संदेश

दुनिया भर में बहरेपन की समस्या से पीड़ित 466 मिलियन लोगों में से 34 मिलियन बच्चें हैं

चित्र
नयी दिल्ली - ब्रेट ली का अनुरोध बच्चों की सुनने की क्षंमता को स्वस्थ रखने पर दिया जाये ध्यान, भारत में 63 मिलियन से ज्यादा लोग बहरेपन की समस्याओं से पीड़ित. हर साल भारत में पैदा होने वाले एक लाख बच्चों से ज्यादा या हर पांच मिनट में एक बच्चे को जन्म से ही सुनने में समस्याएं होती हैं।   भारत में जनम लेने वाले हर एक हज़ार बच्चों में से चार बच्चों को बहरेपन की गंभीर समस्या होती है।  विश्व स्वस्थ संगठन के आंकड़ों के अनुसार दुनिया भर में बहरेपन की समस्या से पीड़ित 466 मिलियन लोगों में से 34 मिलियन बच्चें हैं.विश्व स्वस्थ संगठन का अनुमान है की यह समस्या अगर इसी तरह से बढ़ती रही तो वर्ष 2050 तक विश्व भर में यह संख्या दुगुनी हो कर 900 मिलियन से भी जयदा होगी।  नयी दिल्ली के ऑल इण्डिया इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस [ एम्स ] के सहयोग से लिटिल थियटर ग्रुप आडिटोरियम में आयोजित किये गए इस विशेष कार्यक्रम में कॉक्लियर के ग्लोबल हियरिंग एम्बेस्डर और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाडी ब्रेट ली ने बच्चों के माता पिता और सरकार, अधिकारीयों से अनुरोध किया की बहरेपन की समस्याओं पर खसकर बच्चों म...

प्लास्टिक छोड़े जीवन से नाता जोड़े

चित्र
लेखक > लाल बिहारी लाल आज भागमभाग भरी  जिंदगी  में  मानव इस कदर उलझ  गया  है  कि वो न अपने सेहत पे औऱ नाहीं प्रकृति  को बचाने  के प्रति ध्यान दे पाता हैं। इसके परिणामस्वरुप वातावरण  दूषित और  स्वंय  बिमार  रहने  लगा है।                              यूं तो प्रकृति  को सबसे ज्यादा खतरा  प्रदूषण से है   क्योंकि   बढ़ती हुई आबादी  की मांग  को पूरा करने के लिए  प्राकृतिक  संसाधनों का दोहन अंधाधुंध हो  रहा  है। जिस कारण जलवायु दूषित हो  चुके है। प्रदूषण  को बढ़ने  या फैलने  के लिए कई कारक  उतरदायी है। उन्हीं कारकों में एक  कारक (प्रदूषक ) प्लास्टिक भी है। जी हां हम  बात कर रहे  है प्लास्टिक  की  जो आज निर्माण  के  120  साल के अंदर ही  समस्त जीवों के लिए  संकट...

भोजपुरी सिनेमा को ख्‍याति शर्मा के रूप में मिली ग्‍लैमरस ब्‍यूटी

चित्र
जयपुर में जन्‍मी राजस्‍थानी ब्‍यूटी ख्‍याति शर्मा अब तक पंजाबी व दूसरे अन्‍य रिजनल इंडस्‍ट्री में जलवा बिखेर चुकी हैं, जिसके बाद अब वे भोजपुरी फिल्‍मों में आने की तैयारी कर रही हैं। इसका वार्मअप उन्‍होंने पवन सिंह के साथ एक म्‍यूजिक वीडियो के जरिये किया और उन्‍होंने इस बात के संकेत भी दिये हैं, जल्‍द ही वे भोजपुरी सिनेमा के साथ दर्शकों के सामने आयेंगी। और वे अपनी अदाकारी से भोजपुरिया दर्शकों को दीवाना बनायेंगी। फिल्‍म इंडस्‍ट्री में यूं तो खूबसूरत और सम्‍मोहक अदाकारों की कमी नहीं है, लेकिन जल्‍द ही इंडस्‍ट्री को ख्‍याति शर्मा के रूप में एक और ग्‍लैमरस ब्‍यूटी मिलने वाली है। जी हां, आपने सुपर स्‍टार पवन सिंह का वायरल गाना 'हमार वाला डांस' तो जरूर देखा होगा। उस गाने में ख्‍याति सिंह पहली बार सुपर स्‍टार पवन सिंह के साथ रोमांस करती नजर आयीं थी, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया था। लेकिन अब खबर ये है कि ख्‍याति शर्मा सिल्‍वर स्‍क्रीन पर भी अपनी ग्रैंड इंट्री को तैयारी कर रही हैं। आपको बता दें कि 14 नवंबर को ख्‍याति शर्मा का जन्‍मदिन था । उससे पहले उन्‍होंने बताया कि पवन सिंह के स...

  दीपक दिलदार ने कुशीनगर महोत्‍सव में मचाया धमाल

चित्र
दीपक दिलदार अभी हाल ही में नेपाल में अपनी फिल्‍म 'लव के चक्‍कर' की शूटिंग कर के लौटे हैं और इन दिनों नये प्रोजेक्ट में लगे हैं। साथ ही वे कई स्‍टेज शोज भी कर रहे हैं। भोजपुरी सिंगर - एक्‍टर दीपक दिलदार ने यूपी में आयोजित कुशीनगर महोत्‍सव में अपनी सिंगिंग से खूब धमाल मचाया और सबों का दिल जीत लिया। इस दौरान उन्‍हें साथ मिला भोजपुरी की सुपर शो क्‍वीन अक्षरा सिंह, हॉट निशा दुबे और पूनम दुबे का, जिन्‍होंने उनके एक से बढ़कर एक गानों पर पावर पैक परफॉर्मेंस दिया। दीपक दिलदार ने अक्षरा सिंह के साथ मिलकर कुशीनगर में लोगों को खूब झूमाया, तो निशा और पूनम के साथ मिलकर खूब मस्‍ती भी की। शो के बाद दीपक ने आयोजनकर्ता विनय राय का आभार जताया और कुशीनगर महोत्‍सव की जमकर तारीफ की। उन्‍होंने कहा कि ऐसे आयोजन हमें भारतीय संस्‍कृति की जड़ों से जोड़ता है। इसमें मुझे परफॉर्म करना का सौभाग्‍य प्राप्‍त हुआ। साथ ही फिल्‍म इंडस्‍ट्री के दिग्‍गजों के साथ मंच साझा करने का मौका मिला। इस आयोजन में भागीदारी को लेकर मैं पहले से उत्‍साहित था। लेकिन यहां दर्शकों और आयोजनकर्ताओं से जो प्‍यार मुझे मिला, वो अनएक्‍सप...

‘लफंगे नवाब’ 300 से अधिक थियेटर में रिलीज

चित्र
ज्‍वलंत मुद्दों पर फिल्‍म बनाने वाले मोस्ट टैलेंटेड निर्देशक और लेखक सनोज मिश्र लंबे समय बाद एक फुल इंटरटेनमेंट वाली फिल्म ' लफंगे नवाब ' लेकर तैयार हैं, जो 15 नवंबर को देश भर के 300 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसको लेकर खुद सनोज मिश्र भी एक्‍साइटेड हैं। वे कहते हैं कि जब हमने इस फिल्‍म का अनाउंसमेंट किया था, तब लोगों को लगा था कि 'लफंगे नवाब' भी मुद्दों पर आधारित फिल्‍म होगी। लेकिन मैंने इस बार युवाओं को ध्‍यान में रखकर फिल्‍म 'लफंगे नवाब' बनाई है, जो शुक्रवार को रिलीज होगी। मुझे उम्‍मीद है युवाओं को यह फिल्‍म पसंद आयेगी। हमने फिल्‍म को लखनऊ, मुंबई और मनाली में शू‍ट किया है।  फिल्‍म में रॉबिन सूरी, रिदम भारद्वाज, रतन राठौर, मनोज बख्‍शी, आंचल पांडेय और रवि चौधरी जैसे कलाकार मुख्‍य भूमिका में हैं। इसके अलावा कुछ स्‍थानीय कलाकारों के साथ हमने एनएसडी दिल्‍ली के लोगों को भी मौका दिया है। ये फिल्‍म थोड़ी अलग हटकर है। इसमें  कॉलेज, कॉलेज लाइफ स्‍टाइल, हॉस्‍टल लाइफ, लव, रोमांस आधारित कमर्सियल कंटेंट हैं। फिल्‍म के लीड रॉबिन सूरी की एक फिल्‍म रिलीज हो चुकी है। उनक...

गुंजन पंत की फ़िल्म 'सईयां है अनाड़ी' की शूटिंग शुरू

चित्र
मुंबई - टीवी की किशमिश भौजी यानी भोजपुरी सिनेमा की एंजेल गर्ल गुंजन पंत अब एक बार फिर से बड़े पर्दे की ओर लौट आईं है। वे इन दिनों गौरव झा के साथ एक फ़िल्म की शूटिंग में लग गईं है। फ़िल्म का नाम  'सईयां है अनाड़ी' है, जिसकी शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है। इस फ़िल्म के निर्देशक नीलाभ तिवारी हैं। फ़िल्म पूरी तरह कमर्सिअल है और इसकी कहानी काफी फ्रेश है।     फ़िल्म को लेकर गौरव झा और गुंजन पंत बेहद उत्साहित हैं। गौरव झा की मानें तो यह फ़िल्म दर्शको को एक अलग ही तरह का मनोरंजन देगा। पटकथा के साथ - साथ संवाद और स्क्रीनप्ले इस फ़िल्म का प्लस पॉइंट होने वाली है। फ़िल्म में कई ऐसे मोड़ हैं, जो दर्शकों को आकर्षित करते रहेंगे। हालांकि अभी फील्म की शूट शुरू ही हुई है, इसलिए कहानी को रिवील नहीं करूंगा। इतना जरूर कहूँगा, फ़िल्म अच्छी है और इसमें मेरे साथ गुंजन पंत हैं। उनके साथ काम कारने  में मज़ा आ रहा है।     गुंजन पंत ने भी फ़िल्म को नायाब बताया और कहा कि इसमें उनकी भूमिका बेहद सशक्त है। गुंजन कहती हैं कि इन दिनों उनके पास जितनी भी फिल्में हैं, उनमें से ये सबसे अलग है। ...

कंपनियों को चेतावनी ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ अनैतिक व्यावसायिक प्रथाओं को रोकें

चित्र
नयी दिल्ली - देश में लगभग 4.5 लाख एफ़एमसीजी डिस्ट्रिब्यूटर्स और लगभग 96 लाख रिटेलर्स, लगभग 8 लाख मोबाइल रिटेलर्स, लगभग 5 लाख इलेक्ट्रॉनिक रिटेलर्स, लगभग 9 लाख इलेक्ट्रोकल रिटेलर्स रिटेलर्स हैं, जो निर्माताओं से उपभोक्ताओं तक सामान ले जाने वाली एक मजबूत सप्लाई चेन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। ।यह बेहद खेदजनक है कि बहुराष्ट्रीय कंपनियां और कॉर्पोरेट रिटेलर अपने वितरक और खुदरा विक्रेताओं को दरकिनार कर रहे हैं जिन्होंने उनके उत्पादों में भारी निवेश किया है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट ने आरोप लगाया कि बहुराष्ट्रीय और घरेलू कॉर्पोरेट कंपनियां मोबाइल, एफ़एमसीजीसामान, इलेक्ट्रॉनिक्स, बिजली के उपकरण स्पार्ट्स और फिटनेस सेंटर्स जैसी अन्य वस्तुओं  अमेज़न एवं फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों के हाथों में खेल कर इन कम्पनियों द्वारा लागत से भी कम मूल्य और गहरी छूट के खेल में शामिल हैं । कैट इन इसकी कड़ी निंदा करते हुए उन्हें चेतावनी दी है कि या तो वे इस अनुचित व्यापार प्रथाओं को तुरंत बंद कर दें अन्यथा कैट देश भर के व्यापारियों को उनके उत्पादों के बहिष्कार करने का आवाहन करेगा ।...