत में विज्ञान को आकार देने वाले अग्रणी वैज्ञानिकों का कार्यस्थल रहे हैं। वर्ष 2015 में अपनी स्थापना के बाद से यह आईआईएसफ का पांचवा संस्करण है। पहला और दूसरा आईआईएसएफ नई दिल्ली में आयोजित किया गया था, तीसरा चेन्नई और चौथा आईआईएसएफ लखनऊ में आयोजित किया गया था। कोलकाता में 5 से 8 नवंबर तक चलने वाले 5वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान उत्सव (आईआईएसएफ)-2019 में चार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया जाएगा। इस चार दिवसीय आयोजन के पहले दिन खगोल भौतिकी और दूसरे दिन इलेक्ट्रॉनिक्स का सबसे बड़ा शिक्षण कार्यक्रम होगा। खगोल भौतिकी के शिक्षण कार्यक्रम में 1,750 और इलेक्ट्रॉनिक्स शिक्षण कार्यक्रम में 950 से ज्यादा छात्र शामिल हो रहे हैं। विज्ञान उत्सव के तीसरे दिन एक साथ सबसे अधिक लोगों द्वारा रेडियो किट असेंबलिंग का रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया जाएगा, जिसमें 400 छात्र शामिल होंगे। आठ नवंबर को मानव गुणसूत्र का सबसे बड़ा मानवीय चित्र बनाने का प्रयास किया जाएगा, जिसमें 400 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। इस दौर...

सिंगापुर : वैश्विक फिनटेक फेस्टिवल में खंडेलवाल होंगे विशिष्ट वक्ता

चित्र
नयी दिल्ली - इस महोत्सव में कई देशों के प्रमुखों, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष, विश्व बैंक, विश्व व्यापार संगठन, बड़ी संख्या में दुनिया भर की फ़िंन टेक कंपनियां, अनेक मल्टीनेशनल कंपनियों के ग्लोबल सीईओ, बैंकर्स, अर्थशास्त्री, फ़िनटेक विशेषज्ञ बड़ी संख्या में भाग लेंगे । दुनिया के 100 से अधिक देशों से  उद्यमियों, निवेशकों, उद्योग के जानकार  और स्टार्टअप के लोग भी इस फेस्टिवल में शामिल होंगे इस फेस्टिवल के दौरान इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी के लिए सिंगापुर वीक, एक ग्लोबल इन्वेस्टर समिट, विश्व एसएमई कांफ्रेंस सहित अन्य अनेक आयोजन होंगे ! इस फेस्टिवल में 38 देशों के पैवैलियन भी लगेंगे जिनमें दुनिया के अन्य देशों में इनोवेशन, वित्तीय समावेश, टेक्नोलॉजी के आधुनिकीकरण को दिखाया जाएगा !  देश के प्रमुखतम व्यापारी नेता और कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल इस महीने सिंगापुर में आयोजित हो रहे सिंगापुर फिनटेक फेस्टिवल में भारत और देश के 7 करोड़ व्यापारियों के प्रतिनिधि के रूप में एक विशिष्ट वक्ता होंगे ! गत वर्ष प्रधानमंत्री श्री नरेंद...

Kartarpur Corridor सिख समुदाय को PM Imran Khan का बड़ा तोहफ़ा

चित्र

थाईलैंड 4.0 भारत की प्राथमिकताओं का पूरक है PM Modi

चित्र
भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था को 22 वर्ष पहले विधिवत खोला गया और श्री आदित्‍य विक्रम बिड़ला ने स्‍पीनिंग यूनिट स्‍थापित करके थाईलैंड में अपनी शुरूआत की। आज यह समूह 1.1 बिलियन अमरीकी डॉलर के विविध कारोबार के बल पर थाईलैंड के सबसे बड़े उद्यमों में शामिल है।              प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने थाईलैंड में आदित्‍य बिड़ला समूह के 50 वर्ष पूरे होने पर आयोजित समारोह में भाग लिया। आदित्‍य बिड़ला समूह के अध्‍यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने थाईलैंड में समूह के स्‍वर्णजयंती समारोह में शामिल होने को लेकर प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया। प्रधानमंत्री ने भारत को पांच ट्रिलियन वाली अर्थव्‍यवस्‍था बनाने के सपने के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि किस प्रकार अर्थव्‍यवस्‍था 2014 के लगभग दो ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर 2019 में तीन ट्रिलियन बन चुकी है। थाईलैंड को एक मूल्‍य आधारित सुधारोनमुक्‍त थाईलैंड की थाईलैंड 4.0 नामक पहल की चर्चा करते हुए, उन्‍होंने कहा कि यह भारत की डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया, स्‍वच्‍छ भारत मिशन, स्‍मार्ट सिटी, जल जीवन मिशन जैसी प्राथमिक...