दिल्ली आदि महोत्सव 16 से 30 नवम्बर तक आयोजित होगा
नयी दिल्ली - जनजातीय कार्य मंत्रालय के ट्राइफेड संगठन ने 'आदि महोत्सव-राष्ट्रीय जनजातीय उत्सव' के आयोजन की एक नई अवधारणा शुरू की है, ताकि महानगरों तथा राज्यों की राजधानियों के बाजारों तक जनजातीय उस्ताद शिल्पकारों और महिलाओं की सीधी पहुंच हो सकें। मौजूदा वित्त-वर्ष के दौरान ऐसे 26 उत्सवों की योजना तैयार की गई है। इनमें से आठ उत्सव शिमला, ऊटी, लेह-लद्दाख, विशाखापत्तनम, नोएडा, इंदौर, पुणे और भुवनेश्वर में आयोजित हो चुके हैं। इनमें लगभग 900 जनजातीय शिल्पकारों ने हिस्सा लिया और 5 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री हुई। इस उत्सव में 27 राज्यों से एक हजार से अधिक जनजातीय शिल्पकार और कलाकार हिस्सा लेंगे। इस दौरान देश के 20 राज्यों की संस्कृति तथा जनजातीय रिवाजों, उत्सवों, मार्शल-ऑर्ट आदि का प्रदर्शन किया जायेगा। दिल्ली आदि महोत्सव 16 से 30 नवम्बर बीच दिल्ली-हाट,आईएनए में आयोजित होगा। उद्घाटन समारोह में गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे। जनजातीय कार्य राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह सरूता विशिष्...