दुनिया भर में बहरेपन की समस्या से पीड़ित 466 मिलियन लोगों में से 34 मिलियन बच्चें हैं
नयी दिल्ली - ब्रेट ली का अनुरोध बच्चों की सुनने की क्षंमता को स्वस्थ रखने पर दिया जाये ध्यान, भारत में 63 मिलियन से ज्यादा लोग बहरेपन की समस्याओं से पीड़ित. हर साल भारत में पैदा होने वाले एक लाख बच्चों से ज्यादा या हर पांच मिनट में एक बच्चे को जन्म से ही सुनने में समस्याएं होती हैं। भारत में जनम लेने वाले हर एक हज़ार बच्चों में से चार बच्चों को बहरेपन की गंभीर समस्या होती है। विश्व स्वस्थ संगठन के आंकड़ों के अनुसार दुनिया भर में बहरेपन की समस्या से पीड़ित 466 मिलियन लोगों में से 34 मिलियन बच्चें हैं.विश्व स्वस्थ संगठन का अनुमान है की यह समस्या अगर इसी तरह से बढ़ती रही तो वर्ष 2050 तक विश्व भर में यह संख्या दुगुनी हो कर 900 मिलियन से भी जयदा होगी। नयी दिल्ली के ऑल इण्डिया इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस [ एम्स ] के सहयोग से लिटिल थियटर ग्रुप आडिटोरियम में आयोजित किये गए इस विशेष कार्यक्रम में कॉक्लियर के ग्लोबल हियरिंग एम्बेस्डर और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाडी ब्रेट ली ने बच्चों के माता पिता और सरकार, अधिकारीयों से अनुरोध किया की बहरेपन की समस्याओं पर खसकर बच्चों म...